1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें – टॉपर स्टडी टिप्स

इस 1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें? बोर्ड परीक्षा होने को एक महीना शेष है । ऐसे में आप परेशान हो रहे होंगे की एक महीना में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे कर सकते हैं? क्योंकि अंतिम 1 महीना आपके बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत जरुरी है । इस एक महीना समय को आप कैसे सदुपयोग करते हैं, ये आपके रिजल्ट में दिख जायेगा । इस लेख में जानेंगे परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है? कैसे पढ़ाई करनी है? किन-किन बातों का ध्यान रखना है । ताकि परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकें बता रहें हैं ।

1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें


1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें

अंतिम 1 महीना आपके लिया काफी अहम होता है बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के लिए । बहुत से छात्रों ने अभी तक अपना सिलेबस पूरा कम्पलीट कर चूका होगा । वहीं पर कुछ छात्र ऐसे भी होंगे जिनका अभी तक आधा भी नहीं हुआ होगा । जिनका सिलेबस कम्पलीट है, वो रिवीजन करने की सोच रहे होंगे और जिसका कम्पलीट नहीं हुआ है, वो कम्पलीट करने के फ़िराक में लगे हुए हैं ।

ऐसे में देखा जाए तो जिसने सिलेबस कम्पलीट कर लिया है और रिवीजन कर रहा है । तो जाहिर सी बात है परीक्षा में उनका पेपर अच्छा जायेगा और जिनका सिलेबस कम्पलीट नहीं है, उसने कोई रिवीजन भी नहीं करा है तो उनका पेपर खराब जायेगा ही । यदि आप सिलेबस को समय से पहले पूरा खत्म कर लेते हैं तो आपको फायदा ये होता है की रिवीजन का समय मिल जाता है । जिससे छूटा हुआ महत्वपूर्ण टॉपिक भी कवर हो जाता है ।

बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए सही प्लान और रणनीति के साथ कैसे पढ़ना है? ताकि सभी विषयों की तैयारी अच्छी से हो सके । हम इस एक महीना को दो भागों 15-15 दिन में बाँट करके तैयारी करेंगे । ताकि हम अंतिम 15 दिन सिर्फ रिवीजन करने के लिए समय बचा पाएं ।

जिससे हम 1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें? ये समझ में आ जाए की कैसे टाइम का शेड्यूल बनाना है ।


अगले 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए आप अगले 15 दिन तक निम्न स्टडी पालन का रूटीन को फॉलो कर सकते हैं —

15 डे स्टडी प्लान :

  • रणनीति तैयार करें
  • समय सारणी बनाएं
  • गैस पेपर का मदद लें
  • तैयारी में जुट जाएं
  • सिलेबस को पूरा करें
  • सैंपल पेपर हल करें

रणनीति बनाएं :

कुछ छात्र अपना रिवीजन करने मने लगे हुए हैं, ऐसे में आपको रिवीजन करते समय महत्वपूर्ण पॉइंट को एक कॉपी में लिखते जाएं । जब आपको टाइम मिले बीच-बीच इन बिंदुओं को देखते रहें । ऐसा आपको प्रत्येक विषय में करना है । एक बार में एक विषय का अध्ययन करें । अगर उस विषय का टॉपिक समझ में नहीं आ रहा है या डाउट हो रहा है । तो उसको उसी समय शिक्षक की मदद से हल करने की कोशिश करें ।

 

पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं :

रिवीजन के लिए आपको किस विषय पर कितना समय देना है इसकी टाइम टेबल बना लेना है । ताकि सभी विषय की बराबर तैयारी हो सके । आपको यह ध्यान देना है की सबसे पहले आसान विषय लें फिर मुश्किल विषय पढ़ना है । आपको लगातार 6-7 घंटे नहीं पढ़ना है । सिर्फ 2-2 घंटे का टाइम टेबल बनाएं । बीच-बीच में ब्रेक अवश्य लें, इससे आपका माइंड फ्रेश रहेगा और आप बोर नहीं होंगे । आपको इन आखिरी महीने में अगले दिन में पढ़ने के लिए ना टालें, आज का विषय आज ही कम्पलीट होने चाहिए । नहीं तो आपकी रिवीजन नहीं हो पाएगी ।

 

गैस पेपर को हल करें :

मार्केट में बोर्ड एग्जाम पैटर्न पर आधारित गैस पेपर आ गया होगा । उससे तैयारी करने के लिए हेल्प लें । या फिर परीक्षा का पैटर्न समझने के लिए बोर्ड ने सैंपल पेपर वेबसाइट पर दे दिया है । उनको देख सकते हैं की किस तरह के सवाल पूछे जायेंगे ।

 

तैयारी में जुट जाएं :

जो छात्र अभी तक अपनी तैयारी शुरू नहीं किए हैं शुरू कर दें । इससे आपको एग्जाम हाल में बनने वाला प्रेशर कम हो जाएगा और बिना टेंशन के एग्जाम दे पाएंगे ।

 

सिलेबस को पूरा करें :

आपको 15 दिन पहले तक हर हाल में सभी विषयों का अध्ययन कर लेना है । और महत्वूर्ण बिंदु को एक नोट बुक में लिख लेना है ।

 

सैम्पल पेपर हाल करें :

आपको एक एक विषय का अध्ययन करने के बाद उनके सैंपल पेपर को जरूर हाल करें । इससे आपका मनोबल बढ़ेगा । प्रश्न को समझने में भी आसानी होगी ।

इस तरह से आपका 15 दिन बीत जायेगा । बाकि बचे 15 दिन आपको कैसे तैयारी करनी है देखें ।


अंतिम 15 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

अंतिम 15 दिन भी काफी होता है पास अंक लाने के लिए । यदि आपको लगता है की 1 महीना में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें? यह तो नहीं सकता है । तो आपको काफी पहले से ही तैयारी करनी चाहिए थी । यहाँ हम इन 15 दिन का कैसे अपनी तैयारी में 100% लगाएं, जिससे हम पास कर जाएं । आइए देखते हैं —

बचे समय का सदुपयोग करें

आपको इन बचे हुए समय में सिर्फ और सिर्फ फिर से दुबारा एक-एक करके पढ़ना है। इस बार आपका बेसिक क्लियर करते जाना है ।

 

टाइम टेबल बनाकर करें पढ़ाई

आपका बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाता है । ऐसे में आपको जिस विषय का जिस समय और जिस दिन है, उसी समय के हिसाब से घर में भी टाइम टेबल बना कर सैंपल पेपर हल करें । और बाकि बचे समय में सभी विषयों का सैंपल पेपर रोज आपको 2-3 हल करने हैं ।

 

रिवीजन पर फॉक्स बहुत जरुरी

अभी तक आपने जितना पढ़ा है कोशिश करें कम से कम 2 या 3 बार रिवीजन के साथ उनका सैंपल पेपर हल करें । इससे आपको उस विषय के प्रश्न पत्र को समझने में आसानी होगी ।

 

पेपर का कांसेप्ट का रिवाइज़ करें 

अभी आप जितने सैंपल पेपर हल करेंगे उनके कांसेप्ट को समझो । उत्तर लिखने की टेक्निक को समझो किस तरह के प्रश्न का उत्तर किस तरह से देना है । उनका बार-बार रिवीजन करो ।

 

सवाल को लिखने का अभ्यास करें

रिजल्ट की चिंता किए बिना अधिक से अधिक सैंपल पेपर लिख करके अभ्यास करने की कोशिश करें । अभी आपको पढ़ना कुछ नहीं है । गैस पेपर या क्वेश्चन बैंक से लिख करके तैयारी करो । इससे आपको याद भी हो जाएगा और आपकी तैयारी भी जारी रहेगा । परीक्षा से पहले दिन तक कोशिश करें सभी तरह के सवाल को लिख करके अभ्यास कर चुके होंगे ।


एग्जाम की तैयारी के टिप्स

  • आखिर 15 दिन रोज सैंपल पेपर को तय समय में हल करें ।
  • जहाँ जरूरत हो वहां पर चित्र की सहायता से एक्सप्लेन करें ।
  • किस तरह के प्रश्न पूछने पर किस तरह उत्तर देंगे, इसकी भी अभ्यास करें ।
  • सैंपल पेपर हल करते वक्त शब्द सीमा का ध्यान रखें ।
  • अधिक से अधिक रिवीजन पर फोकस करें ।
  • हर 45 मिनट के बाद 10 मिनट चिंतन करना है, आपने क्या पढ़ा !

परीक्षा की तैयारी के लिए क्या करें और क्या ना करें

इस 1 महीना में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें? किन-किन बातों को ध्यान में रखना है ।

क्या करें

  • अपने ऊपर पूरा विश्वास रखें ।
  • जितना हो सके उतना समय का सही इस्तेमाल करेंगे ।
  • रोज सैंपल पेपर हल करें ।
  • लिखने का खूब अभ्यास करें । जिससे परीक्षा में कोई दिक्क्त नहीं होगा ।
  • रिजल्ट की चिंता नहीं करें, सिर्फ तैयारी करते रहें ।
  • परीक्षा होने तक शेड्यूल बना कर रखें ।

 

क्या ना करें

  • कोई भी टॉपिक को आधा-अधूरा नहीं छोड़ना है ।
  • दूसरे की तैयारी से तुलना नहीं करना है ।
  • आज का काम कल पर नहीं छोड़ना है ।
  • कठिन विषय से तैयारी शुरू ना करें ।

 

यहाँ से पढ़ें :


Conclusion

अगर आप अपने तैयारी को लेकर चिंता में हैं, तो अभी आपके पास समय है बेहतर तैयारी करने का । इस 1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें हमने जाना । जिससे आप आसानी के साथ तैयारी करके परीक्षा में अच्छा रिजल्ट कर सकते हैं । उम्मीद करते हैं अब आप अपना समय का सदुपयोग कर फाइनल परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएं । मेरे तरफ से आपको शुभकामनाएं !

error: Content is protected !!