बैंकिंग के क्षेत्र में जाने वाले उन सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है । आईबीपीएस की तरफ से RRB के विभिन शाखाओं के लिए कई पदों पर रिक्तियां जारी कर दी गई है । ऐसे में यदि आप इसकी तैयारी कर रहे हैं तो आपको आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस (IBPS RRB Syllabus) या IBPS RRB Syllabus Office Assistant को एक बार जरूर देखें ।
महत्वपूर्ण तिथि
|
IBPS RRB Exam Pattern – Prelims
ध्यान दें Office Assistant (Multipurpose) और Officer Scale-I दोनों का प्रारम्भिक परीक्षा (IBPS RRB Syllabus Prelims) का पैटर्न सैम है । इसलिए इसको अलग-अलग नहीं दिए हैं ।
Preliminary Examination ( प्रारम्भिक परीक्षा )
Subject | Questions | Marks | Time |
रीजनिंग (Reasoning) | 40 | 40 | 45 मिनट |
गणित (Maths) | 40 | 40 | |
Total | 80 | 80 | 45 मिनट |
आईबीपीएस आरआरबी प्रारम्भिक परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें :
- प्रारम्भिक परीक्षा में दो विषय से प्रश्न पूछा जायेगा ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा ।
- एक गलत उत्तर करने पर 1/4 यानि 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी ।
नोट : प्रारम्भिक परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर का होगा । जिसमें आपको मिनिमम मार्क्स लाने ही लाने हैं ।
IBPS RRB Exam Pattern – Mains
आईबीपीएस आरआरबी में Office assistants और Officer scale-I का मुख्य परीक्षा का पैटर्न भी बिलकुल सैम है ।
Mains Examination
Subject | Questions | Marks | Time |
रीजनिंग | 40 | 50 | 120 मिनट |
मैथ्स | 40 | 50 | |
जीके / जीएस | 40 | 40 | |
हिंदी या इंग्लिश | 40 | 40 | |
कम्यूटर | 40 | 20 | |
Total | 200 | 200 | 2 घंटे |
IBPS RRB Mains Exam से जुड़ी मुख्य बातें :
- मुख्य परीक्षा में कुल पांच विषय से प्रश्न पूछा जायेगा । जिसमें प्रश्न और मार्क्स विषय के अनुसार अलग-अलग है ।
- परीक्षा में कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के होंगे । जिनको बनाने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा ।
- इसमें 1 प्रश्न गलत करने पर 0.25 अंक की कटौती की जायेगा ।
IBPS RRB Syllabus
यदि आप Office assistants या Officer scale-I की तैयारी कर रहे हैं । तो IBPS RRB Exam Syllabus में इन 5 सेक्शन से प्रश्न पूछता है । इन पांच सेक्शन का डिटेल्स टॉपिक निचे दिए हैं ।
आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – रीजनिंग
- Analogy (सादृश्यता)
- Venn diagram (वेन आरेख)
- Number series (संख्या श्रृंखला)
- Coding-Decoding (कूटलेखन-कूटवाचन)
- Sitting arrangements (बैठक वयवस्थीकरण)
- Alphabet test (वर्णमाला पर आधारित)
- Syllogism (सिलोगिजम)
- Statement and conclusion (स्टेटमेंट एंड कन्क्लूजन)
- Paper cutting and folding (कागज के टुकड़े और फोल्ड)
- Punched Hole/Pattern Folding & Unfolding (छेद/पैटर्न को खोलना या बंद करना)
- Finding the missing figure (लुप्त आकृति ज्ञात करना)
- Embedded figure (छिपी हुई आकृति ढूंढ़ना)
- Problem solving (समस्या-समाधान)
- Direction and distance (दिशा और दुरी ज्ञात करना)
- Blood Relation (रक्त-संबंध)
- Finding the missing number (लुप्त संख्या ज्ञात करना)
- Figure counting (आकृति की संख्या ज्ञात करना)
आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – मैथ्स
मैथ्स के इस सेक्शन में मुख्य रूप से निम्नलिखित टॉपिक से अधिकतर प्रश्न पूछा जाता है । जो इस प्रकार है –
- Number Systems (संख्या पद्धति)
- Whole Number (पूर्ण संख्या)
- Decimal and Fractions (दशमलव और भिन्न)
- Percentages (प्रतिशत)
- Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
- Square Roots (वर्गमूल)
- Averages (औसत)
- Simple Interest (साधारण ब्याज)
- Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
- Profit and Loss (लाभ और हानि)
- Partnership Business (साझेदारी व्यवसाय)
- Mixture and Alligation (मिश्रण)
- Time and Distance (समय और दुरी)
- Time and Work (समय और कार्य)
- Algebra (बीजगणित)
- Geometry (ज्यामिति)
- Mensuration (क्षेत्रमिति)
- Trigonometry (त्रिकोणमिति) :
- त्रिकोणमिति अनुपात (Trigonometric Ratios)
- कोण निकालना (Complementary Angles)
- ऊंचाई एवं दुरी ज्ञात करना (Height and Distances)
आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – जीके/जीएस
- करेंट अफेयर्स
- बैंकिंग जागरूकता
- बैंकिंग से संबंधित सुचना और शब्द संक्षेप
- फाइनेंस से संबंधित
- खेल से जुड़ी तथ्य
- महत्वपूर्ण योजना
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक विषय
- भारत और उसके पड़ोसी देश
- भारतीय संविधान
- देश, राजधानी एवं मुद्राएं
- पुरस्कार एवं सम्मान
आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – हिंदी या इंग्लिश
हिंदी (Hindi) | |
इंग्लिश (English) |
|
आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – कंप्यूटर
कंप्यूटर के इस सेक्शन में प्रश्न की संख्या बहुत अधिक हैं और इनके मार्क्स आधे ही ही मिलेंगे । इसलिए आपको सिर्फ इनके बेसिक-बेसिक पढ़ने हैं । बेसिक जानने के लिए इनके लिंक से जाके देख सकते हैं ।
- कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान
- इनपुट-आउटपुट डिवाइस
- कंप्यूटर शब्द संक्षेप (Abbreviations)
- कंप्यूटर के शॉर्टकट किज
- एमएस वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट
- कंप्यूटर मेमोरी
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
- विंडोज एक्स्प्लोरर
- वेब ब्राउज़िंग
- बेसिक नेटवर्किंग एंड साइबर सिक्योरिटी
- कंप्यूटर का इतिहास
आईबीपीएस आरआरबी की तैयारी कैसे करें
यदि आप आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं तो आपको कुछ जरुरी बातें का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है । क्योंकि प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा दोनों में आपको समय की कमी महसूस होगी । यदि आपकी तैयारी अच्छी नहीं होती है तो ।
कांसेप्ट पर पकड़ बनाएं
- मैथ्स एवं रीजनिंग को बनाते समय बेसिक कांसेप्ट पर ज्यादा ध्यान दें ।
- सभी तरह के सवाल को बनाने का अभ्यास करें । इससे आपका कांसेप्ट क्लियर होगा ।
- जीके / जीएस और हिंदी के टॉपिक भी प्रतिदिन हल करते रहें ।
- साथ में कंप्यूटर विषय भी देखते रहें । उसमें दिए गए लिंक से भी बेसिक क्लियर कर सकते हैं ।
हल करने की स्पीड बढ़ाएं
- रोज आपको 2-3 प्रैक्टिस सेट सॉल्व करने चाहिए ।
- साथ में पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर को भी हल करें ।
- आप जितना पेपर हल करेंगे, उतना आपकी बनाने की स्पीड भी बढ़ेगी ।
- मैथ्स एवं रीजनिंग की प्रीतिदिन अभ्यास करते रहें ।
नए छात्र क्या करें
- IBPS RRB का एग्जाम पैटर्न को अच्छे से दिमाग में बैठा लें ।
- उसी के अनुसार सिलेबस को कम्पलीट करने की कोशिश करें ।
- कोई भी विषय को बनाते समय उनकी शार्ट नोट्स जरूर बनाएं ।
- समय समय पर उनकी रिवीजन करते रहें, जिससे आप भूले नहीं ।
- कोई भी चैप्टर्स को आधे-अधूरा पढ़ने से बचें ।
कुछ जरुरी टिप्स
- अपनी तैयारी अभी से ही शुरू कर दें, क्योंकि परीक्षा में आपको बनाने के लिए समय बहुत कम मिलेगा ।
- अच्छे मार्क्स लाने के लिए आपको रोज प्रैक्टिस लगाने ही लगाने हैं ।
- इस परीक्षा में सक्सेस होने के लिए मेहनत, हार्ड प्रैक्टिस साथ में बेसिक कांसेप्ट क्लियर करने पड़ेंगे ।
- परीक्षा से 30 दिन पहले तक आपका सिलेबस कम्पलीट होना चाहिए ।
- जिससे आपको नोट्स रिवीजन करने का समय मिले ।
- अंतिम 15 दिन आपको प्रैक्टिस सेट पर फोकस करने हैं । जितना बना सको उतना बनाने की कोशिश करें ।
FAQs
क्या कमजोर छात्र बैंक एग्जाम क्रैक कर सकता है?
जी हाँ, बिलकुल कर सकते हैं, यदि आपका रीजनिंग, मैथ्स, जीके/जीएस, हिंदी और कंप्यूटर का बेसिक कांसेप्ट क्लियर है तो ।
आईबीपीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
इस आईबीपीएस आरआरबी (बैंकिंग सेक्टर) में जाने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री या समक्ष होना आवश्यक है ।
आईबीपीएस में कितने विषय होते हैं?
इसमें कुल पांच विषय होते हैं, लेकिन किसी-किसी पोस्ट के लिए छह विषय भी होते हैं । पोस्ट के अनुसार अलग-अलग रहता है ।