आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस 2024 & एग्जाम पैटर्न (प्री एवं मेन्स) कैसे करें

बैंकिंग के क्षेत्र में जाने वाले उन सभी छात्रों के लिए खुशखबरी है । आईबीपीएस की तरफ से RRB के विभिन शाखाओं के लिए कई पदों पर रिक्तियां जारी कर दी गई है । ऐसे में यदि आप इसकी तैयारी कर रहे हैं तो आपको आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस (IBPS RRB Syllabus) या IBPS RRB Syllabus Office Assistant को एक बार जरूर देखें ।

ibps rrb syllabus in hindi

महत्वपूर्ण तिथि

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : जुलाई / अगस्त 52024
  • प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि : अगस्त 2024
  • मुख्य परीक्षा की तिथि : सितम्बर / अक्टूबर 2024

IBPS RRB Exam Pattern – Prelims

ध्यान दें Office Assistant (Multipurpose) और Officer Scale-I दोनों का प्रारम्भिक परीक्षा (IBPS RRB Syllabus Prelims) का पैटर्न सैम है । इसलिए इसको अलग-अलग नहीं दिए हैं ।

Preliminary Examination ( प्रारम्भिक परीक्षा )

Subject Questions Marks Time
रीजनिंग (Reasoning) 40 40 45 मिनट
गणित (Maths) 40 40
Total 80 80 45 मिनट

आईबीपीएस आरआरबी प्रारम्भिक परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें :

  • प्रारम्भिक परीक्षा में दो विषय से प्रश्न पूछा जायेगा ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा ।
  • एक गलत उत्तर करने पर 1/4 यानि 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी ।

नोट : प्रारम्भिक परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर का होगा । जिसमें आपको मिनिमम मार्क्स लाने ही लाने हैं ।


IBPS RRB Exam Pattern – Mains

आईबीपीएस आरआरबी में Office assistants और Officer scale-I का मुख्य परीक्षा का पैटर्न भी बिलकुल सैम है ।

Mains Examination

Subject Questions Marks Time
रीजनिंग 40 50 120 मिनट 
मैथ्स 40 50
जीके / जीएस 40 40
हिंदी या इंग्लिश 40 40
कम्यूटर 40 20
Total 200 200 2 घंटे

IBPS RRB Mains Exam से जुड़ी मुख्य बातें :

  • मुख्य परीक्षा में कुल पांच विषय से प्रश्न पूछा जायेगा । जिसमें प्रश्न और मार्क्स विषय के अनुसार अलग-अलग है ।
  • परीक्षा में कुल 200 प्रश्न 200 अंकों के होंगे । जिनको बनाने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा ।
  • इसमें 1 प्रश्न गलत करने पर 0.25 अंक की कटौती की जायेगा ।

IBPS RRB Syllabus

यदि आप Office assistants या Officer scale-I की तैयारी कर रहे हैं । तो IBPS RRB Exam Syllabus में इन 5 सेक्शन से प्रश्न पूछता है । इन पांच सेक्शन का डिटेल्स टॉपिक निचे दिए हैं ।


आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – रीजनिंग

  • Analogy (सादृश्यता)
  • Venn diagram (वेन आरेख)
  • Number series (संख्या श्रृंखला)
  • Coding-Decoding (कूटलेखन-कूटवाचन)
  • Sitting arrangements (बैठक वयवस्थीकरण)
  • Alphabet test (वर्णमाला पर आधारित)
  • Syllogism (सिलोगिजम)
  • Statement and conclusion (स्टेटमेंट एंड कन्क्लूजन)
  • Paper cutting and folding (कागज के टुकड़े और फोल्ड)
  • Punched Hole/Pattern Folding & Unfolding (छेद/पैटर्न को खोलना या बंद करना)
  • Finding the missing figure (लुप्त आकृति ज्ञात करना)
  • Embedded figure (छिपी हुई आकृति ढूंढ़ना)
  • Problem solving (समस्या-समाधान)
  • Direction and distance (दिशा और दुरी ज्ञात करना)
  • Blood Relation (रक्त-संबंध)
  • Finding the missing number (लुप्त संख्या ज्ञात करना)
  • Figure counting (आकृति की संख्या ज्ञात करना)

आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – मैथ्स

मैथ्स के इस सेक्शन में मुख्य रूप से निम्नलिखित टॉपिक से अधिकतर प्रश्न पूछा जाता है । जो इस प्रकार है –

  • Number Systems (संख्या पद्धति)
  • Whole Number (पूर्ण संख्या)
  • Decimal and Fractions (दशमलव और भिन्न)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Square Roots (वर्गमूल)
  • Averages (औसत)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Partnership Business (साझेदारी व्यवसाय)
  • Mixture and Alligation (मिश्रण)
  • Time and Distance (समय और दुरी)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Algebra (बीजगणित)
  • Geometry (ज्यामिति)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Trigonometry (त्रिकोणमिति) :
  • त्रिकोणमिति अनुपात (Trigonometric Ratios)
  • कोण निकालना (Complementary Angles)
  • ऊंचाई एवं दुरी ज्ञात करना (Height and Distances)

आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – जीके/जीएस

  • करेंट अफेयर्स
  • बैंकिंग जागरूकता
  • बैंकिंग से संबंधित सुचना और शब्द संक्षेप
  • फाइनेंस से संबंधित
  • खेल से जुड़ी तथ्य
  • महत्वपूर्ण योजना
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक विषय
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • भारतीय संविधान
  • देश, राजधानी एवं मुद्राएं
  • पुरस्कार एवं सम्मान

आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – हिंदी या इंग्लिश

हिंदी (Hindi)
  • व्याकरण
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्य, अव्यय
  • उपसर्ग – प्रत्यय
  • संधि
  • समास
  • विराम – चिह्न
  • तत्सम-तद्भव
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • रास, छंद, अलंकार आदि ।
इंग्लिश (English)
  • Grammar
  • Vocabulary
  • Sentence Structure
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms & Antonyms
  • Spelling/Detecting mis-spelt Words
  • One Word Substitution
  • Idioms & Phrases
  • Improvement of Sentences
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Narration
  • Cloze test etc.

आईबीपीएस आरआरबी सिलेबस – कंप्यूटर

कंप्यूटर के इस सेक्शन में प्रश्न की संख्या बहुत अधिक हैं और इनके मार्क्स आधे ही ही मिलेंगे । इसलिए आपको सिर्फ इनके बेसिक-बेसिक पढ़ने हैं । बेसिक जानने के लिए इनके लिंक से जाके देख सकते हैं ।


आईबीपीएस आरआरबी की तैयारी कैसे करें

यदि आप आईबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB) एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं तो आपको कुछ जरुरी बातें का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है । क्योंकि प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा दोनों में आपको समय की कमी महसूस होगी । यदि आपकी तैयारी अच्छी नहीं होती है तो ।

कांसेप्ट पर पकड़ बनाएं

  • मैथ्स एवं रीजनिंग को बनाते समय बेसिक कांसेप्ट पर ज्यादा ध्यान दें ।
  • सभी तरह के सवाल को बनाने का अभ्यास करें । इससे आपका कांसेप्ट क्लियर होगा ।
  • जीके / जीएस और हिंदी के टॉपिक भी प्रतिदिन हल करते रहें ।
  • साथ में कंप्यूटर विषय भी देखते रहें । उसमें दिए गए लिंक से भी बेसिक क्लियर कर सकते हैं ।

हल करने की स्पीड बढ़ाएं

  • रोज आपको 2-3 प्रैक्टिस सेट सॉल्व करने चाहिए ।
  • साथ में पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर को भी हल करें ।
  • आप जितना पेपर हल करेंगे, उतना आपकी बनाने की स्पीड भी बढ़ेगी ।
  • मैथ्स एवं रीजनिंग की प्रीतिदिन अभ्यास करते रहें ।

नए छात्र क्या करें 

  • IBPS RRB का एग्जाम पैटर्न को अच्छे से दिमाग में बैठा लें ।
  • उसी के अनुसार सिलेबस को कम्पलीट करने की कोशिश करें ।
  • कोई भी विषय को बनाते समय उनकी शार्ट नोट्स जरूर बनाएं ।
  • समय समय पर उनकी रिवीजन करते रहें, जिससे आप भूले नहीं ।
  • कोई भी चैप्टर्स को आधे-अधूरा पढ़ने से बचें ।

कुछ जरुरी टिप्स

  • अपनी तैयारी अभी से ही शुरू कर दें, क्योंकि परीक्षा में आपको बनाने के लिए समय बहुत कम मिलेगा ।
  • अच्छे मार्क्स लाने के लिए आपको रोज प्रैक्टिस लगाने ही लगाने हैं ।
  • इस परीक्षा में सक्सेस होने के लिए मेहनत, हार्ड प्रैक्टिस साथ में बेसिक कांसेप्ट क्लियर करने पड़ेंगे ।
  • परीक्षा से 30 दिन पहले तक आपका सिलेबस कम्पलीट होना चाहिए ।
  • जिससे आपको नोट्स रिवीजन करने का समय मिले ।
  • अंतिम 15 दिन आपको प्रैक्टिस सेट पर फोकस करने हैं । जितना बना सको उतना बनाने की कोशिश करें ।

FAQs

क्या कमजोर छात्र बैंक एग्जाम क्रैक कर सकता है?

जी हाँ, बिलकुल कर सकते हैं, यदि आपका रीजनिंग, मैथ्स, जीके/जीएस, हिंदी और कंप्यूटर का बेसिक कांसेप्ट क्लियर है तो ।

 

आईबीपीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

इस आईबीपीएस आरआरबी (बैंकिंग सेक्टर) में जाने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन (स्नातक) डिग्री या समक्ष होना आवश्यक है ।

 

आईबीपीएस में कितने विषय होते हैं?

इसमें कुल पांच विषय होते हैं, लेकिन किसी-किसी पोस्ट के लिए छह विषय भी होते हैं । पोस्ट के अनुसार अलग-अलग रहता है ।

error: Content is protected !!