यदि आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका मालूम होना चाहिए । टॉपर कॉपी में कैसे लिखते हैं? 90 प्लस लाने के लिए बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे लिखी जाती है? सबसे बड़ी समस्या ये होती है की 3 घंटे में सभी प्रश्नों को कैसे हल किया जाए जिससे अच्छे मार्क्स आ जाए । बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे चेक होती है? जिससे कॉपी चेक करने वाले किन बातों से ज्यादा आकर्षित होते हैं और वे बच्चों को पुरे मार्क्स देते हैं ।
इसके साथ आपको एग्जाम हॉल में किन बात को ध्यान में रखना है । जिससे आपके अंदर होने वाले डर पूरी तरह से ख़त्म हो जाए । बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए तैयारी काफी नहीं होती है । प्रश्न का उत्तर को कैसे लिखना है और क्या लिखना है, ये सब भी ध्यान में रखना होता है । आइये इन सब बातों के बारे में जानते हैं ।
बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका
कुछ छात्र पेपर मिलते ही लिखना शुरू कर देते हैं । ऐसे में वो कठिन प्रश्न को देखकर घबरा जाते हैं और बहुत सारे प्रश्न का उत्तर घबराहट में भूल जाते हैं । यहीं से उनका टेंशन और बढ़ जाता है ।
और कई प्रश्न का उत्तर को लिख भी नहीं पाते हैं । आप ऐसा बिलकुल ना करें, नहीं तो आप पास भी नहीं हो पाएंगे । पेपर लिखने के लिए एक बेसिक विधि होता है उसे फॉलो करें ।
बोर्ड परीक्षा (Board Exam) देने जाने से पहले आपको कम से कम एक ही प्रकार के 2-3 कलम अपने पास जरूर रखें । एग्जाम के समय कोई कलम नहीं चलने की स्थिति में होने वाले परेशानी से बच सकते हैं । अब हम बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे लिखनी है? उसके बारे में जान लेते हैं ।
सर्वप्रथम निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
एग्जाम के दो घंटे पहले तक आपको पूरी तरह से कुछ भी नहीं पढ़ना है और ना ही अपने दोस्तों से अपने पढ़ाई के बारे में चर्चा करना है । चर्चा करने से आपके अंदर घबराहट होने लगेगी । इससे बच के रहने के लिए कुछ भी तैयारी के बारे में नहीं बातचीत करना है । यदि आपसे कोई दोस्त बोलता है, तो उसको सीधा जवाब देना परीक्षा के बाद बात करेंगे ।
जब आपको क्वेश्चन पेपर मिलेगा तो सबसे पहले उनके दिशा-निर्देशों को एक बार ध्यान से पढ़ना है । ये आप स्पीड में पढ़ सकते हैं । यदि टेंशन हो रहा है तो पेपर लिखना शुरू करने से पहले लम्बी-लम्बी सांसे लो और छोड़ो । इससे आपको बल मिलेगा ।
बोर्ड पेपर में लिखने का तरीका (Board Paper Kaise Likha Jata Hai)
1. सबसे पहले प्रश्नों को समझो
प्रश्न पत्र मिलते ही आप तुरंत उत्तर लिखना शुरू न कर दें, बल्कि प्रश्न को 2-3 मिनट पढ़ो । आप जिस प्रश्न को अच्छे से दे सकते हैं, उसको छोटा से टिक मार्क लगाएं । साथ में उस प्रश्न का उत्तर को दिमाग में तैयार करें लें की किस तरह से लिखना है ।
कुछ ऐसे भी प्रश्न आपको मिलेगा जो घुमा-फिराकर के पूछ दिया जाता है । इसमें आपको देखना पड़ेगा की किस तरह उत्तर आपसे मांग रहा है । ऐसा भी नहीं करना ही जो आपको याद है बस लिख के आ जाना है ।
प्रश्न पढ़ने का लाभ ये है की आपको समझ में आ जाता है आपने कितना पढ़ा है या इसके बारे में कितना जानते हैं । ये आपको प्रश्न पढ़ने के बाद आपके दिमाग में आटोमेटिक आ जाता है ।
जैसा भी हो आप अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए सभी प्रश्न को हल करने की कोशिश करें । शुरू में घुमा-फिरा के लिखने की कोशिश न करें ।
कॉपी चेक करने वाले एक बार देखने से गलती पकड़ लेता है की कितना आपको मालूम है । इससे आपको जितने नंबर देने को रहेगा उतना नहीं मिलेगा ।
2. मुख्य पॉइंट्स को हाईलाइट करें
- जब आप किसी प्रश्न का उत्तर लिख रहे होते हैं तो उस से संबंधित कोई महत्वपूर्ण पॉइंट अवश्य होता है । उनको फोकस करने के बजाय इधर-उधर की बातें ना लिखें ।
- जब आप उत्तर लिखते हैं तब बीच-बीच में कोई महत्वपूर्ण पॉइंट जरूर आता है उनको अंडरलाइन जरूर करें ।
- इससे कॉपी जांचने वाले को लगेगा की सही लिखा है । यदि जरुरी है तो चित्र या डाइग्राम बना कर समझने का प्रयास करें ।
- यदि आपको समय की कमी हो रहा है तो उत्तर को उस प्रश्न से संबंधित पॉइंट को लिख दें । इससे भी आपको नंबर मिल जायेगा ।
3. प्रश्न के उत्तर का क्रम सीरयल रखें
हर कोई सबसे पहले उन्हीं प्रश्नों का उत्तर लिखना चाहता है, जो सबसे आसान है और वे जानते हैं । पर आपको पुरे मार्क्स लेने के लिए एक टॉपिक के सभी भागों का उत्तर एक जगह लिखा होना चाहिए ।
मान लो एक टॉपिक के प्रश्न (क), (ख), (ग) से लेकर (ड•) तक है । तो आपको इसका उत्तर सीरयलि लिखना है ना की । एक को (क) यहाँ लिखा फिर दूसरे टॉपिक का आपको अच्छे से आता है उसको लिखा, इसके बाद में आपने फिर (ख) को लिखा ।
इस तरह से लिखेंगे तो आपको मार्क्स कम मिल सकता है । ऐसे प्रश्न में यदि उत्तर नहीं आता है तो उसके लिए खाली जगह छोड़ दें ताकि बाद में लिख सकें ।
4. उत्तर लिखने में ज्यादा काट-पीट करने से बचें
उत्तर लिखते वक्त कोई शब्द गलत हो जाए तो ज्यादा घिसे नहीं । क्योंकि आपका कॉपी चेक करने वाले आपसे साफ-सुथरा और स्पष्ट कॉपी की उम्मीद करते हैं । गलत हो भी जाए तो एक बार लाइन मार दें बस ।
इसलिए आप कोशिश करें की अधिक कटा-पीटी न करें । जिससे कॉपी जांचने वाले को भी इरिटेट न हो और आपको पुरे नंबर दे दे ।
रफ कार्य के लिए पेपर के दाहिने साइड में कर सकते हैं । पूरा होने के बाद रफ कार्य को क्रॉस कर दें । बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का ये भी एक बढ़िया तरीका है ।
5. उत्तर में जितना जरूरी है, उतना ही लिखें
बोर्ड परीक्षा की कॉपी में किसी प्रश्न का उत्तर लिखने में शब्द सीमा का अवश्य ध्यान रखें । नहीं तो आपको समय की कमी महसूस होगी ।
मार्क्स के हिसाब समय निर्धारित करें एक प्रश्न में कितना समय देना है । शब्द कम होने पर भी आपको नंबर मिल सकता है ।
यदि आपने पॉइंट टू पॉइंट अंसार किया है तो आपको पुरे मार्क्स मिलेंगे । टॉपर पॉइंट टू पॉइंट कॉपी में उत्तर लिखते हैं ।
6. अंत में पुनः कॉपी चेक करें
समय समाप्त होने से 10 मिनट पहले से ही बाकि बचे प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करें । इसलिए एक बार पुनः चेक करें कहीं कोई प्रश्न आपने छोड़ा तो नहीं है ।
बोर्ड में स्कोरिंग के लिए टिप्स
- पेपर के दोनों साइड खाली स्थान जरूर छोड़ें ।
- एक भी प्रश्न ना छोड़ें ।
- शब्द सीमा का ध्यान रखें ।
- मुख्य पॉइंट को जरूर अंडरलाइन करें ।
- पॉइंट टू पॉइंट अंसार दें ।
इनसे बचने की कोशिश करें
- प्रश्न को बिना सोचे-समझे लिखना शुरू कर देना ।
- अपनी एकाग्रता खो देना ।
- फालतू का इधर-उधर देखना शुरू करना ।
- दूसरों का नकल करना ।
- प्रश्न को क्रम से ना बनाना ।
Conclusion
हाँ, तो हमने बोर्ड परीक्षा की कॉपी में लिखने का तरीका को जान लिया । अब आपको अपनी परीक्षा में बेस्ट करके आना है । आपको ध्यान रखना है कोई प्रश्न छूटने ना पाए । कोशिश करें सभी प्रश्न का उत्तर किसी भी तरिके से बना के आएंगे, उम्मीद है आप ऐसा ही करेंगे । धन्यवाद !
यह भी पढ़ें :
बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें