CG Police Constable Syllabus 2024 । सीजी पुलिस की तैयारी कैसे करें

यदि आप छत्तीसगढ़ पुलिस की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इनके सिलेबस (CG Police Constable Syllabus) को एक बार अच्छे से देख लें । इनके क्या एग्जाम पैटर्न हैं? कौन-कौन से टॉपिक से प्रश्न आते हैं? आपको कैसे एग्जाम की तैयारी करनी है । इनकी तैयारी के लिए क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए? आदि । इन सब के बारे में जानेंगे । ये एग्जाम की तैयारी के लिए उत्सुक हैं तो देखें आगे ।

CG Police Constable Syllabus


छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा में मुख्य रूप से तीन विषय से प्रश्न पूछा जायेगा । लेकिन इनको चार भागों में बांटा गया है । इनके एग्जाम पैटर्न निचे में देखें ।

विषय प्रश्न अंक समय
सामान्य ज्ञान एडमिट कार्ड पर अंकित होगा 100 अंक एडमिट कार्ड में लिखा होगा
बुद्धि क्षमता
विश्लेषण क्षमता
अंकगणित

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (CG Police Constable Syllabus) के एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण बातें —

  • इसमें कुल कितने प्रश्न होंगे ये आपको एडमिट कार्ड में बता दिया जायेगा ।
  • लेकिन कुल 100 अंक के आपका लिखित एग्जाम होगा ।

CG Police Constable Syllabus (छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल सिलेबस)

सामान्य ज्ञान (General knowledge)

  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास :
    • प्राचीन भारत का सामन्य इतिहास
    • आधुनिक भारत का सामन्य इतिहास
  • भारत का भूगोल :
    • भारत का क्षेत्र, मानसून और जलवायु , फसलें
    • भारतीय शहर और स्थान, प्रमुख बंदरगाह, खनिज,
    • उद्योग, बिजली संयंत्र,
    • वन और वन्यजीव, राष्ट्रिय उद्यान,
    • भारत में जनसंख्या विवरण और अन्य संबंधित विषय ।
  • अर्थशास्त्र :
    • भारत में कृषि, औद्योगिक विकास, ग्रामीण विकास,
    • मूल्य नीति, मुद्रास्फीति, जनसंख्या और गैर-रोजगार, समस्याएं,
    • आयत और निर्यात, पंचवर्षीय योजना, आर्थिक संगठन भारत एवं विश्व और संबंधित विषय ।
  • भारतीय राजनीती :
    • भारतीय संविधान, नागरिकता, संसद और राज्य, विधायिकाएं,
    • कार्यकारी, न्यायिक प्रणाली, स्थानीय स्वशासन, केंद्र-राज्य संबंध,
    • विदेश नीति और अन्य संबंधित विषय ।
  • सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स :
    • विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम विकास, भारतीय कला और संस्कृति,
    • खेल, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन,
    • पुस्तकें और लेखक, भारत और उसके पड़ोसी देश, वर्तमान और अन्य संबंधित विषय ।
    • छत्तीसगढ़ का राजनैतिक इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन ।
    • छत्तीसगढ़ की जनजातियां, कला एवं संस्कृति, त्यौहार, व्यंजन,
    • शासकीय सांस्कृतिक महोत्स्व, लोकनृत्य, लोकगीत एवं खेलकूद ।
    • स्वतंत्रता के पश्चात् छत्तीसगढ़ का आर्थिक, सामाजिक, राजनितिक, औद्योगिक – समग्र विकास ।
  • छत्तीसगढ़ का भूगोल :
    • नदी, जंगल, पहाड़ एवं पर्यटन स्थल ।
    • छत्तीसगढ़ में उद्योग, कृषि, व्यापर एवं वाणिज्य ।
    • छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं उनका योगदान आदि ।

बुद्धि क्षमता (Intellegence ability)

  • ऐनालॉजी टेस्ट
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • क्लासिफिकेशन
  • सीरीज टेस्ट
  • रैंकिंग टेस्ट
  • डायरेक्शन टेस्ट (दिशा और दूरी)
  • अल्फाबेट रैंकिंग टेस्ट (वर्णमाला पर आधारित प्रश्न)
  • वेन डाइग्राम : तार्किक (लॉजिक), सिलोगिजम,
  • डाटा इन्सुफिसिएंट
  • संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and analogy)
  • असमान को चिन्हित करना (Spotting out the dissimilar)
  • गणितीय योग्यता (Mathematical ability test)
  • क्रम में सजना (Arranging in order) आदि ।

विश्लेषण क्षमता (Analytical ability)

  • क्लॉक
  • कैलेंडर
  • रिश्तों की समस्याएं (रक्त संबंध)
  • लाइन ग्राफ
  • पाईचार्ट
  • घन और डाइस
  • पेपर फोल्डिंग, क्यूब और डाइस, गिनती के आकड़ें
  • समानता (Similarities)
  • भिन्नता (Differences)
  • खाली स्थान भरना (Space visualization)
  • समस्या को सुलझाना (Problem solving)
  • विश्लेषण निर्णय (Analysis judgement)
  • निर्णायक क्षमता (Decision making)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • विभेदन क्षमता (Discrimination)
  • पर्यवेक्षक (Observation)
  • संबंध (Relationship)
  • अवधारणा (Concepts)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical number series)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figure classification)
  • फिगर काउंटिंग आदि ।

अंकगणित (Math)

  • संख्या पद्धति (Number Systems)
  • पूर्ण संख्या (Whole Number)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • दशमलव और भिन्न (Decimal and Fractions)
  • मिश्रण (Mixture and Alligation)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • वर्गमूल (Square Roots)
  • औसत (Averages)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • समय और दुरी (Time and Distance)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • Algebra (बीजगणित)
  • Geometry (ज्यामिति) आदि ।

छत्तीसगढ़ पुलिस की तैयारी कैसे करें ?

लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको इनके एग्जाम पैटर्न को समझना होगा । क्योंकि इसमें मुख्य रूप से तीन विषय सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और गणित से प्रश्न आएंगे ।

फिर इनके टॉपिक को अच्छे से अध्ययन करने के लिए शेड्यूल बनाएं । उसके बाद आपको छत्तीसगढ़ पुलिस के पिछले वर्षों के प्रश्न को हल करना और इनके क्वेश्चन के पैटर्न को समझना है । इससे आपको ये समझने में आसानी होगी की प्रश्न किस तरह का आता है ।

जिसे सेक्शन से ज्यादा प्रश्न आता है उसको और डिटेल में देखें की कहाँ-कहाँ से प्रश्न पूछ सकता है । ये भी तैयारी करके रखें की दूसरे टॉपिक से प्रश्न पूछा जायेगा तो उसका आंसर कैसे देना है ।

आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना है ताकि रियल एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर सकें ।

मॉक टेस्ट देने के बाद, टेस्ट के परिणामों का जरूर विशेलषण करना है । ताकि आप अपनी गलती को जान सके और समय रहते उनमें सुधार कर सकें ।


सफलता के टिप्स

  • सेल्फ स्टडी पर ज्यादा जोर दें ।
  • लिखित परीक्षा के तैयारी के साथ फिजिकल की भी तैयारी करें ।
  • रोज 2-3 मॉक टेस्ट लगाएं और उनका एनालिसिस करें ।
  • गणित और रीजनिंग का अभ्यास करते रहें ।
  • प्रत्येक सप्ताह अपनी परफॉर्मन्स चेक करते रहें ।
  • मैथ, रीजनिंग का बेसिक क्लियर रखें ।
  • खुद की तैयारी की तुलना दूसरों से ना करें ।

Conclusion

यदि आप छत्तीसगढ़ पुलिस में जाना चाहते हैं तो आपको इनकी तैयारी के लिए डेडिकेशन और बेहतर स्टडी प्लान बनाना होगा । उसके लिए आपको पहले एग्जाम पैटर्न समझना पड़ेगा फिर इनके पुरे सिलेबस (CG Police Constable Syllabus) की बारीक से अध्ययन करना है । और इसकी तैयारी के लिए पूरी तरह से फोकस्ड के साथ क्रिएटिव रहना है । तो आप इसमें सफल हो सकते हैं ।

error: Content is protected !!