यदि आप छत्तीसगढ़ पुलिस की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इनके सिलेबस (CG Police Constable Syllabus) को एक बार अच्छे से देख लें । इनके क्या एग्जाम पैटर्न हैं? कौन-कौन से टॉपिक से प्रश्न आते हैं? आपको कैसे एग्जाम की तैयारी करनी है । इनकी तैयारी के लिए क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए? आदि । इन सब के बारे में जानेंगे । ये एग्जाम की तैयारी के लिए उत्सुक हैं तो देखें आगे ।
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न
लिखित परीक्षा में मुख्य रूप से तीन विषय से प्रश्न पूछा जायेगा । लेकिन इनको चार भागों में बांटा गया है । इनके एग्जाम पैटर्न निचे में देखें ।
विषय | प्रश्न | अंक | समय |
सामान्य ज्ञान | एडमिट कार्ड पर अंकित होगा | 100 अंक | एडमिट कार्ड में लिखा होगा |
बुद्धि क्षमता | |||
विश्लेषण क्षमता | |||
अंकगणित |
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (CG Police Constable Syllabus) के एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण बातें —
- इसमें कुल कितने प्रश्न होंगे ये आपको एडमिट कार्ड में बता दिया जायेगा ।
- लेकिन कुल 100 अंक के आपका लिखित एग्जाम होगा ।
CG Police Constable Syllabus (छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल सिलेबस)
सामान्य ज्ञान (General knowledge)
- सामान्य विज्ञान
- भारत का इतिहास :
- प्राचीन भारत का सामन्य इतिहास
- आधुनिक भारत का सामन्य इतिहास
- भारत का भूगोल :
- भारत का क्षेत्र, मानसून और जलवायु , फसलें
- भारतीय शहर और स्थान, प्रमुख बंदरगाह, खनिज,
- उद्योग, बिजली संयंत्र,
- वन और वन्यजीव, राष्ट्रिय उद्यान,
- भारत में जनसंख्या विवरण और अन्य संबंधित विषय ।
- अर्थशास्त्र :
- भारत में कृषि, औद्योगिक विकास, ग्रामीण विकास,
- मूल्य नीति, मुद्रास्फीति, जनसंख्या और गैर-रोजगार, समस्याएं,
- आयत और निर्यात, पंचवर्षीय योजना, आर्थिक संगठन भारत एवं विश्व और संबंधित विषय ।
- भारतीय राजनीती :
- भारतीय संविधान, नागरिकता, संसद और राज्य, विधायिकाएं,
- कार्यकारी, न्यायिक प्रणाली, स्थानीय स्वशासन, केंद्र-राज्य संबंध,
- विदेश नीति और अन्य संबंधित विषय ।
- सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स :
-
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम विकास, भारतीय कला और संस्कृति,
- खेल, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन,
- पुस्तकें और लेखक, भारत और उसके पड़ोसी देश, वर्तमान और अन्य संबंधित विषय ।
- छत्तीसगढ़ का राजनैतिक इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन ।
- छत्तीसगढ़ की जनजातियां, कला एवं संस्कृति, त्यौहार, व्यंजन,
- शासकीय सांस्कृतिक महोत्स्व, लोकनृत्य, लोकगीत एवं खेलकूद ।
-
- स्वतंत्रता के पश्चात् छत्तीसगढ़ का आर्थिक, सामाजिक, राजनितिक, औद्योगिक – समग्र विकास ।
- छत्तीसगढ़ का भूगोल :
-
- नदी, जंगल, पहाड़ एवं पर्यटन स्थल ।
-
- छत्तीसगढ़ में उद्योग, कृषि, व्यापर एवं वाणिज्य ।
-
- छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं उनका योगदान आदि ।
बुद्धि क्षमता (Intellegence ability)
- ऐनालॉजी टेस्ट
- कोडिंग-डिकोडिंग
- क्लासिफिकेशन
- सीरीज टेस्ट
- रैंकिंग टेस्ट
- डायरेक्शन टेस्ट (दिशा और दूरी)
- अल्फाबेट रैंकिंग टेस्ट (वर्णमाला पर आधारित प्रश्न)
- वेन डाइग्राम : तार्किक (लॉजिक), सिलोगिजम,
- डाटा इन्सुफिसिएंट
- संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and analogy)
- असमान को चिन्हित करना (Spotting out the dissimilar)
- गणितीय योग्यता (Mathematical ability test)
- क्रम में सजना (Arranging in order) आदि ।
विश्लेषण क्षमता (Analytical ability)
- क्लॉक
- कैलेंडर
- रिश्तों की समस्याएं (रक्त संबंध)
- लाइन ग्राफ
- पाईचार्ट
- घन और डाइस
- पेपर फोल्डिंग, क्यूब और डाइस, गिनती के आकड़ें
- समानता (Similarities)
- भिन्नता (Differences)
- खाली स्थान भरना (Space visualization)
- समस्या को सुलझाना (Problem solving)
- विश्लेषण निर्णय (Analysis judgement)
- निर्णायक क्षमता (Decision making)
- दृश्य स्मृति (Visual memory)
- विभेदन क्षमता (Discrimination)
- पर्यवेक्षक (Observation)
- संबंध (Relationship)
- अवधारणा (Concepts)
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical number series)
- अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning)
- शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figure classification)
- फिगर काउंटिंग आदि ।
अंकगणित (Math)
- संख्या पद्धति (Number Systems)
- पूर्ण संख्या (Whole Number)
- सरलीकरण (Simplification)
- दशमलव और भिन्न (Decimal and Fractions)
- मिश्रण (Mixture and Alligation)
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- वर्गमूल (Square Roots)
- औसत (Averages)
- साधारण ब्याज (Simple Interest)
- चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
- प्रतिशत (Percentages)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- समय और दुरी (Time and Distance)
- समय और कार्य (Time and Work)
- Algebra (बीजगणित)
- Geometry (ज्यामिति) आदि ।
छत्तीसगढ़ पुलिस की तैयारी कैसे करें ?
लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको इनके एग्जाम पैटर्न को समझना होगा । क्योंकि इसमें मुख्य रूप से तीन विषय सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और गणित से प्रश्न आएंगे ।
फिर इनके टॉपिक को अच्छे से अध्ययन करने के लिए शेड्यूल बनाएं । उसके बाद आपको छत्तीसगढ़ पुलिस के पिछले वर्षों के प्रश्न को हल करना और इनके क्वेश्चन के पैटर्न को समझना है । इससे आपको ये समझने में आसानी होगी की प्रश्न किस तरह का आता है ।
जिसे सेक्शन से ज्यादा प्रश्न आता है उसको और डिटेल में देखें की कहाँ-कहाँ से प्रश्न पूछ सकता है । ये भी तैयारी करके रखें की दूसरे टॉपिक से प्रश्न पूछा जायेगा तो उसका आंसर कैसे देना है ।
आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना है ताकि रियल एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर सकें ।
मॉक टेस्ट देने के बाद, टेस्ट के परिणामों का जरूर विशेलषण करना है । ताकि आप अपनी गलती को जान सके और समय रहते उनमें सुधार कर सकें ।
सफलता के टिप्स
- सेल्फ स्टडी पर ज्यादा जोर दें ।
- लिखित परीक्षा के तैयारी के साथ फिजिकल की भी तैयारी करें ।
- रोज 2-3 मॉक टेस्ट लगाएं और उनका एनालिसिस करें ।
- गणित और रीजनिंग का अभ्यास करते रहें ।
- प्रत्येक सप्ताह अपनी परफॉर्मन्स चेक करते रहें ।
- मैथ, रीजनिंग का बेसिक क्लियर रखें ।
- खुद की तैयारी की तुलना दूसरों से ना करें ।
Conclusion
यदि आप छत्तीसगढ़ पुलिस में जाना चाहते हैं तो आपको इनकी तैयारी के लिए डेडिकेशन और बेहतर स्टडी प्लान बनाना होगा । उसके लिए आपको पहले एग्जाम पैटर्न समझना पड़ेगा फिर इनके पुरे सिलेबस (CG Police Constable Syllabus) की बारीक से अध्ययन करना है । और इसकी तैयारी के लिए पूरी तरह से फोकस्ड के साथ क्रिएटिव रहना है । तो आप इसमें सफल हो सकते हैं ।