पुलिस में भर्ती करने के लिए हरियाणा गवर्नमेंट ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Haryana Police Constable Bharti) के लिए कुल 6000 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं । योग्यता 12वीं पास रखी गयी है । सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका है । इसके लिए शारीरिक मापदंड, आयु (Age), सैलरी (Salary), चयन प्रक्रिया एवं योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए देखें ।
महत्वपूर्ण तिथि
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती Haryana Police Constable Bharti Haryana Police Vacancy 2024
|
हरियाणा पुलिस भर्ती संक्षित विवरण
भर्ती विभाग | हरियाणा पुलिस |
कुल रिक्तियां | 6000 |
पद का नाम | कांस्टेबल |
योग्यता | 12वीं पास |
फीस | कोई शुल्क नहीं |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
परीक्षा का माध्यम | ऑफलाइन मोड |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता (Haryana Police Constable Eligibility) मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए ।
इसके साथ में आपका 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत विषय होना आवश्यक है । यदि इनमें से कोई एक भी विषय नहीं है तो आप इसके लिए एलिजिबल नहीं हैं ।
यदि आप फिर भी फॉर्म भरते हैं, तो आपका फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जायेगा ।
आयु सीमा (Age Limit)
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र (Haryana Police Constable Age Limit) कैटेगरी के अनुसार निम्न के बीच होनी चाहिए ।
- सामान्य वर्ग के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- EWS / SC / ST वर्ग के लिए 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- उम्र की गणना 1 फरवरी 2024 से की गई है ।
नोट : उम्र सीमा में छूट के साथ गणना किए हैं ।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
- हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा बिलकुल फ्री है ।
वेतनमान (Salary)
हरियाणा पुलिस में चयनित उम्मीदवार की सैलरी (Haryana Police Constable Salary) प्रतिमाह 21,700 रूपये से 69,100 रूपये के बीच मिलेगी, जो पे लेवल 3 के तहत मिलेगा । इन हैंड सैलरी आपका 30,000 रूपये से 35,000 रूपये के बीच होगी ।
पद का विवरण (Post)
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 6000 पदों की रिक्तियां निकली है । जिसमें कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार से है —
Post Category Wise | |||
कैटेगरी | पुरुष | महिला | कुल |
Gen | 1800 | 360 | 2160 |
EWS | 500 | 100 | 600 |
BCA | 700 | 140 | 840 |
BCB | 400 | 80 | 480 |
SC | 900 | 180 | 1080 |
अन्य कैटेगरी के लिए नोटिफिकेशन देखें ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए आपका चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जायेगा । जो निम्न है —
Selection Process :
|
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल फिजिकल डिटेल्स (Haryana Police Constable Physical Eligibility) :
फिजिकल | पुरुष का | महिला का |
हाइट | 170 cm (अन्य वर्ग के लिए) 168 cm (आरक्षित वर्ग के लिए) |
158 cm (अन्य वर्ग के लिए) 156 cm (आरक्षित वर्ग के लिए) |
चेस्ट | 83 cm से 87 cm (अन्य) 81 cm से 85 cm (आरक्षित) |
NA |
दौड़ | 2.5 km दौड़ 12 मिनट में पूरा करना है | 1 km दौड़ 6 मिनट में पूरा करना है |
ध्यान दें :
- चेस्ट मिनिमम बिना फुलाए दिया हुआ है । फुलाने पर आपका कम से कम 5 cm होना चाहिए । नहीं हो रहा है तो इसका भी अभ्यास करें ।
- लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) देखें ।
आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)
हरियाणा पुलिस में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाके फॉर्म को भरना होगा ।
यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —
Apply Online | 20.02.2024 से |
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
तैयारी (Preparation)
यदि आप पहला प्रयास में ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं तो उसके लिए इसके पाठ्यक्रम को समझना पड़ेगा । फिर उसी के हिसाब से तैयारी भी करना पड़ेगा । तैयारी के लिए सबसे बेस्ट होता है उनकी सिलेबस को देखना और समझ के पढ़ना ।
Conclusion
हाँ तो दोस्तों, आपने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन देख लिया है । यदि आप अभी तक देख कर भी फॉर्म नहीं भरे हैं तो जल्दी से भर दें । इसमें भरने के लिए कोई फीस नहीं लग रहा है ।
अगर आपने फॉर्म भर लिया है तो इसकी तैयारी में लग जाएं । तैयारी के लिए ऊपर दिए गए सिलेबस को एक बार जरूर देखें ।
FAQs
1. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?
उत्तर- हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए आपको फिजिकल जाँच, लिखित परीक्षा और मेडिकल जाँच पास करने होंगे ।
2. हरियाणा पुलिस में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?
उत्तर- हरियाणा पुलिस में सामान्य वर्ग के लड़कियों की हाइट 158 cm तथा आरक्षित वर्ग के लिए 156 cm होनी चाहिए ।