हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 – 12वीं पास, 6000 रिक्तियां, Height, Salary, Last Date

पुलिस में भर्ती करने के लिए हरियाणा गवर्नमेंट ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Haryana Police Constable Bharti) के लिए कुल 6000 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं । योग्यता 12वीं पास रखी गयी है । सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका है । इसके लिए शारीरिक मापदंड, आयु (Age), सैलरी (Salary), चयन प्रक्रिया एवं योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए देखें ।

haryana police constable bharti

महत्वपूर्ण तिथि

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती

Haryana Police Constable Bharti

Haryana Police Vacancy 2024

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 20 फरवरी 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 21 मार्च 2024
  • आवेदन शुल्क (Application Fees) : कोई शुल्क नहीं

हरियाणा पुलिस भर्ती संक्षित विवरण

भर्ती विभाग हरियाणा पुलिस
कुल रिक्तियां 6000
पद का नाम कांस्टेबल
योग्यता 12वीं पास
फीस कोई शुल्क नहीं
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन मोड

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता (Haryana Police Constable Eligibility) मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए ।

इसके साथ में आपका 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत विषय होना आवश्यक है । यदि इनमें से कोई एक भी विषय नहीं है तो आप इसके लिए एलिजिबल नहीं हैं ।

यदि आप फिर भी फॉर्म भरते हैं, तो आपका फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जायेगा ।


आयु सीमा (Age Limit)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र (Haryana Police Constable Age Limit) कैटेगरी के अनुसार निम्न के बीच होनी चाहिए ।

  • सामान्य वर्ग के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • EWS / SC / ST वर्ग के लिए 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
  • उम्र की गणना 1 फरवरी 2024 से की गई है ।

नोट : उम्र सीमा में छूट के साथ गणना किए हैं ।


आवेदन शुल्क (Application Fees)

  • हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा बिलकुल फ्री है ।

वेतनमान (Salary)

हरियाणा पुलिस में चयनित उम्मीदवार की सैलरी (Haryana Police Constable Salary) प्रतिमाह 21,700 रूपये से 69,100 रूपये के बीच मिलेगी, जो पे लेवल 3 के तहत मिलेगा । इन हैंड सैलरी आपका 30,000 रूपये से 35,000 रूपये के बीच होगी ।


पद का विवरण (Post)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 6000 पदों की रिक्तियां निकली है । जिसमें कैटेगरी के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार से है —

Post Category Wise
कैटेगरी पुरुष महिला कुल
Gen 1800 360 2160
EWS 500 100 600
BCA 700 140 840
BCB 400 80 480
SC 900 180 1080

अन्य कैटेगरी के लिए नोटिफिकेशन देखें ।


चयन प्रक्रिया (Selection Process)

हरियाणा पुलिस में भर्ती के लिए आपका चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जायेगा । जो निम्न है —

Selection Process :

  • फिजिकल जांच (Physical Test)
  • लिखित परीक्षा (OMR बेस्ड ऑफलाइन )
  • मेडिकल जाँच (Medical Test)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल फिजिकल डिटेल्स (Haryana Police Constable Physical Eligibility) :

फिजिकल पुरुष का महिला का
हाइट 170 cm (अन्य वर्ग के लिए)
168 cm (आरक्षित वर्ग के लिए)
158 cm (अन्य वर्ग के लिए)
156 cm (आरक्षित वर्ग के लिए)
चेस्ट 83 cm से 87 cm (अन्य)
81 cm से 85 cm (आरक्षित)
NA
दौड़ 2.5 km दौड़ 12 मिनट में पूरा करना है 1 km दौड़ 6 मिनट में पूरा करना है

ध्यान दें :

  • चेस्ट मिनिमम बिना फुलाए दिया हुआ है । फुलाने पर आपका कम से कम 5 cm होना चाहिए । नहीं हो रहा है तो इसका भी अभ्यास करें ।
  • लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) देखें ।

आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

हरियाणा पुलिस में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाके फॉर्म को भरना होगा ।

यहाँ कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —

Apply Online 20.02.2024 से
Notification Click Here
Syllabus Click Here

तैयारी (Preparation)

यदि आप पहला प्रयास में ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं तो उसके लिए इसके पाठ्यक्रम को समझना पड़ेगा । फिर उसी के हिसाब से तैयारी भी करना पड़ेगा । तैयारी के लिए सबसे बेस्ट होता है उनकी सिलेबस को देखना और समझ के पढ़ना ।


Conclusion

हाँ तो दोस्तों, आपने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन देख लिया है । यदि आप अभी तक देख कर भी फॉर्म नहीं भरे हैं तो जल्दी से भर दें । इसमें भरने के लिए कोई फीस नहीं लग रहा है ।

अगर आपने फॉर्म भर लिया है तो इसकी तैयारी में लग जाएं । तैयारी के लिए ऊपर दिए गए सिलेबस को एक बार जरूर देखें ।


FAQs

1. हरियाणा पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?

उत्तर- हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए आपको फिजिकल जाँच, लिखित परीक्षा और मेडिकल जाँच पास करने होंगे ।

 

2. हरियाणा पुलिस में लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर- हरियाणा पुलिस में सामान्य वर्ग के लड़कियों की हाइट 158 cm तथा आरक्षित वर्ग के लिए 156 cm होनी चाहिए ।

error: Content is protected !!