आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 : विजेता, फाइनल मैच, हाईलाइट, महत्त्वपूर्ण तथ्य

भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर, 2023 तक किया गया । ये वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण था । इस बार के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में पराजित कर दिया । इस आर्टिकल में हम इस वर्ल्ड कप से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी को देखेंगे । जैसे- गोल्डन बैट या गोल्डन बॉल किसको मिला आदि । जो एग्जाम की दृष्टि से अति महत्त्वपूर्ण है इसलिए अंत तक पढ़ना ना भूलें ।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

 

ICC World Cup 2023

आयोजन तिथि 5 अक्टूबर – 19 नवम्बर, 2023
संस्करण 13वां
टीमों की संख्या 10
कुल मैच 48
मेजबान देश  भारत
फॉर्मेट एकदिवसीय (One Day International)

 

ICC World Cup 2023 खेल का आयोजन

मैच
टीम के बीच
स्टेडियम
पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

  • वर्ल्ड कप 2023 के इस खेल का पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टीमों के बीच में खेला गया । जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया ।
  • 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया ।
  • फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया ।
  • 2023 के वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की है । इसी के साथ भारत चौथी बार वर्ल्ड कप की मेजबानी किया ।
  • भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ 8 अक्टूबर, 2023 को चेन्नई में खेला गया था । जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था ।

 

इन्हें भी जानें

अगला एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट विश्व कप 2027 में साऊथ अफ्रीका, जिम्बाबे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा ।

 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टीम की लिस्ट

इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमों ने भाग लिया । इन 10 टीम और उनके कप्तानों के नाम इस प्रकार हैं :

क्रम संख्या टीम कप्तान
1. भारत रोहित शर्मा
2. ऑस्ट्रेलिया पेट कमिंस
3. पाकिस्तान बाबर आजम
4. अफगानिस्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी
5. बांग्लादेश शाकिब अल हसन 
6. श्रीलंका दासुन शनाका
7. दक्षिण अफ्रीका टेम्बा बावुमा
8. न्यूजीलैंड केन विलियमसन
9. नीदरलैंड स्कॉट एडवर्ड्स
10. इंग्लैंड जोस बटलर

 

  • सर्वाधिक बार वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार जीता है ।
  • भारत और वेस्टंडीज ने 2-2 बार विश्व कप जीता है ।
  • वर्ल्ड कप का पहला मैच 1975 में वेस्टंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था । जिसमें वेस्टंडीज ने वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था ।

 

1975 से अब तक के विजेता (ICC World Cup Winners List)

  • 1975 : वेस्टंडीज
  • 1979 : वेस्टंडीज
  • 1983 : भारत
  • 1987 : ऑस्ट्रेलिया
  • 1992 : पाकिस्तान
  • 1996 : श्रीलंका
  • 1999 : ऑस्ट्रेलया
  • 2003 : ऑस्ट्रेलिया
  • 2007 : ऑस्ट्रेलिया 
  • 2011 : भारत
  • 2015 : ऑस्ट्रेलिया
  • 2019 : इंग्लैंड
  • 2023 : ऑस्ट्रेलिया

 

2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच

ICC Cricket World Cup 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का चुनाव किया ।

आयोजन भारत
विजेता ऑस्ट्रेलिया
उपविजेता भारत
गोल्डन बैट विजेता  विराट कोहली
गोल्डन बॉल विजेता मोहम्मद शामी
  • ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप जितने वाले टीम बन गए हैं ।
  • सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 765 रन बनाया इस विश्व कप में ।
  • इस पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बैट दिया जाता है ।
  • सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शामी ने कुल 24 विकेट लिया ।
  • इस पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले को गोल्डन बॉल दिया जाता है ।

 

इन्हें भी याद रखें

  • इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक लगाए — क्विंटन डी कॉक (4 शतक)
  • टूर्नामेंट में सबसे अधिक अर्धशतक — विराट कोहली का (6 अर्धशतक)
  • पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के — रोहित शर्मा का (31 छक्के)
  • फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच — ट्रेविस हेड (कुल 137 रन)
  • पुरे टूर्नामेंट का सबसे अधिक निजी स्कोर — ग्लेन मैक्सवेल का (कुल 201 रन)
  • टूर्नामेंट में सबसे अधिक कैच लिए — डेरिल मिचेल ने (11 कैच)

 

वर्ल्ड कप का प्राइज मनी

2023 आईसीसी वर्ल्ड कप का प्राइज मनी इस प्रकार है :

  • विजेता टीम का पुरस्कार राशि – 33.31 करोड़
  • उपविजेता का पुरस्कार राशि – 16.25 करोड़

 

आईसीसी विश्व कप 2023 के नया रिकॉर्ड

वनडे (एकदिवसीय) में सबसे अधिक शतक विराट कोहली ने कुल 50 शतक लगाए हैं । जो सचिन का 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।

नाम शतक पारियां
विराट कोहली 50 279
सचिन तेंदुलकर 49 452
  • कुल टूर्नामेंट सिक्स : 644 छक्के
  • सबसे अधिक विकेट : 24 विकेट (मोहम्मद शामी ने लिया)
  • टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन 765 (व्यक्तिगत) है ।

 

क्रिकेट के इतिहास में

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टाइम आउट हुए खिलाड़ी का नाम एंजेलो मैथ्यूज है, जो श्रीलंका के खिलाड़ी हैं ।

 

 

भारत का वर्ल्ड कप से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • भारत ने पहला विश्व कप 1983 में जीता था ।
  • 1983 वर्ल्ड कप के समय भारत का कप्तान कपिल देव था ।
  • 1983 का विश्व कप भारत और वेस्टइंडीज के साथ हुआ था ।
  • 1983 का फाइनल मैच लॉर्ड्स (लंदन) में खेला गया था ।
  • भारत ने दूसरा वर्ल्ड कप 2011 में जीता था ।
  • 2011 वर्ल्ड कप के समय भारत का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे ।
  • महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टेन कुल के नाम से भी जाना जाता है ।
  • 2011 वर्ल्ड कप में भारत का मैच श्रीलंका के साथ हुआ था ।

 

आईसीसी वर्ल्ड कप से संबंधित जानकारी 

  • ICC की स्थापना 15 जून 1909 को हुई थी ।
  • ICC का मुख्यालय दुबई में स्थित है ।
  • ICC का पूरा नाम (Full Form) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) है ।
  • एकदिवसीय वर्ल्ड कप (ODI) हर चार साल पर आयोजित किया जाता है ।
  • लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है । यह इंग्लैंड में स्थित है ।
  • क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड देश से हुई है ।

 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से संबंधित सारे महत्त्वपूर्ण बिंदु को एक जगह पेश करने की कोशिश की है । जो सरकारी जॉब (Sarkari Job) की तैयारी करने वाले के दृस्टि से अत्यंत आवश्यक है । आपको कैसे लगा यह विश्व कप से जुड़े जानकारी । हमें कमेंट के द्वारा अपना अनुभव साझा कर सकते हैं ।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद ।

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!