भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर, 2023 तक किया गया । ये वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण था । इस बार के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में पराजित कर दिया । इस आर्टिकल में हम इस वर्ल्ड कप से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी को देखेंगे । जैसे- गोल्डन बैट या गोल्डन बॉल किसको मिला आदि । जो एग्जाम की दृष्टि से अति महत्त्वपूर्ण है इसलिए अंत तक पढ़ना ना भूलें ।
ICC World Cup 2023
आयोजन तिथि | 5 अक्टूबर – 19 नवम्बर, 2023 |
संस्करण | 13वां |
टीमों की संख्या | 10 |
कुल मैच | 48 |
मेजबान देश | भारत |
फॉर्मेट | एकदिवसीय (One Day International) |
ICC World Cup 2023 खेल का आयोजन
मैच |
टीम के बीच |
स्टेडियम |
पहला मैच | इंग्लैंड और न्यूजीलैंड | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
फाइनल मैच | भारत और ऑस्ट्रेलिया | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
- वर्ल्ड कप 2023 के इस खेल का पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टीमों के बीच में खेला गया । जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया ।
- 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया ।
- फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया ।
- 2023 के वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की है । इसी के साथ भारत चौथी बार वर्ल्ड कप की मेजबानी किया ।
- भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ 8 अक्टूबर, 2023 को चेन्नई में खेला गया था । जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था ।
इन्हें भी जानें अगला एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट विश्व कप 2027 में साऊथ अफ्रीका, जिम्बाबे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा । |
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टीम की लिस्ट
इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमों ने भाग लिया । इन 10 टीम और उनके कप्तानों के नाम इस प्रकार हैं :
क्रम संख्या | टीम | कप्तान |
1. | भारत | रोहित शर्मा |
2. | ऑस्ट्रेलिया | पेट कमिंस |
3. | पाकिस्तान | बाबर आजम |
4. | अफगानिस्तान | हश्मतुल्लाह शाहिदी |
5. | बांग्लादेश | शाकिब अल हसन |
6. | श्रीलंका | दासुन शनाका |
7. | दक्षिण अफ्रीका | टेम्बा बावुमा |
8. | न्यूजीलैंड | केन विलियमसन |
9. | नीदरलैंड | स्कॉट एडवर्ड्स |
10. | इंग्लैंड | जोस बटलर |
- सर्वाधिक बार वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार जीता है ।
- भारत और वेस्टंडीज ने 2-2 बार विश्व कप जीता है ।
- वर्ल्ड कप का पहला मैच 1975 में वेस्टंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था । जिसमें वेस्टंडीज ने वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था ।
1975 से अब तक के विजेता (ICC World Cup Winners List)
- 1975 : वेस्टंडीज
- 1979 : वेस्टंडीज
- 1983 : भारत
- 1987 : ऑस्ट्रेलिया
- 1992 : पाकिस्तान
- 1996 : श्रीलंका
- 1999 : ऑस्ट्रेलया
- 2003 : ऑस्ट्रेलिया
- 2007 : ऑस्ट्रेलिया
- 2011 : भारत
- 2015 : ऑस्ट्रेलिया
- 2019 : इंग्लैंड
- 2023 : ऑस्ट्रेलिया
2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच
ICC Cricket World Cup 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का चुनाव किया ।
आयोजन | भारत |
विजेता | ऑस्ट्रेलिया |
उपविजेता | भारत |
गोल्डन बैट विजेता | विराट कोहली |
गोल्डन बॉल विजेता | मोहम्मद शामी |
- ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप जितने वाले टीम बन गए हैं ।
- सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 765 रन बनाया इस विश्व कप में ।
- इस पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बैट दिया जाता है ।
- सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शामी ने कुल 24 विकेट लिया ।
- इस पुरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले को गोल्डन बॉल दिया जाता है ।
इन्हें भी याद रखें
|
वर्ल्ड कप का प्राइज मनी
2023 आईसीसी वर्ल्ड कप का प्राइज मनी इस प्रकार है :
- विजेता टीम का पुरस्कार राशि – 33.31 करोड़
- उपविजेता का पुरस्कार राशि – 16.25 करोड़
आईसीसी विश्व कप 2023 के नया रिकॉर्ड
वनडे (एकदिवसीय) में सबसे अधिक शतक विराट कोहली ने कुल 50 शतक लगाए हैं । जो सचिन का 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।
नाम | शतक | पारियां |
विराट कोहली | 50 | 279 |
सचिन तेंदुलकर | 49 | 452 |
- कुल टूर्नामेंट सिक्स : 644 छक्के
- सबसे अधिक विकेट : 24 विकेट (मोहम्मद शामी ने लिया)
- टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन 765 (व्यक्तिगत) है ।
क्रिकेट के इतिहास में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टाइम आउट हुए खिलाड़ी का नाम एंजेलो मैथ्यूज है, जो श्रीलंका के खिलाड़ी हैं । |
भारत का वर्ल्ड कप से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य
- भारत ने पहला विश्व कप 1983 में जीता था ।
- 1983 वर्ल्ड कप के समय भारत का कप्तान कपिल देव था ।
- 1983 का विश्व कप भारत और वेस्टइंडीज के साथ हुआ था ।
- 1983 का फाइनल मैच लॉर्ड्स (लंदन) में खेला गया था ।
- भारत ने दूसरा वर्ल्ड कप 2011 में जीता था ।
- 2011 वर्ल्ड कप के समय भारत का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे ।
- महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टेन कुल के नाम से भी जाना जाता है ।
- 2011 वर्ल्ड कप में भारत का मैच श्रीलंका के साथ हुआ था ।
आईसीसी वर्ल्ड कप से संबंधित जानकारी
- ICC की स्थापना 15 जून 1909 को हुई थी ।
- ICC का मुख्यालय दुबई में स्थित है ।
- ICC का पूरा नाम (Full Form) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) है ।
- एकदिवसीय वर्ल्ड कप (ODI) हर चार साल पर आयोजित किया जाता है ।
- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है । यह इंग्लैंड में स्थित है ।
- क्रिकेट खेल की शुरुआत इंग्लैंड देश से हुई है ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से संबंधित सारे महत्त्वपूर्ण बिंदु को एक जगह पेश करने की कोशिश की है । जो सरकारी जॉब (Sarkari Job) की तैयारी करने वाले के दृस्टि से अत्यंत आवश्यक है । आपको कैसे लगा यह विश्व कप से जुड़े जानकारी । हमें कमेंट के द्वारा अपना अनुभव साझा कर सकते हैं ।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद ।
यह भी पढ़ें :