एशियाई खेल 2023 : संस्करण, शुभंकर, पदक तालिका, भारत का प्रदर्शन

इस आर्टिकल में हम एशियाई खेल (Asian Games) 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं । यह एशियाई खेल 2022 में खेलना था पर कोविंड के चलते इस खेल को 2023 में खेला गया । एशियाई खेल 2023 का शुभंकर क्या था ? कौन-सा संस्करण, पदक तालिका और भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है । भारत के कौन-कौन से खिलाड़ी ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता है आदि के बारे में जानेंगे । इस एशियन गेम्स से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । इसलिए यह परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हो जाता है ।

एशियाई खेल 2023

एशियाई खेल 2023

हाल ही में एशियाई खेल 2023 का सफल आयोजन 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2023 तक चीन के हांगझाऊ में किया गया । चीन ने इस खेल का आयोजन तीसरी बार किया है । इससे पहले दो बार 1990 और 2010 में खेल का आयोजन कर चूका है ।

यह एशियाई खेल का आयोजन ओलम्पिक काउन्सिल ऑफ एशिया के द्वारा किया जाता है । इस एशियाई खेल का मुख्यालय कुवैत सिटी में स्थित है ।

खेल का उद्घाटन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया था । इस 19वें संस्करण की मशाल इटर्नल फ्लेम था ।

 

एशियन खेल 2023 का संस्करण, शुभंकर, सॉन्ग

इस बार के एशियाई खेल 2023 का शुभंकर की संख्या तीन था । इन शुभंकरों के नाम निम्न है :

  • चेन्चेन
  • कांगकॉन्ग
  • लियानलियन
  • इन सब को संयुक्त रूप से मेमोरी ऑफ़ जियांगन भी कहते हैं ।
  • इस एशियाई खेल 2023 का ऑफिशल थीम सांग “With You and Me” था ।
  • 2023 एशियाई खेल का मोटो “Heart to Heart @Future” था ।
  • संस्करण : खेल का 19 संस्करण था ।
  • अगला 20वां एशियाई खेल 2026 जापान के नागोय और आईची प्रान्त में होगा ।

 

एशियाई खेल 2023 का पदक तालिका (Top 10 देश)

रैंक
देश
गोल्ड
सिल्वर
कांस्य
कुल
1
चीन 
201
111
71
383
2
जापान 
52
67
69
189
3
रिपब्लिक ऑफ कोरिया 
42
59
89
190
4
भारत 
28
38
41
107
5
उज़्बेकिस्तान 
22
18
31
71
6
चीनी ताइपे 
19
20
28
67
7
ईरान 
13
21
20
54
8
थाईलैंड 
12
14
32
58
9
बहरीन 
12
3
5
20
10
डेमोक्रेट ऑफ कोरिया 
11
18
10
39
  • चीन ने सबसे अधिक कुल 383 मेडल के साथ प्रथम स्थान पर रहा ।
  • जापान दूर स्थान पर रहा जिसने कुल 189 पदक हासिल किया ।
  • तीसरे स्थान पर रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने कुल 190 मेडल जीता है ।
  • भारत इस खेल में 107 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा है ।

 

भारत का प्रदर्शन

ध्वजवाहक :

  • खेल का उद्घाटन समारोह के ध्वजवाहक हरमनप्रीत सिंह (हॉकी के कप्तान) और लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाज) थे ।
  • समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक पी आर श्रीजेश था ।

 

खेल प्रदर्शन :

  • इस खेल में भारत का प्रदर्शन अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है । भारत ने कुल 107 पदक हासिल किया है । जिसमें 28 स्वर्ण , 38 रजत और 41 कांस्य पदक जीता है ।
  • पिछले एशियाई खेल में भारत ने कुल 70 मैडल जीता था ।

 

भारत का पदक लिस्ट :

निशानेबाजी :

गोल्ड सिल्वर कांस्य कुल
7 9 6 22
  • शूटिंग में दो खेल से कुल 7 स्वर्ण पदक आये हैं ।
    1. व्यक्तिगत स्पर्धा से 2 सवर्ण पदक जीते हैं :
      • सिफ्त कौर समरा (50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल में)
      • पलक गुलिया (10 मीटर एयर पिस्टल में)
    2. टीम इवेंट से 5 गोल्ड मेडल आये हैं :
      • पुरुष वर्ग (10 मीटर एयर पिस्टल से)
      • पुरुष वर्ग (10 मीटर एयर राइफल से)
      • पुरुष वर्ग (50 मीटर राइफल 3 पोजीशन से)
      • पुरुष वर्ग (ट्रैप टीम से)
      • महिला वर्ग (25 मीटर पिस्टल से)
  • नोट : भारत ने सबसे अधिक गोल्ड मेडल शूटिंग में जीते हैं ।

 

एथलेटिक्स :

गोल्ड सिल्वर कांस्य कुल
6 14 9 29
  • एथलेटिक्स में भारत के खिलाड़ी ने 6 गोल्ड मेडल जीता है । इन 6 गोल्ड विजेताओं के नाम हैं :
    1. नीरज चौपड़ा (जेवलिन थ्रो में)
    2. अनुरानी (जेवलिन थ्रो)
    3. तेजिंदर पाल सींग तुर (शॉट पुट में)
    4. पारुल चौधरी (500 मीटर रेस में)
    5. टीम इंडिया (4×400 मीटर रिले में)
    6. अविनाश मुकुंद सबले (300 मीटर स्टीपल चेस में)

 

आर्चरी (तीरंदाजी) :

गोल्ड सिल्वर कांस्य कुल
5 2 2 9
  • ये 5 गोल्ड किन स्पर्धा में से आये हैं :
    • ज्योति सुरेखा वेनम (Women Compound Individual)
    • ओजस प्रवीण देवताले (Men’s Compound Individual)
    • ज्योति सुरेखा एवं ओजस प्रवीण देवताले (Mixed Compound Team)
    • Women’s Compound Team :
      • ज्योति सुरेखा
      • परमीत कौर
      • अदिति स्वामी
    • Men’s Compound Team :
      • ओजस प्रवीण देवताले
      • प्रथमेश समाधान
      • अभिषेक वर्मा

 

स्क्वैश (Squash) :

स्वर्ण रजत कांस्य कुल
2 1 2 5
  • स्क्वैश खेल में 2 स्वर्ण पदक आएं हैं :
    1. Men’s Team से 1 गोल्ड :
      • हरिंदर पाल संधू
      • अभय सिंह
      • सौरव घोषाल
      • महेश मनगांवकर
    2. Mixed Doubles से 1 गोल्ड :
      • हरिंदर पाल संधू
      • दीपिका पल्लीकल

 

क्रिकेट :

सवर्ण रजत कांस्य कुल
2 0 0 2
  • ये 2 गोल्ड मेडल आएं है :
    • पुरुष वर्ग के क्रिकेट खेल से 1 गोल्ड और
    • महिला वर्ग के क्रिकेट खेल से 1 गोल्ड मेडल ।

 

कबड्डी :

गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज़ कुल
2 0 0 2
  • एक गोल्ड महिला वर्ग से और दूसरा गोल्ड पुरुष वर्ग से जीते हैं ।

 

बैडमिंटन :

स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 1 1 3
  • ये 1 गोल्ड मेडल Men’s Doubles की जोड़ी ने जीता है ।
    • सात्विक साईराज रनिकरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ।

 

टेनिस :

गोल्ड सिल्वर कांस्य कुल
1 1 0 2
  • Mixed doubles की जोड़ी ने जीता है ।
    • रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले

 

घुड़सवारी (Equestrian) :

स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 0 1 2
  • Team Dewssage की टीम ने जीते हैं । इनके नाम हैं :
    • अनुश अग्रवाल
    • दिव्यकीर्ति सिंह
    • सुदीप्ति हजेला
    • ह्रदय छेदा 

 

हॉकी :

स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 0 1 2
  • पुरुष हॉकी टीम ने 1 गोल्ड मेडल जीता है ।

अन्य खेल पदक तालिका :

खेल स्वर्ण रजत कांस्य कुल
रेसलिंग 0 1 5 6
रोइंग 0 2 3 5
चैस 0 2 0 2
बॉक्सिंग 0 1 4 5
सेलिंग 0 1 2 3
ब्रिज 0 1 0 1
गोल्फ 0 1 0 1
वुशु 0 1 0 1
रोलर स्केटिंग 0 0 2 2
कैनोइंग 0 0 1 1
स्पीक टकराव 0 0 1 1
टेबल टेनिस 0 0 1 1
  • रेसलिंग में दीपक पुनिया ने 1 सिल्वर मेडल जीता है । यह मेडल इनको 86 Kg भार वर्ग में मिला है ।

 

नोट :

  • भारत ने सबसे अधिक गोल्ड मेडल निशानेबाजी में कुल 7 गोल्ड जीते हैं ।
  • कुल पदक की बात करें तो सबसे अधिक एथलेटिक्स में 29 मेडल जीते हैं ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • प्रथम एशियाई खेल नई दिल्ली में वर्ष 1951 को आयोजित हुआ था ।
  • इस खेल में कुल 11 देशों की खिलाड़ी ने भाग लिया था ।
  • जिसमें जापान ने सबसे अधिक 60 मेडल जीता था । भारत दूसरे स्थान पर कुल 51 पदक जीता था ।
  • सचिन नाग ने तैराक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था ।
  • भारत इस खेल की मेजबानी 1982 में दूसरी बार (9वां संस्करण) किया था । 1982 में इस खेल का शुभंकर अप्पू (हाथी) था ।
  • एशियाई खेल का आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष पर होता है ।
  • इस खेल में केवल एशिया के देश के ही टीम भाग लेते हैं ।
  • इस खेल को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है ।

 

सामान्य ज्ञान के प्रश्न :

Q1. एशियाई खेल 2023 में भारत ने कितने पदक जीते है ?

  1. 106
  2. 107
  3. 190
  4. 189

 

Q2. भारत का पदक तालिका में स्थान कौन-सा है ?

  1. 3
  2. 5
  3. 4
  4. 6

 

Q3. एशियाई खेल 2023 का शुभंकर क्या है ?

  1. चेन्चेन
  2. कांगकॉन्ग
  3. लियानलियन
  4. उपर्युक्त तीनों

 

प्रश्न के उत्तर इस प्रकार हैं :
Q1.(b), Q2.(c), Q3.(d)

 

Read This :

error: Content is protected !!