इग्नू भर्ती 2023 (IGNOU): टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास जॉब

IGNOU Recruitment 2023: अगर आप अपने जिला या घर से जॉब करना चाहते हैं? तो ये एक बेहतर मौका है इग्नू में जॉब करने का । इंदिरा गाँधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी यानि इग्नू भर्ती के लिए जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए कुल 102 पदों पर वैकेंसी निकाली है । सरकारी जॉब (Sarkari Job) की तैयारी करने वाले 12वीं पास कैंडिडेट के लिए इग्नू में जॉब पाने का ये सुनहरा मौका है ।

इग्नू भर्ती

महत्त्वपूर्ण तिथि

IGNOU Recruitment 2023

Indira Gandhi National Open University (IGNOU)

Junior Assistant Cum Typist & Stenographer Vacancy 2023

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 1 दिसंबर – 21 दिसंबर 2023
  • फीस भरें की अंतिम तिथि : 21 दिसंबर 2023 (रात 11:59 तक)
  • फॉर्म करेक्शन करने की तिथि : 22 से 25 दिसंबर 2023 तक
  • परीक्षा की तिथि : बाद में घोषित होगा ।

IGNOU Recruitment 2023 संक्षिप्त विवरण

भर्ती विभाग IGNOU
कुल रिक्तियां 102
पद का नाम सहायक टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

इग्नू (IGNOU) के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए । जूनियर सहायक कम टाइपिस्ट पदों के लिए हिंदी टाइपिंग और स्टेनोग्राफर पदों के लिए टाइपिंग के साथ शॉर्टहैंड अच्छे से आता हो ।


आयु सीमा (Age Limit)

जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

वहीं स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

उम्र सीमा में निम्नलिखित वर्ग को छूट मिलेगा—

  • SC/ST के लिए — 5 साल
  • OBC (Ncl) के लिए  — 3 साल
  • PWBD के लिए — 10 साल

नोट: सरकार के नियमानुसार उम्र में छूट का प्रावधान है ।


वेतन (Salary)

इग्नू में आपको इन हैंड सैलरी (वेतन) जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों पर 19,000 से 63,200 के बीच मिलेगा । इसमें आपका पे लेवल 2 रहेगा 7th CPC के अनुसार ।

वहीं पर स्टेनोग्राफर पदों पर 25,000 से 81,100 रुपया के बीच मिलेगा । यह स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकता है । इसमें आपका पे लेवल 4 रहेगा ।


पद का विवरण (Post)

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानि इग्नू भर्ती के लिए कुल 102 पदों पर वैकेंसी निकलीं है । जिसमें पदों का विवरण इस प्रकार है :

  • जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए : 50
  • स्टेनोग्राफर पद के लिए : 52

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इसमें आपका चयन (Selection) पदों के अनुसार लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा ।

  • जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए लिखित एवं टाइपिंग टेस्ट के द्वारा चयन होगा ।
  • वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग टेस्ट और शॉर्टहैंड टेस्ट के द्वारा सिलेक्शन किया जायेगा ।

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

इग्नू (IGNOU) रिक्रूटमेंट के लिए परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है —

टियर विषय अंक
टियर 1 गणित 30
रीजनिंग 30
हिंदी/इंग्लिश 30
सामान्य अध्ययन 30
कंप्यूटर ज्ञान 30
टियर 2 टाइपिंग टेस्ट (इंग्लिश/हिंदी 40/35 शब्द) क्वॉलिफिंग
टियर 3 टाइपिंग टेस्ट + शार्ट हैंड (80 शब्द) क्वॉलिफिंग
  • टियर 2 और टियर 3 देने के लिए उन्हीं कैंडिडेट को बुलाया जायेगा, जो टियर 1 को क्लियर करेगा ।
  • टियर 2 : टेस्ट जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए है होगा ।
  • टियर 3 : स्टेनोग्राफर पदों के लिए ये टेस्ट लिया जायेगा ।

आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

इग्नू भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप इनके ऑफिसियल साइट में जा करके अप्लाई कर सकते हैं ।

इग्नू रिक्रूटमेंट ऑनलाइन करने के लिए महत्त्वपूर्ण लिंक है —

Apply Online Click Here
Notification Click Here
Syllabus Click Here

 

आवेदन शुल्क (Examination Fees)

इग्नू रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन शुल्क के रूप में कैंडिडेट से निम्न चार्ज लिया जा रहा है —

वर्ग रुपया
सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपया
SC, ST, EWS, और महिला के लिए 600 रुपया
PwBD के लिए Nil

तैयारी (Preparation)

यदि आप इग्नू भर्ती (IGNOU Bharti) का फॉर्म भर रहें हैं तो तैयारी करने के लिए सबसे पहले इनके सिलेबस (Syllabus) का अध्ययन करें । और देखें की इसमें से आपका कौन-कौन सा चैप्टर्स कम्पलीट है । इनके सिलेबस के बिना तैयारी करना किसी अंधेरे में तीर मारने जैसा है ।


Conclusion

आपने यहाँ पर इग्नू भर्ती प्रक्रिया (IGNOU Recruitment) के लिए शैक्षिणक योग्यता, आयु सीमा, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, परीक्षा का पैटर्न क्या है ? आदि के बारे में जाना । अब देखने से तो आपका चयन नहीं होगा इसके लिए आपको अप्लाई करना पड़ेगा । फिर इसके लिए तैयारी भी करनी पड़ेगी तभी आपको जॉब मिलेगा ।

उम्मीद करते हैं आप IGNOU का फॉर्म को अप्लाई कर दिए हैं और अपनी तैयारी में लग गए हैं धन्यवाद ।


FAQs

Q. इग्नू की नई वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर- इग्नू (IGNOU) की नै वेबसाइट www.ignou.ac.in है ।

 

Q. इग्नू का पूरा नाम क्या है?

उत्तर- इग्नू (IGNOU) का पूरा नाम इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी है ।

 

Q. इग्नू प्राइवेट है या सरकारी यूनिवर्सिटी?

उत्तर- इग्नू एक सरकारी ओपन यूनिवर्सिटी है जो भारत सरकार संचालित करता है ।

 

यहाँ से देखें : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन

error: Content is protected !!