बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (BSSC) ने 12,000 से अधिक रिक्तियां निकाली हैं । गवर्नमेंट जॉब (Government Job) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सरकारी जॉब पाने का ये गोल्डन चांस है । बीएसएससी को पहले प्रयास में कैसे क्रैक करें? इसी से संबंधित तैयारी के बारे में जानकरी प्रदान कर रहे हैं । बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस क्या है ? इनका एग्जाम पैटर्न क्या है ? क्या बीएसएससी में नेगेटिव मार्किंग है? बीएसएससी इंटर लेवल की तैयारी कैसे करें? इन सब जानकारी पाने के लिए पूरी पढ़ें ।
महत्त्वपूर्ण तिथि
|
परीक्षा का पैटर्न क्या है
प्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
|
प्रारम्भिक परीक्षा का एग्जाम पैटर्न से संबंधित जानकारी
- प्रारंभिक परीक्षा में एक पेपर होगा जिसमें आपका तीन सेक्शन 50-50 प्रश्न का होगा ।
- इसमें सही उत्तर के लिए 4 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा ।
- यह सिर्फ क्वालीफाइंग परीक्षा होगा इसमें आपका मेरिट नहीं बनेगा ।
- मुख्य परीक्षा के लिए कैंडिडेट को वैकंसी के 5 गुना बच्चों को सेलेक्ट किया जाएगा ।
- प्रारम्भिक परीक्षा में पास करने वाले कैंडिडेट को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा ।
मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न से संबंधित जानकारी
- इसमें आपका 2 पेपर होगा दोनों पेपर आपको देना पड़ेगा ।
- पेपर 1 में आपका क्वालीफाइंग नेचर का होगा इसमें आपको 30% मार्क्स लाना होगा ।
- पेपर 1 पास करेंगे तभी आपका पेपर 2 चेक होगा ।
- मुख्य परीक्षा में मेरिट आपका पेपर 2 में प्राप्त अंक के आधार पर होगा ।
बिहार एसएससी इंटर लेवल सिलेबस (BSSC Syllabus) – Prelims Exam
BSSC Inter Level Syllabus – सामान्य अध्ययन
समसामयिक विषय :
- राष्ट्रिय / अंतराष्ट्रीय पुरस्कार
- वैज्ञानिक प्रगति
- राजधानी और मुद्रा
- भारतीय भाषाएं
- पुस्तक एवं लेखक का नाम
- खेल एवं खिलाड़ी से संबंधित
- महत्त्वपूर्ण घटनाएं (Important Events) आदि ।
भारत और उसके पड़ोसी देश :
- पड़ोसी देशों का इतिहास
- भारत का इतिहास
- संस्कृति
- भूगोल
- आर्थिक परिदृश्य
- स्वतंत्रता आंदोलन
- भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं
- भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था
- देश की राजनितिक प्रणाली
- पंचायती राज
- सामुदायिक विकास
- पंचवर्षीय योजना
- राष्ट्रिय आंदोलन में बिहार का योगदान
यहाँ से पढ़ें : भारत के पड़ोसी देशों की जानकारी
BSSC Inter Level Syllabus – सामान्य विज्ञान एवं गणित
सामान्य विज्ञान
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- जीव विज्ञान
- भूगोल
सामान्य गणित
- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न
- पूर्ण संख्या
- दशमल और भिन्न
- संख्याओं के बीच परस्पर संबंध
- मुलभुत अंकगणित
- प्रतिशत
- अनुपात एवं समानुपात
- औसत (Average)
- साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
- लाभ एवं हानि आदि
BSSC Inter Level Syllabus – मानसिक क्षमता
रीजनिंग (Reasoning)
- सदृश्यता
- समानता एवं भिन्नता
- स्थान कल्पना
- समस्या समाधान
- विश्लेषण
- दृश्य स्मृति
- विभेद
- अवलोकन
- संबंध अवधारणा (Observation)
- अंक गणितीय तर्कशक्ति (Numerical Reasoning)
- अंक गणितीय संख्या शृंखला (Number Series)
- कूट लेखन एवं कूट व्याख्या (Coding-Decoding)
BSSC Inter Level Syllabus – Mains Exam
बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस पेपर 1
हिंदी (Hindi)
- शब्दावली
- व्याकरण
- वाक्य संरचना
- पर्यावाची
- विलोमार्थक शब्द एवं इनका सही प्रयोग : त्रुटि का पता लगाएं
- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
- पर्यावाची/भिन्नार्थक शब्द
- विलोमार्थक शब्द
- वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- एकार्थी शब्द
- वाक्यों में सुधार
- क्रियाओं के कर्तृवाच्य/कर्मवाच्य परिवर्तन
- प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण
बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस पेपर 2
मुख्य परीक्षा के पेपर 2 में आपका वही सब टॉपिक रहेंगे, जो प्रारम्भिक परीक्षा में थे । यहाँ पर सिर्फ प्रश्न के लेवल थोड़ा कठिन (Difficult) रहेगा ।
इन सब टॉपिक से पूछा जाएगा :
- सामान्य अध्ययन
- सामान्य विज्ञान एवं गणित
- रीजनिंग
बीएसएससी इंटर लेवल की तैयारी कैसे करें
यदि आपने BSSC Inter Level का फॉर्म भर दिया है और आप चिंतित हैं, अपनी तैयारी को तो ऐसा बिलकुल ना करें । अपने पर विश्वास रखें ये एग्जाम आप क्रैक कर सकते हैं । आपके पास काफी समय है परीक्षा की तैयारी करने का । बशर्तें आप अपना समय का सदुपयोग अपना सिलेबस कम्पलीट करने में लगाते हैं तो ।
आपको क्या करना चाहिए
- सबसे पहले ऊपर दिए गए सिलेबस को अच्छे से देखें ।
- जो-जो चैप्टर्स आपका कम्पलीट नहीं है उसको पूरा करें ।
- यहाँ पर नए छात्र के लिए थोड़ी मुश्किल है क्योंकि उनका सिलेबस आधा भी नहीं हुआ है ।
याद रखें एग्जाम उन्हीं छात्र का क्लियर होता है, जो बिना कोई चिंता किए अपनी तैयारी के लिए जी जान लगा देता है । |
- इसलिए नए छात्र को थोड़ा एक्स्ट्रा समय देकर अपना सिलेबस को कम्पलीट करें ।
- नियमित तरिके से सभी विषयों की फोकस स्टडी करें ।
- अपना स्कोर मजबूत करने के लिए निचे दिए गए टिप्स आजमाएं ।
बिहार एसएससी की तैयारी करने के टिप्स
- सबसे पहले पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें ।
- उनके पैटर्नों को समझे किस भाग से कितना प्रश्न पूछा जाता है ।
- गलती से भी अपने दिमाग में ये मत बैठना की ठीक वैसा ही पैटर्न इस बार भी पूछा जाएगा ।
- साथ में अपना सिलेबस को भी पढ़ते जाएं ।
- हर दिन करेंट अफेयर्स को देखते रहें ।
- गणित और रीजनिंग का मॉडल पेपर रोज हल करें ।
- जिस चैप्टर्स में कमजोर हैं उसको स्ट्रांग करें ।
- परीक्षा के 15 दिन पहले से रोज 3-4 प्रैक्टिस सेट लगाएं ।
नोट : मुख्य परीक्षा के लिए ना घबराएं आपको टाइम दिया जाएगा ।
Conclusion
बीएसएससी एग्जाम को पहले प्रयास में क्रैक करना चाहते हैं तो इनकी पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें । आपको कम से कम रोज 2-3 सेट बनाने हैं । फिर इनके पैटर्न को समझने की कोशिश करना है उसी के अनुसार अपने तैयारी को रफ़्तार देना है ।
बीएसएससी इंटर लेवल सिलेबस (Bssc Inter Level Syllabus) का अच्छे से और पूरी सिद्धत के साथ एक-एक करके टॉपिक को क्लियर कर लेना है ।
आपका यह सरकारी जॉब (Sarkari Job) पाने का गोल्डन मौका है । यह मौका गांवां दिया तो दुबारा नहीं मिलेगा । बेहतरीन रिजल्ट के लिए ऊपर दिए गए तैयारी के टिप्स को फॉलो करना ना भूलिएगा । धन्यवाद !
यहाँ से देखें : एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस