इग्नू भर्ती सिलेबस (Syllabus): 12वीं पास जॉब इग्नू की तैयारी कैसे करें

Ignou Bharti 2023: इग्नू में जॉब करना चाहते हैं? तो ये एक बेहतर मौका है इग्नू में जॉब करने का । योग्यता 12वीं पास है । इसकी तैयारी कैसे करना है? इनका परीक्षा पैटर्न क्या है? इग्नू भर्ती सिलेबस में क्या-क्या टॉपिक है? परीक्षा में सफलता कैसे पाएं आदि । इन सब जानकारी के लिए अंत तक देखें ।

 

इग्नू भर्ती सिलेबस

परीक्षा का पैटर्न

इग्नू भर्ती सिलेबस का परीक्षा पैटर्न पद के अनुसार इस प्रकार है —

टियर विषय प्रश्न अंक समय
टियर 1 गणित 30 30 एडमिट कार्ड में होगा
रीजनिंग 30 30
सामान्य अध्ययन 30 30
कंप्यूटर ज्ञान 30 30
हिंदी/इंग्लिश 30 30

नोट : टियर 1 परीक्षा दोनों पद जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के लिए कॉमन (Common) है ।

टियर 2 टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर
  • टियर 2 टाइपिंग टेस्ट जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (JAT) पदों के लिए है ।
टियर 3 टाइपिंग टेस्ट + शॉर्टहैंड टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर
  • टियर 3 टेस्ट स्टेनोग्राफर पदों के लिए होगा ।

इग्नू भर्ती सिलेबस (Ignou Bharti Syllabus)

Mathematical Abilities (गणित)

  • Number Systems (संख्या पद्धति):
    • पूर्ण संख्या (Whole Number)
    • दशमलव और भिन्न (Decimal and Fractions)
    • प्रतिशत (Percentages)
    • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
    • वर्गमूल (Square Roots)
    • औसत (Averages)
    • साधारण ब्याज (Simple Interest)
    • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
    • लाभ और हानि (Profit and Loss)
    • साझेदारी व्यवसाय (Partnership Business)
    • मिश्रण (Mixture and Alligation)
    • समय और दुरी (Time and Distance)
    • समय और कार्य (Time and Work)
  • Algebra (बीजगणित):
    • साधारण बीजगणित (Basic Algebra)
    • ग्राफीय निरूपण (Graphs of Linear)
  • Geometry (ज्यामिति):
    • Triangle and its Various Kinds of Centres
    • Congruence and Similarity of Triangles
    • Circle and its Chords, Tangents
    • Angles Subtended by Chords of a Circle
    • Common Tangents to Two or More Circle
  • Mensuration (क्षेत्रमिति):
    • Triangle
    • Quadrilaterals
    • Regular Polygons
    • Circle
    • Right Prism
    • Right Circular Cone
    • Right Circular Cylinder
    • Sphere
    • Hemispheres
    • Rectangular Parallelepiped
    • Regular Right Pyramid with Triangular or Square Base
  • Trigonometry (त्रिकोणमिति):
    • त्रिकोणमिति अनुपात (Trigonometric Ratios)
    • कोण निकालना (Complementary Angles)
    • ऊंचाई एवं दुरी ज्ञात करना (Height and Distances)
  • Statistics and Probability (सांखियकी और संभावना):
    • Mean, Median, Mode, Standard Deviation

Reasoning and General Intelligence (रीजनिंग)

  • सादृश्यता (Analogy)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • कागज के टुकड़े और फोल्ड (Paper Cutting and Folding)
  • छेद/पैटर्न को खोलना या बंद करना  (Punched Hole/Pattern Folding & Unfolding)
  • लुप्त आकृति ज्ञात करना (Finding the Missing Figure)
  • छिपी हुई आकृति ढूंढ़ना (Embedded Figure)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • कूटलेखन-कूटवाचन (Coding- Decoding)
  • समस्या-समाधान (Problem Solving)
  • दिशा और दुरी ज्ञात करना (Direction and Distance)
  • रक्त-संबंध (Blood Relation)
  • लुप्त संख्या ज्ञात करना (Finding the Missing Number)
  • आकृति की संख्या ज्ञात करना (Figure Counting)

General Awareness (सामान्य अध्ययन)

  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • अर्थशास्त्र (Economic Scene)
  • राजनीती (General Polity)
  • वैज्ञानिक अनुशंधान (Scientific Research)
  • भारत और पड़ोसी देश (India and its Neighboring Countries)

Computer Knowledge Module (कंप्यूटर ज्ञान)

  • Basic Computer:
    • Organization of a Computer
    • Central Processing Unit (CPU)
    • Input/Output Devices
    • Computer Memory
    • Memory Organization
    • Back-Up Devices
    • Ports,
    • Windows Explorer
    • Keyboard Shortcuts
  • Software : Windows Operationg System including basic of Microsoft Office like
    • MS Word
    • MS Excel
    • Power Point
  • Working with Internet and e-mails:
    • Web Browsing & Searching
    • Downloading & Uploading
    • Managing an E-mail Account
    • e-Banking
  • Basic of Networking and Cyber Security:
    • Networking Devices and Protocols
    • Network and Information Security Threats (like Hacking, Virus, Worms, Trojan etc)
    • Preventive Measures.

हिंदी भाषा एवं बोधगम्यता (Hindi)

  • शब्दावली
  • व्याकरण
  • वाक्य संरचना
  • पर्यावाची
  • विलोमार्थक शब्द एवं इनका सही प्रयोग : त्रुटि का पता लगाएं
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
  • पर्यावाची/भिन्नार्थक शब्द
  • विलोमार्थक शब्द
  • वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • एकार्थी शब्द
  • वाक्यों में सुधार
  • क्रियाओं के कर्तृवाच्य/कर्मवाच्य परिवर्तन
  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण

English Language and Comprehension (इंग्लिश)

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms & Antonyms
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Spelling/Detecting mis-spelt Words
  • Idioms & Phrases
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active & Passive Voice of Verbs
  • Direct & Indirect Narration etc.

परीक्षा में सफलता कैसे पाएं

  • पिछले वर्षों के प्रश्न पेपर को हल करें ।
  • जिस चैप्टर्स में कमजोर हैं उसको दूर करने के लिए अभ्यास करें ।
  • प्रश्नों को हल करने के लिए ट्रिक का इस्तेमाल करें ।
  • हल करने की कोई जल्दबाजी ना करें ।
  • पहले से टाइम मैनजमेंट कर के लें ।
  • कठिन प्रश्नों को परीक्षा में स्किप कर सकते हैं ।
  • रोज सभी विषयों की प्रैक्टिस पेपर हल करें ।
  • तैयारी नियमित बनाए रखें ।

Conclusion

इग्नू परीक्षा में सफलता पाने के लिए स्मार्ट तैयारी करना बहुत जरुरी है । साथ में इग्नू भर्ती सिलेबस के अनुसार एग्जाम के लिए खुद को तैयार होना भी बहुत आवश्यक है । नियमित रूप से पढ़ाई करें और अपने कमजोर विषय पर फोकस कर अपनी कमजोरी को दूर करें । साथ में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का अभ्यास करते रहें इससे समय का मैनेजमेंट करने में मदद करेगा ।

अगर आप इन सब बातों का पालन करते हुए अध्ययन करते हैं तो निश्चित रूप से आप सफल होंगे । धन्यवाद !


FAQs

Q. इग्नू की सैलरी कितनी है?

उत्तर- इग्नू की सैलरी पद के अनुसार 19,900 से 81,100 के बीच है ।

 

Q. इग्नू की स्थापना कब की गई है?

उत्तर- इग्नू की स्थापना 1985 ईस्वी में की गई है ।

 

यहाँ से देखें : एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस

error: Content is protected !!