एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 (SSC GD Constable): 10वीं पास जॉब

देश सेवा करने की जज्बा रखने वाले युवा के लिए एसएससी ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए बम्पर रिक्तियां निकाली हैं । इसमें पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए लगभग 26146 रिक्तियां निकाली हैं । उन तमाम युवा के लिए इससे अच्छा सुनहरा मौका नहीं हो सकता है ।

जो देश की सेवा में जाना चाहता है । एसएससी जीडी की ऑनलाइन तिथि क्या है ? वेतन कितनी मिलती है ? पद कौन-कौन से हैं ? योग्यता क्या है ? चयन प्रक्रिया क्या है ? काम क्या होता है आदि । इन सारी इन्फॉर्मेशन विस्तार से पढ़ें इस आर्टिकल में ।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती

महत्त्वपूर्ण तिथि (Important Date)

आवेदन तिथि 24 नवंबर – 31 दिसंबर 2023
परीक्षा की तिथि फरवरी – मार्च 2024
  • एसएससी जीडी की तैयारी कर रहें हैं तो परीक्षा की तिथि याद रखें । इस दिन आपका एग्जाम होगा उसी के अनुसार तैयारी में जुट जाएं ।
  • एसएससी जीडी का एग्जाम डेट फरवरी से मार्च 2024 के बीच में होगा ।

 

वेतन (Salary)

एसएससी जीडी की सैलरी की बात करें तो इसमें आपको बेसिक पे लेवल-3 दिया जायेगा । जिसमें सैलरी 21,000 से 69,000 के बीच होने वाला है ।

इन हैंड आपको 31,000 से 35,000 के बीच में मिलेगा । जो की स्थान के अनुसार सैलरी (Salary) 69,000 तक जायेगा ।

 

एसएससी जीडी कांस्टेबल पद का विवरण (Post)

पद (Post) संख्या
CISF 11025
CRPF 3337
BSF 6174
ITBP 3189
SSB 635
AR 1490
SSF 296
Total 26146
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल पद की बात करें तो सबसे अच्छा CISF पद को माना जाता है ।
  • इसमें आपको देश के अंदर मौजूद विभिन्न उद्योग कारखाना की देखभाल करना होता है । जैसे— ISRO, DRDO या परमाणु रिसर्च सेण्टर आदि ।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए पद (Post) का अलॉट आपके चॉइस (पसंद) के अनुसार दिया जाता है ।
  • मेरे हिसाब से आपका पहला चॉइस CISF ही होना चाहिए । फिर दूसरा आप कोई भी ले सकते हैं ।

 

आयु सीमा (Age Limit)

  • आयु – 18 से 23 वर्ष (01-01-2024 के अनुसार)
  • अगर आपका जन्म 02-01-2001 से 01-01-2006 के बीच में हुआ है ।
  • आयु सीमा में विभिन्न वर्ग के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दिया जाता है ।
    • 5 साल — SC/ST के लिए
    • 3 साल — OBC के लिए
    • 3 साल — Ex-servicemen के लिए

 

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

एसएससी जीडी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसमें आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का सिलेक्शन इन निम्न माध्यमों से किया जायेगा । जो इस प्रकार से हैं :

  • कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT)
  • फिजिकल स्टैण्डर्ड (PST)

    • ऊंचाई – 170 cms (पुरुष का)
    • ऊंचाई – 157 cms (महिला की)
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

    • 24 मिनट में 5 km दौड़ (पुरुष के लिए)
    • 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 km दौड़ (महिला के लिए)
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)

 

1. फिजिकल स्टैण्डर्ड

  • पहले लिखित परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल के लिए बुलाया जाता है । इसमें सबसे पहले उम्मीदवार का हाईट को नपा जाता है ।
  • पुरुष कैंडिडेट की हाईट 170 cms वहीं एसएससी जीडी में लड़कियों की हाईट 157 cms होने चाहिए ।
  • इसमें जिस कैंडिडेट की हाईट इस मानक को पूरा नहीं करेगा उसको दौड़ प्रक्रिया में भाग नहीं दिया जायेगा ।
  • हाईट में अनुसूचित जाती और जनजाति तथा पूर्वोतर राज्यों के उम्मीदवारों को छूट दी जाती है ।

 

2. दौड़ प्रक्रिया (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट)

  • फिजिकल स्टैण्डर्ड पूरा होने के बाद उम्मीदवार को दौड़ के लिए भेजा जाता है ।
  • इस दौड़ प्रक्रिया में लड़को को 24 मिनट में 5 km दौड़ पुरे करने होते हैं वहीं पर लड़कियों को 8 मिनट 30 सेकंड में 1.6 km दौड़ पुरे करने होते हैं ।
  • इसके बाद होता मेडिकल टेस्ट है । इसमें वहीं उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट में बुलाया जाता है जिसने फिजिकल स्टैण्डर्ड (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में पास किया हो ।

 

3. मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

इसमें आपका मेडिकल चैकप किया जायेगा । बेसकी सा चैकप होता है, पर बहुत जरुरी होता है ।

मेडिकल में निम्नलिखित जाँच होता है :

  • पेनिस का बॉल को देखा जाता है की कहीं एक टांग पर तो खड़ा नहीं है । (Except Girl)
  • पीछे का हिस्सा भी देखा जाता है ।
  • हाथ-पैर के अंगुली
  • दोनों घुटने आपका नहीं सटना चाहिए ।
  • आंख बिलकुल सही होना चाहिए
  • पैर का तलवा फ्लैट नहीं होना चाहिए आदि ।

 

4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)

  • सारा टेस्ट हो जाने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है । एसएससी जीडी का यह अंतिम टेस्ट है । इसके बाद आपको आपका चॉइस अलॉट किया जाता है । फिर उसी के अनुसार आपको ट्रेनिंग कराया जाता है ।

 

5. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT)

  • इस बार के लिखित परीक्षा नया पैटर्न पर आधारित है इसमें कुल 80 प्रश्न पूछा जायेगा ।
  • जिसको 1 घंटा यानि 60 मिनट में सभी प्रश्न को हल करने हैं ।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक दिया जायेगा और गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जायेगा । परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है ।

 

परीक्षा का पैटर्न 

इस बार का एसएससी जीडी का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार होने वाला है :

संख्या विषय प्रश्न मार्क्स समय
1 GK/GS 20 40 60 मिनट
2 Math 20 40
3 Resoning 20 40
4 Hindi/English 20 40
  • कम्पलीट सिलेबस देखने के लिए निचे में लिंक दिए हैं वहां से देख सकते हैं ।

 

आवेदन प्रक्रिया (Online Form Apply)

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । यदि आप के अंदर भी देश सेवा का भाव है और आप चयन प्रक्रिया का फिजिकल मापदंड को पूरा करते हैं तो अवश्य आवेदन भरें ।

सूचना

नया उम्मीदवार का आवेदन करने से पहले उनको रजिस्ट्रशन करना होता है । ध्यान रहे SSC का रजिस्ट्रेशन एक बार ही होगा । इसको सुधार नहीं किया जा सकता है ।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट :

  • मोबाइल नंबर (जिसमें OTP आये)
  • Email ID (Gmail)
  • आधार कार्ड नंबर (इसकी अनिपस्थिति में Voter ID Card, PAN Card, Passport या Driving License Number इनमें से कोई भी एक)
  • मैट्रिक का रोल नंबर और पासिंग तिथि

 

एसएससी जीडी का फॉर्म भरने के लिए आप एसएससी के ऑफिसियल साईट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने के लिए आपसे 100 रूपये का शुल्क लिया जायेगा ।

इसमें आवेदन के लिए महिला उम्मीदवार और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Apply Online Click Here
Syllabus Click Here

 

तैयारी (Preparation)

एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस को अपने दिमाग में स्कैन करो और तैयारी में जुट जाओ । इसमें आपको पहले से ही परीक्षा की तिथि फरवरी-मार्च में घोषित कर दिया गया है ताकि आपको कोई दिक्क्त ना हो ।

Syllabus देखो और उसी के अनुसार अपना नोट्स बनाओ । ताकि परीक्षा नजदीक आने पर उसका रिवीजन कर सको ।

 

एसएससी जीडी का क्या काम होता है

एसएससी जीडी का काम देश की सेवा करना होता है । इसमें आपको विभिन्न पद के अनुसार अलग-अलग काम दिया जाता है । इसके लिए आपसे पहले ही पद का चुनाव करने का ऑप्शन दिया जाता है ।

SSC GD में आपसे कोई भारी काम नहीं करवाया जाता है । हाँ, एक काम भारी हो सकता है और वो है भारी-भरकम गोला बारूद को टांग करके कहीं जाना होता है ड्यूटी के लिए ।

जब आपके अंदर आर्मी में जाने का जज्बा हो तो ये कुछ नहीं है । आपको यह कब आदत बन जायेगा पता ही नहीं चलेगा । इसके लिए आपको पहले ट्रैंनिंग दिया जाता है । ट्रेंनिंग के साथ कई प्रकार के फैसिलिटी भी रहता है ।

 

निष्कर्ष

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 आपको देश सेवा करने का अवसर देता है । इस अवसर को जाने मत देना । आपकी मेहनत जिस प्रकार होगी, परीक्षा की दहाड़ भी उसी प्रकार होगा । जो भी जैसा भी हो तैयारी में भीड़ जाओ । एक सीट आपकी पक्की होनी चाहिए बस और कुछ नहीं ये याद रखना । मैं उम्मीद करता हूँ आप अपने लिए तैयारी में लग गए होंगे । बेस्ट ऑफ़ लक आपको मंजिल जल्द मिले धन्यवाद ।

 

FAQs

Q. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती कैसे होती है?

जीडी की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन होता है । एसएससी समय समय पर रिक्तियां की नोटिफिकेशन देता रहता है ।

 

Q. जीडी कॉन्सटेबल की उम्र कितनी है ?

जीडी कॉन्सटेबल की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होती है । इसमें आरक्षण के हिसाब से उम्र में छूट का प्रावधान भी है ।

 

Q. जीडी की सैलरी कितनी होती है ?

जीडी की सैलरी 21,000 से 69,000 के आसपास रहती है ।

 

Q. एसएससी जीडी का क्या काम होता है ?

SSC GD का काम देश की सेवा करना होता है । इसमें भारी काम कुछ नहीं होता है ।

 

Q. एसएससी जीडी का फुल फॉर्म क्या है ?

एसएससी जीडी (SSC GD) का फुल फॉर्म Staff Selection Commission General Duty होता है ।

error: Content is protected !!