झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 : कुल 4919 पदों पर भर्ती 10वीं पास जॉब

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 4919 पदों में भर्ती के लिए रिक्तियां जारी कर दी है । सेना में जाने वाले इक्छुक छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है । कैसे अप्लाई करना है? इसके लिए योग्यता क्या है? फॉर्म भरने के लास्ट डेट क्या है? चयन कितने चरणों में होगा । झारखंड पुलिस की तैयारी कैसे करनी है? सिलेबस क्या है? आदि । इन सब के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करें ।

झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती

महत्चपूर्ण तिथि

Jharkhand Police Recruitment 2024

Jharkhand Police Constable Bharti

झारखंड पुलिस वैकेंसी 2024

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 22 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक | पहले : 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक
  • फीस भरने की अंतिम तिथि : 23 फरवरी 2024
  • फोटो और साइन उपलोड करने की अंतिम तिथि : 25 फरवरी 2024
  • फॉर्म सुधार करने की तिथि : 26 से 28 फरवरी 2024 | पहले 20 से 22 फरवरी 2024

झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती संक्षिप्त विवरण

भर्ती विभाग आरक्षी, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन
कुल रिक्तियां 4919
पद का नाम आरक्षी (Constable)
योग्यता 10वीं पास
उम्र 18-30 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

झारखंड पुलिस का फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Jharkhand Police Qualification) मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास (10th Pass) होना चाहिए । यानी आपके पास 10th का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है । यदि आप अभी 10वीं में पढ़ें रहे हैं, तो इसके लिए आप एलिजिबल नहीं हैं ।


आयु सीमा (Age Limit)

झारखंड पुलिस में आवेदन के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के बीच रखी गई है । इसमें आवेदन के लिए आपका उम्र इनके बीच में होना चाहिए तभी आपका फॉर्म एक्सेप्ट होगा ।

झारखंड पुलिस की उम्र सीमा (Jharkhand Police Age Limit) इस प्रकार से है —

  • UR/EWS के लिए अधिकतम उम्र – 25 वर्ष है ।
  • OBC कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र – 27 वर्ष है ।
  • महिला कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र – 28 वर्ष है ।
  • SC/ST कैंडिडेट के लिए अधिकतम उम्र – 30 वर्ष है ।

उम्र की गणना

  • न्यूनतम उम्र की गणना – 01-08-2023 से
  • अधिकतम उम्र सीमा की गणना – 01-08-2019 से काउंट होगा ।

वेतन (Salary)

जब आप इसमें जॉइनिंग करेंगे तब झारखंड पुलिस की वेतन (Jharkhand Police Salary) शुरुआत में तो इसमें आपको पे मैट्रिक्स लेवल 3 मिलेगा । जिसमें सैलरी 21,700 से 69,100 रूपये तक मिलेगा । इसकी वेतन धीरे-धीरे समय के साथ बढ़ता जाता है ।


पद का विवरण (Post)

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आरक्षी, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में कैंडिडेट को भरने के लिए झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की कुल 4919 पदों पर वैकंसी निकाली हैं ।


चयन प्रक्रिया (Selection Process)

झारखंड पुलिस में भर्ती के लिए कैंडिडेट का चयन निम्नलिखित 3 चरणों के मध्यमा से होगा —

चयन प्रक्रिया

  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • मेडिकल जांच
  • लिखित परीक्षा

(क) शारीरिक दक्षता परीक्षण :

शारीरिक दक्षता परीक्षण में सभी का हाइट और दौड़ की जाँच होगी । सीना का जाँच सिर्फ पुरुष का होगा । झारखंड पुलिस में हाइट जनरल, EWS और OBC कैंडिडेट की 160cm, SC/ST कैंडिडेट की 155cm और महिला कैंडिडेट की हाइट 148cm मांगता है ।

  • शरीर की हाईट (Height) :
कैटेगरी न्यूनतम ऊंचाई (cm) न्यूनतम सीना (cm)
UR/EWS के लिए 160 cm 81 cm
OBC के लिए 160 cm 81 cm
SC/ST के लिए 155 cm 79 cm
महिला (सभी) 148 cm नाप नहीं होगा ।
  • दौड़ (Running) :
    • लड़कों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ को 60 मिनट में पूरा करना है, वहीं पर
    • लड़कियों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ को 30 मिनट में पूरा करना है ।

(ख) मेडिकल जाँच :

मेडिकल जाँच में निम्नलिखित का चैकप किया जाएगा —

  • आँख का
  • घुटना का
  • पैर टेड़ा नहीं होना चाहिए
  • कलर ब्लाइंडनेस (लाल, हरा, ब्लू को नहीं पहचान पाना)
  • हाथ-पैर की ऊँगली एकदम सही मुड़ना चाहिए ।
  • पैर का तलवा फ्लैट नहीं होना चाहिए ।
  • सुनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए ।
  • हाइड्रोसील नहीं होना चाहिए ।
  • पिछवाड़ा में पाइल्स नहीं होना चाहिए ।
  • दिमागी तौर पर एकदम फिट होना चाहिए आदि ।

(ग) लिखित परीक्षा :

लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे — पेपर 1 क्षेत्रीय या जनजातीय भाषा होगा और पेपर 2 में हिंदी, सामान्य ज्ञान एवं गणित होगा ।

अधिक जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाएं ।


एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

झारखण्ड पुलिस का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार से है —

पेपर विषय अंक
पेपर 1 क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा 300
पेपर 2
  • हिंदी
  • सामान्य ज्ञान
  • गणित
300

नोट : डिटेल जानकारी के लिए निचे लिंक में सिलेबस सेक्शन में जाके देखें ।


आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

इसमें आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । झारखंड पुलिस कांस्टेबल में भर्ती के लिए इक्छुक हैं, तो इनके ऑफिसियल साइट से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं ।

झारखंड पुलिस वैकंसी में अप्लाई करने के महत्त्वपूर्ण लिंक है —

Apply Online 22-01-2024 (खुलेगा)
Notification Click Here
Official Website Click Here
Syllabus Click Here

आवेदन शुल्क (Examination Fees)

झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस के रूप में निम्नलिखित शुल्क लिया जाता है —

वर्ग रुपया
सभी वर्ग के लिए 100 रुपया
अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपया

झारखंड से बहार का कोई भी व्यक्ति जनरल में काउंट होगा । उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा ।


तैयारी (Preparation)

यदि आप झारखंड पुलिस में जाने का सपना देख रहे हैं, तो फिजिकल की तैयारी के साथ इनकी लिखित परीक्षा की तैयारी भी करनी पड़ेगी । कैसे तैयारी करनी है, क्या-क्या पढ़ना है । इनकी डिटेल जानकारी आपको ऊपर सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में मिल जाएगा जाके देख सकते हैं ।


Conclusion

झारखंड पुलिस में जॉब पाने का ये अच्छा मौका है । झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की बम्पर वैकेंसी का लाभ उठाएं । यदि आप इसकी तैयारी में नहीं जुटे हैं, तो जुड़ जाएं । फॉर्म भरने के बाद आपको समय बहुत कम मिलेगा इसलिए अभी से ही तैयारी में लग जाएं । लिखित परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए ऊपर लिंक में इनके सिलेबस को देखें ।


FAQs

Q. झारखंड पुलिस के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर- झारखंड पुलिस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है ।

 

Q. झारखंड पुलिस में हाइट कितनी मांगता है?

उत्तर- झारखंड पुलिस में जनरल और OBC कैंडिडेट की हाइट 160cm और SC/ST कैंडिडेट की हाइट 155cm तथा महिला कैंडिडेट की 148cm मांगता है ।

 

Q. झारखंड पुलिस की सैलरी कितनी है?

उत्तर- झारखंड पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रूपये से 69,100 रूपये के बीच है ।

error: Content is protected !!