जुपिटर 3 सैटेलाइट क्या है: Jupiter 3 Satellite, Cost, Weight, लॉन्च डेट

हेलो दोस्तों, आज हम चर्चा करेंगे जुपिटर 3 सैटेलाइट क्या है (What is Jupiter 3 Satellite) हाल ही में स्पेस एक्स ने दुनिया के सबसे बड़ी प्राइवेट सैटेलाइट लॉंच किया । इस सैटेलाइट को कब लॉंच किया गया । किस स्पेस सेण्टर से लॉंच किया गया है । सैटेलाइट को कहाँ छोड़ा गया ? इस में क्या फीचर दिया गया है । सैटेलाइट को कौन से रॉकेट से लॉंच किया गया है । इन सब जानकारी को हम इस लेख में पढ़ेंगे ।

जुपिटर 3 सैटेलाइट क्या है

चर्चा में

  • स्पेस एक्स ने दुनिया का सबसे बड़ा संचार उपग्रह 27 जुलाई 2023 को लॉंच किया गया है ।
  • इस भारी भरकम सैटेलाइट का नाम जुपिटर-3 रखा गया है ।
  • इस सैटैलाइट को फ्लोरिडा के नासा के कैनेडी स्पेस सेण्टर से फाल्कन हेवी रॉकेट द्वारा लॉंच किया गया है ।
  • स्पेस एक्स का यह रॉकेट ट्रिप्पल-बूस्टर रॉकेट है ।
  • फाल्कन रॉकेट Spacex का यह सातवां प्रक्षेपण (लॉंच) है ।

 

सैटेलाइट की स्थिति और खासियत

  • जुपिटर 3 Satellite को फाल्कन हेवी रॉकेट इसे भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित करेगा ।
  • इस उपग्रह से विशेष तौर पर उत्तर और दक्षिण अमेरिका में लोगों को तेज इंटरनेट सुविधा देने के उद्देश्य से बनाया गया है ।
  • जुपिटर 3 से पहले से ही कक्षा में उपस्थित ह्यूजेस जुपिटर उपग्रह बेड़े की क्षमता दोगुनी होने की उम्मीद है ।
  • इस सैटेलाइट से अतिरिक्त 500 Gbps कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा जुपिटर 3 एडवांस्ड तकनिकी विशेषताओं और क्षमताओं से लैस किया गया है ।
  • इस जुपिटर 3 सैटेलाइट का वजन (Weight) 9,200 Kg है ।

 

यहाँ से पढ़ें :

 

सैटेलाइट को कौन बनाया और क्या सुविधा देगा

  • जुपिटर 3 सैटेलाइट को मैक्सार टेक्रोलॉजीज (कैलिफोर्निया) द्वारा विकसित किया गया है ।
  • जुपिटर 3 दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट संचार उपग्रह है ।
  • इस सैटेलाइट की लगत (Cost) लगभग 400 मिलियन डॉलर है ।
  • यह सैटेलाइट आने वाले दिनों में इन्फ्लाइट वाई-फाई जैसे सेवा प्रदान करेगा और अन्य वायरलैस तकनीकों के साथ निजी वाई-फाई उपयोग करने को बढ़ावा देगा ।

 

Conclusion

इस लेख में हमने देखा जुपिटर 3 सैटेलाइट क्या है (What is Jupiter 3 Satellite). इस सैटेलाइट को कौन से रॉकेट से छोड़ा गया है ? सैटेलाइट को अंतरिक्ष में कहाँ छोड़ा जायेगा । कौन से स्पेस सेण्टर से प्रक्षेपति किया गया है आदि । उम्मीद है आपने ये लेख अच्छे से पढ़ा होगा ।

 

FAQs

Q1. ह्यूज के कितने उपग्रह हैं ?

उत्तर→ दो उपग्रह हैं : 1) जुपिटर-1 (और 2) जुपिटर-2

 

Q2. भारत का सबसे बड़ा उपग्रह (Satellite) कौन सा है ?

उत्तर→ जीसैट-11 है । जिसका वजन 5854 Kg है ।

 

Q3. दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट संचार सैटेलाइट कौन-सा है ?

उत्तर→ जुपिटर 3

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!