लूना 25 मिशन क्या है: कब, कैसे क्रैश हुआ | Luna 25 | Launch Date | देश

लूना 25 मिशन क्या है : रूस के द्वारा चन्द्रमा पर भेजा गया एक मून मिशन है । इस मिशन को सोयूज़ 2.1b से 11 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था । इससे पहले रूस के द्वारा चन्द्रमा पर 47 साल पहले लूना 24 को भेजा गया था । इस लॉन्च पर ISRO ने रूस को बधाई दी थी । हम इस लेख में Luna 25 के बारे में, ये मिशन रूस के लिए क्यों महत्त्वपूर्ण था । लूना 25 आखिर क्यों क्रैश कर गया? आदि के बारे में विस्तार से देखेंगे ।

लूना 25 मिशन क्या है

Luna 25 Mission

लॉन्च डेट 11 अगस्त 2023
Luna 25 लॉंच देश रूस
नाम लूना-ग्लोब-लैंडर
लूना 25 का वजन 1750 किलोग्राम
लॉन्चिंग सेण्टर वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम
Launching Rocket सोयूज़-2.1B
Luna 25 का कार्यकाल 1 साल (लगभग) (मिशन फ़ैल कर गया)

 

लूना 25 क्या है ? (What is Luna 25)

यह रूस का मून मिशन है जिसे लूना 25 नाम दिया गया है । लूना 25 को लूना-ग्लोब-लैंडर भी कहा जाता है । इस लूना 25 को रूस ने सोयूज़ 2.1b रॉकेट से लॉन्च किया है । इस रॉकेट ने लूना 25 को अंतरिक्ष में सफलता पूर्वक चाँद की और भेज दिया है ।

Soyuz 2.1b रॉकेट को रूस के Vostochny Cosmodrome से छोड़ा गया है । जो रूस की राजधानी मास्को से करीब 5,550 किलोमीटर पूर्व में स्थित है ।

जब इस मिशन को लिफ्ट ऑफ करना था उस वक्त आसपास के शहर के लोगों को पूरी तरह से खाली कराया गया था । ऐसा इसलिए किया गया था की कोई रॉकेट का मलबा शहर के ऊपर गिर ना जाये और जानमाल की नुकशान ना हो ।

 

लूना 25 का मिशन क्या है?

इस मिशन का कार्य चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव में मौजूद मिट्टी की अध्ययन करना है । लूना 25 के द्वारा चाँद पर उपस्थित वायुमंडल की पतली परत और वहां पर मौजूद प्लाज्मा और धूलकण के बारे में गहन अध्ययन करना था ।

लूना 25 मिशन का कार्यकाल लगभग 1 साल का था । इस मिशन को चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग कराना था ।

 

चाँद पर कितने देश गए हैं?

आज तक केवल तीन ही देश हैं जो चाँद पर सफल लैंडिंग करा चूका है । ये देश हैं ।

  • The Soviet Union (सोवियत संघ)
  • The United States (अमेरिका) और
  • China (चीन)

 

चाँद पर कौन कौन गया है? (Chand Par Kon Kon Gaya Hai)

  • अभी तक चाँद की सतह पर कुल 12 आदमी गए हैं । चाँद पर जाने वाले ये व्यक्ति हैं :
    • निल आर्मस्ट्रांग (चाँद पर कदम रखने वाला पहला व्यक्ति)
    • एल्ड्रिन (चाँद पर कदम रखने वाला दूसरा व्यक्ति)
    • पिट कोनराड
    • एड मिशेल
    • जेम्स इरविन
    • जैक सिमट
    • जॉन यंग
    • डेविड स्कॉट
    • जिन सरनन
    • चार्ल्स ड्यूक
    • एलन बिन
    • एलन शेपर्ड

 

लूना 25 कब कैसे क्रैश हुआ ?

भारत के समयानुसार 20 अगस्त 2023 को सुबह में रूस के स्पेस एजेंसी के अनुसार लूना 25 चाँद की सतह पर क्रैश कर गया है । लूना 25 के चाँद पर क्रैश करने से पहले रोसकॉस्मोस ने कहा था की लूना 25 के रॉकेट में कुछ तकनिकी गड़बड़ियां आ गयी थी ।

यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि लूना 25 के सिस्टम में चाँद की सतह की दुरी पता करनी वाली फंक्शन (Orbit Reduction Manoeuvre) काम करना बंद हो जाने के कारण लूना-25 क्रैश कर गया । जिस वजह से चाँद के दुरी को डिटेक्ट नहीं कर पाया और चाँद के दक्षिणी ध्रुव से टकरा गया ।

बाद में रोसकॉस्मोस ने कन्फर्म किया की हमने जो कैलकुलेशन किया था लूना 25 को चाँद पर लैंड करने से पूर्व में जो पावर देने वाले थे । चाँद के सतह पर वो गणना गलत हो गए, इसी वजह से हमारा Luna 25 चाँद के सतह पर क्रैश कर गया है ।

 

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

  • Luna 25 Launch Date : 11 अगस्त 2023
  • Luna 25 Mission Which Country : रूस
  • Landing Date : 21 अगस्त 2023 (लेकिन एक दिन पहले ही क्रैश कर गया)
  • Luna 25 को कौन से रॉकेट से लॉन्च किया गया : सोयूज़ 2.1b द्वारा ।
  • इससे पहले 1976 में सोवियत संघ द्वारा Luna 24 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था ।
  • Luna 25 Budget लगभग 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर था । जो भारतीय रुपया में करीब-करीब 16.63 अरब रूपा होता है ।
  • चाँद पर एक रात पृथ्वी के 14 रात के बराबर होता है ।

 

यहाँ से पढ़ें :

 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने देखा लूना 25 मिशन क्या है? लूना 25 को किस रॉकेट से लॉन्च किया गया है । इस लूना 25 मिशन का वजन कितना है? कौन से स्पेस सेण्टर से इस मिशन को भेजा गया है । इनका कार्यकाल कितने समय के लिए निर्धारित किया गया था । लूना 25 का चाँद के सतह पर क्रैश करने की वजह क्या था? आशा है आपने अच्छे से पढ़ लिया होगा ।

उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । धन्यवाद !

 

FAQs

Q1. लूना 25 को किस देश ने लॉन्च किया है ?

उत्तर→ रूस

 

Q2. लूना 25 फेल क्यों हुआ?

उत्तर→ लूना 25 फेल होने का मुख्य कारण कैलकुलेशन का गलत होना है ।

 

Q3. लूना 25 को किस रॉकेट से लॉन्च किया गया था?

उत्तर→ सोयूज़ 2.1b

error: Content is protected !!