क्रिया से संबंधित प्रश्न उत्तर (MCQ Test)

यदि आप क्रिया से संबंधित प्रश्न उत्तर अभ्यास करना चाह रहे हैं । तो यहाँ पढ़ें सकर्मक अकर्मक क्रिया के अभ्यास प्रश्न जो आने वाले परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है । यदि क्रिया के बारे में नहीं पढ़ें हैं तो पहले जाकर क्रिया के बारे में पढ़ लें । इसके लिए सबसे निचे जाएं और वहां से क्रिया के बारे में पढ़ लें फिर टेस्ट दें । यदि आपने पढ़ लिया है तो आप MCQ Test लगा सकते हैं ।

 

क्रिया से संबंधित प्रश्न उत्तर

Q1. ‘राम पढ़ता है’ वाक्य में क्रिया है ।

  1. सकर्मक क्रिया
  2. अकर्मक क्रिया
  3. संयुक्त क्रिया
  4. पूर्वकालिक क्रिया

उत्तर : (a) सकर्मक क्रिया

Q2. कर्म के आधार पर क्रिया के ……… भेद हैं ।

  1. छह
  2. पांच
  3. तीन
  4. दो

उत्तर : (d) दो

Q3. इनमें से किससे नाम धातु नहीं बनता है ?

  1. सर्वनाम से
  2. संज्ञा से
  3. क्रिया से
  4. विशेषण से

उत्तर : (c) क्रिया से

Q4. निम्न में से कौन सी सकर्मक क्रिया है ?

  1. दौड़ना
  2. पीना
  3. रोना
  4. हंसना

उत्तर : (b) पीना

Q5. निम्नलिखित में से प्रेरणार्थक क्रिया है ?

  1. काटना
  2. काटा
  3. कटवाया
  4. काटी

उत्तर : (c) कटवाया

Q6. इनमें से कौन अकर्मक क्रिया है ?

  1. पीना
  2. लिखना
  3. उठना
  4. खाना

उत्तर : (c) उठना

Q7. क्रिया के मूल रूप को क्या कहते हैं ?

  1. धातु
  2. संज्ञा
  3. सर्वनाम
  4. विशेषण

उत्तर : (a) धातु

Q8. ‘श्याम रो चूका है’ इसमें रेखांकित वाक्य किस क्रिया का भेद है ?

  1. पूर्वकालिक क्रिया
  2. विधि क्रिया
  3. यौगिक क्रिया
  4. संयुक्त क्रिया

उत्तर : (d) संयुक्त क्रिया

Q9. ‘ऐसे शब्द जिससे काम के करना या होना जाना जाता है’ कहलाता है ।

  1. संज्ञा
  2. क्रिया
  3. सर्वनाम
  4. विशेषण

उत्तर : (b) क्रिया

Q10. इनमें से कौन विधि क्रिया का वाक्य है –

  1. मैं पढ़ रहा हूँ ।
  2. मोहन खा रहा है ।
  3. आप अंदर आ सकते हैं ।
  4. मोहन पत्र लिखता है ।

उत्तर : (c) आप अंदर आ सकते हैं ।

Q11. “गब्बर सिंह खाकर सोता है” इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रूप प्रयुक्त हुआ है ?

  1. पूर्वकालिक क्रिया
  2. संयुक्त क्रिया
  3. यौगिक क्रिया
  4. प्रेरणार्थक क्रिया

उत्तर : (a) पूर्वकालिक क्रिया

Q12. इनमें से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं है ?

  1. काजल किताब पढ़ रही है ।
  2. प्रिया कविता लिख रही है ।
  3. रावण सोता रहता है ।
  4. ड्रॉइवर गाड़ी चला रहा है ।

उत्तर : (c) रावण सोता रहता है ।

Q13. कपिल आम खता है वाक्य में क्रिया है ?

  1. सकर्मक
  2. अकर्मक
  3. विधि क्रिया
  4. संयुक्त क्रिया

उत्तर : (a) सकर्मक

 

क्रिया के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

Q1. क्रिया एक ……… शब्द है ?

(a) विशेषण
(b) विकारी
(c) क्रिया विशेषण
(d) अविकारी

उत्तर : (b) विकारी

Q2. सुरेश ने फल खरीदे कौन सी क्रिया है ?

(a) विशेषण (b) योगिक क्रिया
(c) सकर्मक  (d) अकर्मक

उत्तर : (c) सकर्मक 

Q3. पक्षी आकाश में उड़ रहें हैं कौन सी क्रिया है ?

(a) पूर्वकालिक (b) प्रेरणार्थक
(c) अकर्मक (d) सकर्मक

उत्तर : (c) अकर्मक

Q4. चोर उठ भगा कौन सी क्रिया है ?

(a) अकर्मक (b) सकर्मक
(c) पूर्वकालिक (d) संयुक्त

उत्तर : (a) अकर्मक

Q5. मोहन दौड़ रहा है इसमें कौन सी क्रिया है ?

(a) विधि क्रिया (b) विशेषण
(c) अकर्मक (d) सकर्मक

उत्तर : (c) अकर्मक

Q6. शिक्षक बच्चों से फर्श साफ करवाता है में क्रिया प्रयुक्त है ?

(a) यौगिक क्रिया (b) विधि क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया (d) प्रेरणार्थक क्रिया

उत्तर : (d) प्रेरणार्थक क्रिया

Q7. इनमें से कौन सी वाक्य में द्विकर्मक क्रिया है ?

(a) सीता और गीता बाजार जायेंगे (b) नेहा ने राम को चाय दी
(c) गाय घांस खाती है (d) आप घर जा रहे हो

उत्तर : (b) दुकानदार ने राम को चाय दी

Q8. पढ़ रहा था में कौन सी क्रिया है ?

(a) संयुक्त क्रिया (b) यौगिक क्रिया
(c) सामान्य क्रिया (d) द्विकर्मक क्रिया

उत्तर : (c) सामान्य क्रिया

Q9. निम्नलिखित में से कौन क्रिया नहीं है ?

(a) पढ़ना (b) हंसना
(c) खाना (d) मोटा

उत्तर : (d) मोटा

Q10. कविता जा चुकी है वाक्य में क्रिया का भेद है ?

(a) संयुक्त क्रिया  (b) यौगिक क्रिया
(c) पूर्वकालिक क्रिया (d) विधि क्रिया

उत्तर : (a) संयुक्त क्रिया

Q11. अकर्मक क्रिया है ?

(a) राधा नाच रही है (b) राधा पढ़ रही है
(c) कृति टेनिस खेल रही है (d) नीतू लिख रही है

उत्तर : (a) राधा नाच रही है

Q12. सकर्मक क्रिया के भेद हैं ?

(a) एक (b) दो
(c) तीन (d) पांच

उत्तर : (b) दो

 

निष्कर्ष

जी हाँ, दोस्तों तो आपने क्रिया से संबंधित प्रश्न उत्तर देख लिया । इस प्रश्न उत्तर को फाइनल ना समझें, ये प्रश्न उत्तर आपके अभ्यास के लिए है । विभिन्न परीक्षा में कैसे-कैसे प्रश्न पूछा जाता है । यह MCQ अभ्यास कैसा लगा अपना विचार साझा करें । क्रिया से संबंधित विस्तृत जानकरी को पढ़ना चाहते हैं तो निचे देखें ।

 

यहाँ से पढ़ें :

error: Content is protected !!