इस लेख में हम नेल्सन मंडेला के बारे में पढ़ेंगे । हम देखेंगे इनके जीवनी, इनका बचपन कैसे गुजरा ? इनको अपनी जीवन में संघर्ष कितना करना पड़ा । हमें इसके संघर्षों से क्या सिख मिलता है ? नेल्सन को कौन-कौन से पुरस्कार दिया गया है । आखिर 17 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस क्यों मनाया जाता है ? इनकी जेल की सफर से लेकर के राष्ट्रपति बनने तक के सफर के बारे में विस्तार से जानेंगे ।
नेल्सन मंडेला बायोग्राफी
नाम | नेल्सन मंडेला |
जन्म | 18 जुलाई 1918 |
पिता | गाडला हेनरी मफाकन्यीसवा मंडेला |
माता | नोसेकेनि फैनी (तीसरी पत्नी) |
राष्ट्रपति | 1994 से 1999 तक |
पुरस्कार |
|
मृत्यु | 5 दिसंबर 2013 |
नेल्सन मंडेला की जीवनी इन हिंदी
बचपन का जीवन
नेल्सन मंडल का बचपन का नाम रोलिहलाहला मंडेला था । नेल्सन की उपाधि उनके टीचर ने दिया था । इस वजह से इनका नाम नेल्सन रोलिहलाहला मंडेला पड़ा । दक्षिण अफ्रीका के एक छोटे से गांव मवेजो में 18 जुलाई 1918 को नेल्सन मंडेला का जन्म होता है । यानि की ये दक्षिण अफ्रीका का मूल नागरिक है । नेल्सन मंडेला की मृत्यु 5 दिसंबर 2013 को हो गई है ।
इनके पिता का नाम गडला हेनरी मफाकन्यीसवा मंडेला है और माता का नाम नोसेकेनि फैनी ( तीसरी पत्नी) है । नेल्सन मंडेला का पिता अपने कबीले के चीफ थे । माता घर के काम किया करती थी । इनके पिता को करप्शन के चलते चीफ से बर्खास्त कर दिया गया जिसके चलते इन्हे गांव छोड़ना पड़ा ।
दूसरे गांव में ये झोपड़ी में खुशी-खुशी रहा करते थे । कुछ दिन बीतने के बाद इनके पिताजी को बीमारी के चलते देहांत हो जाता है । इससे इनके पूरा परिवार बिखर जाता है ।
बचपन का संघर्ष
पिता के मृत्यु के बाद नेल्सन मंडेला को जोगिनताबा गोद लेने की मांग करते हैं । इनकी माँ मान जाती है और इनकी लालन-पालन करने की जिम्मेवारी दे देती है । जोगिनताबा वहीं आदमी है जिनको नेल्सन मंडेला के पिता (गडला हेनरी) इनको चीफ बनने में मदद किया था ।
नेल्सन मंडेला जब 16 साल के हो गए तो गांव का रीती-रिवाज था की उसको ठन्डे पानी से नहलाया जाए । नहलाने के बाद इसे डंडे से तब तक पीटा जाए जब तक इनको दर्द न हो ।
नेल्सन बुरी तरह डर गए पर रिवाज के अनुसार इसे करना पड़ा । इस तरह से अब वह बचपन उसका नहीं रहा अब वह बड़ा हो गया है ।
जवानी का जीवन
नेल्सन मंडेला का अब रिवाज के अनुसार वो अब जवान हो गया है । तो उनके पास दो चॉइस था पहला शादी करके घर बसाये और हिरे की खदान में काम करके जीवन यापन करे दूसरा या फिर आगे की पढ़ाई करे । उन्होंने पढ़ाई को चुना । इन्होने उस समय के दक्षिण अफ्रीका के सबसे उच्च विद्यालय क्लार्कबुरी विद्यालय थेम्बूलैंड में अपना दाखिला करवाया । यहाँ से पास होने के बाद आगे पढ़ाई जारी रखा ।
आगे की पढ़ाई करने के लिए 1937 में इन्होने मेथोडिस्ट कॉलेज हेल्डटाउन में ज्वाइन किया । इनकी उम्र 19 साल हो गए थे । इन्होंने फोर्ट हेयर यूनिवर्सिटी ऑफ़ लन्दन से डिग्री हासिल की थी और विटवाटरसैंड विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की ।
इसी के साथ ये अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के पार्टी से जुड़ कर राजनितिक करियर को आगे बढ़ाया । ये सदियों से चले आ रहे रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ने लगा ।
नेल्सन मंडेला कितने साल जेल में रहे ?
नेल्सन मंडेला को उनके रंगभेद की लड़ाई के कारण इसे रॉबिन आइलैंड की जेल में 27 साल तक कैद करके रखा गया था ।
इन्होंने रंगभेद के खिलाफ लड़ाई जारी रखा जिससे इनकी पॉपुलरिटी और बढ़ती गई । ये 11 फरवरी 1990 को जेल से छूटे ।
नेल्सन मंडेला को मिला पुरस्कार
- 1990 में नेल्सन मंडेला को भारत रत्न दिया गया था । ये भारत रत्न पाने वाला पहला विदेशी नागरिक था ।
- 1992 में निशान-ए- पाकिस्तान दिया गया था ।
- 10 दिसंबर 1993 को नेल्सन मंडेला और फ्रेडरिक विलेम डी क्लार्क को संयुक्त रूप से शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया ।
- 1990 में लेनिन शांति पुरस्कार मिला था ।
- 2002 में स्वतंत्रता का राष्ट्रपति सम्मान मिला था ।
दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति
दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला बने थे । नेल्सन मंडेला को जब जेल में रखा था उस समय ये ठान लिए थे की राष्ट्रपति का पद हासिल करेंगे ।अपने देश के लिए स्वतंत्रता, समानता और लोगों के अधिकारों के पक्षधर बने रहेंगे और अपनी देश का विकास और प्रगति के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे । इस कारण से नेल्सन मंडेला को 1994 में दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति चुना गया । इनका कार्यकाल मई 1994 से जून 1999 तक चला था ।
इन्होने एचआईवी और एड्स जैसे बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम भी किया है ।
अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस क्यों मनाया जाता है ?
- प्रत्येक साल नेल्सन मंडेला की जन्मदिन 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस नेल्सन मंडेला की आदर-सम्मान के लिए मनाया जाता है ।
- नेल्सन मंडेला दिवस मानाने की घोषणा आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2009 की गई थी, तब से हर साल 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला दिवस मनाया जाने लगा ।
- सर्वप्रथम संयुक्त राष्ट्र द्वारा नेल्सन मंडेला दिवस 18 जुलाई 2010 को मनाया गया था ।
नेल्सन मंडेला की पुस्तक का नाम क्या है ?
इनकी कुछ प्रमुख पुस्तक हैं :
- लांग वॉक टू फ्रीडम
- मंडेला
- द प्रिजन लेटोर्स ऑफ़ नेल्सन मंडेला
- आई एम प्रिपेयर्ड टू डाय आदि ।
नेल्सन मंडेला के बारे में महत्त्वपूर्ण तथ्य :
- यह दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे ।
- इनके बचपन का नाम रोलिहलाहला मंडेला था ।
- नेल्सन की उपाधि इनको स्कूल के टीचर ने दिया था ।
- इनके पिता का नाम गाडला हेनरी मंडेला था ।
- इनके माता का नाम नोसैकेनि फन्नी थी ।
- नेल्सन के तीन पत्नियां थी ।
- इनको 1990 में भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया गया था ।
- नेल्सन को 1993 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था ।
- इन्हें पाकिस्तान का निशान-इ-पाकिस्तान पुरस्कार भी मिला था ।
- नेल्सन मंडेला को दक्षिण अफ्रीका का गाँधी कहा जाता है ।
नोट :—
दक्षिण अफ्रीका की तीन राजधानी है :
- कैप टाउन → विधायी राजधानी है ।
- प्रिटोरिया → प्रशासनिक राजधानी है ।
- ब्लोमफोन्टेन → न्यायिक राजधानी है ।
यहाँ से पढ़ें :
नेल्सन मंडेला का पारिवारिक जीवन
नेल्सन मंडेला काफी रोमांस किस्म का आदमी भी था । ये अपने 13 भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे । इन्होंने 3 शादियां करा था । इनके तीन पत्नियों से कुल 6 संतान हुए और 17 पोता-पोती हुए ।
निष्कर्ष
नेल्सन मंडेला एक बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ी । इस लड़ाई के कारण इन्हें 27 साल जेल में रहना पड़ा था । इन्होने अपने देश की आजादी के लिए अपने जीवन को नौछावर कर दिया । इनकी जीवनी, स्वतंत्रता संग्राम और विचारधारा से पूरी दुनिया को प्रभावित किया और एक महान नेता के रूप में पहचाना बनाई ।
उनका जीवन पथ और संघर्ष समानता, समरसता और न्यायपालिका के प्रति समर्पण के प्रतिक रहा । उनकी मृत्यु ने दुनिया भर में आपसी समझ और गणराज्य के मूल्यों के पक्ष में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । इसके जन्मदिन 18 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया जाने लगा ।
आप नेल्सन मंडेला की जीवनी से कितने प्रभावित हुए हमें कमेंट के माध्यम अपना विचार साझा करें । आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें । धन्यवाद !
FAQs
Q1. नेल्सन मंडेला को भारत रत्न कब मिला?
उत्तर→ भारत रत्न पुरस्कार 1990 में मिला था ।
Q2. नेल्सन मंडेला अफ्रीका के राष्ट्रपति कब बने?
उत्तर→ ये अफ्रीका के राष्ट्रपति 1994 में बने और 1999 तक रहे थे ।
Q3. दक्षिण अफ्रीका में प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर→ चार्ल्स रॉबर्ट्स स्वार्ट ।
Q4. नेल्सन मंडेला कितने दिन जेल में रहा?
उत्तर→ कुल 27 साल जेल में रहे ।
Q5. किन देशों की 3 राजधानियां हैं?
उत्तर→ दक्षिण अफ्रीका की तीन राजधानिया हैं : 1) केपटाऊन 2) प्रिटोरिया 3) ब्लोमफोन्टेन
यह भी पढ़ें :