राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 विजेताओं के नाम (List) – करेंट अफेयर्स

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि में खेल पुरस्कार से संबंधित जानकारी रखना अभी के समय में बहुत आवश्यक है । हम यहाँ 2023 के सभी राष्ट्रीय खेल (Bharat ka Rashtriya Khel) पुरस्कार के विजेताओं के नाम को देखेंगे । यह पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाड़ियों को प्रदान किया है । अंत में राष्ट्रीय खेल से प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न किस तरह से पूछ सकता है? वह भी देखेंगे ।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

2023 के लिए मेजर ध्यानचंद पुरस्कार इसको जरूर याद रखना ! परीक्षा में पूछा जा सकता है ।

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. चिराग शेट्टी बैडमिंटन
2. सात्विकसाईराज  रंकी रेड्डी बैडमिंटन
  • इसको पहले राजीव गाँधी खेल रत्न के नाम से जानते थे । यह पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने पिछले 4 वर्षों के समय में खेल के क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट और शानदार प्रदर्शन किया हो ।
  • मेजर ध्यानचंद पुरस्कार की शुरुआत 1991-92 की गई है । प्रथम बार इसे विश्वनाथ आनंद को दिया गया था ।
  • मेजर ध्यानचंद पुरस्कार की राशि के रूप में 25 लाख रूपये, एक मैडल और पत्र दिया जाता है ।

अर्जुन पुरस्कार

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. मोहम्मद शमी क्रिकेट
2. कृष्ण बहादुर पाठक हॉकी
3. सुशीला चानू हॉकी
4. ओजस प्रवीण देवताले तीरंदाजी
5. अदिति गोपीचंद स्वामी तीरंदाजी
6. मुरली श्रीशंकर एथलेटिक्स
7. पारुल चौधरी एथेलेटिक्स
8. अनुश अग्रवाल घुड़सवारी
9. दिव्यकृति सिंह घुड़सवारी
10. पवन कुमार कबड्डी
11. रितु नेगी कबड्डी
12. ईशा सिंह निशानेबाजी
13. ऐश्वर्ये प्रताप सिघ तोमर निशानेबाजी
14. मोहम्मद हुसामुद्दीन मुक्केबाजी
15. आर वैशाली शतरंज
16. दीक्षा डागर गोल्फ
17. नसरीन खो-खो
18. हरिंदर पाल सिंह स्क्वैश
19. यहिका मुखर्जी टेबल टेनिस
20. नाओरेम रोशिबिना देवी वुशु
21. पिंकी लॉन टेनिस
22. सुनील कुमार कुश्ती
23. अंतिम पंघाल कुश्ती
24. शीतल देवी पैरा तीरंदाजी
25. इलुरी अजय कुमार रेड्डी दृष्टि बाधित क्रिकेट
26. प्राची यादव पैरा कैनोइंग
  • इसकी स्थापना 1961 में की गई है । इसमें खिलाड़ी को 15 लाख रूपये, एक अर्जुन की मूर्ति और एक पत्र दिया जाता है ।

उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (जीवन पर्यन्त श्रेणी में)

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. ललित कुमार कुश्ती
2. आरबी रमेश शतरंज
3. महावीर प्रसाद सैनी पैरा एथलेटिक्स
4. शिवेंद्र सिंह हॉकी
5. गणेश प्रभाकर  देवरुखकर मल्ल्खंभ

उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी में)

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. जसकीरत ग्रेवाल गोल्फ
2. जयंत पुशिलाल टेबल टेनिस
3. भास्करन ई कबड्डी

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • द्रौणाचार्य अवार्ड की स्थापना वर्ष 1985 में की गई है । पुरस्कार के रूप में 15 लाख रूपये, एक काँसा की मूर्ति, एक प्रमाणपत्र और एक पोशाक दिया जाता है ।

जीवन पर्यन्त उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. मंजूषा कंवर बैडमिंटन
2. विनीत कुमार शर्मा हॉकी
3. कविता सेल्वराज कबड्डी

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • खेल के क्षेत्र में उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने पुरे जीवन में खेल के समय से लेकर सन्यास के बाद भी खेलों को बढ़ावा दे रहें हैं ।
  • ध्यानचंद पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई है ।
  • ध्यानचंद पुरस्कार की राशि 10 लाख रूपये है, इसके साथ एक मूर्ति, एक पत्र दिया जाता है ।

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2023

क्र. सं. खिलाड़ी का नाम खेल
1. गुरु नानक देव विश्व विद्यालय, अमृतसर समग्र विजेता विश्वविद्यालय
2. लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, पंजाब प्रथम रनर अप
3. कुरुक्षेत्र विश्वविश्यालय, कुरुक्षेत्र द्वितीय रनर अप

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में समग्र रूप से सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले यूनिवर्सिटी को प्रदान किया जाता है ।
  • मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी की शुरुआत कब हुई है ? इसकी शुरुआत 1956-57 में की हुई है ।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से संबंधित प्रश्न :

Q1. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?

  1. 25 अगस्त
  2. 26 अगस्त
  3. 28 अगस्त
  4. 29 अगस्त

Q2. ध्यानचंद पुरस्कार कितने व्यक्ति को दिया गया है ?

  1. 2 व्यक्ति को
  2. 5 व्यक्ति को
  3. 3 व्यक्ति को
  4. 26 व्यक्ति को

Q3. इनमें से किसको मेजर ध्यानचंद पुरस्कार 2023 मिला है ?

  1. मोहम्मद शमी
  2. चिराग शेट्टी
  3. मुरली श्रीशंकर
  4. दीक्षा डागर

Q4. इनमें से किसको अर्जुन अवार्ड नहीं दिया गया है ?

  1. अंतिम पंघाल
  2. सुनील कुमार
  3. ईशा सिंह
  4. सात्विकसाईराज  रंकी रेड्डी

उत्तर : (1) d., (2) c., (3) b., (4) d.,


यहाँ से देखें :  गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स विनर 2024

ध्यान देने योग्य बातें :

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से परीक्षा में प्रश्न मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से पूछ सकता है ! सबसे अधिक चांस इसी का रहता है, ये बात भी याद रखना दूसरे से भी पूछ सकता है । बस आपको ऐसे तैयारी करके जाना है कि अगर पूछेगा तो कौन-सा पूछ सकता है ।

error: Content is protected !!