सर्वनाम किसे कहते हैं | 5 मिनट में सर्वनाम का खेल खत्म करें

दोस्तों, हम सर्वनाम किसे कहते हैं (Sarvanam kise kahate hain), इनके परिभषा, भेद और साथ में उदाहरण भी देखेंगे। जब हम हिंदी वाक्य बनाते हैं तो हम अक्सर किसी शब्द को बार-बार दोहराने से बचने की कोशिश करते हैं । और एक चीज का बार-बार उपयोग करना वाक्य भी अच्छा नहीं लगता है । यही कारण है की हम उन शब्दों का उपयोग करते हैं जो एक ही बार Use करें और Sentence भी अच्छा लगे । इन्हीं शब्द को तो सर्वनाम कहा जाता है। सर्वनाम संज्ञा के बदले में जो शब्द उपयोग किया जाता है, उसे सर्वनाम कहते हैं। इस आर्टिकल में सर्वनाम के बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे ।

सर्वनाम किसे कहते हैं

सर्वनाम किसे कहते हैं (Sarvanam Kise Kahate Hain)

सर्व का मतलब होता है: पहले और नाम का मतलब है: संज्ञा। यहाँ पे नाम को संज्ञा लिया गया है। यानि की जो भी नाम संज्ञा के जगह में Use होगा ।

सर्वनाम की परिभाषा: वह शब्द जो किसी संज्ञा के स्थान में उपयोग किया जाता है, उस शब्द को सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं, तुम, आप, वह, कोई, कौन, कुछ आदि ।

इस तरह सर्वनाम के उपयोग से संज्ञा का बार-बार Use होने से बच जाते हैं, जिससे वाक्य भी सुन्दर लगता है। और मीनिंग भी खराब नहीं होता है।

जैसे कि यहाँ दो वाक्य दिए हैं-

1.〉 राम सुबह नहाया और राम कॉलेज पढ़ने के लिए चला गया ।

आपको कैसे लगा ये वाक्य ? आपने देखा यहाँ पर राम का Use दो बार हुआ है, जो वाक्य को खराब कर दे रहा है। इसलिए यहाँ पर हम सर्वनाम का उपयोग करके इस वाक्य को सुन्दर बना सकते हैं।

 

2.〉 राम सुबह नहाया और वह कॉलेज पढ़ने के लिए चला गया ।

अब आप ऊपर दोनों वाक्य को देखेंगे तो आपको दोनों वाक्यों में काफी अंतर देखने को मिल रहा होगा। पहले वाक्य में राम का Use दो बार हुआ है। जबकि दूसरे वाक्य में एक बार राम का Use हुआ है और एक बार राम के बदले में सर्वनाम का हुआ है।

 

सर्वनाम के उदाहरण :

मैं तुम
आप कोई
कौन कुछ
यह वह
जो सो
क्या
  • मैं वहां गया था ।
  • आप कहाँ जा रहे हो ?
  • कौन परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा है ।
  • यह कलम बहुत ही अच्छा चलता है ।
  • जो यह काम करेगा उसको इनाम दिया जयेगा ।
  • कोई है हमारे साथ जो कहीं छुप गया है ।

 

सर्वनाम के कितने भेद हैं

सर्वनाम के कितने भेद हैं

सर्वनाम के 6 भेद हैं । ये भेद निम्नलिखित हैं :

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun)
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम (Definite Pronoun)
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronoun)
  4. सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun)
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)
  6. निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun)

अब अपने को क्या करना है ? सबसे पहले तो आप सभी भेद को याद करने की कोशिश करें। जिससे क्या होगा की आपके दिमाग में तुरंत सिग्नल जायेगा की कौन सा सर्वनाम के भेद को पढ़ रहे हैं। अब आगे इनको बारी बारी से एक-एक करके पढ़ते हैं ।

यहाँ आप समझने की कोशिश करें की ये सभी भेद क्या कहना चाह रहा है तो चलिए देखते हैं।

1.〉  पुरुषवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

परिभषा: जो सर्वनाम किसी पुरुष या स्त्री के नाम के बदले में आता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे – मैं, तुम, हम, वह आदि ।

 

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण :

  • मैं सर्वनाम पढ़ रहा हूँ ।
  • तुम क्या पढ़ रहे हो ?
  • वह स्कूल जा रही है पढ़ने के लिए ।
  • उसने रात का खाना नहीं खाया आदि ।

 

पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?

इस पुरुषवाचक सर्वनाम के 3 भेद हैं :

  • उत्तम या प्रथम पुरुष
  • मध्यम पुरुष
  • अन्य पुरुष

(क) उत्तम या प्रथम पुरुष – सर्वनाम के जिन शब्दों का प्रयोग बोलनेवाला अपने लिए करता है, उसे प्रथम पुरुष कहा जाता है। जैसे – मैं, हम, हमको आदि ।

यहाँ उत्तम पुरुष ‘मैं’ शब्द का अन्य रूप जो आपको जानना जरुरी है ।

कारक एकवचन बहुवचन
कर्त्ता मैं, मैंने हम, हमने
करण मुझसे हमसे
कर्म मुझे, मुझको हमें, हमको
सम्बन्ध मेरी, मेरा, मेरे हमारी, हमारा, हमारे

 

उदाहरण:

  • मैं घर जा रहा हूँ ।
  • हम केला खा रहे हैं ।
  • हमसे मिलने के लिए कौन आया था ?

 

(ख) मध्यम पुरुष – सर्वनाम के जिन शब्दों का प्रयोग बात किये जाने वाले के लिए होता है, उसे माध्यम पुरुष कहते हैं। जैसे – तू , तुम आदि ।

माध्यम पुरुष में ‘तू’ शब्द का अन्य रूप जो आपको जाना जरुरी है।

कारक एकवचन बहुवचन
कर्त्ता तूने, तू तुमने, तुम
करण तुझसे, तेरे द्वारा तुमसे, तुम्हारे द्वारा
कर्म तुझे, तुझको तुम्हें, तुमको
संबंध तेरी, तेरे, तेरा तुम्हारी, तुम्हारे, तुम्हारा

आदि और भी शब्द है । इसके उदाहरण को देखते हैं।

 

उदाहरण:

  • तूने आज सुबह में क्या खाया ?
  • तुम कल कहाँ गए थे ?
  • तुमको मैंने कहीं देखा है आदि ।

 

(ग) अन्य पुरुष – आप जिन शब्दों का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के लिए करते हैं, जिनके विषय में बात की जा रही हो और जो वहां पर उपस्थित न हो। यानि की तीसरे व्यक्ति की बात हो रही हो, उसे अन्य पुरुष कहते हैं। जैसे – वह, वे, उसको, उनको, आदि ।

 

अन्य पुरुष का ‘वह’ शब्द का अन्य रूप :

कारक एकवचन बहुवचन
कर्त्ता वह, उसने वे, उन्होंने
करण उससे उनसे
कर्म उसको, उसे उनको, उन्हें
संबंध उसके, उसकी, उसका उनके, उनकी, उनका

 

2.〉 निश्चयवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

परिभाषा: जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध हो, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – यह, वह, ये, वे, आप आदि ।

 

निश्चयवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण :

  • यह कलम कविता का है ।
  • शिला के घर गए थे ।
  • वे रोज सुबह फूल तोड़ने जाते हैं ।
  • इनको मैथ का क्लास टीचर ने मारा है ।
  • इसे तो काजल ही हल कर सकती है ।
  • ये घर नेहा की है ।
  • आप कल GKF फिल्म देखने जा रहे हैं ।
  • तूने गाड़ी का शिक्षा तोड़ दिया ।
  • उसने राम को डांटा ।
  • वे अब घर नहीं जाना चाहते हैं ।

यहाँ पे पहला वाक्य लेते हैं और सवाल करते हैं। जवाब में क्या आता है यह हमें देखना है। जैसे- कलम किसका है ? तो हमें जवाब मिलता है कि कलम कविता का है। यानि की ये एक निश्चित व्यक्ति का बोध करा रही है ।

ऐसे ही आप और भी वाक्य बना सकते हैं और खुद से ही सवाल पूछ कर उत्तर भी चेक कर सकते हैं।

 

निश्चयवाचक सर्वनाम के ‘यह’ शब्द का अन्य रूप :

कारक एकवचन बहुवचन
कर्त्ता यह, इसने ये, इनने, इन्होंने
कर्म इसे, इसको इनको, इन्हें
करण इससे इनसे
सम्प्रदान इसे, इसको, के लिए इन्हें, इनको, के लिए

 

3.〉 अनिश्चयवाचक सर्वनाम

परिभाष: जो सर्वनाम जिससे किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं हो, उसे अनिश्चयवाचक  सर्वनाम कहते हैं। जैसे – कोई, कुछ आदि ।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण :

  1. कोई नहा रहा है ।
  2. राम कुछ काम क्यों नहीं कर रहा है ।
  3. मेडिकल में कोई इमरजेंसी आ गई है ।
  4. मुश्किल हालत में कोई मदद नहीं करता है ।
  5. रेल में आप दूसरे से कुछ भी ना खरीदें ।
  6. खाने में कुछ मिलाया है ।
  7. वहां कोई जाना नहीं चाहता ।
  8. किसी ने उस आदमी की मदद नहीं की ।
  9. उस आदमी को लाने के लिए कौन जायेगा ।
  10. किसी का फल तोड़ के खाना अच्छा नहीं है ।

 

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के ‘कोई’ शब्द के अन्य रूप :

कारक एकवचन बहुवचन
कर्त्ता कोई, किसी ने नहीं
कर्म कोई , किसी को होता
करण किसी से
सम्प्रदान किसी को, के लिए
अपादान किसी से
सम्बन्ध किसी का, के, की
अधिकरण किसी में, पर

 

4.〉 संबंधवाचक सर्वनाम

परिभाष: जिस सर्वनाम से वाक्य में कहीं हुई संज्ञा से सम्बन्ध बताता है, उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – जो, सो, जौन, तौन आदि ।

 

सम्बन्धवाचक सर्वनाम के उदाहरण :

  • जो परीक्षा की तैयारी करेगा वो क्वॉलिफॉय कर जायेगा ।
  • जिन्होंने IAS की तैयारी अच्छी से की है उनका रिजल्ट इस बार क्लियर हो जायेगा ।
  • जनको भी लगता है हमारे अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध अच्छे नहीं है कृपया बताएं ।

इसमें हमें सम्बन्ध बताता है दो वाक्य के बिच में । यदि आप सवाल करेंगे तो आपको उन दोनों वाक्यों के जवाब आपको मिल जायेगा ।

 

5.〉  प्रश्नवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?

परिभाष: प्रश्न करने के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे – कौन, क्या, किसने, किनका आदि ।

 

प्रश्नवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण :

  1. राम आपने चिड़ियाघर में क्या देखा ?
  2. रास्ते में किसने आपको रोका था ?
  3. उस आदमी का क्या नाम है ?
  4. आइसक्रीम खाना किनको अच्छा लगता है ?
  5. खाना खाने से पहले कौन हाथ नहीं धोता है ?
  6. सुबह में सैर करना किसके लिए अच्छा रहता है ?
  7. सुबह का नाश्ता कैसा होना चाहिए ?
  8. यहाँ किसका पैसा गिरा है ?
  9. मोबाइल में क्या फीचर दिया है ?
  10. आज हम क्या काम करने वाले हैं ?

 

आप क्या वाक्य में देख के बता सकते हैं की आपको सवाल का जवाब मिलता है या नहीं । यानि की आप कुछ सवाल करते है और जानना कहते हैं उस चीज के बारे में। तो आपको कुछ न कुछ जवाब बिलकुल मिलता है।

जैसे हम चौथा वाक्य लेते हैं। इसमें आप सवाल करते हैं की आइसक्रीम खाना किनको अच्छा लगता है ? आपका उत्तर मिल सकता है सभी को खाना अच्छा लगता है। या उसको अच्छा नहीं लगता है ।

अब आप आसानी के साथ इस सर्वनाम को वाक्य में पहचान सकते हैं। इस सर्वनाम में हमें ये ध्यान रखना होता है की इससे प्रश्न किया जाता है और उसका जवाब हमें मिलता है। यहाँ निचे कुछ प्रश्नवाचक सर्वनाम दिए हैं।

 

प्रश्नवाचक सर्वनाम के ‘कौन’ शब्द के अन्य रूप :

कारक एकवचन बहुवचन
कर्त्ता कौन, किसने कौन, किनने, किन्होंने
कर्म किसे, किसको किन्हें, किनको
करण किससे किनसे
सम्प्रदान किसके लिए, किसको, किसे किनके लिए, किनको, किन्हें
सम्बन्ध के, की, किसका के, की, किनका
अपादान किससे किनसे
अधिकरण पर, किसमें पर, किनमें

 

6.〉 निजवाचक सर्वनाम

परिभाषा: जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अपने लिए करता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे – आप, स्वयं आदि ।

 

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण :

  • ये खिलौना अपने लिए खरीदूँग ।
  • आप स्वयं जाके लेकर आओ ।
  • राम मेरे साथ बाजार नहीं जाना चाहता है ।
  • मैं रात को देर तक नहीं जाग पता हूँ ।
  • खुद से वादा करना पड़ेगा की आप कब तक परीक्षा को क्वालीफाई करेंगे ।

 

Conclusion

आपने पढ़ा सर्वनाम किसे कहते हैं ? (Sarvnam kise kahate hain), सर्वनाम के 6 भेद – पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, सम्बन्धवाचक सर्वनाम, प्रशनवाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम साथ ही में उदाहरण भी देखा । आप ये आर्टिकल पढ़ के सर्वनाम के बारे में सिख गए होंगे, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद !

 

FAQs

सर्वनाम किसे कहते हैं ?

उत्तर – संज्ञा के बदले में जो शब्द उपयोग होता है, उसे सर्वनाम कहते हैं ।

 

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?

उत्तर – सर्वनाम के 6 भेद हैं ।

 

हिंदी में कुल कितने सर्वनाम होते हैं ?

उत्तर – हिंदी में सर्वनाम कुल 11 हैं । ये हैं: मैं, तुम, आप, कोई, कौन, कुछ, जो, सो, क्या, यह और वह ।

 

यह भी पढ़ें :

 

error: Content is protected !!