Swachh Vidyalaya Puraskar 2022 | करेंट अफेयर्स

Swachh Vidyalaya Puraskar 2022 : केंद्र सरकार द्वारा 1 नवंबर 2022 को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-2022 की घोषणा कर दिया है इस बार 39 विद्यालय को पुरे देश में से पुरस्कार के लिए चुना गया है । पुरे देश में से सिर्फ 16 राज्य ही विद्यालय पुरस्कार के लिए चयनित हुए । स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में पुरस्कारों की श्रेणियां को जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रिय स्तरों पर वर्गीकृत किया गया है । SVP भविष्य में और सुधार करने के लिए स्कूलों के लिए एक मंच और रोड मैप भी प्रदान करता है ।

swach-vidyalaya-purskar-2022
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-2022 | Swachh Vidyalaya Puraskar 2022

शुरुआत

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत कब हुई है ?

  • वर्ष 2016-17 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत हुई थी ।
  • भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा ये पुरस्कार की शुरुआत की गई थी ।
  • स्वच्छता के बारे में आत्म-प्रेरणा और जागरूकता पैदा करने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP) को पहली बार 2016-17 में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of School Education and Literacy) द्वारा स्थापित किया गया था ।

 

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022

इस स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए देश भर से 39 स्कूलों का चयन हुआ है इसमें गुजरात राज्य के  सबसे अधिक 10 स्कूल हैं उसके बाद पांडुचेरी के 6 स्कूल हैं, दो राज्य के 3-3 स्कूल व पांच राज्य के 2-2 और सात राज्य के 1 -1 स्कूलों का चयन हुआ है ।

 

पुरस्कार कब दिया जायेगा

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा चयनित विद्यालय को 19 नवंबर 2022 को दिल्ली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक/वार्डेन व बाल संसद के सदस्यों को सम्मानित करेंगे ।
  • विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप 60,000 रूपये और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा ।

 

ग्रेडिंग

  1. फाइव स्टार ग्रेडिंग : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वर्ष 2021-22 के लिए कुल 44878 स्कूलों ने पंजीयन कराया था । इनमें से सिर्फ 2276 विद्यालय को ही फाइव स्टार ग्रेडिंग मिला है ।
    वर्ष 2019-20 में 918 स्कूल को फाइव स्टार मिला था, वहीं 2017-18 में 212 स्कूल को फाइव स्टार ग्रेडिंग मिला था ।
  2. फोर स्टार ग्रेडिंग : 12729 विद्यालय को फोर स्टार ग्रेडिंग मिला है ।
  3. थ्री स्टार ग्रेडिंग : 24199 स्कूलों को मिला है ।
  4. दो स्टार ग्रेडिंग : 4327 स्कूल को मिला है ।
  5. एक स्टार ग्रेडिंग : 1357 विद्यालय को मिला है ।

Swachh Vidyalaya Puraskar 2022 का मानदंड

  • पानी
  • स्वच्छता
  • साबुन से हाथ धोना
  • संचालन और रखरखाव
  • व्यवहार परिवर्तन और क्षमता निर्माण
  • covind-19 की तैयारी प्रतिक्रिया

 

देश के टॉप राज्य

जिन्हें 2022 के लिए चुना गया है :

1.गुजरात - 10
2.पांडुचेरी - 6
3.झारखण्ड - 3
4.महाराष्ट्र - 3
5.हरियाणा - 2
6.पंजाब - 2
7.राजस्थान - 2
8.उत्तर प्रदेश - 2
9.पश्चिम बंगाल - 2

 

गुजरात को देशभर में पहला स्थान मिला है जबकि पांडुचेरी को देशभर में दूसरा स्थान मिला है ।

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए महाराष्ट्र को देश में चौथा स्थान दिया गया है । इस राज्य के 3 विद्यालय को पुरस्कार के लिए चुना गया है ।

 

ये भी देखें :

स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2022

 

झारखण्ड

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में झारखण्ड को देश में तीसरा स्थान मिला है । इस पुरस्कार के लिए झारखण्ड के तीन स्कूलों का चयन किया गया है, राज्य से चयनित तीनों विद्यालय माध्यमिक विद्यालय हैं ।

इनमें दो स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के हैं और एक शहरी क्षेत्र का है ।

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 49 बिंदुओं पर स्कूल की जाँच हुई थी, रेटिंग लिए अधिकतम 110 अंक के लिए विद्यालय की रेटिंग की गई थी ।

 

इन विद्यालयों का हुआ है चयन

  1. कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, सोनाहातू
  2. कस्तूरबा गाँधी विद्यालय, नोवामुंडी
  3. उवि टाटा वर्कर्स यूनियन, कदमा

 

कस्तूरबा गाँधी विद्यालय
    सोनाहातू को देश भर में 15वां स्थान मिला है, वहीं

कस्तूरबा गाँधी
    नोवामुंडी को देशभर में 18वां स्थान जबकि

उवि टाटा वर्कर्स यूनियन
     कदमा को देश भर में 27वां स्थान प्राप्त हुआ ।

 

उद्देश्य

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का उद्देश्य उन स्कूलों को सम्मानित करना है जिन्होंने स्वच्छ विद्यालय अभियान के जनादेश को पूरा करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं ।

 

किन बिंदुओं पर जाँच हुआ

  • सुरक्षित और पर्याप्त जल की उपलब्धत : दस बिंदुओं पर स्कूलों की जाँच हुई ।
  • साबुन से हाथ धुलाई : इसमें पांच बिंदुओं पर जाँच हुई ।
  • छात्र-छात्रों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था : इसमें दस बिंदुओं पर जाँच हुई ।
  • परिचालन एवं रख रखाव
  • क्षमता निर्माण
  • सामुदायिक सहभागिता एवं सहयोगी तंत्र आदि पर कुल 49 बिंदुओं को शामिल किया गया था ।

 

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना क्या है

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजन स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है और स्वस्थ स्कूल वातावरण को सुरक्षित करना है ।

 

समग्र शिक्षा अभियान

स्कूली शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में, शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था ।

 

समग्र शिक्षा का  उद्देश्य

यह अभियान स्कूली शिक्षा के लिए एक एकिकृत योजना है जो राज्यों को प्री-स्कूल से माध्यमिक स्तर तक सहयता प्रदान करती है । यानि बेसिक से लेकर 12 तक के पढ़ाई में शिक्षा संस्थानों को केंद्र की और से सभी राज्यों में मदद मिल सके । केंद्र द्वारा ये शिक्षा अभियान शुरू किया गया था ।

समग्र शिक्षा अभियान का गठन एक एकीकृत और समग्र स्कूली शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन योजनाओं को मिलाकर किया गया था ।

 

ये तीन योजनाएं हैं  :

जिसको मर्ज (Merge) किया गया है :

  1. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA)
  2. सर्व शिक्षा अभियान (SSA)
  3. शिक्षक शिक्षा (TE) – Teacher Education.

 

निष्कर्ष : आपने पढ़ा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत, 2022 में कितने विद्यालय को शामिल किया गया, किन बिंदुओं पर जाँच हुई और किस अभियान के तहत दिया जाता है । उपर्युक्त जानकरी से आपको जरूर मदद मिला होगा आशा है आपको अच्छा लगा होगा ये अपने दोस्तों को भेजना ना भुलयिगा जिससे उनकी भी मदद हो जाये ।

error: Content is protected !!