पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024 : 16वीं किस्त जारी यहाँ चेक करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana), (PM Kisan Status), 16वीं किस्त पाने के लिए जल्दी से अपना बैंक अकाउंट अपडेट करा लें ।

किसानों के लिए खुशखबरी है पीएम किसान योजना का 16वीं क़िस्त जल्द जारी हो सकता है । आप भी कोई गलती ना करें जल्दी से अपना रजिस्ट्रेशन करा लें वरना आपका अगला क़िस्त नहीं आने वाला है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत

भारत में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 जनवरी 2019 को की गई थी । इस योजना की घोषणा पियूष गोयल ने केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की थी ।


पीएम किसान सम्मान निधि योजना चेक करें

इस PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत देश के किसानों को सरकार की तरफ से सालाना 6000 रुपया दिया जाता है । यह पैसा किसानों को सरकार तीन किस्त में देती है । यानि की प्रत्येक चार महीने में दो-दो हजार करके तीन बार में किसानों के बैंक खाते में भेजती है ।

यहाँ से PM Kisan लिस्ट में अपना नाम चेक करें :

Benificiary List Click Here

यहाँ से बैंक में अपना PM Kisan Status चेक करें:

Benificiary Status Click Here

पीएम किसान सम्मान निधि योजना अप्लाई (रजिस्ट्रेशन करें)

अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है । तो आप जल्दी से रजिस्ट्रेशन कर ले, क्योंकि सरकार उन्हीं किसानों को सीधे उनके खाते में भेजती है जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा होता है । इन किसानों को सालाना 6000 रूपये देती है तीन सामान किस्त में ।

आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी से New Registration करा लें । रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यहां कुछ स्टेप आपको दिया गया है । जिनको फॉलो करके आप भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

नया रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें :

Step-1.

  • आपको गूगल में जाना है और वहां पर आपको pmkisan.gov.in लिख करके Ok कर देना है ।

Step-2.

  • यहां पर आपको FARMER CORNER (फार्मर कॉर्नर) लिखा हुआ मिलेगा ठीक उसके नीचे New Farmer Registration (न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करना है ।

Step-3.

  • यहां जो-जो मांगा है आप अपना डिटेल देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

किसान सम्मान निधि kyc स्टेप बाय स्टेप

अगर आपने अभी तक अपना e-kyc नहीं किया है तो आप के बैंक खाते में पैसा नहीं आएगा । आप अपना पीएम किसान केवाईसी जल्दी से करें इस आसान तरीके से ।

Step-1.

  • आपको गूगल में pmkisan.gov.in लिख करके OK कर देना है वहां पर आपको FARMERS CORNER (फार्मर कॉर्नर) लिखा हुआ मिलेगा ।

Step-2.

  • उसके ठीक नीचे आपको ईकेवाईसी के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step-3.

  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर और वहां पर कैप्चा कोड होगा उसको डाल के Ok कर देना है । इसको करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भर लेना है अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है इस तरफ से आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाता है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट

यदि आप अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना लिस्ट नहीं चेक किए हैं, तो जल्दी से चेक करें । पीएम मोदी के द्वारा 16वीं क़िस्त बहुत जल्द जारी कर सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में अपना नाम कैसे चेक करना है? इसके लिए निचे कुछ स्टेप फॉलो करके आप अपना लिस्ट देख सकते हैं ।

Step-1.

  • सबसे पहले आपको गूगल में टाइप करना है pmkisan.gov.in और OK कर देना है ।

Step-2.

  • यहाँ पर आपको Beneficiary Status लिखा हुआ दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दें ।

ध्यान दें : यदि आप PM-Kisan Smman Nidhi पर क्लिक करके खोल रहे हैं तो वहां पर आपको FARMERS CORNER (फार्मर कॉर्नर) लिखा हुआ मिलेगा ।

उसके ठीक नीचे आपको जहां भी Beneficiary Status (बेनिफिशियरी स्टेटस) लिखा हुआ दिखे उस पर क्लिक कर देना है ।

Step-3.

  • इसके बाद आपको यहाँ पर मोबाइल नंबर पर ग्रीन टिक करना है और Enter Value के निचे मोबाइल नंबर डालना है ।
  • फिर उसके निचे कैप्चा कोड डाल देना है, जो W1aALe के स्थान पर लिखा होगा और Get पर क्लिक कर देना है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

इसके बाद यहां पर बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी वहां से आप अपना नाम चेक कर लेना ।

यदि डायरेक्ट खोलना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्थान पर क्लिक करें । यहां से भी क्लिक करके देख सकते हैं ।

PM Kisan Status Click Here

किसान सम्मान निधि प्रॉब्लम

यदि पीएम किसान सम्मान निधि से सम्बंधित आपको कोई समस्या हो तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के लिए ये नंबर है 155261 या 011-124300606 पर कॉल करके जान सकते हैं ।

आपका किस कारण से आपके बैंक खाते में पैसा नहीं आया । ये कॉल करके जान सकते हैं.


निष्कर्ष 

यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना eKyc नहीं किया है तो जल्दी से करा लें । और अपना किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाएं ।

Home Page Click Here

FAQ’s

1. पीएम किसान सम्मान निधि Kyc कैसे करें ?

Ans- pmkisan.gov.in पर जाके करें.

 

2. किसान सम्मान निधि में कितना पैसा दिया जाता है ?

Ans- कुल 6000

 

3. कितना किस्त में मिलता है ?

Ans- तीन 3 किस्त में

error: Content is protected !!