36वें राष्ट्रीय खेल 2022 । शुभंकर । थीम ( 36 National Games 2022 List )

36वें राष्ट्रीय खेल 2022 : भारत के सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 7000 एथलीट और 36 खेल प्रतिस्पर्द्धा में भाग लिए । इस खेल का आयोजन स्थल गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया । विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारम्भ किया ।
राष्ट्रीय खेल का आयोजन 29 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2022 तक चला । गुजरात के विभिन्न 6 शहरों गांधीनगर, सूरत, राजकोट, अहमदाबाद, भावनगर और वडोदरा में आयोजित किया गया था ।

 

शुरुआत

इस खेल की शुरुआत वर्ष 1924 में भारतीय ओलम्पिक खेल के रूप में लाहौर में की गई थी । आजादी के बाद इसका नाम बदल कर राष्ट्रीय खेल कर दिया गया ।

36वें राष्ट्रीय खेल 2022 का आयोजन 7 वर्षों के बाद गुजरात में किया गया । इससे पहले 2015 में ये खेल का आयोजन केरल में हुआ था ।

अब तक के सभी खेल का आयोजन कहाँ-कहाँ हुआ था निचे में डिटेल से दिया गया है ।

 

आगामी राष्ट्रीय खेल

37वें राष्ट्रीय खेल कहाँ होगा ?

2023 के 37वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी गोवा को सौंपी गई है । गोवा के खेल मंत्री गोविन्द गौड़े के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को दिया गया ।

 

थीम

36वें राष्ट्रीय खेल का थीम क्या था ?

राष्ट्रीय खेल का थीम खेलों से एकता का उत्सव ( सलेब्रेटिंग यूनिटी थ्रू स्पोर्ट्स ) है ।

थीम गीत : जुड़ेगा इंडिया जीतेगा इंडिया है जो इस गीत को सुखविंदर सिंह ने गया था ।

 

शुभंकर ( mascot )

36वें राष्ट्रीय खेल 2022 का शुभंकर क्या है ?

36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आधिकारिक शुभंकर सवाज ( SAVAJ ) है । गुजरती में सवाज का अर्थ शेर होता है ।

 

पदक तालिका

टॉप 5 स्थान प्राप्त करने वाले टीम :

क्र. सं. टीम स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 सर्विसेज 61 35 32 128
2 महारष्ट्र 39 38 63 140
3 हरियाणा 38 38 40 116
4 कर्नाटक 27 23 38 88
5
तमिलनाडु
25
22
27
74

सर्विसेज : भारतीय सशस्त्र बलों की टीम है जो लगातार 4 बार भलींद्र ट्रॉफी अपने नाम किए हैं ।

6 केरल 23 18 13 54
7 मध्यप्रदेश 20 25 21 66
8 उत्तरप्रदेश 20 18 18 56
9 मणिपुर 20 10 20 50
10 पंजाब 19 32 25 76
11 दिल्ली 14 17 40 71
12 गुजरात 13 14 17 44
13 पश्चिम बंगाल 13 14 17 44
14 असम 9 10 9 28
15 तेलंगाना 8 7 8 23
16 अरुणाचल प्रदेश 6 1 0 7
17 ओडिशा 4 11 11 26
18 झारखण्ड 3 5 5 13
19 चंडीगढ़ 3 4 4 11
20 राजस्थान 3 3 24 30
21 आंध्रप्रदेश 2 9 5 16
22 छत्तीसगढ़ 2 5 6 13
23 अंडमान निकोबार 2 5 5 12
24 हिमाचल प्रदेश 2 4 3 9
25 त्रिपुरा 2 0 1 3
26 उत्तराखंड 1 8 9 18
27 जम्मू कश्मीर 1 2 9 12
28 मिजोरम 1 1 2 4
29 पुडुचेरी 1 1 2 4
30 गोवा 0 0 5 5
31 बिहार 0 0 2 2
32 सिक्किम 0 0 1 1

 

राष्ट्रीय खेल से संबंधित महत्त्वपूर्ण

  • राष्ट्रीय खेल का 36वां संस्करण था ।
  • 36 वें राष्ट्रीय खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में केरल के साजन प्रकाश और कर्नाटक की हशिका रामचंद्र चुने गए ।
  • सर्विसेज को लगातार चौथी बार राजा भलींद्र सिंह ट्रॉफी दिया गया । सर्विसेज ने 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य सहित कुल 128 पदक के साथ टॉप पर रहा ।
  • 29 साल के साजन ने 5 गोल्ड, 2 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीते । साजन तैराक खेल से सम्बन्ध रखते हैं ।
  • हाशिका को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया इसने 6 गोल्ड और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते । हशिका की उम्र 14 साल है ये तैराक खिलाड़ी हैं ।
  • 10 वर्षीय शौर्यजीत खैरे ( मलखंभ ) खेलों के वायरल स्टार के रूप में उभरे ।
  • सर्वश्रेष्ठ राज्य की टॉफी महराष्ट्र को दिया गया ।
  • पहली बार योगासन और मलखंभ खेल को शामिल किया गया ।
  • खेल की शुरुआत अहमदाबाद में और समापन सूरत ( दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम ) में किया गया ।

 

अन्य पढ़ें :

68वीं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

2022 एशिया कप से संबंधित


अब तक के राष्ट्रीय खेल लिस्ट :

  1. लाहौर – 1924
  2. लाहौर -1926
  3. लाहौर – 1928
  4. इलाहबाद -1930
  5. मद्रास – 1932
  6. नई दिल्ली – 1934
  7. लाहौर – 1936
  8. कोलकाता – 1938
  9. बॉम्बे – 1940
  10. पटियाला – 1942
  11. लाहौर – 1944
  12. लाहौर – 1946
  13. लखनऊ – 1948
  14. मुंबई – 1950
  15. मद्रास – 1952
  16. जबलपुर -1953
  17. पटियाला – 1956
  18. कटक – 1958
  19. दिल्ली – 1960
  20. जबलपुर – 1962
  21. कोलकाता – 1964
  22. बंगलौर – 1966
  23. मद्रास – 1968
  24. कटक – 1970
  25. हैदराबाद – 1979
  26. दिल्ली – 1985
  27. केरल – 1987
  28. महाराष्ट्र – 1994
  29. कर्नाटक – 1997
  30. मणिपुर – 1999
  31. पंजाब – 2001
  32. हैदराबाद – 2002
  33. गुवाहाटी – 2007
  34. रांची – 2011
  35. केरल – 2015
  36. गुजरात – 2022

 

निष्कर्ष : 36 National Games 2022 List से एक सवाल जरूर आएगा ये टॉपिक जब भी पढ़ें अपने कॉपी में पॉइंट्स लिखने की कोशिश करें इससे आपको याद रहेगा की अपने क्या लिखा था ।

error: Content is protected !!