कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 : परिणाम, नई नियुक्ति, राजनीति

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा 13 अप्रैल 2023 को राजपत्रित अधिसूचना जारी की गई थी । इसमें नामांकन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2023 रखी गई थी । उम्मीदवार अपने नामांकन को 24 अप्रैल 2023 तक वापस लेने की तिथि रखी गई थी ।

यहाँ कर्नाटक में कुल 28 संसदीय सीट और 224 विधानसभा क्षेत्र हैं । इन 224 विधानसभा सीटें में से 36 सीटें अनुसूचित जाती और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रखी गई हैं । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की थी । कर्नाटक विधानसभा चुनाव एक चरण में लिया गया ।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम

कुल सीटें : 224

 पार्टी  जीता
 कांग्रेस  136
 भाजपा  65
 जेडीएस  19
 अन्य  04

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई 2023 को हुआ था और 13 मई 2023 को चुनाव परिणाम जारी किया गया था ।

इसके अनुसार कांग्रेस ने 136 सीटें, BJP ने 65 सीटें, JDS ने 19 सीटें और अन्य ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है ।

इस तरह से कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है ।

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की नई नियुक्तियां

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया ने शपथ लिया ।

20 मई 2023 को सिद्धारमैया ने ये दूसरी बार कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली । इनके साथ

डी के शिवकुमार को कर्नाटक का डिप्टी CM की शपथ दिलाई गई ।

अन्य 8 विधायकों को भी मंत्री पद का शपथ दिलाई गई । ये मंत्री हैं :

  • प्रियंक खरगे
  • सतीश जार्कीहोली
  • एमबी पाटिल
  • जी परमेशवर
  • के एच मुनियप्पा
  • रामलिंगा रेड्डी
  • केजे जॉर्ज
  • जमीर अहमद खान

इन सब को राज्यपाल थावरचंद गहलोत के द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।

ये शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 20 मई 2023 को बंगलौर के कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित किया गया था ।

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018

इससे पहले विधनसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था । इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और जनता दल के पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई थी ।

उस समय HD कुमार स्वामी को मुख्यमंत्री बनाया गया था । 2019 के जुलाई में विधानसभा के कई INC और JDS के सदस्यों ने इस्तीफे के कारण राज्य की गठबंधन सरकार गिर गई ।

ठीक इसके बाद बी.एस. येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री चुना गया भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने गठन किया था ।

येदियुरप्पा ने भी 26 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ।

इनके बाद बसवराज बोम्मई को 28 जुलाई 2021 को फिर नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी ।

 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के कांग्रेस की 5 गारंटी योजना :

  • पहला गारंटी : गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट तक बिजली फ्री देगी ।
  • दूसरा गारंटी : गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार चलने वाले महिला को 2000 रूपये प्रतिमाह देगी ।
  • तीसरा गारंटी : सभी महिलाओं को फ्री बस सर्विस का लाभ दिया जायेगा ।
  • चौथा गारंटी : ग्रेजुएट युवाओं को 3000 रूपये 2 साल तक प्रतिमाह मिलेगा ।
  • पांचवां गारंटी : डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रूपये 2 साल तक प्रतिमाह दिया जायेगा ।

अन्य गारंटी योजना :

  • 10 लाख युवाओं को स्टेट में रोजगार दिया जायेगा ।
  • 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां कराई जाएगी ।
  • अन्य भाग्य योजना के तहत BPL परिवारों को प्रत्येक महीना 10 Kg प्रति व्यक्ति चावल देगी ।

 

मतदान से संबंधित प्रश्न उत्तर :

  • EVM का फुल फॉर्म – Electronic Voting Machine.
  • देश में सर्वप्रथम EVM का प्रयोग 1982 में केरल राज्य में हुआ था ।
  • EVM से पूरा चुनाव कराने वाला प्रथम राज्य गोवा था जो 1998 में चुनाव कराया था ।
  • VVPAT का Full Form – Voter Verifiable Paper Audit Trail.
  • VVPAT का इस्तेमाल पहली बार 2013 में नागालैंड में यपयोग किया गया था ।
  • NOTA का Full Form – None of the Above (इनमें से कोई नहीं)
  • भारत में मतदान करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है । (पहले 21 वर्ष थी)
  • देश का प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी (हिमाचल प्रदेश के) है ।
  • हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है ।

 

Q1. कौन सा संविधान संशोधन मतदान की आयु कम करने से जुड़ा है ?

उत्तर- 61वां संविधान संशोधन अधिनियम 1988 के तहत मतदान के लिए 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई है ।

इसका परिणाम यह हुआ की पहली बार 1989 में आम चुनाव में 18 वर्ष के मतदाता भी वोटिंग में भाग लिए थे ।

 

इसे भी देखें

 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के बारे में डिटेल में जानकारी दी । आपको हमने कर्नाटक चुनाव के तिथि से लेकर चुनाव परिणाम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया । साथ ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में हुए कुछ Information के बारे में भी देखा ।

मतदान से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भी हमने देखा । यह जानकारी प्रतियोगिता परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण है । आपको ये जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं । धन्यवाद !

 

FAQS

Q1. चुनाव आयोग की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर- 25 जनवरी 1950 को

 

Q2. चुनाव आयोग का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर- नई दिल्ली में

 

Q3. भारत के पहले चुनाव आयुक्त कौन थे?

उत्तर- सुकुमार सेन

 

Q4. चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?

उत्तर- राष्ट्रपति नियुक्त करता है

 

Q5. मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है?

उत्तर- 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

error: Content is protected !!