हेपेटाइटिस क्या है : 2023 की थीम, रोग के प्रकार, लक्षण, बचाव के उपाय

इस लेख में हम हेपेटाइटिस बीमारी के बारे में जानेंगे । हेपेटाइटिस क्या है ? इस बीमारी के लक्षण क्या है ? WHO ने 2023 में इसकी थीम क्या रखा है । इस बीमारी के प्रकार क्या हैं । यह कैसे फैलता है और इस बीमारी से बचाव के उपाय आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । क्यों हमें सावधानी बरतनी चाहिए ?

हेपेटाइटिस

  • 28 जुलाई को प्रत्येक वर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है । विश्व हेपेटाइटिस 2023 की थीम One Life, One Liver है । जिसका मतलब एक ही जिंदगी है और एक ही यकृत है ।

विश्व हेपेटाइटिस दिवस मानाने का उद्देश्य है :

  • वायरल हेपेटाइटिस के प्रती लोगों के ऊपर जागरूकता बढ़ाना और वैश्विक करवाई को बढ़ावा देना है ।
  • WHO की ग्लोबल हेपेटाइटिस में इसका बहुत अधिक वैश्विक भागीदारी की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है ।

 

हेपेटाइटिस दिवस क्या है ?

हेपेटाइटिस एक वायरस के द्वारा होने वाला एक बीमारी है । जिसकी खोज नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. बारूक ब्लमबर्ग के द्वारा हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी । इस वायरस के लिए इन्होंने टिके की खोज की थी ।

डॉ. बारूक ब्लमबर्ग का जन्म 28 जुलाई 1925 को हुआ था ।

 

हेपेटाइटिस से कौन सा अंग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है ?

यह बीमारी सबसे अधिक यकृत पर इसके लक्षण देखने को मिलते हैं । यह यकृत में जलन उत्पन्न करता है, जो शरीर के ऊतक या संक्रमित होने पर होती है ।

ये बीमारी लिवर को नुकशान करता है ।

 

हेपेटाइटिस के प्रकार

इस बीमारी के पांच प्रकार हैं :

  • A
  • B
  • C
  • D
  • E

 

हेपेटाइटिस A और B :

  • हेपेटाइटिस बीमारी सामान्यतः A और B सबसे तेज और कम समय के होते हैं ।
  • इस कारण से ये दोनों बीमारी ज्यादा सीरियस नहीं होते हैं ।

हेपेटाइटिस B, C और D :

  • हेपेटाइटिस बी, सी और डी ये गंभीर बीमारी हो सकते हैं । चूँकि ये लम्बे समय तक चलने वाले संक्रमण बीमारी का कारण बन सकता है ।
  • सबसे अधिक लोगों की मौतें का कारण हेपेटाइटिस B और C के होने के कारण होता है ।

WHO का लक्ष्य 2030 तक हेपेटाइटिस मुक्त करने का लक्ष्य है ।

 

हेपेटाइटिस बीमारी कैसे फैलती है ?

यहाँ हेपेटाइटिस के फैलने के तरिके के बारे में जान लेते हैं । ये कैसे फैलता है और किन कारणों से फैलता है । निचे महत्त्वपूर्ण पॉइंट दिए गए हैं ।

हेपेटाइटिस A और E :

  • हेपेटाइटिस A और E खाने-पिने के द्वारा फैलता है ।
  • यदि मरीज हेपेटाइटिस से ग्रसित है और उसके सम्पर्क द्वारा खाना-पीना दूसरों को दिया जाता है तो वो भी बीमार हो जायेंगे ।

हेपेटाइटिस के लक्षण

  • पेट में दर्द होने लगता है ।
  • पीलिया होना (हर पीलिया हेपेटाइटिस नहीं होता है)
  • उल्टी होना ।
  • शरीर में थकावट होना ।

बचाव के उपाय

  • स्वच्छ खाना खाएं ।
  • हाथ को अच्छी तरह से धोकर ही खाना खाएं ।
  • हाथ की साफ-सफाई का अच्छे से ख्याल रखें ।
  • ग्रसित व्यक्ति के द्वारा बनाया खाना नहीं खाना चाहिए ।

 

हेपेटाइटिस बी और सी :

यह बीमारी थोड़ी सिरियस होती है, क्योंकि यह लम्बे समय तक चलती है । जिससे यह बीमारी लीवर कैंसर में भी बदल सकती है ।

यह दो तरिके से आ सकती है :

  • A-Symptomatic यानि मरीज के कोई लक्षण नहीं रहेंगे लेकिन इनके शरीर में यह बीमारी फैलता रहेगा ।
  • इसको खून जांचे किये बिना पता नहीं चलता है । (वर्त्तमान में बिना जाँच किए खून चढ़ाया नहीं जाता है तो ये घबराने वाली बात नहीं है)

हेपेटाइटिस बी क्यों होता है ?

  • माँ से बच्चों में फैलना (माँ के गर्भ में पल रहे बच्चे क) ।
  • एक ही सुई को बार-बार उपयोग करना ।
  • एक दूसरे के साथ संबंध बनाने से । यदि आपके दो तीन वो हैं तो सावधान हो जाएं ।
  • ग्रसित व्यक्ति का खून चढ़ाने से ।
  • टैटू बनवाने के नीडल द्वारा भी हो सकता है ।

हेपेटाइटिस बी के लक्षण

  • लैट्रिन का रंग बदल जाता है (मिटटी के रंग में)
  • गहरा पेशाब होना ।
  • बुखार होना ।
  • थकान लगना ।
  • पीलिया आदि ।

बचाव के उपाय

  • हेपेटाइटिस की रोकथाम हम टिके के द्वारा फैलने से रोक सकते हैं ।

माँ के पेट में पल रहे बच्चे को हेपेटाइटिस से बचा सकते हैं । टिके लगाने के तरिके :

  • पहला टिका आज
  • दूर टिका एक महीने बाद
  • तीसरा टिका 6 महीने बाद लगाया जाता है । यह कार्य डॉक्टर की सलाह पर किया जाता है ।

 

हेपेटाइटिस डी

  • हेपेटाइटिस D वायरस यह खुद से दूसरे को इन्फेक्ट नहीं कर सकता है जब तक की वो हेपेटाइटिस B से न ग्रसित हो ।

हेपेटाइटिस बीमारी का इलाज संभव है, यदि हमें शुरुआती लक्षण में ही पता चल जाए तो इसको हम खत्म कर सकते हैं ।

 

महत्त्वपूर्ण बातें :

हेपेटाइटिस बी में शादी कर सकता है ?

हाँ, आप शादी कर सकते हैं । ये बिलकुल सही है की संबंध बनने से ही यह बीमारी फ़ैल सकती है । पर संबंध बनाने से पहले साथी को डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन दिलवाना जरुरी है ।

 

हेपेटाइटिस बी ठीक होता है कि नहीं

हेपेटाइटिस बी ठीक हो सकता है यदि आप प्रॉपर सही गाइडेंस लें तो । इसका इलाज बिलकुल संभव है ।

 

Conclusion

हाँ तो दोस्तों, हमने देखा हेपेटाइटिस क्या है ? ये कितने प्रकार के होते हैं ? इनके लक्षण क्या-क्या हैं । यह बीमारी कैसे फैलता है ? इनसे बचाव के क्या-क्या उपाय कर सकते हैं ? उम्मदी है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । धन्यवाद !

 

FAQs

Q1. हेपेटाइटिस बी में शादी कर सकता है ?

उत्तर→ हाँ, कर सकता है ।

 

Q2. हेपेटाइटिस क्या है क्यों होता है?

उत्तर→ हेपेटाइटिस एक यकृत बीमारी है जो गलत खान-पान या अधिक मात्रा में एलकोहल जैसे मादक पेय पदार्थ लेने से होता है ।

 

Q3. हेपेटाइटिस को हिंदी में क्या कहते?

उत्तर→ यकृतशोथ खा

 

Q4. लिवर में इन्फेक्शन होने के क्या लक्षण होते हैं?

उत्तर→ मुख्य लक्षण हैं : थकावट होना, उल्टियां करना, पेट दर्द देना, पीलिया होना आदि ।

 

Q5. हेपेटाइटिस बी और एड्स में क्या अंतर है ?

उत्तर→ हेपेटाइटस और एड्स में मुख्य अंतर है : हेपेटाइटस का इलाज सम्भव है जबकि एड्स का इलाज नहीं है ।

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!