भारत के प्रमुख दर्रे (Bharat ke Pramukh Darre), भारत के प्रमुख दर्रे के ट्रिक (Bharat ke Pramukh Darre Trick), भारत के प्रमुख दर्रे को याद रखने का ट्रिक (Bharat ke Pramukh Darre in Hindi) आदि ।
इस आर्टिकल में हम भारत के प्रमुख दर्रे के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं । यह टॉपिक एग्जाम की दृस्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है । इस टॉपिक से एक या दो सवाल हमेशा पूछा जाता है । कैसे आप एग्जाम हॉल में क्विक (Quick) रिकॉल करें इसके लिए मैं सभी महत्त्वपूर्ण दर्रे का ट्रिक भी दिए हैं । एक बार यह ट्रिक पढ़ लेंगे दुबारा नहीं भूलेंगे । फिर चाहे कोई भी एग्जाम हो इस टॉपिक से आपका एक भी सवाल गलत नहीं होगा । भारत के दर्रे ट्रिक सहित विस्तार से पढ़ें ।
दर्रे किसे कहते हैं
दर्रा को इंग्लिश में Passes यानि रास्ता कहते हैं । वैसे रास्ता जो दो पहाड़ों के बीच से होते हुए गुजरता है । एक पतला रास्ता को दर्रा कहते हैं । जिसमें दो पहाड़ों के बीच की दूरी बहुत कम होती है । इस रास्ते से होते हुए लोग काफी मुश्किल से आते-जाते हैं ।
घाटी और दर्रा में क्या अंतर है ?
घाटी और दर्रा दोनों ही पहाड़ों पर देखने को मिलते हैं । दर्रा दो पहड़ों के बीच एक पतला रास्ता को बोलते हैं जबकि दो पहड़ों के बीच दुरी बहुत ज्यादा होती है उस जगह को घाटी बोलते हैं । घाटी में गांव बसाये जा सकते हैं जबकि दर्रा से सिर्फ लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता होता है ।
नोट :
|
भारत के प्रमुख दर्रा कहाँ-कहाँ है (Bharat Ke Pramukh Darre)
A. जम्मू कश्मीर
- बुर्जिल दर्रा
- पीर पंजाल दर्रा
- जोजिला दर्रा
- काराकोरम दर्रा (लद्दाख)
- बनिहाल दर्रा
- खैबर दर्रा
B. हिमाचल प्रदेश
- रोहतांग दर्रा
- बाड़ा लाचा दर्रा
- शिप किल्ला दर्रा
C. उत्तराखंड
- लिपु लेख दर्रा
- निति दर्रा
- माना दर्रा
D. सिक्किम
- जैलेप्ला दर्रा
- नाथुला दर्रा
E. अरुणाचल प्रदेश
- बोमडीला दर्रा
- दीफू दर्रा
- यांग्याप दर्रा
F. मणिपुर
- तुजू दर्रा
G. केरल
- पालघाट दर्रा
- शेनकोट्टा दर्रा
H. महाराष्ट्र
- भोर घाट दर्रा
- थाल घाट दर्रा
भारत के सभी दर्रे की विस्तारित जानकारी
(A) जम्मू कश्मीर के प्रमुख दर्रा
जम्मू कश्मीर गुरूजी, पंजा लेकर कार से नानी का खबर लेने जो-जिला जा रहें हैं । |
बुर्जिल दर्रा :
- बुर्जिल दर्रा भारत के जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
- बुर्जिल दर्रा श्रीनगर और गिलगित को जोड़ती है
- इसकी ऊंचाई की बात करतें तो ये 4,100 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है ।
पीर पंजाल दर्रा :
- पीरपंजाल दर्रा भारत के जम्मू-कश्मीर में स्थित है ।
- पीर पंजाल दर्रा की ऊंचाई की बात करें तो इसकी ऊंचाई 6,221 मीटर है ।
जोजिला दर्रा :
- जोजिला दर्रा का निर्माण सिंधु नदी के द्वारा हुआ है ।
- परीक्षा में अक्सर पूछा जाता है कि जोजिला दर्रा कहाँ पर स्थित है ? याद रखना जोजिला दर्रा भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ।
- अब यहाँ पर एक और सवाल पैदा हो सकता है कि जोजिला दर्रा किसको जोड़ता है ? जोजिला दर्रा कश्मीर घाटी और राष्ट्रीय राजमार्ग 1ए लेह को जोड़ता है ।
- इसकी ऊंचाई 3,528 मीटर है ।
काराकोरम दर्रा :
- काराकोरम दर्रा जोड़ता है ।
- काराकोरम दर्रा भारत का सबसे ऊँचा और सबसे खतरनाक दर्रा है । इस दर्रा की ऊंचाई 5,624 मीटर है ।
- यह दर्रा भारत का सबसे बड़ा दर्रा भी है ।
बनिहाल दर्रा :
- बनिहाल दर्रा जम्मू कश्मीर राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ।
- इस दर्रे को कश्मीर का गेटवे भी कहते हैं । इसकी ऊंचाई 2,832 मीटर है ।
- बनिहाल दर्रा पर ही जवाहर सुरंग स्थित है ।
- भारत का सबसे छोटा दर्रा बनिहाल दर्रा है जो जम्मू कश्मीर में स्थित है ।
खैबर दर्रा :
- खैबर दर्रा भारत के जम्मू कश्मीर में राष्ट्रिय राजमार्ग NH1 पर स्थित है ।
- भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाले दर्रा खैबर दर्रा है ।
(B) हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे
यहाँ आप याद कैसे करेंगे की हिमाचल प्रदेश में कितने दर्रे हैं । इसको आसान बनाने के लिए यह ट्रिक याद कर लें .
हिमाचल के बर्फ में रोहित का बाड़ा—शिप फंस गया है । |
रोहतांग दर्रा :
- रोहतांग दर्रा भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में है । यह दर्रा जिस क्षेत्र में है उसको जास्कर श्रेणी कहते हैं ।
- अटल सुरंग रोहतांग दर्रा पर बना है । इस सुरंग की कुल लम्बाई लगभग 9 किलोमीटर है ।
- अटल सुरंग रास्ता लेह और मनाली को जोड़ती है ।
बाड़ा लाचा दर्रा :
- यह दर्रा हिमाचल प्रदेश के जास्कर श्रेणी में अवस्थित है ।
- बाड़ा लाचा दर्रा की ऊंचाई 4512 मीटर है ।
- बाड़ा लाचा दर्रा मंडी और लेह को जोड़ती है ।
शिपकिला दर्रा :
- शिपकिला दर्रा का निर्माण सतलज नदी द्वारा हुआ है ।
- शिपकिला दर्रा हिमाचल प्रदेश राज्य के जास्कर श्रेणी में स्थित है ।
- तिब्बत से शिमला को जोड़ने वाली रास्ता शिपकिल दर्रा करती है ।
नोट :
- कुल्लू घाटी हिमाचल प्रदेश राज्य में स्थित है । यह घाटी धौलाधार और पीरपंजाल पहड़ों के बीच में स्थित है ।
(C) उत्तराखंड के प्रमुख दर्रे
उत्तराखंड के प्रमुख दर्रे को याद करने का ट्रिक है । ट्रिक वो है, जो एग्जाम हॉल में काम आये । इस ट्रिक को याद कर लें या रट लें ।
उत्तर में माना, नीति लिपि-लेख गलत लिखा था । |
माना दर्रा :
- माना दर्रा उत्तराखंड राज्य के कुमायु श्रेणी में स्थित है ।
- परीक्षा में अक्सर पूछा जाता है माना दर्रा किसको जोड़ती है? माना दर्रा कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील को जोड़ती है ।
नीति दर्रा :
- नीति दर्रा भी उत्तराखंड राज्य के कुमायु श्रेणी में ही मौजूद है ।
- यह दर्रा भी मानसरोवर और कैलास पर्वत को जोड़ती है ।
- नीति दर्रा की ऊंचाई 5389 मीटर है ।
लिपुलेख दर्रा :
- लिपुलेख दर्रा भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है ।
- यह दर्रा तिब्बत और पिथौरागढ़ को जोड़ती है ।
(D) सिक्किम के प्रमुख दर्रे
सिक्किम के प्रमुख दर्रे को याद करने के बहुत ही मजेदार ट्रिक है । आप जा रहे हैं सिक्किम से दुल्हन को लाने के लिए, तो क्या आप उसको वैसे ही ले के तो नहीं आएंगे । वो तो सज-धज के ही आएगा ।
स–ज–ना है । |
- नोट : यहाँ पहला अक्षर राज्य को सूचित करता है ।
जैलेप्ला दर्रा :
- जैलेप्ला दर्रा का निर्माण तीस्ता नदी के द्वारा हुआ है ।
- जैलेप्ला दर्रा भारत के सिक्किम राज्य में स्थित है ।
- इस दर्र से होकर के भूटान जाने का रास्ता है ।
नाथुला दर्रा :
- नाथुला दर्रा भारत के सिक्किम राज्य के डोगेक्या श्रेणी में स्थित है ।
- नाथुला दर्रा चुम्बी घाटी और तिब्बत को जोड़ती है ।
- इस दर्रे से होते हुए तीस्ता नदी भारत में आती है ।
नोट :
- चुम्बी घाटी सिक्किम राज्य में स्थित है । चुम्बी घाटी भूटान और सिक्किम के बीच में स्थित है ।
(E) अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे
अरुण की बो–दी यांग दिखता है साला । |
बोमडिला दर्रा :
- यह दर्रा भारत के अरुणाचल प्रदेश में स्थित है । इस दर्रे की ऊंचाई 2217 मीटर है ।
- बोमडिला दर्रा ल्हासा (तिब्बत) और तवान्ग जिले (भारत) को जोड़ती है ।
दीफू दर्रा :
- दिफू दर्रा भारत के अरुणाचल प्रदेश में स्थित है ।
- इसकी ऊंचाई 4587 मीटर है ।
- दिफू दर्रा अरुणाचल प्रदेश और म्यांमार देश को जोड़ती है ।
यांग्यप दर्रा :
- यांग्यप दर्रे की ऊंचाई 3962 मीटर है । यह दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित है ।
- यांग्यप दर्रे से ब्रह्मपुत्र नदी भारत में प्रवेश करती है ।
नोट :
- सेला दर्रा : सेला दर्रा भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य के तवांग जिले में स्थित है । यह सेला दर्रा सुरंग भारत और चीन का नियंत्रण सीमा क्षेत्र पर बनाया गया है ।
(F) मणिपुर के प्रमुख दर्रे
आप अपने गिर्ल्फ्रेंड्स के साथ मणिपुर घूमने के लिए गए हैं और वो सामन लेने की लिए जिद कर रही है । ऐसे में आप कहते हैं ।
मणि के लिए तुजो जिद कर रही है । मेरे को गुस्सा आ रहा है । |
तुजू दर्रा :
- तुजू दर्रा भारत के मणिपुर राज्य में मौजूद है ।
- इस दर्रे की ऊंचाई 5068 मीटर है ।
(G) केरल के प्रमुख दर्रे
केरल राज्य में लोग सबसे ज्यादा शिक्षित हैं । जिसके कारण वहां के लोग कपड़े इतने अच्छे बनाते हैं जिसके कारण वहां से विदेश सप्लाई करते हैं ।
क–पा–श से कपड़ा बनाई जाती है । |
पालघाट दर्रा :
- पालघाट दर्रा केरल राज्य के नीलगिरि की पहाड़ियों में स्थित है । इस दर्रे की ऊंचाई 305 मीटर है ।
- इस दर्रे से होते हुए कालीकट-त्रिचूर से कोयंबटूर-इंदौर का रेलमार्ग पास होता है ।
शेनकोट्टा दर्रा :
- शेनकोट्टा दर्रा तिरुअनंतपुरम और मदुरै शर को जोड़ती है । इस दर्रे की ऊंचाई 210 मीटर है ।
- शेनकोट्टा दर्रा भारत के केरल राज्य के इलायची पहाड़ी पर मौजूद है ।
नोट :
- शांत घाटी केरल राज्य में स्थित है ।
(H) महाराष्ट्र के प्रमुख दर्रे
महाराष्ट्र में मोदी ने एलान कर दिया की सुबह (भोर) में थाली (थाल) पीटना है ।
महान आदमी भोर में थाली पीट रहा है । |
भोरघाट दर्रा :
- महाराष्ट्र में भोरघाट दर्रा पश्चिमी घाट श्रेणी में स्थित है ।
- भोरघाट दर्रा से पुणे बेलगांव रेलमार्ग और सड़क के रास्ते जाते हैं ।
थालघाट दर्रा :
- यह दर्रा भी पश्चिमी घाट श्रेणी में स्थित है ।
- थालघाट दर्रा की ऊंचाई की बात करें तो ये 583 मीटर है ।
यहाँ से पढ़ें :
विश्व के प्रमुख दर्रे
एलिफेंटा दर्रा :
- एलिफेंटा दर्रा भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में स्थित है ।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख दर्रा :
|
यूरोप के प्रमुख दर्रे :
|
उत्तर अमेरिका के प्रमुख दर्रे :
|
|
|
|
दक्षिण अमेरिका के दर्रे :
|
अफ्रीका महादेश के प्रमुख दर्रे :
|
इण्डोनेशीय के प्रमुख दर्रा :
|
बहुविकल्पीय प्रश्न :
Q.1 खबैर दर्रा कहाँ है ?
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू कश्मीर
- मणिपुर
- उत्तराखंड
Q2. लिपुलेख दर्रा कहाँ है ?
- महाराष्ट्र
- केरल
- उत्तराखंड
- सिक्किम
Q.3 रोहतांग दर्रा के पास किस नदी का स्रोत है ?
- व्यास नदी
- सतलज नदी
- झेलम नदी
- सिंधु नदी
उत्तर- Q1.(b), Q2.(c), Q3.(a)
निष्कर्ष
हमने इस लेख में भारत के प्रमुख दर्रे (Bharat Ke Pramukh Darre) के बारे में जाना । यह टॉपिक परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्चपूर्ण है । परीक्षा में अक्सर दर्रे से संबंधित सवाल पूछता है । फिर भी हम उसका उत्तर एग्जाम हॉल में नहीं दे पाते हैं । यदि आपने ध्यान से पढ़ा होगा तो हमने इसके लिए मजेदार ट्रिक दिए हैं । जिसको आप आसानी के साथ याद करके बिना किसी समय गवाएं सेकंडों में उत्तर कर सकते हैं ।
यह ट्रिक आपको कैसे लगा । ट्रिक को पढ़ते वक्त कॉपी में लिख करके वर्ड को पकड़ने की कोशिश करें तो आपको ज्यादा फायदा होगा । इस आर्टिकल में कहीं आपको त्रुटि मिला हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करें ताकि दूसरे को समस्या ना हो धन्यवाद ।
Read This :
- ज्वालामुखी कहाँ-कहाँ है
- ग्लोबल वार्मिंग क्या है
- भारत के पड़ोसी देश की जानकारी
- भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल की वर्तमान सूची
FAQs
Q1. जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर- जम्मू कश्मीर में है ।
Q2. नाथुला दर्रा कहाँ है ?
उत्तर- सिक्किम में है ।
Q3. यांग्यप दर्रा कहाँ है ?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश में स्थित है ।