सामान्य ज्ञान कक्षा 6 7 8 – राष्ट्रिय चिह्न, प्रथम, बड़ा, कंप्यूटर, दिवस, नारे आदि

आज के इस आर्टिकल में हम जनरल नॉलेज सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी प्रदान कर रहें हैं । यह जनरल नॉलेज परीक्षा की दृस्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है । स्कूल में कक्षा 6 7 8 में यह सामान्य ज्ञान अक्सर पूछा जाता है । इसमें सामान्य ज्ञान, राष्ट्रिय चिह्न, प्रथम महिला, पुरुष, कंप्यूटर, प्रमुख खोजें, अविष्कार, संविधान की बेसिक जानकारी और भी बहुत कुछ आदि के बारे में विस्तार से देखेंगे, पढ़ें आगे ।

 

Table of Contents

सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

भारत आजाद हुआ – 15 अगस्त 1947, भारत की राजधानी है – नई दिल्ली, राज्यों की संख्या – 28, केंद्र शाषित प्रदेशों की संख्या – 8, एवं मुद्रा – रुपया है ।

  • राष्ट्रिय पक्षी – मोर
  • राष्ट्रिय पशु – बाघ
  • राष्ट्रिय पुष्प – कमल
  • राष्ट्रिय खेल – हॉकी

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल

  • राष्ट्रपति – द्रोपदी मुर्मू
  • उपराष्ट्रपति – जगदीप धनकड़
  • प्रधानमंत्री – नरेन्द्र मोदी

कैबिनेट मंत्री

  • गृह मंत्री – अमित शाह
  • रक्षा मंत्री – राजनाथ सिंह
  • वित्त मंत्री – निर्मला सीतारमण
  • विदेश मंत्री – एस जयशंकर

 

राष्ट्रिय चिह्न, ध्वज, राष्ट्रगान आदि

  • राष्ट्रिय चिह्न – भारत का राष्ट्रिय चिह्न सारनाथ में अशोक द्वारा बनाया गया “सिंह स्तम्भ” की अनुकृति है । जिसे अशोक चक्र कहते हैं ।
    • इस चिह्न में चार सिंह हैं (इसमें तीन दिखाई देते हैं) ।
    • निचे चौरस पट्टी के बिच में उभरी हुई नक्काशी में एक चक्र है, जिसके दाईं ओर एक सांड ओर बाईं ओर एक घोड़ा है ।
    • निचे देवनागरी लिपि में “सत्यमेव जयते” लिखा हुआ है ।
    • भारत सरकार ने राष्ट्रिय चिह्न को 26 जनवरी 1950 को स्वीकृत किया है ।

 

  • राष्ट्रिय ध्वज – तिरंगा है यह आयताकार तीन पट्टियों से बना है ।
    • सबसे ऊपर में केसरिया रंग, मध्य में सफेद रंग ओर निचे में हरा रंग है ।
    • तिरंगा के लम्बाई-चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है ।
    • झंडे की सफेद पट्टी के मध्य में नील रंग का एक चक्र है । चक्र में 24 तीलियाँ है ।
    • संविधान सभा ने इसे 22 जुलाई 1947 को अंगीकार किया था ।

 

  • राष्ट्रिय गान – जन गण मन है । इस गीत को रविंद्रनाथ टैगोर ने लिखा है ।
    • इस 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रिय गान के रूप में स्वीकार किया गया है ।
    • पुरे गीत में 5 छंद है जिनमें से केवल प्रथम छंद को राष्ट्रिय गान के रूप में स्वीकार किया गया है ।

 

  • राष्ट्रिय गीत – वन्दे मातरम है ।  राष्ट्रगीत को बंकिमचंद्र चटर्जी ने लिखा है ।
    • वन्दे मातरम को बंकिमचंद्र चटर्जी के उपन्यास आनंद मठ से लिया गया है ।

 

  • राष्ट्रिय पंचांग – राष्ट्रिय पंचांग 22 मार्च 1957 को स्वीकृत हुआ ।
    • इसका प्रथम मास चैत्र है तथा प्रत्येक वर्ष में 365 दिन हैं ।

 

सामान्य ज्ञान कक्षा 6 7 8 के लिए प्रश्न उत्तर

प्रश्न1 – भारत की राजधानी कहाँ है ?
उत्तर – नई दिल्ली ।

प्रश्न2 – भारत में कितने राज्य हैं ?
उत्तर – 28 राज्य हैं ।

प्रश्न3 – भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश (क्षेत्रफल की दृस्टि से) ।

प्रश्न4 – भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
उत्तर
– गोवा (क्षेत्रफल की दृस्टि से) ।

प्रश्न5 – विश्व में कितने महादेश हैं ?
उत्तर – 7 महादेश हैं ।

प्रश्न6 – विश्व के 7 महादेश के नाम क्या-क्या हैं ?
उत्तर – (1) एशिया, (2) अफ्रीका, (3) उत्तर अमेरिका, (4) दक्षिण अमेरिका, (5) यूरोप, (6) ऑस्ट्रेलिया और (7) अंटार्टिका ।

प्रश्न7 – विश्व का सबसे बड़ा महादेश कौन सा है ?
उत्तर – एशिया महादेश ।

प्रश्न8 – विश्व का सबसे छोटा महादेश कौन सा है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया ।

प्रश्न9 – भारत किस महादेश में स्थित है ?
उत्तर – एशिया महादेश में ।

प्रश्न10 – विश्व का सबसे बड़ा देश कौन-सा है ?
उत्तर – रूस ।

प्रश्न11 – विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है ?
उत्तर – वेटिकन सिटी ।

प्रश्न12 – क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व का कौन से नंबर का देश है ?
उत्तरसातवां देश है ।

प्रश्न13 – विश्व में कितने महासागर हैं ?
उत्तर – विश्व में चार महासागर हैं ।

प्रश्न14 – विश्व के चार महासागर के नाम क्या-क्या हैं ?
उत्तर – (1) हिन्द महासागर, (2) प्रशांत महासागर, (3) अटलांटिक महासागर और (4) आर्कटिक महासागर ।

प्रश्न15 – विश्व का सबसे बड़ा महासागर का नाम क्या है ?
उत्तर – प्रशांत महासागर ।

प्रश्न16 – विश्व का सबसे गहरा महासागर कौन-सा है ?
उत्तर – प्रशांत महासागर ।

प्रश्न17 – प्रशांत महासागर की सबसे गहरा स्थान का नाम क्या है ?
उत्तर – मेरियाना गर्त ।

प्रश्न18 – अंग्रेजी के एस (S) अक्षर के आकार का महासागर कौन-सा है ?
उत्तर – अटलांटिक महासागर ।

प्रश्न19 – अटलांटिक महासागर की सबसे गहरा स्थान का नाम क्या है ?
उत्तर – प्यूटोरिटो गर्त ।

 

सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर  (Gk Gyan Hindi)

प्रश्न1 – भारत के कौन से दो नदी पश्चिम की और बहती है ?
उत्तर – (1) नर्मदा और (2) ताप्ती नदी ।

प्रश्न2 – विश्व की सबसे लम्बी नदी का नाम क्या है ?
उत्तर – नील नदी (अफ्रीका में है) ।

प्रश्न3 – भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
उत्तर – गंगा नदी ।

प्रश्न4 – दक्षिण भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
उत्तर – गोदावरी नदी ।

प्रश्न5 – प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
उत्तर – गोदावरी नदी ।

प्रश्न6 – विश्व का सबसे बड़ा पक्षी कौन सी है ?
उत्तर – शुतुरमुर्ग ।

प्रश्न7 – विश्व का सबसे ऊँचा पशु कौन सा है ?
उत्तर – जिराफ ।

प्रश्न8 – विश्व का सबसे बड़ा सागर कौन सा है ?
उत्तर – दक्षिण चीन सागर ।

प्रश्न9 – विश्व की सबसे बड़ी नहर कौन सी है ?
उत्तर – स्वेज नहर (मिश्र) ।

प्रश्न10 – विश्व की सबसे लम्बी दिवार कहाँ है ?
उत्तर – चीन में (चीन की दिवार) ।

प्रश्न11 – विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है ?
उत्तर – पामीर का पठार ।

प्रश्न12 – विश्व की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
उत्तर – माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) ।

प्रश्न13 – भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
उत्तर – के 2

प्रश्न14 – पूर्वी घाट की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
उत्तर – नीलगिरि पर्वत ।

प्रश्न15 – पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
उत्तर – अन्नामलाई पर्वत ।

 

भारत में प्रथम (पुरुष एवं महिला)

  • प्रश्न – भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ? उत्तर – पंडित जवाहर लाल नेहरू
  • प्रश्न – भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ? उत्तर – डॉ राजेंद्र प्रसाद
  • प्रश्न – भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ? उत्तर – श्रीमती इंदिरा गाँधी
  • प्रश्न – भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी ? उत्तर – श्रीमती प्रतिभा पाटिल
  • प्रश्न – भारत की प्रथम महिला राज्यपाल  कौन थी ? उत्तर – सरोजनी नायडू
  • प्रश्न – भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ? उत्तर – सुचेता कृपलानी
  • प्रश्न – भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कौन है ? उत्तर – कल्पना चावला
  • प्रश्न – एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली भारत की प्रथम महिला कौन है ? उत्तर – बछेंद्री पाल
  • प्रश्न – मिस वर्ल्ड बनने वाली भारत की प्रथम महिला कौन है ? उत्तर – कुमारी रीता फाड़िया
  • प्रश्न – भारत रत्न पुरस्कार पाने वाला प्रथम भारतीय कौन है ? उत्तर – डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन
  • प्रश्न – भारत रत्न से सम्मानित प्रथम महिला कौन है ? उत्तर – श्रीमती इंदिरा गाँधी
  • प्रश्न – नोबेल पुरस्कार पाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन है ? उत्तर – मदर टेरेसा
  • प्रश्न – नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन है ? उत्तर – रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • प्रश्न – भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन है ? उत्तर – किरण बेदी
  • प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रथम महिला भारतीय राजदूत कौन थी ? उत्तर – विजय लक्ष्मी पंडित
  • प्रश्न – इंग्लिश चैनल पर करने वाला प्रथम भारतीय कौन है ? उत्तर – मिहिर सेन
  • प्रश्न – इंग्लिश चैनल पर करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ? उत्तर – आरती साहा
  • प्रश्न – अशोल चक्र पाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ? उत्तर – नीरजा भनोट

 

भारत में सबसे बड़ा, लम्बा, ऊँचा आदि

  • प्रश्न – भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ? उत्तर – के-2
  • प्रश्न – क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ? उत्तर – राजस्थान
  • प्रश्न – जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ? उत्तर – उत्तरप्रदेश
  • प्रश्न – भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ? उत्तर – गंगा नदी
  • प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है ? उत्तर – थार रेगिस्तान (राजस्थान में है)
  • प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है ? उत्तर – हीराकुंड बांध (उड़ीसा में है)
  • प्रश्न – भारत का सबसे ऊँचा बांध कौन सा है ? उत्तर – भाखड़ा नांगल बांध (पंजाब में है)
  • प्रश्न – भारत का सबसे ऊँचा दरवाजा कौन सा है ? उत्तर – बुलंद दरवाजा
  • प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा गुबंज कौन सा है ? उत्तर – गोलगुंबज
  • प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कौन सा है ? उत्तर – कैलाश मंदिर (एलोरा)
  • प्रश्न – भारत का सबसे की सबसे लम्बी सुरंग कौन सी है ? उत्तर – अटल सुरंग (हिमाचल प्रदेश में है)
  • प्रश्न – भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ लगता है ? उत्तर – सोनपुर (बिहार में)
  • प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा लिवर पुल कौन सा है ? उत्तर – हावड़ा ब्रिज (कोलकाता में)
  • प्रश्न – भारत का सबसे बड़ा गुरुद्वारा कौन सा है ? उत्तर – स्वर्ण मंदिर (अमृतस्वर)

 

महापुरुषों के पिता के नाम सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

  • प्रश्न1 – श्रीराम के पिता का नाम क्या है ?
    • उत्तर – राजा दशरथ
  • प्रश्न2 – रावण के पिता का नाम क्या है ?
    • उत्तर – विश्रवा
  • प्रश्न3 – श्रीकृष्ण के पिता का नाम क्या है ?
    • उत्तर – वासुदेव
  • प्रश्न4 – ईसामसीह के पिता का नाम क्या है ?
    • उत्तर – जोसेफ
  • प्रश्न5 – भरत के माता-पिता का नाम क्या था ?
    • उत्तर – माता – शकुंतला और पिता -राजा दुष्यंत
  • प्रश्न6 – गौतम बुद्ध के पिता का नाम क्या था ?
    • उत्तर – राजा शुध्दोदन
  • प्रश्न7 – गुरुनानक के पिता का नाम क्या था ?
    • उत्तर – कालूचंद
  • प्रश्न8 – रानीलक्ष्मी बाई के पिता का नाम क्या था ?
    • उत्तर – मोरोपंत
  • प्रश्न9 – महावीर स्वामी के पिता का नाम क्या था ?
    • उत्तर – राजा सिध्दार्थ
  • प्रश्न10 – जगदगुरु शंकराचार्य के पिता का नाम क्या है ?
    • उत्तर – शिवगुरु
  • प्रश्न11 – मुहम्मद साहब के पिता का नाम क्या है ?
    • उत्तर – अब्दुल्ला
  • प्रश्न12 – छत्रपति शिवजी के पिता का नाम क्या था ?
    • उत्तर – शाहजी भौंसले
  • प्रश्न13 – महात्मा गाँधी के पिता का नाम क्या है ?
    • उत्तर – करमचंद गाँधी

 

भारत के राज्य और राजधानी के नाम (State and Capitals)

क्रम संख्या राज्य राजधानी
1 बिहार पटना
2 झारखण्ड रांची
3 पश्चिम बंगाल कोलकत्ता
4 ओड़िसा भुवनेश्वर
5 छत्तीसगढ़ रायपुर
6 उत्तर प्रदेश लखनऊ
7 पंजाब चंडीगढ़
8 हरियाणा चंडीगढ़
9 हिमाचल प्रदेश शिमला
10 उत्तराखंड देहरादून
11 राजस्थान जयपुर
12 गुजरात गांधीनगर
13 मध्यप्रदेश भोपाल
14 महाराष्ट्र मुंबई
15 गोवा पंजी
16 कर्नाटक बेंगलुरु
17 केरल तिरुवनंपुरम
18 तमिलनाडु चेन्नई
19 आँध्रप्रदेश अमरावती
20 तेलंगाना हैदराबाद
21 अरुणाचल प्रदेश ईटानगर
22 असम दिसपुर
23 मेघलाय शिलॉन्ग
24 नागालैंड कोहिमा
25 मणिपुर इम्फाल
26 मिजोरम आइजोल
27 त्रिपुरा अगरतला
28 सिक्किम गंगटोक

 

यहाँ से देखें :

 

भारतीय संविधान से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. – भारतीय संविधान क्या है ?
उत्तर – सरकार चलाने के नियमों का एक महत्त्वपूर्ण लिखित दस्तावेज को संविधान कहते हैं, जिसके आधार पर देश का शासन चलता है ।

प्रश्न 2. – भारत का संविधान सभा का निर्माण कब हुआ है ? उत्तर – 9 दिसंबर 1946 ईस्वी को ।

प्रश्न 3. – संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर – डॉ सचितानंद सिन्हा ।

प्रश्न 4. – भारतीय संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर – डॉ राजेंद्र प्रसाद ।

प्रश्न 5. – संविधान सभा के उद्देश्य का प्रस्ताव पेश किया ? उत्तर – जवाहर लाल नेहरू ने

प्रश्न 6. – संविधान सभा द्वारा एक प्रारूप समिति का गठन किया गया ? उत्तर – 29 अगस्त 1947 ईस्वी को ।

प्रश्न 7. – संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थें ? उत्तर – डॉ भीम राव आंबेडकर ।

प्रश्न 8. – संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे ? उत्तर – बी एन राव ।

प्रश्न 9. – प्रारूप समिति ने संविधान का प्रारूप प्रस्तुत किया है ? उत्तर – 4 नवंबर 1949 ईस्वी को ।

प्रश्न 10. – सविधान सभा ने संविधान को अंगीकार किया है ? उत्तर – 26 नवंबर 1949 ईस्वी को ।

प्रश्न 11. – संविधान को बनाने में कितना समय लगा है ? उत्तर – 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन ।

प्रश्न 12. – भारतीय संविधान कब लागु हुआ ? उत्तर – 26 जनवरी 1950 ईस्वी को ।

प्रश्न 13. – संविधान की प्रस्तावना में “धर्म निरपेक्ष” शब्द कब जोड़ा गया है ? उत्तर – 1976 ईस्वी में ।

 

भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न (Bhartiy Sanvidhan)

प्रश्न 1. – भारतीय संविधान द्वारा स्वीकृत भाषाओं की वर्तमान संख्या कितनी है ?
उत्तर – 22 भाषा ।

प्रश्न 2. – संघसूचि में विषयों की संख्या कितनी है ?
उत्तर – 100 विषय ।

प्रश्न 3. – संघ सूचि में कानून बनाने का अधिकार किसे है ?
उत्तर – भारतीय संसद को ।

प्रश्न 4. – राज्य सूचि में विषयों की संख्या कितनी है ?
उत्तर – 61 विषय ।

प्रश्न 5. – राज्य सूचि पर कानून बनाने का अधिकार किसे है ?
उत्तर – राज्य विधान मंडल को ।

प्रश्न 6. – समवर्ती सूचि में विषयों की संख्या कितनी है ?
उत्तर – 52 विषय ।

प्रश्न 7. – समवर्ती सूचि पर कानून बनाने का अधिकार किसे है ?
उत्तरसंसद और विधानमंडल दोनों को

प्रश्न 8. – भारतीय संविधान का स्वरूप कैसा है ?
उत्तरअर्धसंघीय

प्रश्न 9. – भारतीय संविधान का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
उत्तरलोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना

प्रश्न 10. – भारतीय संविधान में कितने भाग हैं ?
उत्तर – 22 भाग ।

प्रश्न 11. – भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद हैं ?
उत्तर – 395 अनुच्छेद ।

प्रश्न 12. – भारतीय संविधान में कितने अनुसूचियाँ हैं ?
उत्तर – 12 अनुसूचियाँ ।

 

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध

  • कलिंग का युद्ध : 261 ई पू में
  • तराइन का दूसरा युद्ध : 1192 ईस्वी में
  • पानीपत का प्रथम युद्ध : 1526 ईस्वी में
  • खानवां की लड़ाई : 1527 ईस्वी में
  • कनौज का युद्ध : 1540 ईस्वी में
  • पानीपत का द्वितीय युद्ध : 1556 ईस्वी में
  • हल्दी घाटी का युद्ध : 1576 ईस्वी में
  • प्लासी की लड़ाई : 1757 ईस्वी में
  • वांडीवाश का युद्ध : 1700 ईस्वी में
  • बक्सर का युद्ध : 1764 ईस्वी में
  • पानीपत का तृतीय युद्ध : 1761 ईस्वी में
  • चतुर्थ मैसूर युद्ध : 1799 ईस्वी में
  • द्वितीय सिक्ख युद्ध : 1849 ईस्वी में
  • भारत चीन युद्ध : 1962 ईस्वी में
  • भारत पाक युद्ध प्रथम : 1965 ईस्वी में
  • भारत पाक युद्ध द्वितीय : 1971 ईस्वी में

 

विश्व की प्रमुख भौगोलिक खोजें

खोज खोजकर्ता (व्यक्ति का नाम) देश वर्ष (ईस्वी)
भारत वास्कोडिगामा पुर्तगाल 1498
दक्षिण अमेरिका क्रिस्टोफर कोलंबस इटली 1498
पश्चिमी द्वीप समूह क्रिस्टोफर कोलम्बस
इटली 1492
न्यूजीलैंड ए जे तस्मान
हॉलैंड 1642
न्यूफाउंडलैंड जॉन कैबट
इंग्लैंड 1497
उत्तरी ध्रुव रॉबर्ट पियरी अमेरिका 1909
दक्षिणी ध्रुव आर एमंडसन नॉर्वे 1911
सौरमंडल कॉपरनिकस पोलैंड 1540
ग्रहों की गति केप्लर जर्मन 1600
स्वेज नहर का निर्माण फर्डिनन्द-द-लेपेप्स तुर्क साम्राज्य 1969

 

मैगलन – ने विश्व का भर्मण किया और अटलांटिक के दक्षिण से प्रशांत महासागर की खोज वर्ष 1519 ईस्वी में की है ।

 

यह भी पढ़ें :

 

महत्त्वपूर्ण आविष्कार और आविष्कारक

सामान्य ज्ञान के इस सेक्शन में कक्षा 6 7 या 8 के लिए (In Hindi में) अविष्कार और अविष्कारक जानना बहुत जरुरी है । यह सब बेसिक क्लास से ही अवश्य सिखाया जाना चाहिए ।

  • अविष्कार – अविष्कारक का नाम 
  • कंप्यूटर – चार्ल्स बैबेज
  • टेलीफ़ोन – ग्राहम बेल
  • टेलीविजन (मैकेनिकल) – जे एल बेयर्ड
  • टेलीविज़न (इलैक्ट्रिक) – पी टी फार्न्सवर्थ
  • थर्मामीटर – गैलीलियो गैलिली
  • बैरोमीटर – इवेंजलिसता टौरिसेली
  • वायुयान – ओरविल राइट और वीरबल राइट
  • हेलीकॉप्टर – इटनी ओहमीकेन
  • लाउडस्पीकर – होरेंस शार्ट
  • पैराशूट – ए जे गारनेरिन
  • कार (पेट्रोल) – कर्ल्स बेंज
  • डीजल इंजन – रुडोल्फ डीजल
  • डायनेमो – हाईपोलाइट पिक्सी
  • बाइसकिल – मैकमिलन
  • मोटर साइकल – जी डेमलर

 

  • इलेक्ट्रॉन – जे थॉमसन
  • प्रोटोन – रदरफोर्ड
  • न्यूट्रॉन – जेम्स चैडविक

 

  • परमाणु संख्या – हेनरी मोस्ले
  • क्लोरीन – कार्ल शीले
  • तत्व की परमाणु संख्या – जॉन डाल्टन 
  • सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत – एल्बर्ट आइंस्टाइन

 

भारत के प्रमुख बंदरगाहों के नाम

  • बंदरगाह – राज्य 
  1. कोलकाता – पश्चिम बंगाल में
  2. हल्दिया – पश्चिम बंगाल में     
  3. पारादीप – उड़ीसा मे
  4. विशाखापट्टनम – आँध्रप्रदेश में
  5. चेन्नई – तमिलनाडु में 
  6. तूतीकोरिन – तमिलनाडु में 
  7. कोचीन – केरल में 
  8. मर्मागोवा – गोवा में 
  9. न्यू मंगलोर – कर्नाटक में 
  10. मुम्बई – महाराष्ट्र में 
  11. न्हावा शोवा – महाराष्ट्र में 
  12. कांडला – गुजरात में            
  13. पोर्टब्लेयर – अंडमान निकोबार द्वीप में   

 

भारत के प्रमुख धार्मिक स्थल

अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहें है तो यह आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है । मंदिर या धार्मिक स्थल से परीक्षा में एक या दो सवाल पूछे जाते हैं ।

  • अयोध्या (उत्तर प्रदेश) : यह भगवन श्रीराम के जन्म स्थान के लिए प्रसिद्ध है ।
  • काशी (उत्तर प्रदेश) : यह विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रशिद्ध है ।
  • हरिद्वार (उत्तर प्रदेश) : यह गंगा के किनारे में स्थित एक तीर्थ स्थान है ।
  • बद्रीनाथ (उत्तर प्रदेश) : यह हिन्दुओं का पवित्र स्थान है ।
  • मथुरा (उत्तर प्रदेश) : श्रीकृष्ण का जन्म स्थान होने के कारण महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थान है ।
  • प्रयाग (इलाहबाद) : यहाँ गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है ।
  • माउन्ट आबू (राजस्थान) : यह जैनियों के मंदिर के लिए प्रशिद्ध है ।
  • गया (बिहार) : यह विष्णुपद मंदिर के कारण हिन्दुओं का महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थान है ।
  • बोध गया (बिहार) : यह बौद्ध मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ।
  • पावापुरी (बिहार) : यह महावीर जैन का निवास स्थान है ।
  • उज्जैन (मध्यप्रदेश) : यह महाकलेश्व शिव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ।
  • खजुराहो (मध्यप्रदेश) : यह कलात्मक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है ।
  • साँची (मध्यप्रदेश) : यह प्राचीन बौद्ध स्तूप के लिए प्रसिद्ध है ।
  • देवघर (झारखण्ड) : यह शिव मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ।
  • कोणार्क (उड़ीसा) : यह सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ।
  • पूरी (उड़ीसा) : यह जगन्नाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ।
  • अमरनाथ (कश्मीर) : यह बर्फ से बने शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है ।
  • अमृतसर (पंजाब) : यहाँ सिंखों का प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर है ।
  • तिरुपति (आँध्रप्रदेश) : ये वेंकटेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ।
  • महाबलीपुरम (तमिलनाडु) : यहाँ पर पत्थर को काटकर बनाए गए मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ।

 

भारत के राष्ट्रपतियों की सूची

यदि आप जनरल नॉलेज के सामान्य ज्ञान कक्षा 6 7 8 या परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तब भी राष्ट्रपतियों के नाम आपको जानना जरूरी है ।

  1. डॉ राजेंद्र प्रसाद
  2. डॉ एस राधाकृष्णन
  3. डॉ जाकिर हुसैन
  4. वी वी गिरी (कार्यकारी)
  5. एम हिदायतुल्ला (कार्यकारी)
  6. वी वी गिरी
  7. फरुद्दीन अली अहमद
  8. बी डी जत्ती (कार्यकारी)
  9. नीलम संजीव रेड्डी
  10. ज्ञान जेल सिंह
  11. आर वेंकटरमन
  12. डॉ शंकर दयाल शर्मा
  13. के आर नारायण
  14. ए पी जे अब्दुल कलाम
  15. श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल
  16. प्रणव मुखर्जी
  17. राम नाथ कोविंद
  18. द्रौपदी मुर्मू (वर्तमान राष्ट्रपति)

 

भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची

  1. डॉ एस राधाकृष्णन
  2. डॉ जाकिर हुसैन
  3. वी वी गिरी
  4. गोपाल स्वरूप पाठक
  5. बी डी जत्ती
  6. एम हिदायतुल्ला
  7. आर वेंकटरमन
  8. डॉ शंकर दयाल शर्मा
  9. के आर नारायणन
  10. कृष्णकांत
  11. भैरो सिंह शेखावत
  12. हामिद अंसारी
  13. एम वेंकटया नायडू
  14. जगदीप धनकड़ (वर्तमान उपराष्ट्रपति)

 

भारत के प्रधानमंत्री की सूची

सामन्य ज्ञान कक्षा 6 7 8 में पढ़ने वाले सभी को जानना जरुरी है ।

  1. जवाहर लाल नेहरू
  2. लाल बहादुर शास्त्री
  3. इंदिरा गाँधी
  4. मोरारजी देसाई
  5. चौधरी चरण सिंह
  6. इंदिरा गाँधी
  7. राजीव गाँधी
  8. विश्वनाथ प्रताप सिंह
  9. चंद्रशेखर
  10. पी वी नरसिम्हा राव
  11. अटल बिहारी वाजपेयी
  12. एच डी देवगौड़ा
  13. इंद्र कुमार गुजराल
  14. अटल बिहारी वाजपेयी
  15. मनमोहन सिंह
  16. नरेंद्र मोदी (वर्तमान प्रधनमंत्री)

 

महान व्यक्तियों के महत्वपूर्ण नारे

व्यक्तियों के नारे से संबंधित सवाल सामान्य ज्ञान कक्षा 6 7 8 में अक्सर पूछा जाता है । इसलिए इसको जानना आपके लिए जरूरी हो जाता है ।

  • स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है – लोकमान्य तिलक बाल गंगाधर तिलक
  • जय जवान, जय किसान – लाल बहादुर शास्त्री
  • जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान – अटल बिहारी वाजपेयी
  • तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा – सुभाष चंद्र बोस
  • दिल्ली चलो – सुभाष चंद्र बोस
  • जय हिन्द – सुभाष चंद्र बोस
  • इंकलाब जिंदाबाद – भगत सिंह
  • सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा – मुहम्मद इक़बाल
  • सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है – राम प्रसाद बिस्मिल
  • मैं स्वभाव से समाजवादी हूँ – जवाहर लाल नेहरू
  • आराम हराम है – जवाहर लाल नेहरु
  • वेदों की और लौटो – स्वामी दयानन्द सरस्वती
  • बातें कम काम ज्यादा – संजय गाँधी
  • करो या मारो – महात्मा गाँधी
  • हे राम – महात्मा गाँधी
  • भारत छोड़ो – महात्मा गाँधी
  • हिंदी, हिन्दू, हिंदुस्तान – भारतेन्दु हरिश्चंद्र
  • विजयी विश्व तिरंगा प्यारा – श्याम लाल गुप्ता
  • वन्दे मातरम – बंकिम चंद्र चटर्जी

 

प्रमुख पुस्तक और उनके लेखक

  • महाभारत और गीता – वेदव्यास
  • पंचतंत्र – विष्णु शर्मा
  • अर्थशास्त्र – कौटिल्य या चाणक्य
  • रामायण – महर्षि बाल्मीकि
  • रामचरित मानस – गोस्वामी तुलसीदास
  • गीतांजलि – रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • कुरुक्षेत्र – रामधारी सिंह दिनकर
  • यशोधरा – मैथिलीशरण गुप्त
  • चंद्रकांत – देवकीनंदन खत्री
  • कामायनी – जयशंकर प्रसाद
  • सेवा सदन, रंगभूमि, गोदान और गबन – प्रेमचंद
  • माई एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ – महात्मा गाँधी

 

महत्वपूर्ण दिवस (Important Days)

  • 1 जनवरी – नया साल
  • 9 जनवरी – प्रवासी भारतीय दिवस
  • 12 जनवरी – राष्ट्रीय युवा दिवस
  • 15 जनवरी – थल सेना दिवस
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 30 जनवरी – शहीद दिवस
  • 28 मार्च – अंतराष्ट्रीय महिला दिवस
  • 1 मई – मजदुर दिवस
  • 5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस
  • 15 अगस्त – सवतंत्रता दिवस
  • 1 सितम्बर – नौसेना दिवस
  • 7 सितम्बर – झंडा दिवस
  • 14 सितम्बर – हिंदी दिवस
  • 5 सितम्बर – शिक्षक दिवस
  • 5 अक्टूबर – विश्व शिक्षक दिवस
  • 8 अक्टूबर – अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस और वायुसेना दिवस
  • 29 नवम्बर – नागरिक दिवस

 

खेल एवं खिलाड़ी की संख्या

सामान्य ज्ञान में विभिन्न खेलों में खिलाडियों की संख्या से भी कक्षा 6 7 या 8 में GK प्रश्न पूछा जाता है । कौन-से खेल में एक पक्ष में कितने खिलाड़ी होते हैं ।

प्रमुख खेल खिलाड़ी की संख्या
रग्बी फुटबॉल
15
क्रिकेट 11
हॉकी 11
फुटबॉल 11
बैडमिंटन 1 या 2
टेबल टेनिस 1 या 2
खो खो 9
जिमनास्टिक
8
कबड्डी 7
वॉलीबॉल 6
बास्केट बॉल
5
पोलो 4

 

सामान्य ज्ञान कक्षा 6 7 8 के लिए (विश्व में)

  • सबसे बड़ा ग्रह – बृहस्पति
  • सबसे गर्म ग्रह – बुध
  • सबसे छोटा ग्रह – बुध
  • संध्या का तारा – शुक्र
  • लाल ग्रह – मंगल
  • सबसे बड़ा द्वीप – ग्रीनलैंड
  • सबसे गर्म स्थान – अटाकामा
  • सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान – मासिनराम (भारत)
  • मीठे पानी का सबसे बड़ी झील – सुपीरियर झील (उतर अमेरिका)
  • सबसे ऊँची झील – टिटिकाक (बोलीविया)
  • सबसे ऊँचा प्रपात – एंजिल
  • सबसे बड़ा चिड़िया घर – क्रूजर नेशनल पार्क (दक्षिण अफ्रीका)
  • सबसे बड़ा ज्वालामुखी – हवाई
  • सबसे सक्रिय ज्वालामुखी – एटना

 

यहाँ से देखें :

 

कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

कंप्यूटर क्या है ?

उत्तर – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन है जो सूचनाओं को प्राप्त करके उसका प्रोसेस (विश्लेषण) करके आवश्यक परिणाम देता है । कंप्यूटर के महत्त्वपूर्ण पार्ट्स हैं : मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस आदि ।

 

प्रश्न – कंप्यूटर की विशेताएं क्या हैं ?

उत्तर – कम्पुयटर की निम्न विशेताएं हैं :

  1. स्पीड – कंप्यूटर पालक झपकते ही जोड़, गुना, घटा, भाग, या गणना कर सकता है ।
  2. स्वचालन – कंप्यूटर अपना कार्य स्वचालित रूप से कार्य कर सकता है ।
  3. शुद्धता – कंप्यूटर बिना किसी गलती के गणना कर सकता है ।

 

प्रश्न – कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर – इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं :

  1. एनालॉग कंप्यूटर
  2. डिजिटल कंप्यूटर
  3. हाइब्रिड कंप्यूटर

(A) एनालॉग कंप्यूटर : यह एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर है जिसका उपयोग सिर्फ प्रयोगशाला तक ही सिमित है । वर्तमान में अभी उतना चलन नहीं है ।

(B) डिजिटल कंप्यूटर : वे कंप्यूटर हैं जो अभी वर्तमान में हर एक पास में मौजूद है । डिजिटल कंप्यूटर मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं :

  1. माइक्रो कंप्यूटर
  2. मिनी कंप्यूटर
  3. मेनफ्रेम कंप्यूटर
  4. सुपर कंप्यूटर

माइक्रो कंप्यूटर : वर्तमान में यह सर्वाधिक प्रचलित कंप्यूटर है । क्योंकि ये बहुत छोटे आकार के और टेबल पर रखे जाने योग्य होते हैं ।

माइक्रो कंप्यूटर चार प्रकार के होते हैं :

  • पर्सनल कंप्यूटर
  • होम कंप्यूटर
  • एजुकेशनल कंप्यूटर
  • लैपटॉप कंप्यूटर

(C) हाइब्रिड कंप्यूटर : इस कंप्यूटर का उपयोग वैज्ञानिकों के द्वारा किया जाता है । बड़े बड़े साइंटिफिक खोज के लिए होता है ।

 

कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं ?

उत्तर – कंप्यूटर के तीन मुख्य भाग होते हैं : (1) हार्डवेयर (2) सॉफ्टवेयर और (3) ऑपरेटिंग सिस्टम ।

हार्डवेयर : कंप्यूटर में जिन चींजों को हम देख और छू सकते हैं उसको हार्डवेयर कहते हैं । जैसे – माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर, प्रिंटर, मदरबोर्ड आदि ।

सॉफ्टवेयर : कंप्यूटर के जिस भाग को हम छू नहीं सकते हैं लेकिन चला सकते हैं उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं । जैसे – MS Paint, Wordpad, Notepade, Excell आदि ।

ऑपरेटिंग सिस्टम : हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच के संबंध को ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं । ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते हैं । ऑपरेटिंग सिस्टम कई तरह के हो सकते हैं । जैसे – Dos, Windows, Unix, Linux आदि ।

 

कंप्यूटर से संबंधित फुलफॉर्म (Full Forms)

  • CPU – Central Processing Unit
  • RAM – Random Acess Memory
  • ROM – Read Only Memory
  • PC – Personal Computer
  • UPS – Uninterrupted Power Supply
  • HDD – Hard Disk Drive
  • DOS – Disk Operating System
  • CD – Compact Disk
  • VCD – Visual Compact \Disk
  • DTP – Desk Top Publishing
  • WMF – Windows Meta File

 

सामान्य ज्ञान कक्षा 6 7 8 के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण बातें

  • शुतुरमुर्ग एक पक्षी है जिसके अंडे का वजन लगभग दो किलो ग्राम होता है ।
  • खरगोश ऐसा प्राणी है जो अपने माता पिता दोनों का दूध पिता है ।
  • अमेरिका का कंगारू राइट कभी पानी नहीं पिता है ।
  • स्पेन में कपड़ा पर अख़बार निकलता है ।
  • हवाई द्वीप एक ऐसा देश है जहाँ सांप नहीं होता है ।
  • फ़्रांस एक ऐसा देश है जहाँ मच्छर नहीं होता है ।
  • भूटान ऐसा देश है जहाँ सिनेमाघर नहीं है ।
  • सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है ।
  • सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहाँ शोक दिवस पर राष्ट्रिय झंडा नहीं झुकाया जाता है ।
  • अमेरिका लगभग दो सौ वर्ष तक ब्रिटेन का गुलाम था ।
  • रसभरी एक ऐसा फल है जिसमें सबसे छोटे एवं हलके बीज पाए जाते हैं ।
  • नाइट्रस ऑक्साइड्स गैस सूंघने पर मनुष्य केवल हँसते रहता है ।
  • शिलह्वेल एक मछली है जो बच्चे को जन्म देती है एयर दूध पिलाती है ।
  • सरनाई एक मछली है जो पानी में तैरती है और हवा में उड़ती है ।
  • चमगादड़ ऐसा पक्षी है जो बच्चा पैदा करती है और दूध पिलाती है ।
  • राजा हरिश्चंद्र हमारे देश की पहली फिल्म है ।

 

सामान्य ज्ञान की बेसिक जानकारी कक्षा 6 7 8 के लिए

नागरिक (Citizen)

1. नागरिक किसे कहते हैं ?
उत्तर
– नागरिक वह व्यक्ति है, जो राज्य का स्थायी निवासी है एवं अपने अधिकारों का समुचित उपयोग एवं कर्त्तव्यों का पालन करता है ।

2. परिवार का अर्थ क्या है ?
उत्तर
– एक साथ रहने वाले स्त्रियों एवं पुरुषों के उस समूह को परिवार कहा जाता है । जिसका उद्देश्य अपने वंशों की रक्षा, उन्नति एवं वृद्धि करना है ।

3. समाज क्या है ?
उत्तर
– व्यक्तियों के उस समूह को समाज कहते हैं, जिसका निर्माण मनुष्य ने सामान्य उद्देश्य की प्राप्ति एवं शांतिमय सुव्यवस्थित उत्तम जीवन वयतीत करने के लिए किया है ।

4. पंचायत का अर्थ क्या है ?
उत्तर
– पंचायत का शाब्दिक अर्थ पांच पांचों की समिति से है । प्राचीनकाल में हमारे देश में गांव के झगड़ों, विवादों का निपटारा पांच व्यक्तियों की समिति करती थी । इन व्यक्तियों को पंच कहा जाता था । इसी व्यवस्था से पंचायत शब्द का जन्म हुआ । आजादी के बाद सरकार ने नया रूप देकर ग्राम पंचायत कर दी ।

 

ग्राम (Village)

5. ग्राम पंचायत के प्रमुख अंग कौन-कौन होता है ?
उत्तर
– ग्राम पंचायत के पांच प्रमुख अंग हैं : (1) आमसभा  (2) मुखिया एवं कार्यपालिका (3) ग्रामकचहरी (4) ग्रामरक्षा दाल (5) ग्राम सेवक ।

6. ग्राम पंचायत का प्रधान कौन होता है, जो ग्राम पंचायत की बैठक बुलाता है ?
उत्तर
– मुखिया ।

7. ग्राम सभा की बैठक कितने दिनों में होती है एवं इसके सदस्य कौन होते हैं ?
उत्तर
– तीन महीने में । ग्राम पंचायत के सभी वयस्क स्त्री पुरुष इसके सदस्य होते हैं ।

8. ग्राम कचहरी क्या है ?
उत्तर
– ग्राम कचहरी पंचायत की नगरपालिका का काम करती है ।

9. ग्राम सेवक का कार्य क्या होता है ?
उत्तर
– पंचायत के सभी कागजातों, रोकड़, बही, पासबुक एवं सभी प्रकार के अभिलेख को सुरक्षित रखना है । पंचायत स्तर पर वह राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करता है ।

10. ग्राम रक्षा दल का मुख्य कार्य क्या होता है ?
उत्तर
– गांव में शांति एवं सुरक्षा कायम रखना है । इसका प्रधान दलपति होता है ।

 

प्रखंड (Block)

11. प्रखंड क्या है ?
उत्तर
– कई पंचायत आपस में मिलकर एक प्रखंड का निर्माण करते हैं ।

12. प्रखंड स्तर पर पंचायती राज की कौन सी संस्था काम करती है ?
उत्तर
– पंचायत समिति ।

13. पंचायत समिति का सचिव कौन होता है जो इसका बैठक बुलाता है ?
उत्तर
– प्रखंड विकास पदाधिकारी (B.D.O.).

14. जिला क्या है ?
उत्तर
– जब कई प्रखंड और अनुमंडल आपस में मिलकर एक जिला का निर्माण करते हैं । जिला प्रत्येक राज्य की सबसे बड़ी प्रशासनिक इकाई होती है ।

15. जिला प्रशासन का मुख्य अधिकारी कौन होता है ?
उत्तर
– जिलाधिकारी ।

16. जिला न्यायालय का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है ?
उत्तर
– जिला सत्र न्यायधीश ।

18. मुकदमा कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर
– तीन प्रकार के हैं : दीवानी, फैजदारी एवं राजस्व ।

19. जिले का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– आरक्षी अधीक्षक (S.P.) ।

20. जिले में जेल के सर्वोच्च पदाधिकारी को क्या कहा जाता है ?
उत्तर
– कारा-अधीक्षक ।

21. गांवों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कब, कौन सी योजना शुरू की गई है ?
उत्तर
– 2 अक्टूबर 1952 ईस्वी को सामुदायिक विकास योजना ।

22. प्रमंडल क्या है ?
उत्तर
– कई जिले आपस में मिलकर एक प्रमंडल का निर्माण करते हैं ।

23. प्रमंडल का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है ?
उत्तर
– आयुक्त (कमिश्नर) ।

24. प्रमंडल का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी कौन होता है ?
उत्तर
– आरक्षी महानिरीक्षक (I.G.) ।

 

अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी

1. राज्य किसे कहते हैं ?
उत्तर
– जब आपस में कई जिले मिलाते हैं तो एक राज्य का निर्माण करते हैं । राज्य अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक व्यक्तियों का एक निश्चित किन्तु स्थायी भू-भाग पर निवास करने वाला समुदाय है । जो बहरी नियंत्रण से पूर्णरूप से स्वतंत्र है ।

2. राज्य के कौन-कौन से आवश्य्क तत्व है ?
उत्तर
– जनसंख्या, निश्चित भू-भाग, संगठित सरकार और सम्प्रभुता ।

3. सरकार क्या है ?
उत्तर
– सरकार राज्य का वह साधन है जिसके द्वारा राज्य के उद्देश्य अर्थात सामान्य नीतियां और हितों की पूर्ति होती है ।

4. सरकार कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर
– सरकार चार प्रकार के हैं : (1) कुलीनतंत्र (2) राजतन्त्र (3) तानाशाही और (4) प्रजातंत्र ।

5. कुलीनतंत्र क्या है ?
उत्तर
– जब देश का शासन कुछ कुलीन और बुद्धिमान के हाथों में होता है तो उसे कुलीनतंत्र कहते हैं ।

6. राजतन्त्र क्या है ?
उत्तर
– राजतन्त्र उस सरकार को कहते हैं जहाँ पर शासन की सर्वोच्च सत्ता एक ही व्यक्ति के हाथों में रहती है ।

7. तानाशाही क्या है ?
उत्तर
– तानाशाही उस सरकार का कहते हैं जिसके सरकार की सम्पूर्ण शक्ति किसी एक व्यक्ति या दल के हाथों में निहित होती है ।

8. प्रजातंत्र क्या है ?
उत्तर
– प्रजातंत्र जनता के द्वारा, जनता के लिए, जनता पर की जाने वाली शासन है ।

9. सरकार के मुख्य अंग कौन-कौन हैं ? उनका कार्य क्या है ?
उत्तर
– सरकार के तीन मुख्य अंग हैं :

(1) विधायिका : विधायिका कानून बनती है ।
(2) कार्यपालिका : यह विधायिका द्वारा बनाये कानून को लागु करती है ।
(3) न्यायपालिका : कानून के उल्लंघन के लिए दंड देने वाले अंग को कहते हैं ।

 

लोकतंत्र (Polity)

10. विधानसभा किसे कहते हैं ?
उत्तर
– राज्य की जनता की प्रतिनिधि सभा को विधानसभा कहते हैं । इसके सदस्य को MLA कहते हैं ।

11. विधानसभा में कम से कम और अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते हैं ?
उत्तर
– कम से कम 60 और अधिक से अधिक 500 सदस्य ।

12. लोकसभा क्या है ? इसके सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
उत्तर
– लोकसभा भारतीय जनता की प्रतिनिधि सभा है । इसके सदस्यों की अधिकतम संख्या 552 हो सकती है । वर्तमान में लोकसभा के 545 सदस्य हैं । जिसमें 530 राज्य से, 13 संघशासित क्षेत्र से तथा 2 सदस्य राष्ट्रपति से मनोनीत होते हैं । इसके सदस्य को MP भी कहते हैं ।

13. राज्यसभा क्या है ? इसकी अधितम संख्या कितनी है ?
उत्तर
– राज्यसभा संसद का एक अंग है जो राज्यों की प्रतिनिधित्व करता है । राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 है । जिसमें 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं ।

 

आपने क्या सीखा ?

इस आर्टिकल में हमने भारत के सामान्य ज्ञान, राष्ट्रिय चिह्न, ध्वज, भारत में प्रथम महिला एवं पुरुष, खेल-खिलाड़ी, राज्य-राजधानी, भारतीय संविधान के महत्त्वपूर्ण तथ्य और कंप्यूटर आदि के बारे में सामान्य ज्ञान कक्षा 6 7 8 के अंतर्गत पढ़ा । उम्मीद है आपको यह जानकारी बहुत अच्छा लगा होगा । यदि आपको इस आर्टिकल में कोई त्रुटि मिला हो तो हमें कमेंट के माध्यम से साझा करें । ताकि उसमें सुधार करा जा सके धन्यवाद ।

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!