2025 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें – टॉपर टिप्स

आज हम बात करेंगे 10वीं या 12वीं के बोर्ड में 95% प्लस कैसे लाएं । उसके लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें । अभी आपके पास काफी कम समय बचा है । यदि आप 2025 की बोर्ड परीक्षा में सचमुच टॉप करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको तैयारी भी करनी पड़ेगी । प्रश्न पत्र में सही लेखन के साथ सही अंसार भी होने चाहिए । तभी आप परीक्षा में टॉप कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त आपको सही मार्गदर्शन के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखने होते हैं । आप अपने रिजल्ट को दूसरे से कैसे बेहतर कर सकते हैं ? पढ़ें पूरी विस्तार से ।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

10वीं या 12वीं का बोर्ड एग्जाम एक पिलर की तरह काम करता है । इसी एग्जाम के द्वारा ही आपका भविष्य (Future) डिसाइड हो जाता है की आगे आपको क्या करना है । बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स हैं ।

अपना लक्ष्य बनाएं

अगर आप बिना किसी लक्ष्य के तैयारी कर रहें हैं तो सब बेकार है । कारण यह है की आपका दिमाग उस तरह से नहीं काम करेगा जैसे आपको चाहिए क्योंकि आपने तो कोई लक्ष्य ही नहीं बनाया है । इसलिए सबसे पहले आप अपना लक्ष्य तय करें की आपको टॉप करना है या पास करना है ।

याद रखें

यदि आपका लक्ष्य सिर्फ पास करना है तो आपका फैल होने का चांस 90% है, और अगर आपका लक्ष्य 95% प्लस है, तो आपको टॉप करने से कोई रोक नहीं सकता है ।

 

अब आपने अपना लक्ष्य तय कर लिया । उसी के अनुसार अपना पढ़ाई का रूटीन भी बना लें । कैसे मैंने 95% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं, बता रहें हैं पढ़ें आगे ।

 

बचे चैप्टर्स पूरा कर लें

यदि आपने अभी तक अपना पाठ्यक्रम का सिलेबस पूरा नहीं किया है तो थोड़ा समय देकर जल्दी पूरा कर लें । पढ़ते वक्त कॉपी और कलम अपने साथ रखें । जो पढ़ रहे हैं उसकी हैडिंग और सब-हैडिंग को पॉइंट करके नॉट करते जाएं । इससे आपको ये याद करने में आसानी होगी की आपने क्या पढ़ा । बाद में जब आप रिवीजन (Revision) करने के लिए देखेंगे तो आपको हैडिंग ओर सब-हैडिंग देखकर ही सब याद आने लगेगा ।

 

अपना विषय पता होना चाहिए 

आपको ये पता होना चाहिए की सब्जेक्ट कितना है । आपको लगेगा की सब्जेक्ट तो हरेक को पता होता है लेकिन ऐसा नहीं है । यकीन नहीं तो किसी से पता करके देखो । आधे से अधिक छात्र अपना पूरा विषय का नाम बताने में ही 2-3 मिनट का समय लेगा । यदि आपको अच्छे से पता होगा तो आप 10 सेकंड में ही बता देंगे । ऐसा में इसलिए कह रहा हूँ ताकि आपको अपना विषय के बारे में आपका कॉन्सेप्ट एकदम क्लियर हो ।

 

कॉन्सेप्ट क्लियर रखें

जो भी पढ़ रहें हैं उसका कॉन्सेप्ट क्लियर होना चाहिए । कहीं ऐसा ना हो की फिर आपको दुबारा शुरू से पढ़ना पड़ जाए । कुछ ऐसे सब्जेक्ट जैसे भूगोल में आप चित्र के मदद से समझने की कोशिश करें । ऐसा करने पर आपको समझ में भी आएगा और थोड़े लम्बे समय तक याद भी रहेगा । गणित में आपको अभ्यास करना ही पड़ेगा । इसके अलावा ओर सब्जेक्ट को भी बराबर टाइम देना पड़ेगा ।

 

पिछले साल का मॉडल पेपर अभ्यास करें

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें

  • यदि आपने अपना सारा पाठ्यक्रम का सिलेबस पूरा कर लिया है, तो अब आपको पिछले साल का मॉडल पेपर अभ्यास करना शुरू कर देना चाहिए । परीक्षा में जितने समय का रहता है उतने ही समय घर में भी अभ्यास करना चाहिए ।

 

  • प्रत्येक दिन हर एक विषय का मॉडल पेपर अभ्यास करें । जैसे— आज आप गणित (Math) का एक मॉडल पेपर लिए, उसको प्रॉपर परीक्षा हॉल की तरह ही घर पर भी पूरे 3 घंटे मैथ का हल करें । ओर सभी सवाल को हल करने की कोशिश करें ।

 

  • शुरू शुरू में बहुत सवाल छूट जाएंगे । उसको आप समय समाप्त होने के बाद देख सकते हैं कैसा सवाल आपसे छूट रही है । ऐसा करने पर आपके दिमाग में होने वाले तनाव कम हो जायेंगे । ओर परीक्षा आते-आते आप पूरी तरह से एग्जाम देने के लिए तैयार हो जाएंगे ।

 

  • आप जितना अच्छे से प्रैक्टिस करेंगे उतना बढ़िया तरिके से आपका एग्जाम भी जायेगा ।

याद रखें

कॉपी जांचने वाले आपके कॉपी देखकर के नंबर नहीं देते हैं बल्कि आपने कॉपी में कितने अच्छे से लिखें हैं, इस आधार पर आपको नंबर मिलता है ।

 

 

शार्टकट ना अपनाएं

कभी भी परीक्षा देने के लिए कोई शॉटकट ना अपनाएं । जैसे कोई छात्र सोचता है की हम तो चुटका बना के ले जाएंगे ओर आराम से लिखेंगे । आपको ऐसा नहीं करना चाहिए अभी आपके पास काफी समय है अच्छे से एग्जाम के लिए तैयारी करने का ।

 

खुद पर भरोसा रखें

आपको अपने पर भरोसा होना चाहिए की आप जो कुछ भी पढ़ रहे है । वो बेस्ट है और आप परीक्षा में बेस्ट करेंगे । अपने ऊपर जितना विश्वास करोगे उतनी ही कॉन्फिडेंस से आपका तैयारी भी होगा ।

 

समय प्रबंधन का ध्यान रखें

कई छात्र क्या करते हैं वे पढ़ते तो हैं पर समय का ध्यान नहीं रखते हैं । ऐसे में उनका एक ही विषय पर बहुत ज्यादा समय चला जाता है । आपको ऐसा कभी नहीं करना है । बार्ड परीक्षा की तैयारी के लिए समय का प्रबंध उचित तरिके से करें । ताकि आपका सभी विषय का बराबर तैयारी हो सके ।

 

टाइम टेबल बनाएं

जो भी आपने पढ़ा है उसका आपको रिवीजन करने के लिए अपना टाइम टेबल अवश्य बनाएं । आप जितनी बार रिवीजन करोगे उतना ही आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा । यहाँ पर उदाहरण के लिए टाइम टेबल दिए है :

टाइम टेबल
समय विषय
सुबह 4-6 गणित (Math) का रिवीजन करना है
सुबह 6-6:30 नित्य क्रिया (रोज का काम)
सुबह 6:30-8 हिंदी पढ़ना (जैसे— व्याकरण, पात्र लेखन, निबंध आदि)
सुबह 8-10 साइंस का रिवीजन
सुबह 10-12 इंग्लिश का रिवीजन
दोपहर 12-2 सुबह से आपने क्या पढ़ा उसका रिवीजन करना
दोपहर 2-4 समाजिक विज्ञान

 

इस तरह से आप अपने अनुसार अपना टाइम टेबल बना सकते हैं । यह बहुत जरुरी है, इसके बिना विद्यार्थी का पढ़ाई कहीं ना कहीं अधूरा छूट जाता है । टाइम टेबल में फेर बदल कर सकते हैं । ऐसा ना हो की आप डिप्रेसन में चले जाएं ।

 

यहाँ से देखें :

 

तनाव लेकर तैयारी नहीं करें

यदि आप भी अपने को दूसरे से तुलना कर रहे हैं की उसकी तैयारी तो बहुत शानदार हो रही है मेरी ही खराब चल रही है । ऐसा बिलकुल भी ना करें ऐसा करने पर आपके ऊपर तनाव पैदा होने लगेगा और आप डिप्रेसन में चले जायेंगे । फिर आपको एग्जाम अच्छे से नहीं जायेगा । इसलिए आप अपना तैयारी को अभी से ही शुरू कर दें वो भी अपना 100% के साथ । फिर देखना आपका अपना रिजल्ट कितना बेहतर जाता है । अक्सर हमें लगता है आज बहुत पढ़ लिया कल पढूंगा । पर ये कल आपका बहुत कुछ बिगाड़ करके जायेगा । इसलिए आज ही जितना हो सके पढ़े लें । कल का क्या पता, कोई काम पड़ जाये । परीक्षा नजदीक आने पर आपको समय का पता ही नहीं चलेगा । इसलिए अभी से तैयार रहो ।

 

10वीं में 98% कैसे लाएं?

बोर्ड परीक्षा की 10वीं या 12वीं में 98% से अधिक अंक लाने के लिए तैयारी कैसे करें । यहाँ महत्त्वपूर्ण एग्जाम टिप्स दिए हैं :

  • बीते कुछ सालों के प्रश्न पत्र को निर्धारित समय में रोजाना हल करें ।
  • एग्जाम के एक महीना पहले तक 4-5 बार हल कर चुके होना चाहिए ।
  • कम से कम दो बार अपने पाठ्य पुस्तकों का रिवीजन करें ।
  • डिटेल नोट्स बनाकर तैयार करें ।
  • रटने के बजाय समझने की कोशिश करें ।
  • हैडिंग और सब हैडिंग का बिंदुवार नोट्स बनाएं ।
  • रोजाना रात में शोने से पहले पूरे दिन भर की पढ़ाई पर एक बार नजर डालें ।
  • ताकि आपका रिवीजन हो सके ।

 

यहाँ से देखें :

होम पेज यहाँ क्लिक करें
error: Content is protected !!