IB ACIO परीक्षा की तैयारी कैसे करें । सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, स्ट्रेटेजी टिप्स

भारत सरकार की तरफ से खुफिया विभाग (IB ACIO) के लिए 995 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । ऐसे में आईबी एसीआईओ की तैयारी कैसे करें । आईबी एसीआईओ का सिलेबस क्या है (IB ACIO Syllabus), इनका परीक्षा का पैटर्न क्या है ? कितने चरण में इनका एग्जाम होता है ? इनकी तैयारी के लिए क्या स्ट्रेटेजी क्या होने चाहिए । इन सब जानकरी को इस लेख में प्रदान कर रहे हैं ।

ib acio syllabus in hindi

 

महत्त्वपूर्ण तिथि

चरण (Stage) परीक्षा की तिथि
टियर 1 बाद में घोषित होगा
टियर 2
इंटरव्यू

 

इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए योग्यता (Eligibility)

IB ACIO की भर्ती में वहीं कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है जिसने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है । यदि आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके हैं या कर रहे हैं वैसे अभियार्थी भी इसमें आवेदन भर सकता है । लेकिन निश्चित तिथि तक आपको सर्टिफिकेट की जरुरत होगी ।

 

आईबी एसीआईओ सिलेबस (IB ACIO Syllabus)

IB ACIO का एग्जाम 3 चरणों में लिया जाता है :

  • पहला सेक्शन, टियर 1 इसमें ऑब्जेक्टिव पेपर होगा ।
  • दूसरा सेक्शन, टियर 2 जिसमें डिस्क्रिप्टिव एग्जाम लिया जाएगा ।
  • अंतिम इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) होगा ।

 

आईबी एसीआईओ एग्जाम पैटर्न (IB ACIO Exam Pattern) : टियर-1

विषय प्रश्न अंक समय
सामान्य अध्ययन 20 20 60 मिनट
इंग्लिश 20 20
न्यूमेरिकल एप्टीटीयूड (Math) 20 20
रीजनिंग 20 20
करेंट अफेयर्स 20 20

 

आईबी एसीआईओ एग्जाम पैटर्न (IB ACIO Exam Pattern) : टियर-2

सेक्शन अंक समय
निबंध लेख 30 60 मिनट
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन 10
प्रेसिस राइटिंग 10

 

फाइनल सिलेक्शन : टियर-3

इंटरव्यू अंक
इंटरव्यू (पर्सनालिटी टेस्ट) 100

 


 

आईबी एसीआईओ का विस्तारित सिलेबस 

IB ACIO Tier 1 Syllabus

सामान्य अध्ययन

सामान्य अध्ययन के इस भाग से कुल 20 अंक के 20 प्रश्न पूछा जाएगा । इसमें आपको निम्न पाठ्यक्रम को पढ़ना है :

 

इंग्लिश लैंग्वेज

  • कॉमन एरर
  • प्रपोज़िशन
  • स्पेलिंग रूल्स
  • सेंटेंस इम्प्रूवमेंट
  • फील इन द ब्लैंक्स

 

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड

  • संख्या पद्धति
  • लघुतम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
  • अनुपात
  • प्रतिशत
  • लाभ हानि
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • चाल और दुरी
  • नाव एवं धारा
  • औसत
  • आयु
  • क्षेत्रमिति
  • त्रिकोमिति

रीजनिंग

  • सीरीज
  • अल्फाबेट सीरीज
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • वेन डायग्राम
  • सिल्लोजिसम
  • स्टेटमेंट एंड कन्क्लूजन
  • ब्लड रिलेशन
  • डिसीजन मेकिंग
  • डायरेक्शन टेस्ट
  • रैंकिंग टेस्ट
  • कैलेंडर
  • क्लॉक

 

करेंट अफेयर्स

  • पुरस्कार और सम्मान
  • राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय घटना
  • खेल से संबंधित अवार्ड्स
  • देश दुनिया के राज्य राजधानी
  • स्टेटिक करेंट अफेयर्स

 


 

IB ACIO Tier 2 Syllabus

निबंध लेखन

IB ACIO के इस निबंध लेखन में आपको 5 ऑप्शन लिखने के लिए दिया जायेगा । निबंध लेखन में आपसे 4 तरह के निबंध लिखने के लिए कहा जा सकता है । ये निबंध 250 से 500 शब्द का हो सकता है ।  इसमें आपको पहले से ही तैयारी करके रखना है । इसको बिना अभ्यास किये नहीं लिख सकते हैं ।

ये 4 प्रकार निबंध हो सकते हैं :

  • डिस्क्रिप्टिव टाइप
  • नैरेटिव टाइप।
  • पर्सुएसीव टाइप
  • एक्सपोजिटरी टाइप

उदाहरण : पृथ्वी के बढ़ते तापमान को कैसे कम करा जा सकता है । या फिर क्या कदम उठाए जा रहे हैं । इन पर आपको लिखना है । ये डिस्क्रिप्टिव, नैरेटिव या पर्सुएसिव आदि भी हो सकती है ।

  • डिस्क्रिप्टिव टाइप : किसी भी चीज के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताना ।
  • नैरेटिव टाइप : पूरी कहानी बताओ या सुचना देना ।
  • पर्सुएसीव टाइप : सामने वाले को अपने बातों से मनाओ, ये बताओ या समझाओ कैसे अच्छा है ।
  • एक्सपोजिटरी टाइप : किसी टॉपिक को विस्तार पूर्वक एक्सप्लेन (Explain) करना ।

 

इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन

इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन में आपको कुछ पैसेज (Passage) दिए हुए रहेंगे । उसको पढ़ के आपको उनके अंसार लिखने होते हैं ।

पहले आपको प्रश्न को पढ़ना है, उसके बाद पैसेज पढ़ के देखना है की उनके अंसार क्या हो सकते हैं ।

यदि आप पहले पैसेज पढ़ते हैं तो फिर से दुबारा पढ़ने के लिए टाइम देना पढ़ेगा । और यही टाइम की कमी आपको पीछे छोड़ सकता है ।

 

प्रेसिस राइटिंग

प्रेसिस राइटिंग में आपको आर्टिकल का मुख्य बिंदु सारांश (Highlight) लिखना होता है । यानि किसी भी टॉपिक का संक्षिप्त बिंदु को रखना होता है । ऐसा नहीं की आप संक्षिप कर दिए और उस टॉपिक का मीनिंग ही अलग हो जाए ।

संक्षेप में कहा जाए तो लम्बा टॉपिक को छोटा करना या कम शब्दों में लिखना होता है ।

 


 

IB ACIO Interview

इंटरव्यू में उम्मीदवार का पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाता है । इंटरव्यू में पुरे 100 मार्क दिया जाता है । इस वजह से भी यह बहुत बड़ा रोल करता है आईबी एसीआईओ के सिलेक्शन कराने में । इसकी शुरुआत से ही शुरू कर देनी चाहिए ।

 


 

सफलता के टिप्स

  • पिछले आईबी एसीआईओ के मॉडल पेपर को हल करना और
  • पैटर्न को समझ कर उसी के अनुसार अपनी तैयारी करना ।
  • पेपर को हल करते समय टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखना ।
  • अपना वीक विषय का पहचान कर उसे मजबूत करें ।
  • समय समय पर सिलेबस का रिवीजन करें ताकि आपको ध्यान रहे की क्या पढ़ना है ।
  • आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए ।
  • बिना घबराहट के तैयारी में जुटे रहना ।
  • अपना आत्म विश्वास बनाएं रखें ।

 

Conclusion

IB ACIO की परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो पहले पिछले सालों के प्रश्न पत्र के मॉडल पेपर को हल करें । उसकी परीक्षा की पैटर्न को समझें और उसी के अनुसार अपना तैयारी करें ।

IB ACIO Syllabus काफी ब्रॉड है, ऐसे में बिना सैम्पल पेपर हल किए उनके पैटर्न को नहीं समझ सकते हैं । एक बेहतर स्टडी प्लान बनें और तैयारी में जुट जाएं । आप निश्चित सफल होंगे ।

 

FAQs

Q. आईबी एसीआईओ के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?

उत्तर- आईबी एसीआईओ का परीक्षा तीन चरणों में लिया जाता है । टियर 1, टियर 2 और इंटरव्यू ।

 

Q. आईबी की सैलरी कितनी है?

उत्तर- आईबी की सैलरी लगभग 90,000 है ।

 

Q. ACIO का फुल फॉर्म क्या होता है?

उत्तर- Assistant Central Intelligence Officer होता है ।

error: Content is protected !!