एड्स क्या है (AIDS) – एड्स के कारण लक्षण उपचार एवं नियंत्रण इन हिंदी

हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) मनाया जाता है । पर क्यों ? इस पर कभी गौर किया है । ये एड्स क्या है ? एड्स क्यों होता है ? इसकी शुरुआती लक्षण और रोकथाम के उपाय । पुरुषों और महिलाओं में एचआईवी एड्स के लक्षण क्या हैं ? इसकी खोज किसने की थी । इस साल एड्स दिवस की थीम क्या है ? आदि इस आर्टिकल में हम एड्स के बारे में पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं ।

एड्स क्या है

एड्स क्या है

एड्स एक घातक रोग है जिससे शरीर की प्रतिरक्षी क्षमता अत्यंत प्रभावित होती है । पहली बार यह बीमारी जून 1981 में अमेरिका में इसका पता चला था । इस रोग का कारक HIV नामक रेट्रोवायरस (Human Immuno-Deficiency Virus) के द्वारा होता है ।

इस एड्स (AIDS) का फुल फॉर्म Acquired Immune Deficiency Syndrome होता है । एक बार एड्स की बीमारी हो जाने के पश्चात यह बीमारी जीवन भर रहता है ।

 

एड्स क्यों होता है (AIDS Kaise Hota Hai)

संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ्य व्यक्ति में इस रोग का संक्रमण प्रायः यौन संबंध बनाने से, एड्स पीड़ित व्यक्ति के खून किसी स्वस्थ्य व्यक्ति पर चढ़ाने से, एड्स पीड़ित सुई को दूसरे व्यक्ति पर लगाने से (संदूषित सुई), ब्लेड का उपयोग द्वारा, उस्तरे तथा नाई द्वारा प्रयुक्त धार वाले अन्य उपकरणों द्वारा होता है । संक्रमित माँ से भ्रूण में भी इस रोग का संचरण हो जाता है ।

 

एड्स के लक्षण (Symptoms Of AIDS)

पुरुषों या महिलाओं में एड्स के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित हैं :

  • लसिका ग्रंथियों में सूजन
  • रक्त पट्टिकाओं (Blood Pletelets) की संख्या में कमी जिससे ज्वर तथा रक्त स्राव हो जाता है ।
  • रात्रि के समय पसीना आना तथा भार में कमी होना ।
  • मस्तिष्क पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव जिससे स्मृति ह्रास ।
  • बोलने में कठिनाई तथा सोचने की क्षमता भी प्रभावित होती है ।
  • प्रतिरोधक क्षमता के छिन्न-भिन्न होने से अन्य रोगों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है ।

 

एड्स की रोकथाम के 3 उपाय

इस एड्स की रोकथाम के उपाय के लिए निम्नलिखित बांटों को ध्यान में रखना चाहिए :

  • नाई की दुकान पर सभी के लिए एक ही उस्तरे (ब्लेड) का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
  • रक्तदान करने वाले व्यक्ति का HIV के लिए परीक्षण अवश्य करना चाहिए ।
  • ऐसी सिरिंज तथा सुइयों का प्रयोग करना चाहिए जिन्हें उपयोग के बाद नष्ट कर दिया जाए ।
  • अनजान व्यक्ति के साथ यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए ।

 

एड्स के इलाज के बारे में जानकारी

एड्स का इलाज है या नहीं

सच कहा जाये तो एड्स का इलाज है भी और नहीं भी । कारण यह है की वैज्ञानिकों का दावा है की एड्स कोई बीमारी नहीं है । लेकिन हम इसका पुष्टि नहीं करते हैं । यह सिर्फ जानकारी के लिए है ।

 

एड्स का इलाज कैसे किया जाता है

एड्स का इलाज करने से पहले पीड़ित का जांचा कराया जाता है । एड्स का जाँच ELISA (Enzyme Linked Immune Solvent Assy) के द्वारा किया जाता है । इसके द्वारा यह पता लगाया जाता है की व्यक्ति एड्स (AIDS) पीड़ित है या नहीं । इसकी इलाज प्रायः दवाओं के माध्यम से भी किया जाता है । इसमें एड्स पीड़ित व्यक्ति को कुछ दवाएं डॉक्टर के मदद से दिया जाता है । जो इसे लगातार लेते रहना होता है ।

 

इसकी इलाज कैसे किया जाता है (HIV/AIDS Treatments)

इस बीमारी का उपचार निम्न तरिके से किया जाता है :

  • HIV पॉजिटिव व्यक्ति को एंटीरिट्रो वायरस थेरेपी (ART) दिया जाता है ।
  • अभी वर्तमान में एजिडोथाइमीडिन (AZT) दवाई दिया जाता है ।

 

एचआईवी और एड्स में क्या अंतर है (Difference Between HIV and AIDS)

ये दोनों अलग-अलग है पर ये दोनों एक साथ होता है :

  • HIV का मतलब Human Immunodeficiency Virus होता है । यानि ये एक वायरस है ।
  • AIDS का मतलब Acquired Immune Deficiency Syndrome होता है । यानी HIV वायरस के द्वारा बनाया गया स्थिति को ही एड्स कहा जाता है ।

 

यहाँ से पढ़ें : हेपेटाइटिस बीमारी क्या है

 

एड्स का नियंत्रण कैसे किया जाता है

अभी तक AIDS का कोई प्रभावी उपचार नहीं है । लेकिन इसको फैलने से रोका जा सकता है ।

  • बिना खून जाँच किये नहीं चढ़ाना चाहिए ।
  • अनजान साथी से यौन संबंध के वक्त कंडोम का उपयोग करना ।
  • एक सिरिंज को एक व्यक्ति को लगाना ।

 

विश्व एड्स दिवस की थीम क्या है ?

वर्ष 2023 के लिए विश्व एड्स दिवस की थीम लेट कम्युनिटीज लीड है ।

 

विश्व एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है ?

HIV के प्रति लोगों में जागरूक करने के लिए ताकि ये एड्स बीमारी होने से लोगों को बचाया जा सके । यह बीमारी शरीर के प्रतिरोध क्षमता को खत्म कर देती है । जिससे इन्हें दूसरे रोगों से लड़ने के लिए इनेक इम्यून सिस्टम काम नहीं करते हैं । या कहें बीमारी से लड़ नहीं पाते हैं । जिससे यह एक गंभीर बीमारी बन जाता है ।

 

एड्स का पता कैसे चलता है

इस एचआईवी एड्स का पता निम्नलिखित परीक्षण (जाँच) के द्वारा चलता है :

  • ELSIA टेस्ट :
  • वेस्टर्न ब्लॉट टेस्ट
  • एचआईवीपी-24 टेस्ट
  • सीडी-4 काउंट
  • न्यूक्लिक एसिड टेस्ट

 

याद रखने योग्य बातें

एड्स फैलने से संबंधित जानकारी को लोगों को जागरूक करना चाहिए । इस बीमारी का अभी तक इलाज सम्भव नहीं है पर इसकी रोकथाम या इससे बचा जा सकता है । लोगों को अधिक से अधिक इसके बारे में जागरूक करके कम किया जा सकता है ।

 

Disclaimer

एड्स क्या है ? यह लेख सिर्फ और सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है । इसमें बताए गए सुझाव को स्वयं के उपचार के लिए नहीं लेना चाहिए । अधिक परामर्श के लिए अपने डॉक्टर की सलाह लें ।

 

FAQs

Q. एड्स का खोज किसने किया है ?

उत्तर- रूस के वैज्ञानिक इवानोविस्की ने एड्स की खोज की है ।

 

Q. एड्स का पूरा नाम हिंदी में क्या है ?

उत्तर- एड्स का पूरा नाम हिंदी में उपार्जित प्रतिरक्षी अपूर्णता सहलक्षण है ।

 

Q. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ।

error: Content is protected !!