12वीं पास छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में पुरुष एवं महिला कैंडिडेट के लिए कुल 60244 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है । ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Up Police Constable Bharti) से सबंधित कई सवाल आपके में में उठ रहे होंगे । जैसे यूपी पुलिस में हाइट कितनी चाहिए? इसमें अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट क्या है? आयु सीमा कितनी होती है? उम्र में छूट है की नहीं ! भर्ती के लिए दौड़ कितनी रहती है । इसकी तैयारी कैसे करें ? आदि । इन सारे सवालों की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें ।
महत्त्वपूर्ण तिथि
Up Police Constable Bharti 2024 Up Police Constable Vacancy 2023 उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती
|
Up Police Constable संक्षिप्त विवरण
भर्ती | उत्तर प्रदेश पुलिस |
कुल रिक्तियां | 60244 |
योग्यता | 12वीं पास |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए छात्रों से शुल्क के रूप में 400 रुपया लिया जाएगा । ऑनलाइन आवेदन के साथ ही फीस भी जमा कर सकते हैं । फीस जमा नहीं करने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा ।
वर्ग | फीस |
सभी वर्ग के लिए | 400 रूपया |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता (Up Police Constable Eligibility) मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए । इस वर्ष 12वीं का एग्जाम देने वाला छात्र इसके लिए योग्य (Eligible) नहीं हैं । क्योंकि फॉर्म भरने के अंतिम तिथि तक आपके पास सर्टिफिकेट नहीं होंगे ।
आयु सीमा (Age Limit)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा (Up Police Constable Age Limit) पुरुषों की 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच में होनी चाहिए । उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 तक होनी चाहिए । यानि आपका जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होने चाहिए ।
महिला अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए । उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 तक होनी चाहिए । इसके अनुसार आपका जन्म 02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए ।
उम्र सीमा में निम्नलिखित वर्गों के छात्रों को छूट की सुविधा मिलेगी —
- अनुसूचित जाती के लिए – 5 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति के लिए – 5 वर्ष
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – 5 वर्ष
- सरकार के आदेशानुसार सभी के लिए अतिरिक्त – 3 वर्ष की छूट
इस तरह से समझो यदि आपकी उम्र 1 जुलाई 2023 को 22 वर्ष पार हो गया । तो आपको 02 जुलाई 2001 में से (SC/ST/OBC वाले) 8 वर्ष घटा देना (UR/EWS वाले 3 वर्ष घटना) है, तो आपका जन्म (DOB) 02 जुलाई 1993 या 1998 हो जाएगा । इसी तरह से लड़कियों का उम्र भी घटा सकते हो ।
वेतन (Salary)
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के बाद इसमें आपको पे बैंड 5,200 से 20,200 रूपये के बीच रहती है । इसमें आपको अनेक प्रकार के भत्ता भी मिलता है जिससे आपकी सैलरी लगभग 30,000 से 35,00 जाती है ।
इनमें से कुछ पैसे आपका PF और Tax आदि में कटता है । इनहैंड सैलरी (वेतन) आपको लगभग 25,000 रुपया मिलेगा । समय के साथ आपकी सैलरी बढ़ती जाती है ।
पद का विवरण (Post)
Up Police Constable में भर्ती के लिए कुल 60244 पदों पर वैकेंसी निकली है । जिसमें विभिन्न श्रेणी के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है —
क्रम संख्या | कैटेगरी | पदों की संख्या |
1. | अनारक्षित (UR) | 24102 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 16264 |
3. | EWS | 6024 |
4. | अनुसूचित जाती | 12650 |
5. | अनुसूचित जनजाति | 1204 |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कैंडिडेट का चयन निम्न 4 चरणों में किया जाएगा । जो इस प्रकार है —
|
- सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा इसमें सफल होने पर डॉक्यूमेंट (DV) एवं शारीरिक मापदंड (PST) की जाँच होगी । इसमें आपका सब सही होने पर आपको दौड़ (PET) के लिए बुलाया जाएगा । इसमें सफल होने पर आपकी फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा ।
1. लिखित परीक्षा (Written Test)
लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगा जसमें कुल 150 प्रश्न पूछा जाएगा । जो कुल मार्क्स 300 अंकों का होगा । डिटेल जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाके देखें ।
2. डॉक्यूमेंट की सत्यापन (Document Verification) & शारीरिक मापदंड जाँच (Physical Standard Test)
a) डॉक्यूमेंट की संवीक्षा (Document Verification) :
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आपका 12th का सर्टिफिकेट को चेक किया जाएगा । साथ में यदि आपने आरक्षण का दवा किया है तो उसका सर्टिफिकेट की जाँच होगी ।
b) शारीरिक मापदंड जाँच (Physical Standard Test) :
- Up Police Constable Height (लड़कों के लिए)
- सामान्य (UR) / OBC और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
- अनुसूचित जनजातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
- सीना (Chest)
-
- सामान्य / OBC और SC कैटेगरी के लिए न्यूनतम 79 सेंटीमीटर तथा
- ST कैटेगरी के न्यूनतम 77 सेंटीमीटर होना चाहिए ।
-
- नोट : सभी के लिए सीना साँस को भरने में कम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना ही चाहिए । लड़कियों का सीना की नाप नहीं होगी ।
- Up Police Constable Height (लड़कियों के लिए)
- सामान्य / OBC और अनुसूचित जाती के महिला अभ्यार्थी के लिए न्यूनतम हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
- अनसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम हाइट 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
- वजन (Weight)
- महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन (Weight) 40 किलोग्राम होनी ही चाहिए । नहीं है तो वजन बढ़ाने की कोशिश करें ।
3. शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण में आपको दौड़ के लिए बुलाया जाएगा जिसमें लकड़ों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ को 25 मिनट में पुरे करने होते हैं ।
- लड़कियों के लिए दौड़ 2.4 किलोमीटर दुरी को 14 मिनट में पुरे करने होते हैं ।
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है —
विषय | प्रश्न | अंक |
सामान्य ज्ञान | 150 प्रश्न | कुल 300 अंक |
सामान्य हिंदी | ||
गणित एवं मानसिक योग्यता | ||
रीजनिंग |
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाएगा ।
- गलत उत्तर करने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी ।
वस्तृत जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) लिंक से जाके देखें ।
आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा । आवेदन इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं ।
ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्त्वपूर्ण लिंक है —
Apply Online | 27-12-2023 |
Official Website | Click Here |
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
तैयारी (Preparation)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी के साथ इनकी लिखित परीक्षा की तैयारी भी साथ में करनी चाहिए । इनके पाठ्य सामग्री नहीं देखे हैं, तो ऊपर सिलेबस लिंक से जाके देखें और अपनी तैयारी शुरू करें ।
Conclusion
इस लेख के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़े सारे जानकारी को देखा । क्या आप भी इसका आने का इंतजार कर रहे थे । लो आ गया ! अब फॉर्म भरने की तिथि भी आ गई है । क्या अब आप इसकी परीक्षा की तिथि आने का इंतजार कर रहे हैं या फिर अपनी तैयारी में जुट गए हैं ।
आशा है अब तो अपनी तैयारी में लग गए होंगे । नहीं लगे हैं, तो डेडिकेशन के साथ लग जाइए । फिजिकल की तैयारी के साथ लिखित की भी तैयारी करें । ऊपर सिलेबस सेक्शन में जाके जरूर चेक करें । ये आपकी आर या पार की लड़ाई होने वाली है ।
FAQs
Q. यूपी पुलिस के लिए आयु सीमा क्या है?
उत्तर- पुरुष के लिए 18 से 22 वर्ष और महिला के लिए 18 से 25 वर्ष है ।
Q. यूपी पुलिस के फिजिकल में क्या क्या होता है?
उत्तर- दौड़ के साथ हाइट की मेजरिंग किया जाता है ।
Q. यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कितने घंटे का होता है?
उत्तर- यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कुल 2 घंटे का होता है ।