यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2024 (Syllabus): एग्जाम पैटर्न, सक्सेस टिप्स

अगर आपका सिलेबस कम्पलीट है, तो आप बिना दिक्क्त के आसानी के साथ सभी प्रश्न का उत्तर देंगे । और यदि आपने आधा अधूरा पढ़ा है, तो फिर आपको आसान सवाल में भी दिक्क्त होगी । इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Up Police) का डिटेल जानकारी एग्जाम पैटर्न के साथ प्रदान किए हैं । ताकि आसानी से जान सकें, की कैसे आपको यूपी पुलिस की तैयारी करनी है ? साथ में कुछ टिप्स भी आपसे शेयर किए हैं, देखने के लिए पूरी पढ़ें ।

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस


यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न (Up Police)

Subject (विषय) Question (प्रश्न) Marks (अंक) Time (समय)
हिंदी 37 74 2 घंटा
सामान्य ज्ञान 38 76
रीजनिंग 37 74
अंकगणित गणित 38 76
Total 150 300

यूपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस के एग्जाम पैटर्न को आप जितने अच्छे से अपने दिमाग में बैठाएंगे । उतना बढ़िया तरीके से इनके पुरे सिलेबस को समझ पाएंगे ।

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी —

  • इसमें कुल 150 प्रश्न पूछा जाएगा, कुल 300 अंकों का ।
  • इसको बनाने के लिए 2 घण्टे का समय मिलेगा ।
  • प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक दिया जाएगा ।
  • गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी ।

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Up Police Constable Syllabus)

यूपी पुलिस गणित सिलेबस

गणित
  • Number Systems (संख्या पद्धति)
  • पूर्ण संख्या (Whole Number)
  • दशमलव और भिन्न (Decimal and Fractions)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • वर्गमूल (Square Roots)
  • औसत (Averages)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साझेदारी व्यवसाय (Partnership Business)
  • मिश्रण (Mixture and Alligation)
  • समय और दुरी (Time and Distance)
  • समय और कार्य (Time and Work)

Algebra (बीजगणित):

  • साधारण बीजगणित (Basic Algebra)
  • ग्राफीय निरूपण (Graphs of Linear)

Geometry (ज्यामिति):

  • Triangle and its Various Kinds of Centres
  • Congruence and Similarity of Triangles
  • Circle and its Chords, Tangents
  • Angles Subtended by Chords of a Circle
  • Common Tangents to Two or More Circle

क्षेत्रमिति (Mensuration):

  • Triangle
  • Quadrilaterals
  • Regular Polygons
  • Circle
  • Right Prism
  • Right Circular Cone
  • Right Circular Cylinder
  • Sphere
  • Hemispheres
  • Rectangular Parallelepiped
  • Regular Right Pyramid with Triangular or Square Base

त्रिकोणमिति (Trigonometry):

  • त्रिकोणमिति अनुपात (Trigonometric Ratios)
  • कोण निकालना (Complementary Angles)
  • ऊंचाई एवं दुरी ज्ञात करना (Height and Distances)
  • Statistics and Probability (सांखियकी और संभावना):
  • Mean, Median, Mode, Standard Deviation

मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test)

  • Logical Diagrams (तार्किक आरेख)
  • Symbol Relationship Interpretation (संकेत संबंध विश्लेषण)
  • Perception Test (प्रत्यक्ष ज्ञान बोध)
  • Word Formation Test (शब्द रचना परीक्षण)
  • Letter and Number Series (अक्षर और संख्या श्रृंखला)
  • Word and Alphabet Analogy (शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता)
  • Common Sense Test (व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण)
  • Direction Sense Test (दिशा ज्ञान परीक्षण)
  • Logical Interpretation of Data (आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण)
  • Forcefulness of argument (प्रभावी तर्क)
  • Determine implied meaning (अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना)
यहाँ से पढ़ें

यूपी पुलिस रीजनिंग सिलेबस

रीजनिंग
  • सादृश्यता (Analogy)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • कागज के टुकड़े और फोल्ड (Paper Cutting and Folding)
  • छेद/पैटर्न को खोलना या बंद करना  (Punched Hole/Pattern Folding & Unfolding)
  • लुप्त आकृति ज्ञात करना (Finding the Missing Figure)
  • छिपी हुई आकृति ढूंढ़ना (Embedded Figure)
  • संख्या श्रृंखला (Number Series)
  • कूटलेखन-कूटवाचन (Coding- Decoding)
  • समस्या-समाधान (Problem Solving)
  • दिशा और दुरी ज्ञात करना (Direction and Distance)
  • रक्त-संबंध (Blood Relation)
  • लुप्त संख्या ज्ञात करना (Finding the Missing Number)
  • आकृति की संख्या ज्ञात करना (Figure Counting)

बुद्धिलब्धि परीक्षा (I.Q. Test)

  • संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and Analogy Test)
  • आसमान को चिन्हित करना (Spotting out the Dissimilar)
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (Series Completion Test)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (Probles based on Alphabat)
  • समय क्रम परीक्षण (Time sequence test)
  • वेन आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण (Venn Diagram and chart typpe test)
  • गणितीय योग्यता परीक्षण (Mathematical ability test)
  • क्रम में व्यवस्थित करना (Arranging in order)

यूपी पुलिस जीके जीएस सिलेबस

सामान्य ज्ञान
  • सामान्य विज्ञान
  • स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय अर्थव्यवस्थ एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • एफ⋅डी⋅आई⋅ (फारेन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट)
  • विश्व भूगोल
  • भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राष्ट्रिय तथा अंतराष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक विषय
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • किताब और उनके लेखक
  • महत्त्वपूर्ण दिवस
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
  • कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
  • सुचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधारभूत ज्ञान
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन ।
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था

यूपी पुलिस हिंदी सिलेबस

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के हिंदी के निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है । जो इस प्रकार से हैं —

हिंदी
  • हिंदी वर्णमाला
  • तत्सम-तद्भव
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग – प्रत्यय
  • संधि
  • समास
  • विराम – चिह्न
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • रास, छंद, अलंकार आदि ।

यूपी पुलिस की तैयारी कैसे करें

अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहें हैं । चाहे वो कांस्टेबल हो, SI हो, रेडियो ऑपरेटर हो या फिर कोई और तो आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए —

  • सिलेबस को अच्छे से याद रखें । एक बार पुरे सिलेबस को कम्पलीट अवश्य करें ।
  • कॉन्सेप्ट के साथ कम से कम 2-3 बार रिवीजन करें ।
  • पिछले वर्षों का प्रतिदिन कम से कम 2-3 सेट बनाएं । इससे आपको प्रश्न का पैटर्न का पता चलेगा ।
  • एक ही विषय पर ज्यादा फोकस करने की गलती मत करना । सभी विषयों को बराबर समय देना है ।
  • प्रेजेंस ऑफ माइंड के साथ बेसिक क्लियर रखें ।
  • रिजल्ट को लेकर टेंशन ना रखना बस अपना तैयारी जारी रखें ।

सफलता के टिप्स

  • सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान दें ।
  • एक एक टॉपिक उठाएं, पढ़ें और नोट्स बनाएं ।
  • जिस टॉपिक को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है, तो तुरंत यूट्यूब (Youtube) पे Search कर हल कर लें ।
  • मैथ, रीजनिंग के हरेक प्रकार के सवाल को हल करें ।
  • सप्ताह के अंत में रिवीजन जरूर करें, इससे आपको याद होगा की आपने क्या-क्या पढ़ा है ।
  • यही प्रक्रिया हर सप्ताह दोहराएं, देखना आपके अंदर कॉन्फिडेंस धीरे-धीरे Increase होगा ।
  • आपके एग्जाम तक नियमित सेडुल बनाएं रखें ।

Conclusion

इस यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के माध्यम से हमने देखा की उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम की तैयारी के लिए किन-किन विषयों को पढ़ना जरुरी है । सिलेबस में दिए गए विषयों को एक बार जरूर पढ़ें । अगर आपने अभी तक शुरू नहीं किया है, तो पढ़ना शुरू कर दें । परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए नियमित अभ्यास के साथ मॉक टेस्ट भी आवश्यक रूप से लगाएं ।


FAQs

Q. यूपी पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

उत्तर- पास होने के लिए 40% चाहिए लेकिन मेरिट के लिए 70+ लाना पड़ेगा ।

 

Q. कांस्टेबल परीक्षा के लिए मुझे क्या पढ़ना चाहिए?

उत्तर- कांस्टेबल परीक्षा के लिए आपको हिंदी, जीके-जीएस, गणित और रीजनिंग पढ़ना होगा ।

 

Q. यूपी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी के लिए आपको नियमित अभ्यास के साथ मॉक टेस्ट भी देना जरुरी है ।

error: Content is protected !!