यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2024 (UP Police Bharti) – ग्रेजुएशन जॉब

Up Police SI Bharti : यूपी पुलिस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है । यूपी पुलिस एसआई भर्ती की गोपनीय, लिपिक और लेखा पद के लिए कुल 921 पोस्ट निकली है । सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले इक्छुक उम्मीदवार इनके नोटिफिकेशन देख सकते हैं ।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती

महत्त्वपूर्ण तिथि

Up Police SI Bharti

UP Police SI Recruitment

यूपी एसआई भर्ती 2024

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि : 07 जनवरी 2024
  • फीस भरने की अंतिम तिथि : 28 जनवरी 2024
  • फॉर्म करेक्शन की तिथि : 30 जनवरी 2024 तक
  • परीक्षा की तिथि : घोषित नहीं

UP SI Bharti का संक्षिप्त विवरण

भर्ती विभाग यूपी पुलिस
कुल रिक्तियां 921
योग्यता ग्रेजुएशन
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)

यूपी एसआई और एएसआई के लिए पद के अनुसार योग्यता (Up SI Eligibility) अलग-अलग है —

  1. यूपी एसआई (गोपनीय) पद के लिए योग्यता
    • ग्रेजुएशन होना चाहिए ।
    • हिंदी में 25 शब्द या इंग्लिश में 30 शब्द टाइपिंग स्पीड होना चाहिए ।
    • हिंदी आशुलिपि श्रुतलेख में 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए ।
    • कम से कम 1 साल का कंप्यूटर कोर्स किया हो (यह आपके कोर्स में भी हो सकता है)
  2. यूपी एएसआई (लिपिक) पद के लिए योग्यता
    • ग्रेजुएशन होना चाहिए ।
    • हिंदी में 25 शब्द या इंग्लिश में 30 शब्द टाइपिंग रहना चाहिए ।
    • कंप्यूटर का कोर्स 1 साल से ऊपर का रहना चाहिए ।
  3. यूपी एएसआई (लेखा) पद के लिए योग्यता
    • ग्रेजुएशन होना चाहिए ।
    • हिंदी में 15 शब्द की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए ।

नोट : ग्रेजुएशन के अलावा बाकि टेस्ट लिखित के बाद होगा । निचे चयन प्रक्रिया में देखें ।


आयु सीमा (Age Limit)

Up ASI और SI में फॉर्म आवेदन के लिए आपकी उम्र (Up si age limit) 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए । (आयु की गणना 01-07-2023 से होगी)

यानि आपका जन्म 01-07-1995 से 01-07-2002 के बीच में हुआ हो ।

आयु में छूट सरकार के नियमानुसार होगी (यह लाभ केवल Up वाले के लिए है) —

  • SC/ST/OBC के लिए छूट – 5 वर्ष
  • यानि 01-07-1990 के बाद वाले भी भर सकते हैं ।

वेतनमान (Salary)

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर और सहायक सब इंस्पेक्टर में चयनित उम्मीदवार की वेतन (Up SI Salary) पद के अनुसार इस प्रकार है —

  • सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) पद के लिए सैलरी 35,400 से 1,12,400 रूपये है ।
  • सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) पद के लिए सैलरी 29,200 से 92,300 रूपये है ।
  • सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) पद के लिए सैलरी 29,200 से 92,300 रूपये है ।

पद का विवरण (Post)

यूपी पुलिस एसआई और एएसआई में भर्ती के लिए कुल 921 पदों पर भर्ती की वैकेंसी निकली है ।

Up SI और ASI की पदों की संख्या कैटेगोरी के अनुसार इस प्रकार है —

पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) पद के लिए :

क्रम संख्या कैटेगोरी संख्या
1 UR 114
2 EWS 25
3 OBC 71
4 SC 54
5 ST 04
Total
268

पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) पद के लिए :

क्रम संख्या कैटेगोरी संख्या
1 UR 186
2 EWS 43
3 OBC 120
4 SC 93
5 ST 7
Total 449

पुलिस सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) पद के लिए :

क्रम संख्या कैटेगोरी संख्या
1 UR 88
2 EWS 19
3 OBC 53
4 SC 42
5 ST 02
Total 204

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

यूपी एसआई में उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में किया जाएगा —

  1. लिखित परीक्षा – सबसे पहले आपका लिखित होगा । फिर
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक जाँच । फिर
  3. कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट एवं आशुलिपि परीक्षा होगी ।

लिखित परीक्षा की सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाके देखें ।

शारीरिक मापदंड (Up si physical eligibility)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए :

कैटेगोरी ऊंचाई (Height) सीना (Chest)
सभी वर्ग के लिए 163 cm (न्यूनतम) 77 cm (फुलाने पर 82 cm)
ST 156 cm (न्यूनतम) 75 cm (फूलने पर 80 cm)

नोट : न्यूनतम 5 cm सीना सांस लेने पर फूलना चाहिए ।

महिला उम्मीदवारों के लिए :

कैटेगोरी ऊंचाई (Height) वजन
सभी वर्ग के लिए 150 cm (न्यूनतम) 40 kg
ST 145 cm (न्यूनतम)

आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

यूपी पुलिस एसआई भर्ती (Up SI Bharti) के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगा । अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस की तैयारी कर रहे हैं और सेना में जाने चाहते हैं । तो इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाके आवेदन कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए इनके नोटिफिकेशन देखें ।

UP SI से संबंधित महत्त्वपूर्ण लिंक है —

Apply Online 07-01-2024 (खुलेगा)
Notification Click Here
Syllabus Click Here
Official Website Click Here

आवेदन की अंतिम तिथि

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में आवेदन के लिए लास्ट डेट 28 जनवरी 2024 है ।

  • आवेदन करने की लास्ट डेट (Up SI Last Date) – 28 जनवरी 2024

तैयारी करने के लिए क्या करें

अगर आप यूपी एसआई भर्ती की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको इनेक सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की अच्छे से अध्ययन करना चाहिए । डिटेल सिलेबस और इनके एग्जाम पैटर्न देखने के लिए ऊपर सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाके देखें ।


निष्कर्ष

अगर आप सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इनकी आवेदन करने की अंतिम तिथि का इंतजार मत करें । फॉर्म ओपन होने पर अप्लाई कर दें । फॉर्म भरने के साथ इनकी तैयारी के लिए लग जाएं ।

हाँ तो दोस्तों ! अपने क्या सोचा इनकी तैयारी के लिए ऊपर दिए सिलेबस सेक्शन को एक बार जरूर देखें । इससे आपको अपने सिलेबस अध्ययन करने में मदद मिलेगी । धन्यवाद !

error: Content is protected !!