इस लेख में हम मल्टी टास्किंग स्टाफ यानि MTS के बारे में जानकारी प्रदान कर रहें हैं । एमटीएस क्या है? (SSC MTS & Havaldar) । इसकी तैयारी कैसे करें ? MTS के लिए योग्यता क्या है? इसकी फॉर्म कब भर सकते हैं ? कितने पेपर होते हैं । इसकी सिलेबस क्या है ? आदि के बारे में चर्चा करेंगे ।
मल्टी टास्किंग स्टाफ क्या है
एसएससी के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा आयोजित किया जाता है । उनमें से ही एक परीक्षा है, मल्टी टास्किंग स्टाफ जिन्हें शार्ट में एमटीएस (MTS) कहा जाता है ।
इस एग्जाम के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न सरकारी विभाग में काम करने का मौका दिया जाता है ।
इसमें एक साथ दो तरह के वैकेंसी निकलती है । एक एमटीएस पोस्ट और दूसरा हवलदार पोस्ट की । इसके लिए आपको अलग-अलग फॉर्म भरने की जरुरत नहीं होती है ।
फॉर्म कब भर सकते हैं
इसमें वो सभी छात्र फॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने 10वीं कक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल से पास कर ली है । वे छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं जो इस वर्ष 10वीं का बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं ।
लेकिन इस वर्ष दशवीं का एग्जाम देने वाले छात्रों को कौंसिल होने से पहले उनको सर्टिफिकेट मिल जाना चाहिए । सर्टिफिकेट नहीं रहने पर उनको कॉलेज आवंटित नहीं किया जायेगा ।
इसके साथ ही एमटीएस में फॉर्म अप्लाई करने के लिए छात्र की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए ।
कुछ पोस्ट जैसे हवलदार पोस्ट में अप्लाई करने के लिए उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच भी मांगी जाती है ।
एमटीएस में कितने पेपर होते हैं
इसमें आपका एक चरण में लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है । इस लिखित परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं, जिसको दो सेशन में बांटा गया है । ये दोनों पेपर एक ही दिन लिया जाता है । इन पेपरों को हल करने के लिए आपको 45-45 मिनट का समय मिलता है ।
इन दो पपेरों में कुल चार मुख्य भाग हैं : मैथ्स, रीजनिंग, जीके और इंग्लिश । इन्ही चार भागों से प्रश्न पूछ जाते हैं । निचे इनके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को डिटेल में दिए हैं ध्यान से देखें ।
एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न (SSC MTS Exam Pattern)
|
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें :
- परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछा जायेगा जिसको बनाने के लिए 90 मिनट मिलेंगे ।
सेशन 1
- इसमें कुल 40 प्रश्न होंगे जिनको बनाने के लिए 45 मिनट मिलेंगे, इसका समय समाप्त होने पर सेशन 2 स्टार्ट हो जायेगा ।
- पेपर 1 आपका क्वालीफाइंग नेचर का होगा । इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा ।
- क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 12 प्रश्न सही करने हैं ।
सेशन 2
- इसमें कुल 50 प्रश्न रहेंगे इसको बनाने के लिए कुल 45 मिनट ही मिलेंगे ।
- पेपर 2 से आपका फ़ाइनल मेरिट बनेगा । इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 3 अंक मिलेंगे ।
- एक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जायेंगे ।
मल्टी टास्किंग स्टाफ सिलेबस (SSC MTS Syllabus)
जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग : इसमें आपका वर्बल व नॉन वर्बल टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं । इस एग्जाम में अधिकतर प्रश्न इन टॉपिक से पूछे जाते हैं :
- नंबर सीरीज,
- मेन्टल एलिजिबिलिटी,
- सिमिलैरेटी, डेफेरेंसेज,
- प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, कांसेप्ट,
- ओब्जेर्वेशन, डेटा इन्सुफिसिएन्सी,
- अरिथ्मैटिक रीजनिंग, कोडिंग डिकोडिंग,
- ब्लड रिलेशन तथा नॉन वर्बल सीरीज से प्रश्न आते हैं ।
न्यूमेरिकल एप्टीटुड : इस सेक्शन में मुख्य रूप से नंबर सिस्टम, LCM & HCF, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, टेबल व ग्राफ का प्रयोग, मेंसुरेशन, समय-दूरी, औसत, पार्टनरशिप, प्रोबैब्लिटी आदि के प्रश्न आते हैं ।
जनरल इंग्लिश : इसमें आपसे निम्नलिखित प्रश्न अंग्रेजी भाषा संबंधी दक्षता, लिखने-समझने की योग्यता, ग्रामर, पर्यावाची शब्द, विलोम शब्द, वाक्य शुद्धिकरण, पैराग्राफ तथा रिपोर्ट आदि की जानकारी मांगते हैं । इनका माध्यम सिर्फ अंग्रेजी होता है । इसमें आप प्रश्न को हिंदी में नहीं देख सकते हैं ।
जनरल अवेयरनेस : इस सेक्शन में आपसे हाल फ़िलहाल में हुई घटनाओं की जानकारी जानने की अपेक्षा की जाती है । की आपको इसके बारे में कितनी अपडेट रहते हैं या नहीं । यहाँ कुछ मुख्य टॉपिक हैं :
- सामान्य जागरूकता संबंधी,
- प्रतिदिन घटित होने वाली प्रमुख घटनाओं,
- करेंट अफेयर्स,
- संविधान से संबंधित, पंचवर्षीय योजना,
- भारत एवं पड़ोसियों से संबंध,
- भारत के इतिहास,
- भूगोल, कला-संस्कृति, आर्थिक परिदृश्य इत्यादि पर आधारित प्रश्न रहतें हैं ।
MTS की तैयारी कैसे करें
- मल्टी टास्किंग की परीक्षा 10वीं के लेवल की होती है, इसलिए आप इसकी तैयारी पर विशेष रूप से केंद्रित रहें ।
- रीजनिंग के प्रश्नों को नियमित अभ्यास से ही हल कर सकते हैं ।
- गणित के प्रश्नों को हल करने के लिए 10वीं तक का फार्मूला क्लियर करें ।
- अंग्रेजी भाषा की तैयारी के लिए आपको रोजाना पिछले सालों के पेपर को हल करें ।
- आप रोज कम से कम 1 घंटा इंग्लिश का अभ्यास करें । इससे कुछ दिनों के बाद आपका इंग्लिश को हल करने में पकड़ मजबूत बनेगा ।
- सामान्य अध्ययन की नियमित अभ्यास करते रहें ।
- कोशिश करें प्रजेन्स ऑफ माइंड मजबूत रखें । कांसेप्ट जितना क्लियर होगा आपको कन्फूजन उतना कम होगा ।
- पेपर 2 में नेगेटिव मार्किंग के कारण आप प्रश्न हल करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें ।
- परीक्षा को लेकर अपने मन में कोई भय न पालें । तैयारी के लिए पर्याप्त समय मौजूद है ।
स्कोरिंग के लिए जरुरी टिप्स
- एग्जाम पैटर्न समझने के लिए पिछले वर्षों के पेपर हल करें ।
- इसमें स्कोर करने के लिए रोज 3-4 मॉक टेस्ट लगाएं ।
- सामान्य अध्ययन और इंग्लिश की रोज प्रैक्टिस करें ।
- खासकर इंग्लिश की तैयारी के लिए थोड़ा ज्यादा समय दें ।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न: एमटीएस में कौन कौन से पद होते हैं?
इस SSC Multi Tasking Staff में अनेक प्रकार के पद होते हैं । यहाँ कुछ पदों के नाम हैं : चपरासी, माली, चौकीदार, जमादार इत्यादि ।
प्रश्न: मल्टी टास्किंग स्टाफ का सैलरी कितना है?
इसमें आपका ग्रेड पे 1800 रूपये होती है साथ में कई HRA, TA आदि मिलती है । इन हैंड आपको 20,000 हजार से 25,000 रूपये के बीच मिलेगी ।
प्रश्न: MTS में कितने पेपर होते हैं?
MTS की परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं, जिसमें एक पेपर क्वालीफाइंग नेचर का होता है तथा दूसरा पेपर से मेरिट बनता है ।
प्रश्न: एमटीएस में कौन कौन से विषय होते हैं?
एमटीएस में मैथ्स, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान एवं इंग्लिश विषय होते हैं ।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staf) और हवालदार (Havaldar) पोस्ट के बारे में डिटेल्स सिलेबस और इनके महत्वपूर्ण जानकारी को जाना । आपने यह भी देखा की इसकी तैयारी कैसे की जाय । मुझे उम्मीद है आप इसकी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे ।