भारत सरकार की तरफ से खुफिया विभाग (IB ACIO) के लिए 995 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । ऐसे में आईबी एसीआईओ की तैयारी कैसे करें । आईबी एसीआईओ का सिलेबस क्या है (IB ACIO Syllabus), इनका परीक्षा का पैटर्न क्या है ? कितने चरण में इनका एग्जाम होता है ? इनकी तैयारी के लिए क्या स्ट्रेटेजी क्या होने चाहिए । इन सब जानकरी को इस लेख में प्रदान कर रहे हैं ।
महत्त्वपूर्ण तिथि
चरण (Stage) | परीक्षा की तिथि |
टियर 1 | बाद में घोषित होगा |
टियर 2 | |
इंटरव्यू |
इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए योग्यता (Eligibility)
IB ACIO की भर्ती में वहीं कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है जिसने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है । यदि आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके हैं या कर रहे हैं वैसे अभियार्थी भी इसमें आवेदन भर सकता है । लेकिन निश्चित तिथि तक आपको सर्टिफिकेट की जरुरत होगी ।
आईबी एसीआईओ सिलेबस (IB ACIO Syllabus)
IB ACIO का एग्जाम 3 चरणों में लिया जाता है :
- पहला सेक्शन, टियर 1 इसमें ऑब्जेक्टिव पेपर होगा ।
- दूसरा सेक्शन, टियर 2 जिसमें डिस्क्रिप्टिव एग्जाम लिया जाएगा ।
- अंतिम इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) होगा ।
आईबी एसीआईओ एग्जाम पैटर्न (IB ACIO Exam Pattern) : टियर-1
विषय | प्रश्न | अंक | समय |
सामान्य अध्ययन | 20 | 20 | 60 मिनट |
इंग्लिश | 20 | 20 | |
न्यूमेरिकल एप्टीटीयूड (Math) | 20 | 20 | |
रीजनिंग | 20 | 20 | |
करेंट अफेयर्स | 20 | 20 |
आईबी एसीआईओ एग्जाम पैटर्न (IB ACIO Exam Pattern) : टियर-2
सेक्शन | अंक | समय |
निबंध लेख | 30 | 60 मिनट |
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन | 10 | |
प्रेसिस राइटिंग | 10 |
फाइनल सिलेक्शन : टियर-3
इंटरव्यू | अंक |
इंटरव्यू (पर्सनालिटी टेस्ट) | 100 |
आईबी एसीआईओ का विस्तारित सिलेबस
IB ACIO Tier 1 Syllabus
सामान्य अध्ययन
सामान्य अध्ययन के इस भाग से कुल 20 अंक के 20 प्रश्न पूछा जाएगा । इसमें आपको निम्न पाठ्यक्रम को पढ़ना है :
- भूगोल
- भारत के पडोशी देश
- इतिहास
- भारतीय संविधान
- वैज्ञानिक रिसर्च
- भौतिकी विज्ञान
- रसायनशास्त्र
- बैंकिंग नॉलेज
- कंप्यूटर ज्ञान
- पंचवर्षीय योजना
इंग्लिश लैंग्वेज
- कॉमन एरर
- प्रपोज़िशन
- स्पेलिंग रूल्स
- सेंटेंस इम्प्रूवमेंट
- फील इन द ब्लैंक्स
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड
- संख्या पद्धति
- लघुतम समापवर्तक एवं महत्तम समापवर्तक
- अनुपात
- प्रतिशत
- लाभ हानि
- साधारण ब्याज
- चक्रवृद्धि ब्याज
- समय और कार्य
- चाल और दुरी
- नाव एवं धारा
- औसत
- आयु
- क्षेत्रमिति
- त्रिकोमिति
रीजनिंग
- सीरीज
- अल्फाबेट सीरीज
- कोडिंग-डिकोडिंग
- वेन डायग्राम
- सिल्लोजिसम
- स्टेटमेंट एंड कन्क्लूजन
- ब्लड रिलेशन
- डिसीजन मेकिंग
- डायरेक्शन टेस्ट
- रैंकिंग टेस्ट
- कैलेंडर
- क्लॉक
करेंट अफेयर्स
- पुरस्कार और सम्मान
- राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय घटना
- खेल से संबंधित अवार्ड्स
- देश दुनिया के राज्य राजधानी
- स्टेटिक करेंट अफेयर्स
IB ACIO Tier 2 Syllabus
निबंध लेखन
IB ACIO के इस निबंध लेखन में आपको 5 ऑप्शन लिखने के लिए दिया जायेगा । निबंध लेखन में आपसे 4 तरह के निबंध लिखने के लिए कहा जा सकता है । ये निबंध 250 से 500 शब्द का हो सकता है । इसमें आपको पहले से ही तैयारी करके रखना है । इसको बिना अभ्यास किये नहीं लिख सकते हैं ।
ये 4 प्रकार निबंध हो सकते हैं :
- डिस्क्रिप्टिव टाइप
- नैरेटिव टाइप।
- पर्सुएसीव टाइप
- एक्सपोजिटरी टाइप
उदाहरण : पृथ्वी के बढ़ते तापमान को कैसे कम करा जा सकता है । या फिर क्या कदम उठाए जा रहे हैं । इन पर आपको लिखना है । ये डिस्क्रिप्टिव, नैरेटिव या पर्सुएसिव आदि भी हो सकती है ।
- डिस्क्रिप्टिव टाइप : किसी भी चीज के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताना ।
- नैरेटिव टाइप : पूरी कहानी बताओ या सुचना देना ।
- पर्सुएसीव टाइप : सामने वाले को अपने बातों से मनाओ, ये बताओ या समझाओ कैसे अच्छा है ।
- एक्सपोजिटरी टाइप : किसी टॉपिक को विस्तार पूर्वक एक्सप्लेन (Explain) करना ।
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन में आपको कुछ पैसेज (Passage) दिए हुए रहेंगे । उसको पढ़ के आपको उनके अंसार लिखने होते हैं ।
पहले आपको प्रश्न को पढ़ना है, उसके बाद पैसेज पढ़ के देखना है की उनके अंसार क्या हो सकते हैं ।
यदि आप पहले पैसेज पढ़ते हैं तो फिर से दुबारा पढ़ने के लिए टाइम देना पढ़ेगा । और यही टाइम की कमी आपको पीछे छोड़ सकता है ।
प्रेसिस राइटिंग
प्रेसिस राइटिंग में आपको आर्टिकल का मुख्य बिंदु सारांश (Highlight) लिखना होता है । यानि किसी भी टॉपिक का संक्षिप्त बिंदु को रखना होता है । ऐसा नहीं की आप संक्षिप कर दिए और उस टॉपिक का मीनिंग ही अलग हो जाए ।
संक्षेप में कहा जाए तो लम्बा टॉपिक को छोटा करना या कम शब्दों में लिखना होता है ।
IB ACIO Interview
इंटरव्यू में उम्मीदवार का पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाता है । इंटरव्यू में पुरे 100 मार्क दिया जाता है । इस वजह से भी यह बहुत बड़ा रोल करता है आईबी एसीआईओ के सिलेक्शन कराने में । इसकी शुरुआत से ही शुरू कर देनी चाहिए ।
सफलता के टिप्स
- पिछले आईबी एसीआईओ के मॉडल पेपर को हल करना और
- पैटर्न को समझ कर उसी के अनुसार अपनी तैयारी करना ।
- पेपर को हल करते समय टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखना ।
- अपना वीक विषय का पहचान कर उसे मजबूत करें ।
- समय समय पर सिलेबस का रिवीजन करें ताकि आपको ध्यान रहे की क्या पढ़ना है ।
- आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए ।
- बिना घबराहट के तैयारी में जुटे रहना ।
- अपना आत्म विश्वास बनाएं रखें ।
Conclusion
IB ACIO की परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो पहले पिछले सालों के प्रश्न पत्र के मॉडल पेपर को हल करें । उसकी परीक्षा की पैटर्न को समझें और उसी के अनुसार अपना तैयारी करें ।
IB ACIO Syllabus काफी ब्रॉड है, ऐसे में बिना सैम्पल पेपर हल किए उनके पैटर्न को नहीं समझ सकते हैं । एक बेहतर स्टडी प्लान बनें और तैयारी में जुट जाएं । आप निश्चित सफल होंगे ।
FAQs
Q. आईबी एसीआईओ के लिए परीक्षा पैटर्न क्या है?
उत्तर- आईबी एसीआईओ का परीक्षा तीन चरणों में लिया जाता है । टियर 1, टियर 2 और इंटरव्यू ।
Q. आईबी की सैलरी कितनी है?
उत्तर- आईबी की सैलरी लगभग 90,000 है ।
Q. ACIO का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर- Assistant Central Intelligence Officer होता है ।