आज हम अल्फ्रेड नोबेल की जीवनी के बारे में जानेंगे । जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई कैसे नोबेल फाउंडेशन में दान कर दी । आखिर ये फॉउण्डेशन बना कैसे और ये नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कैसे हुई । उनके प्रमुख खोज क्या-क्या हैं? आदि जानकारी को देखेंगे ।
अल्फ्रेड नोबेल कौन थे ?
यह एक महान स्वीडिश वैज्ञानिक, अविष्कारक और दुनिया में सबसे चर्चित अवॉर्ड नोबेल पुरस्कार के संस्थापक थे । इसने ही नोबेल फाउंडेशन की स्थापना की थी, इनके पुण्यतिथि 10 दिसंबर को हर साल 6 क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार का वितरण किया जाता है । नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा अक्टूबर महीने में ही कर दिया जाता है ।
अल्फ्रेड नोबेल का जीवन परिचय
पूरा नाम | अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल |
जन्म | 21 अक्टूबर 1833 |
जन्म स्थान | स्टॉकहोम (स्वीडन) |
पिता का नाम | इमैनुएल नोबेल |
पता का नाम | कैरोलिन एन्ड्रिएटा नोबेल |
शिक्षा | केमिकल इंजीनियर |
खोज | डायनामाइट (बारूद) |
मृत्यु | 10 दिसंबर 1896 |
अल्फ्रेड नोबेल का प्रारम्भिक जीवन एवं परिवार
अल्फ्रेड का जन्म 21 अक्टूबर 1833 को स्टॉकहोम (स्वीडन) में होता है । अल्फ्रेड का पूरा नाम अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल था । इनके के पिता इमैनुएल नोबेल हैं, जो पेशा से एक इंजीनियर थे और माता कैरोलिन एन्ड्रिएटा नोबेल हैं ।
इमैनुएल और कैरोलिन के कुल 8 बच्चे थे जिनमें अल्फ्रेड नोबेल चौथे बच्चे थे । इनके भाइयों के जन्म के समय मेडिकल सुविधा ना होने के कारण इनके 4 भाइयों की मृत्यु हो जाती है केवल 4 बच्चे ही बच पाते हैं । बचपन में गरीबी में किसी तरह से जी रहे थे ।
इनके पिता एक गन पॉवडर का काम करते थे क्योंकि इनके पिता एक इंजीनियर थे । इनका काम किसी तरह से चलता था । जब अल्फ्रेड 4 साल के थे तब इनके पिता रूस के सेन्ट पीटरस्बर्ग में सिफ्ट हो गए । वहां पर गन पॉवडर (बारूद) का काम करने लगे । यहाँ पर इनका काम किसी तरह से चल रहा था की रूस में क्रीमिया युद्ध के लिए गन पॉवडर की भारी डिमांड हो गई । इस वजह से इनका काम बढ़ गया । तब इनके परिवार के पास बहुत सारा पैसा आया ।
अल्फ्रेड नोबेल का प्रारम्भिक शिक्षा (Education)
इमैनुएल और कैरोलिन के पास ढेर सारा पैसा आया तो अल्फ्रेड को बहुत अच्छी शिक्षा दी । इसने फ्रेंच, जर्मन, रुसी और अंग्रेजी में महारत हासिल कर लिया । ये बचपन से ही काफी बुद्धिमान और होशियार थे । फिर इसने उच्चे शिक्षा के लिए रसायन विज्ञान में महारत हासिल करने के लिए पेरिस चले गए । वहां एक साल स्टडी किया फिर अमेरिका गए । यहाँ पर 2 साल काम करने के बाद फिर सेंट पीटेर्बर्स लौट आए । अल्फ्रेड नोबेल की जीवनी काफी शानदार रहा है ।
अल्फ्रेड नोबेल ने कौन सी खोज की थी?
ये नाइट्रोग्लिसरीन पर रिसर्च कर रहे थे, जो काफी ताकतवर बारूद था । नाइट्रोग्लिसरिन एक खतरनाक विस्फोटक था जिसको कण्ट्रोल करना काफी मुश्किल था । इसके चलते वर्ष 1864 में अपने फैक्ट्री में परीक्षण करते वक्त नाइट्रोग्लिसरीन विस्फोट हो जाता है और इस विस्फोट में अपने छोटे भाई की मौत हो जाती है ।
इनका पहला खोज डिटोनेटर है, जिसको विस्फोटन टोपी भी कहते हैं । इनका इन्होंने वर्ष 1865 में इसकी खोज की है ।
अल्फ्रेड नोबेल का दूसरा खोज डायनामाइट है, जो वर्ष 1867 में इसका अविष्कार किया था । इसका उपयोग खदानों को उड़ाने के लिए किया जाता है कोयला निकालने के लिए ।
इसके बाद इन्होंने बैलिस्टाइट का अविष्कार किया जो डायनामाइट का ही रूप है । जो काफी स्टेबल बारूद था । यानि जब जरूरत होगा तब इसका उपयोग कर सकते हैं ।
डायनामाइट का उपयोग कहाँ होता है ?
- वर्त्तमान में हर देश के पास डायनामाइट (बारूद) है ।
- इसका उपयोग लड़ाई में अधिकतर उपयोग किया जाता है ।
- पुराने घर, पूल को गिराने में उपयोग होता है ।
- सुरंग और खदानों को खोदने में भी इस्तेमाल किया जाता है ।
नोबेल पुरस्कार की शुरुआत
अल्फ्रेड काफी पॉपुलर हो जाता है, तो इनको रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंस में वर्ष 1884 में मेंबर के रूप में इनको चुना जाता है । इसके चार साल बाद यानि 1888 में इनके भाई की मौत हो जाती है । तब अख़बार में इनके बारे में खबर छपती है । खबर ये है की “मौत का सौदागर” यानि जितने भी मौत हो रहे हैं सब इनकी वजह से ही हो रहें हैं । इस खबर को पढ़कर इन्हें बहुत दुःख हुआ । क्योंकि ये नहीं चाहते थे की इसका गलत इस्तेमाल किया जाए । यही कारण था की इन्होंने अपने सारे धन सम्पति को फाउंडेशन में दान कर दिया । ये फाउंडेशन था नोबेल फाउंडेशन । अल्फ्रेड नोबेल ने कहा ये उनको दिया जाए जो इन 5 क्षेत्रों में महान काम करेंगे । वो चाहे स्त्री हो या पुरुष सही को समान राशि देना है ।
नोबेल पुरस्कार निम्न 5 क्षेत्रों दिया जाता है—
- भौतिकी
- रसायन
- मेडिसिन
- साहित्य और
- शांति के लिए
इन 5 क्षत्रों में बेहतरीन काम किया हो । यहाँ पर अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार वर्ष 1969 से शुरू किया गया है ।
यहाँ से पढ़ें : 2023 का नोबेल पुरस्कार विजेताओं की सूचि
समाप्ति
हमने इस लेख में, अल्फ्रेड नोबेल की जीवनी से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी को जाना । कैसे उनके एक काम के चलते पुरे विश्व के लोग अमन, चैन के लिए काम करने को उत्सुक हैं । उनके इस महान काम से विश्व के कई लोगों को अच्छे काम के लिए जोश भरता है । अल्फ्रेड नोबेल की मृत्यु 10 दिसंबर 1896 को स्ट्रोक के कारण हो जाती है ।
FAQs
Q. नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई है?
उत्तर- नोबेल पुरस्कार की शुरुआत 1901 में हुई है ।
Q. नोबेल पुरस्कार कितने क्षत्रों में दिया जाता है?
उत्तर- 6 क्षेत्रों में ।
Q. भारत में सबसे पहले नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
उत्तर- रवीन्द्रनाथ टैगौर को ।