Up Police Radio Operator (Syllabus) की तैयारी कैसे करें – अंतिम 30 दिन

पुलिस बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है । उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो ऑपरेटर की एग्जाम डेट (Up Police Radio Operator Exam Date) की घोषणा हो चुकी है । ऐसे में यदि आपने अभी तक अपना तैयारी नहीं शुरू किया है, तो जल्द शुरू कर दें । आपके पास बहुत कम समय बचा है । यदि आपने अपना Up Police Radio Operator Syllabus नहीं देखा है, तो यहाँ देखें और पढ़ना चालू कर दें । आपने क्या-क्या टॉपिक पूरा कर लिया है । इसकी तैयारी कैसे करें ? पढ़ें पूरी विस्तार से ।

up police radio operator syllabus

महत्त्वपूर्ण तिथि

  • परीक्षा की तिथि : जनवरी लास्ट वीक (संभावित)

Up Police Radio Operator एग्जाम पैटर्न

विषय प्रश्न अंक समय
गणित
40 100
 
रीजनिंग 40 100 2 घंटा 30 मिनट
जीके / जीएस 40 100
हिंदी 40 100
Total 160 400 2 घंटा 30 मिनट

Up Police Radio Operator एग्जाम की मुख्य बातें

  • परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे, कुल 160 प्रश्न होंगे,
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.5 अंक मिलेगा ।
  • प्रत्येक विषयों में आपको 50% अंक लाना ही लाना है । यानि एक विषय में 20 प्रश्न सही होने चाहिए ।
  • यदि नहीं लाते हैं तो आपको अगले चरण के लिए सेलेक्ट नहीं किया जाएगा ।

नोट : इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है


Up Police Radio Operator Syllabus

उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो ऑपरेटर के सिलेबस में आपको इन 4 सेक्शन से प्रश्न पूछा जाता है । इन चार सेक्शन का विस्तृत सिलेबस देखें और पढ़ें । 


Up Police Radio Operator Syllabus – Maths

क— संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)

  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Simplification (सरलीकरण)
  • Decimals and Fraction (दशमलव और भिन्न)
  • HCF and LCM (महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तक)
  • Raion and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Discount (छूट)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Partnership (भागीदारी)
  • Average (औसत)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Use of Tables and Graph (सारणी और ग्राफ का प्रयोग)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Arithmetical Computation and other analytical Function (अंकगणितीय संगणक व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य)
  • Miscellaneous (विविध)

ख— मानसिक योग्यता परीक्षण (Mental Ability Test)

  • Logical Diagrams (तार्किक आरेख)
  • Symbol Relationship Interpretation (संकेत संबंध विश्लेषण)
  • Perception Test (प्रत्यक्ष ज्ञान बोध)
  • Word Formation Test (शब्द रचना परीक्षण)
  • Letter and Number Series (अक्षर और संख्या श्रृंखला)
  • Word and Alphabet Analogy (शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता)
  • Common Sense Test (व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण)
  • Direction Sense Test (दिशा ज्ञान परीक्षण)
  • Logical Interpretation of Data (आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण)
  • Forcefulness of argument (प्रभावी तर्क)
  • Determine implied meaning (अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना)

Up Police Radio Operator Syllabus – Reasoning

क— मानसिक अभिरुचि परीक्षा (Mental Aptitude Test)

  • Public Interest (जनहित रूचि)
  • Law and Order (कानून एवं शांति व्यवस्था)
  • Communal Harmony (साम्प्रदायिकता सद्भाव)
  • Crime Control (अपराध नियंत्रण)
  • Rule of Law (विधि का शासन)
  • Ability of Adaptability (अनुकूलन की क्षमता)
  • Professional Information (Basic Level) (व्यावसायिक सुचना ( बेसिक स्टार की))
  • Police System (पुलिस प्रणाली)
  • Contemporary Police Issues & Law and Order (समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था)
  • Interest in Profession (व्यवसाय के प्रति रूचि)
  • Mental Toughness (मानसिक दृढ़ता)
  • Sensitivity Towards Minorities and Underprivileged (अल्पसंख्यकों एवं अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता)
  • Gender Sensitivity (लैंगिक संवेदनशीलता)

ख— बुद्धिलब्धि परीक्षा (I.Q. Test)

  • Relationship and Analogy Test (संबंध व आंशिक समानता परीक्षण)
  • Spotting out the Dissimilar (आसमान को चिन्हित करना)
  • Series Completion Test (श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण)
  • Coding-Decoding (कोडन-डिकोडिंग)
  • Direction Sense Test (दिशा ज्ञान परीक्षण)
  • Blood Relation (रक्त संबंध)
  • Probles based on Alphabat (वर्णमाला पर आधारित प्रश्न)
  • Time sequence test (समय क्रम परीक्षण)
  • Venn Diagram and chart typpe test (वेन आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण)
  • Mathematical ability test (गणितीय योग्यता परीक्षण)
  • Arranging in order (क्रम में व्यवस्थित करना)

ग— तार्किक परीक्षा (Reasoning Test)

  • Analogies (समरूपता)
  • Similarities (समानता)
  • Differences (भिन्नता)
  • Space visualization (खाली स्थान भरना)
  • Problem solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analysis judgement (विश्लेषण निर्णय)
  • Decision making (निर्णायक क्षमता)
  • Visual memory (दृश्य स्मृति)
  • Discrimination (विभेदन क्षमता)
  • Observation (पर्यवेक्षण)
  • Relationship (संबंध)
  • Concepts (अवधारणा)
  • Arithmetical reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Verbal and figure classification (शब्द और आकृति वर्गीकरण)
  • Arithmetical Number series (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)
  • Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships (अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके संबंधों से सामंजस्य की क्षमता)

Up Police Radio Operator Syllabus – GK/GS

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • सामान्य विज्ञान
  • स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • भारत का स्वतंत्रता संग्राम
  • भारतीय अर्थव्यवस्थ एवं संस्कृति
  • भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार
  • जनसंख्या
  • पर्यावरण एवं नगरीकरण
  • एफ⋅डी⋅आई⋅ (फारेन डाइरेक्ट इन्वेस्टमेंट)
  • विश्व भूगोल
  • भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राष्ट्रिय तथा अंतराष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक विषय
  • उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के संबंध में विशिष्ट जानकारी
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था
  • भारत और उसके पड़ोसी देशो के बीच संबंध
  • कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी
  • सुचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक / आधारभूत ज्ञान
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन ।

यहाँ से देखें : भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल की सूची

विज्ञान (Science)

  • इकाईयों, मापन एवं आयाम (Units, Measurements and Dimensions)
  • सदिश एवं अदिश राशि (Scalor and Vector Quantities)
  • बल व गति के नियम (Force and Law of Mation)
  • कार्य, शक्ति एवं ऊर्जा (Work, Power and Energy)
  • घूर्णन गति (Rotational Motion)
  • ग्रहों और उपग्रहों की गति (Motion of Planets and Satellites)
  • जल (Water)
  • वैद्युत – रासायनिक (Electrochemistry)
  • कार्बनिक यौगिक और प्लास्टिक (Organic Compounds, Polymers and Plastics)

इसे परीक्षा से पहले एक बार जरूर देखें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान

ध्यान दें : अगर नोट्स नहीं बना सकते हैं, तो बुकमार्क करके रखें । जब मन करे बीच-बीच में देखते रहें ।


Up Police Radio Operator Syllabus – Hindi

1. हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं

2. हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान

  • हिंदी वर्णमाला
  • तत्सम-तद्भव
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग – प्रत्यय
  • संधि
  • समास
  • विराम – चिह्न
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • रास, छंद, अलंकार आदि ।

3. अपठित बोध
4. प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं
5. हिंदी भाषा में पुरस्कार
6. विविध ।


उत्तर प्रदेश रेडियो ऑपरेटर की तैयारी कैसे करें

अगर आप उत्तर प्रदेश रेडियो ऑपरेटर एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं, तो आपको कुछ बातें का ध्यान रखना अति आवश्यक है । क्योंकि इस एग्जाम में आपको सभी विषयों पर 50% अंक लाना अनिवार्य है । वैसे इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, तो इसमें आप अधिक से अधिक प्रश्न सही करने की कोशिश करें ।

कॉन्सेप्ट पर ध्यान दें

  • गणित एवं रीजनिंग का फार्मूला और कांसेप्ट का अच्छे से याद रखें ।
  • हर तरह के टॉपिक के सवाल को हल करने का अभ्यास करें ।
  • विज्ञान, सामान्य ज्ञान और हिंदी के टॉपिक को रोज देखें ।

सॉल्व करके स्पीड बढ़ाएं

  • हर दिन कम से कम 2 या 3 प्रैक्टिस सेट सॉल्व करना चाहिए ।
  • आप जितना अधिक प्रैक्टिस सेट सॉल्व करेंगे ।
  • आपकी सॉल्व करने की स्पीड धीरे-धीरे बढ़ जाएगी ।

नए छात्र क्या करें

  • इसका एग्जाम पैटर्न को बढ़िया तरिके से समझ लेना है ।
  • सिलेबस को कम्पलीट कर लें, साथ में नोट्स जरूर बनाएं ।
  • समय समय पर उनका रिवीजन करना है, ताकि भूलें नहीं ।
  • कोई भी चैप्टर्स को आधा-अधूरा नहीं छोड़ना है ।

एग्जाम के टिप्स

  • एग्जाम से एक दिन पहले तक आपको पूरी तरह से कॉन्फिडेंस होना है।
  • पेपर देते वक्त ना घबराएं, शुरुआत में आराम से एक दो प्रश्न बनाएं ।
  • पेपर शुरू करने से पहले ही टाइम का आवंटन कर लें की एक प्रश्न में कितना समय देना है ।

Conclusion

इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, तो आपको अधिक से अधिक Previous Paper Solve करने की कोशिश करें । साथ में आपको Up Police Radio Operator Syllabus को अच्छे से रिवाइज भी करने हैं । ताकि आपका हल करने की कॉन्सेप्ट पूरी तरह से तैयार हो जाए । यदि आप अभी तक अपना तैयारी शुरू नहीं किए हैं तो जल्दी शुरू कर दें, क्योंकि आपका एग्जाम का डेट घोषित हो चूका है । इनका परीक्षा पैटर्न को समझो और लग जाओं आपके पास समय बहुत कम है ।


FAQs

Q. उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो ऑपरेटर का सिलेबस क्या है?

उत्तर- गणित, हिंदी, रीजनिंग और जीके जीएस है ।

 

Q. यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर की सैलरी कितनी है?

उत्तर- स्टार्टिंग सैलरी लगभग 30 – 35 हजार होता है ।

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!