बिहार सचिवालय सहायक (सिलेबस) की तैयारी कैसे करें – Bssc Cgl Syllabus

Bihar Sachivalaya : बिहार सचिवालय सहायक एग्जाम की तैयारी करने के लिए पहले आपको इनके सिलेबस (Bihar Sachivalaya Syllabus) और इनके एग्जाम पैटर्न को बहुत बढ़िया तरिके से जब तक नहीं समझेंगे । तब तक इसकी एग्जाम को क्रैक नहीं कर सकते हैं ।

इस आर्टिकल में हम इनके सिलेबस और इनके एग्जाम पैटर्न को देखेंगे । सिलेबस में कौन कौन से टॉपिक हमें पढ़ने हैं । हम कैसे पढ़ें की सिलेबस जल्दी कम्पलीट हो जाए । बिहार सचिवालय की तैयारी कैसे करें ? चलिए इन सब को देखते हैं ।

बिहार सचिवालय सहायक सिलेबस


बिहार सचिवालय सहायक एग्जाम पैटर्न

आपको बिहार सचिवालय सहायक सिलेबस को देखने से पहले इनके एग्जाम पैटर्न को समझो । यहाँ पर निचे में आप देख सकते हैं चार विषय को तीन मुख्य भागों में बांटा गया है । सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और रीजनिंग ।

परीक्षा में आपका किसी विषय से प्रश्न कम या ज्यादा हो सकती है । इसलिए अपनी तैयारी उसी के अनुसार करके रखें ।

प्रारम्भिक परीक्षा
पेपर विषय प्रश्न की संख्या अंक समय
पेपर 1 सामान्य अध्ययन 50 200 2 घंटे 15 मिनट
सामान्य विज्ञान + गणित 50 200
मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार 50 200
Total   150 600 2 घंटे 15 मिनट
मुख्य परीक्षा
पेपर
विषय प्रश्न की संख्या
अंक
समय
पेपर 1
हिंदी 100 400 2 घंटा 15 मिनट
पेपर 2 सामान्य अध्ययन 50 200 2 घंटा 15 मिनट
गणित + विज्ञान 50 200
रीजनिंग 50 200

प्रारम्भिक परीक्षा (एग्जाम) से जुड़े महत्वपूर्ण बातें —

  • प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 150 प्रश्न, 600 अंकों के होंगे ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे ।
  • एक गलत उत्तर करने पर 1 अंक कटेंगे ।
  • प्रश्न आपका हिंदी एवं इंग्लिश दोनों में होंगे ।

मुख्य परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बातें —

  • मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे : पेपर 1 और पेपर 2 ।
  • पेपर 1 आपका क्वालीफाइंग नेचर का होगा, जिसमें आपको हर हाल में 30 प्रश्न सही करने होंगे ।
  • पेपर 2 में प्राप्त अंकों के द्वारा आपका मेरिट बनेगा ।
  • मुख्य परीक्षा के पेपर 2 में वही सब विषय होंगे जो प्रारम्भिक परीक्षा में थे । इसमें सिर्फ प्रश्न का लेवल थोड़ा बढ़ जायेगा ।

बिहार सचिवालय सहायक सिलेबस (Bihar Sachivalaya Sahayak Syllabus in Hindi) – प्रारम्भिक परीक्षा पाठ्यक्रम

बिहार सीजीएल सहायक परीक्षा के सिलेबस में सामान्य अध्ययन, गणित, विज्ञान और रीजनिंग से प्रश्न आते हैं । इनकी डिटेल पाठ्यक्रम आप यहाँ निचे में देख सकते हैं । इसकी तैयारी के लिए आपको सिर्फ विशेष रणनीति बनाने की जरुरत है । देखें इनके विस्तृत सिलेबस ।


सामान्य अध्ययन

  1. सम-सामयिक विषय :
    • महत्त्वपूर्ण राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं
    • वैज्ञानिक प्रगति
    • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
    • खेल-खिलाड़ी
  2. भारत और इसके पड़ोसी देश
    • पड़ोसी देशों का इतिहास
    • भारत एवं बिहार का इतिहास
    • संस्कृति
    • भूगोल
    • आर्थिक परिदृश्य
    • कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं
    • क्रमिक विकास
    • पंचायती राज
    • सामुदायिक विकास
    • पंचवर्षीय योजना
    • भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं
    • आंदोलन में बिहार का योगदान आदि ।

सामान्य विज्ञान एवं गणित

  1. सामान्य विज्ञान
    • भौतिक शास्त्र
    • रसायन शास्त्र
    • जीव विज्ञान
  2. गणित
    • प्रतिशत
    • लाभ और हानि
    • साधारण ब्याज
    • चक्रवृद्धि ब्याज
    • औसत
    • समय और कार्य
    • समय और दूरी
    • सरलीकरण
    • संख्या पद्धति
    • दशमलव और भिन्न
    • महत्तम और लघुत्तम समापवर्तक
    • अनुपात और समानुपात
    • क्षेत्रमिति आदि ।

मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार – (Bihar cgl Reasoning Syllabus)

  1. तार्किक परीक्षा
    • समरूपता
    • समानता
    • भिन्नता
    • खाली स्थान भरना
    • समस्या को सुलझाना
    • विश्लेषण निर्णय
    • निर्णायक क्षमता
    • दृश्य स्मृति
    • विभेदन क्षमता
    • पर्यवेक्षक
    • संबंध
    • अवधारणा
    • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला आदि ।
  2. मानसिक क्षमता 
    • तार्किक आरेख (Logical Diagrams)
    • संकेत संबंध विश्लेषण (Symbol Relationship Interpretation)
    • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध (Perception Test)
    • शब्द रचना परीक्षण (Word Formation Test)
    • अक्षर और संख्या श्रृंखला (Letter and Number Series)
    • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता (Word and Alphabet Analogy)
    • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण (Common Sense Test)
    • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test) आदि ।

बिहार सचिवालय सहायक सिलेबस (Bihar Sachivalaya Sahayak Syllabus) – मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा में दो पेपर हैं : पेपर 1 और पेपर 2 । पेपर 2 में आपका प्रारम्भिक परीक्षा में जो विषय थे । वही सब मुख्य परीक्षा के पेपर 2 में भी है । आपको फिर से उनकी रिवीजन करना है, बस । यहाँ सिर्फ प्रश्न का लेवल थोड़ा सा ऊँचा होगा । हम यहाँ नीचे में आपको (BSSC CGL Syllabus) मुख्य परीक्षा का पेपर 1 का डिटेल पाठ्यक्रम दे रहें हैं । जिनकी आपको तैयारी करनी है ।

हिंदी (Hindi)

  • हिंदी वर्णमाला
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया – विशेषण
  • काल
  • वाच्य
  • अव्यय
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • संधि
  • समास
  • विराम-चिह्न
  • तत्सम-तद्भव
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
  • समरूपी शब्द
  • भिन्नार्थक शब्द
  • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • रस, छंद, अलंकार आदि ।

बिहार सचिवालय सहायक की तैयारी कैसे करें

बिहार सचिवालय परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको पहले ये देखना है । इस सिलेबस में से आपका क्या-क्या कम्पलीट है पहले उनको छोड़ना है । इसके बाद आप क्या करेंगे ? बाकि बचे टॉपिक को एक- एक करके उठाओ और उनको पढ़ो । पूरा सिलेबस कम्पलीट होने पर बाकि बचे टॉपिक का रिवीजन कर सकते हैं ।

याद रखना आप जितने अच्छे से प्रीलिम्स (प्रारम्भिक) परीक्षा की तैयारी करेंगे । इसका लाभ आपको मुख्य परीक्षा में मिलेगा ।

चूँकि प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का पेपर 2 दोनों सामान है । मुख्य परीक्षा में आपको एक्स्ट्रा सामान्य हिंदी (Hindi) विषय को पढ़ना है । जो सिर्फ क्वालीफाई नेचर का है, जिसमें आपको 100 में से कम से कम 30 प्रश्न को सही करना है ।

यदि आपका प्रारम्भिक प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी बढ़िया होगी तो आप मुख्य परीक्षा में अधिक स्कोर कर सकते हैं । जो आपको मेरिट बनाने में हेल्प करेगा ।

जरुरी बातें : पहले आपको प्रारम्भिक परीक्षा पर फॉक्स करना है ।


तैयारी के लिए जरुरी टिप्स

  • पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर को एक बार हल करें और उनके
  • प्रश्न का पैटर्न को समझने की कोशिश करें ।
  • मॉक टेस्ट अधिक से अधिक देने की प्रयास करें ।
  • कठिन विषयों की तैयारी के लिए समय दें ।
  • आधा-अधूरा तैयारी ना करें ।
  • गणित और रीजनिंग का बेसिक क्लियर रखें ।
  • सभी प्रकार के प्रश्न बनाने की अभ्यास करें ।

Conclusion

यहाँ पर हमने बिहार सचिवालय सहायक सिलेबस (Bihar Sachivalaya Sahayak Syllabus) को अच्छे से देख लिया है । अब अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है । किसी अच्छे सरकारी जॉब में बढ़िया पद में पोस्टिंग पाने का । यदि आप अब भी अपना प्रिपरेशन शुरू नहीं किये हैं तो जल्द शुरू कर दें ।

error: Content is protected !!