एमएस स्वामीनाथन का जीवन परिचय । हरित क्रांति के जनक । पुरस्कार । निधन

हरित क्रांति के जनक (Father of Green Revolution), एमएस स्वामीनाथन का जीवन परिचय (Biography of MS Swaminathan), प्रमुख पुरस्कार (अवार्ड्स), निधन (Father of Green Revolution in India)

आइये देखते हैं भारत के हरित क्रांति के जनक के बारे में । कैसे उसने कृषि के क्षेत्र में इतना क्रांति लाया । उसकी शिक्षा कहाँ हुई, उसका बचपन कैसा था, उसके कितने बच्चे हैं आदि । उसने अपने करियर में कई अवार्ड्स भी जीते हैं जिसके बारे में जानेंगे । अभी हाल ही में उनका निधन हो गया है इसलिए भी परीक्षा की दृष्टि से स्वामीनाथन के बारे में जानना बहुत जरुरी है ।

एमएस स्वामीनाथन का जीवन परिचय

एमएस स्वामीनाथन का पूरा नाम (MS Swaminathan Full Name)

  • एम एस स्वामीनाथन का पुरा नाम मनकोम्बु संबासिवन स्वामीनाथन है ।

 

एम एस स्वामीनाथन का जीवन परिचय (Short Biography of MS Swaminathan)

नाम एम एस स्वामीनाथन
जन्म 7 अगस्त 1925
पिता
एमके संबासीवन
माता
पार्वती थंगम्माल संबासिवन
पत्नी मीणा स्वामीनाथन
बच्चे (तीन) सौम्या स्वामीनाथन
नित्या स्वामीनाथन
मधुरा स्वामीनाथन
शिक्षा
भारतीय कृषि अनुसन्धान संसथान
मृत्यु
28 सितम्बर 2023

 

एम एस स्वामीनाथन का जन्म, परिवार, उनके बच्चे (MS Swaminathan Birth, Family, Son)

स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त 1925 को तमिलनाडु के कुम्भकोणम स्थान पर हुआ था । इनके पिता का नाम एमके संबासीवान था । ये एक सर्जन थे । इनके माता का नाम पार्वती थंगम्माल संबासिवन थी । एमएस स्वामीनाथन के पत्नी का नाम मीणा स्वामीनाथन थी । इनके कुल तीन बच्चे हुए थे । एक का नाम सौम्य स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan), दूसरा नित्या स्वामीनाथन (Nitya Swaminathan) और तीसरा मधुरा स्वामीनाथन (Madhura Swaminathan) है । सौम्य स्वामीनाथन एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं ।

 

एम एस स्वामीनाथन का प्रारम्भिक जीवन (MS Swaminathan Childhood Life)

इनका बचपन भी था क्योंकि इनके पिता एक सर्जन थे । वो मरीजों की देख रेख करते रहते थे । इनके पिता महात्मा गाँधी के सहयोगी भी थे । वो अपने पिता को महत्मा गाँधी के साथ लोगों की मदद करते देखते थे । इस कारण से भी उनके मन में विचार डॉक्टर बनाने का था । लेकिन देश के हालत के कारण इनका मन बदल जाता है और वो कृषि से जुड़ जाता है ।

 

एम एस स्वामीनाथन का शिक्षा (MS Swaminathan Education)

इनका प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही होता है । हाई स्कूल कैथोलिक लिटिल फ्लावर से पास करता है । इसके बाद स्वामीनाथन मेडिकल की पढ़ाई करता है । क्योंकि इनके पिता एक सर्जन थे इसलिए ये भी उसी की पढ़ाई कर रहे थे । लेकिन 1943 में देश में भयानक आकाल पड़ जाता है । जिससे लाखों लोगों की जानें भूख से चली गई थी । इस वजह से स्वामीनाथन का मन बदल जाता है और ये कृषि के क्षेत्र से जुड़ जाता है ।

स्वामीनाथन ने केरल के महाराजा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की फिर तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ाई करके कृषि विज्ञान की डिग्री हासिल की ।

इसके बाद पौधों के प्रजनन का अध्ययन के लिए भारतीय कृषि अनुसन्धान संसथान में गए । वहां उन्होंने कृषि में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की ।

 

एम एस स्वामीनाथन का योगदान (Swaminathan Invention)

स्वामीनाथन का योगदान कृषि के क्षेत्र में असराहनीय है । उसके योगदान के बिना भारत कृषि प्रधान देश नहीं हो सकता था । इसके लिए इन्हें प्रथम विश्व खाद्य अवार्ड्स दिया गया है । इन्हें भारत में हरित क्रांति का जनक कहा जाता है ।

वैसे हरित क्रांति का जनक नॉर्मन बोरलॉग को कहा जाता है । एम एस स्वामीनाथन ने नॉर्मन बोरलॉग के साथ कृषि की उच्च पैदावार वाले बीज को विकसित किया है । जिसको HYV किस्म बोलते हैं । HYV का फुल फॉर्म High Yield Variety होता है ।

इन्होंने मुख्य रूप से गेंहूं और चावल के बीजों के उच्च उपज वाले बीज के किस्में विकसित की जिससे चौथी पंचवर्षीय योजना के कार्यकाल के दौरान सर्वाधिक कृषि का उत्पादन हुआ था । चौथी पंचवर्षीय योजना में कृषि की उपज को इसलिए भी जोर दिया गया था । क्योंकि 1966 में भी देश पर सूखे के कारण हजारों की संख्या में मृत्यु हुई थी ।

 

एम एस स्वामीनाथन को प्राप्त पुरस्कार

स्वामीनाथन को कई पुरस्कार मिल चुके हैं ।

  • 1967 : पद्मश्री अवार्ड
  • 1971 : रेमैन मैग्सेसे अवार्ड
  • 1972 : पद्म भूषण
  • 1986 : अल्बर्ट आइंस्टीन वर्ल्ड साइंस अवार्ड
  • 1987 : प्रथम विश्व खाद्य पुरस्कार
  • 1989 : पद्म विभूषण अवार्ड

 

एमएस स्वामीनाथन का निधन

भारत के हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले महान कृषि वैज्ञानिक डॉ एम एस स्वामीनाथन का 28 सितम्बर 2003 को चेन्नई में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।

 

Conculusion

भारत के इस महान कृषि वैज्ञानिक का जाना अपने आप में एक दुखद खबर है । लेकिन प्रकृति का नियम को कोई मनुष्य टाल नहीं सकता है जो आया है, उसे इस दुनिया से जाना ही होगा । आप एमएस स्वामीनाथन का जीवन परिचय से क्या सीखते हैं ये बहुत मायने रखता है । आने वाले एग्जाम में इनके जीवन से संबंधित कोई सवाल पूछ सकता है । आशा है आप अपने जीवन में अपने लक्ष्य को जल्दी से हासिल करें धन्यवाद ।

 

FAQs

Q: एमएस स्वामीनाथन क्यों प्रसिद्ध है ?
उत्तर- एमएस स्वामीनाथन हरित क्रांति के लिए प्रशिद्ध है ।

Q: डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन कौन थे ?
उत्तर- हरित क्रांति के जनक थे ।

Q: हरित क्रांति का जनक कौन है ?
उत्तर- हरित क्रांति का जनक नॉर्मन बोरलॉग है ।

Q: हरित क्रांति कौन सी पंचवर्षीय योजना में शुरू हुआ है ?
उत्तर- हरित क्रांति तीसरी पंचवर्षीय योजना में शुरू हुआ है ।

Q: एम एस स्वामीनाथन का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर- मनकोम्बु संबासिवन स्वामीनाथन 

 

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!