भारतीय रेलवे की तरफ से आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन भर्ती की कुल 9144 पदों की रिक्तियां जारी कर दी है । इक्छुक उम्मीदवार इनके साइट में जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं । नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए निचे देखें ।
महत्वपूर्ण तिथि
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024
|
आरआरबी टेक्नीशियन संक्षिप्त विवरण
भर्ती विभाग | रेलवे टेक्नीशियन |
कुल रिक्तियां | 9144 |
पद का नाम | टेक्नीशियन |
योग्यता | आईटीआई | 12th | ग्रेजुएशन |
परीक्षा माध्यम | सिंगल ऑनलाइन मोड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आरआरबी शैक्षणिक योग्यता (RRB Technician Qualification)
शैक्षणिक योग्यता में अगर आपका कोई भी एक विषय से पास किए हैं । तो आप उस पोस्ट में अप्लाई कर सकते हैं ।
S.N. | Post (पद) | योग्यता (Qualification) |
1. | ग्रेड 1 सिग्नल |
यदि आप इनमें से भौतिक / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / इंस्ट्रूमेंटेशन आदि से बीएससी (B.Sc) किये हैं ।
या ऊपर दिए गए विषय में से कोई एक से तीन साल का डिप्लोमा (Diploma) इंजीनियरिंग किये हैं । या ऊपर दिए गए विषय में से कोई एक से इंजीनियरिंग में डिग्री (B.Tech) किये हैं तो आप अप्लाई कर सकते हैं । |
2. | ग्रेड 3 ब्लैकस्मिथ |
यदि आपने इन विषयों फोर्जर और हीट ट्रीटर / फॉउंडरीमैन / पैटर्न मेकर / मोलडर ट्रेड्स से आईटीआई किया है । या ऊपर दिए गए ट्रेड्स के साथ आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप किया है इसमें अप्लाई कर सकते हैं । |
3. | ग्रेड 3 ब्रिज |
आईटीआई (फिटर / फिटर (स्ट्रक्चरल) / वेल्डर) ट्रेड्स से किये हैं
या ऊपर दिए गए ट्रेड्स के साथ आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप किये हैं अप्लाई कर सकते हैं । |
4. | ग्रेड 3 कैरेज और वैगन |
फीटर / कारपेंटर / वेल्डर / प्लम्बर / पाइप फीटर ट्रेड्स से आईटीआई होना चाहिए ।
या ऊपर दिए गए ट्रेड्स के साथ आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए । |
5. | ग्रेड 3 क्रेन चालक |
मैकनिक (मोटर वाहन) / सामग्री हैंडलिंग उपकरण सह ऑपरेटर / क्रेन ऑपरेटर / ऑपरेटर लोकोमोटिव और रेल क्रेन ट्रेड्स में आईटीआई होनी चाहिए ।
या ऊपर दिए गए ट्रेड्स के साथ आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए । |
6. | ग्रेड 3 डीजल इलेक्ट्रिकल |
आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन / मैकनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / वायरमैन / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / मैकेनिक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स) होनी चाहिए ।
या ऊपर दिए गए ट्रेड्स के साथ आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए । |
7. | ग्रेड 3 डीजल मैकनिक |
आईटीआई (फीटर / मैकेनिक डीजल / मैकेनिक (भारी वाहनों की मरम्मत और रखरखाव) / मैकेनिक ऑटोमोबाइल ( उन्नत डीजल इंजन) / मैकेनिक मोटर वाहन / ट्रेक्टर मैकेनिक / वैल्डर / पेंटर) ट्रेड्स होनी चाहिए ।
या ऊपर दिए गए ट्रेड्स के साथ आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए । |
8. | ग्रेड 3 इलेक्ट्रिकल |
इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / मैकेनिक ( एचटी, एलटी उपकरण और केबल जोइंटिंग) / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स) ट्रेड्स में आईटीआई होनी चाहिए ।
या ऊपर दिए गए ट्रेड में आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए । |
9. | ग्रेड 3 इलेक्ट्रिकल / टी आर एस |
आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स / मैकेनिक पवार इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिक ( एचटी, एलटी उपकरण और केबल जोइंटिंग) / फीटर / वेल्डर / पेंटर जनरल / मशीनिष्ट / कारपेंटर / ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल) इन ट्रेड्स से किये हैं ।
या ऊपर दिए गए ट्रेड्स में आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए । |
10. | ग्रेड 3 ई एम यु (EMU) |
आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन / वायरमैन / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / मैकेनिक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिक (एचटी, एलटी उपकरण और केबल जोइनिंग) / फिटर / वेल्डर / पेंटर जनरल / मशीनिष्ट / कारपेंटर / ऑपरेटर एडवांस्ड मशीन टूल) इन ट्रेड्स से किये हैं । या ऊपर दिए गए ट्रेड्स (ITI) + एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए । |
11. | ग्रेड 3 फिटर |
आईटीआई फिटर से किये हैं तो इसमें अप्लाई कर सकते हैं ।
या फिटर में आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप |
12. | ग्रेड 3 पी-वे |
ITI (फिटर / वेल्डर / मशीनिष्ट / मशीनिस्ट ग्राइंडर) ट्रेड्स में किये हैं ।
या ऊपर ट्रेड्स के साथ एक्ट अप्रेंटिसशिप होने चाहिए । |
13. | ग्रेड 3 रेफ्रिजरेशन & एयर कंडीशनिंग |
आईटीआई में (रेफ्रिजरेशन & एयर कंडीशनिंग मैकेनिक / इलेक्ट्रिशन / वायरमैन / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक) ट्रेड्स होना चाहिए ।
या उपरोक्त ट्रेड्स (ITI) साथ में + एक्ट अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए । |
14. | ग्रेड 3 रिवर्टर |
आईटीआई मशीनिष्ट / मशीनिस्ट ग्राइंडर से किया होना चाहिए ।
या उपरोक्त ट्रेड्स + एक्ट अप्रेंटिसशिप होना चाहिए । |
15. | ग्रेड 3 सिग्नल |
आईटीआई में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रिशियन / वायरमैन ट्रेड्स होना चाहिए ।
या उपरोक्त ट्रेड्स के साथ ITI + अप्रेंटिसशिप होना चाहिए । या फिजिक्स और गणित के साथ 12वीं पास होना चाहिए । |
16. | ग्रेड 3 ट्रैक मशीन |
आईटीआई में (फिटर / इलेक्ट्रिशियन / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स / मैकेनिक डीजल / मैकेनिक मोटर वाहन / वेल्डर / मशीनिष्ट) इन ट्रेड्स होना चाहिए ।
या उरोक्त ट्रेड में आईटीआई + एक्ट अप्रेंटिसशिप करा होना चाहिए । |
17. | ग्रेड 3 टर्नर |
आईटीआई में टर्नर / ऑपरेटर उन्नत मशीन टूल होना चाहिए । |
18. | ग्रेड 3 वेल्डर |
आईटीआई में वेल्डर / वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) / गैस कटर / वेल्डर (स्ट्रक्चरल) / वेल्डर (पाइप) / वेल्डर (टीआईजी/ एमआईजी) ट्रेड्स होना चाहिए । |
आयु सीमा (Age Limit)
RRB Technician Age Limit | ||
पद | निर्धारित आयु (01.07.2024 को) | छूट के साथ (01.07.2024 को) |
टेक्नीशियन ग्रेड-1 के लिए | 18 से 36 वर्ष | |
टेक्नीशियन ग्रेड-3 के लिए | 18 से 33 वर्ष |
नोट : सभी को 3 वर्ष उम्र में छूट दिया गया है ।
आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को यथावत छूट मिलेगा :
यानि की यदि आपका उम्र ऊपर दिए गए उम्र पार कर गया है और आप निचे दिए गए किसी कैटेगरी में आतें हैं तो उसमें और इतना जोड़ दें जो निचे दिए गए हैं ।
- SC & ST उम्मीदवार को उम्र में — 5 साल का छूट
- OBC उम्मीदवारों को उम्र में — 3 साल का छूट
- अन्य छूट से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें ।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
उम्मीदवार की श्रेणी | शुल्क |
सभी उम्मीदवारों के लिए (निचे वाले को छोड़कर) | 500 रूपये |
SC, ST, Ex-Servicemen, महिला, ट्रांसजेंडर और EBC के लिए | 250 रूपये |
नोट : CBT एग्जाम में उपस्थित होने पर 400 रूपये और 250 रूपये वापस रिफंड मिलेगा ।
वेतन (Salary)
यदि आपका सिलेक्शन टेक्नीशियन ग्रेड 1 में सिग्नल पोस्ट में होने पर आपका शुरूआती वेतन (Salary) 29,200 रूपये रहने वाली है ।
वहीं पर टेक्नीशियन ग्रेड 3 में सिलेक्शन होने पर शुरआती वेतन 19,900 रूपये होने वाली है ।
पोस्ट | सैलरी |
टेक्नीशियन ग्रेड 1 | 29,200 रूपये |
टेक्नीशियन ग्रेड 3 | 19,900 रूपये |
पद का विवरण (Post)
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए कुल 9144 पोस्ट निकली है । पोस्ट के अनुसार कुल रिक्तियां इस प्रकार है ।
- टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए — 1092 पद
- टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए — 8052 पद
नोट : कैटेगरी वाइज पोस्ट देखने के लिए Notification के पेज नंबर 20 में देखें ।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए आपका चयन एक एग्जाम के द्वारा किया जायेगा । एक ही कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा । अधिक जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में देखें ।
आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । अप्लाई करने से पहले इनके ऑफिसियल साइट देख लें ।
यहाँ निचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए हैं —
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष
यदि आपने रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का नोटिफिकेशन देख लिया है तो जल्दी से इसकी फॉर्म भी भर दें और तैयारी में लग जाएं । इसकी सिलेबस ऊपर आपको मिल जाएगी । इसकी तैयारी करने में देरी नहीं करें चूँकि इस बार सिलेबस चेंज कर दिया है और एग्जाम भी एक ही चरण में होगा ।