चुनाव परिणाम: 5 राज्यों के चुनाव परिणाम 2023 नई नियुक्ति (करेंट अफेयर्स)

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों ( मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्य) में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया था । इन पांच राज्यों में विभिन्न चरणों में वोटिंग कराया गया था । जिसमें सबसे पहले मिजोरम में एक चरण में वोटिंग कराया गया । इसके अलावा मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में एक-एक चरण में चुनाव कराया गया था । एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ है । इन चुनाव परिणामों का नतीजा 3 दिसंबर को घोषित किया गया ।

चुनाव परिणाम

चुनाव परिणाम 2023

इन पांच राज्यों में चनाव कब – कब हुआ है ।

राज्य इलेक्शन डेट सीटें
मिजोरम 7 नवंबर 2023 40
छत्तीसगढ़ 7, 17 नवंबर 2023 90
मध्यप्रदेश 17 नवंबर 2023 230
राजस्थान 23 नवंबर 2023 199
तेलंगाना 30 नवंबर 2023 119

मिजोरम चुनाव परिणाम (Mizoram Election Results)

मिजोरम

लालदुहोमा मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया । ये सरचिप सीट से जीत हासिल किए हैं । ये दो विधान सभा सीट से चुनाव जीत हासिल किए थे तो इन्होने आइजोल वेस्ट विधानसभा सीट छोड़ के सरचिप विधानसभा सीट लिए ।

पार्टी प्राप्त सीट
ज़ोराम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 27
मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) 10
भाजपा 2
कांग्रेस (INC) 1

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम (Chhattisgarh Election Results)

छत्तीसगढ़

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किए हैं । ये कुनकुरी सीट से चुनाव जीते हैं । इसके साथ दो अन्य लोग विजय शर्मा और अरुण साव ने उपमुख्यमंत्री की रूप में शपथ ली है ।

पार्टी प्राप्त सीट
भाजपा 54
कांग्रेस (INC) 35
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) 1

मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम (Madhya Pradesh Election Results)

मध्यप्रदेश

मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए । ये उज्जैन सीट से चनाव जीते हैं । इनके साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम (उपमुख्यमंत्री) के रूप में शपथ ली है ।

पार्टी प्राप्त सीट
भाजपा 163
कांग्रेस 66
भारतीय आदिवासी पार्टी 1

राजस्थान चुनाव परिणाम (Rajasthan Election Results)

राजस्थान

भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए । ये सांगवेर सीट से जीत हासिल किए हैं । भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने और पहली बार में मुख्यमंत्री बन गए हैं ।

इनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया है ।

पार्टी प्राप्त सीट
भाजपा 115
कांग्रेस 69
निर्दलीय (IND) 8
भारतीय आदिवासी पार्टी 3
बहुजन समाज पार्टी (BSP) 2
अन्य 2

तेलंगाना चुनाव परिणाम (Telangana Election Results)

तेलंगाना

रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है । ये कोदंगाल विधानसभा सीट से जीते हैं ।

पार्टी प्राप्त सीट
कांग्रेस 64
भारत राष्ट्र समिति 39
भारतीय जनता पार्टी 8
AIMIM 7
CPI 1

Conclusion

यहाँ पर हमने 2023 में हुए पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे को देखा । इन पांच राज्यों में कौन-कौन नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किए इनके नाम को जाना । पांच राज्यों में से 3 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल किए हैं ।

आशा है यह जानकारी आपके करेंट अफेयर्स की ज्ञान बढ़ाने में जरूर मदद करेगा । धन्यवाद !


FAQs

Q. भारत में चुनाव कौन करवाता है?

उत्तर- निर्वाचन आयोग ।

 

Q. मुख्यमंत्री को वोट कौन देता है?

उत्तर- मुख्यमंत्री को वोट एक विधायक के रूप में जनता वोट करता है ।

 

Q. मुख्यमंत्री बनाने के लिए कितनी उम्र होती है?

उतर- कम से कम 25 वर्ष ।

 

यहाँ से पढ़ें :

error: Content is protected !!