हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस | Syllabus & एग्जाम (पैटर्न) तैयारी कैसे करें

यदि आप हरियाणा पुलिस का फॉर्म भर दिए हैं या पुलिस में जाने की सोच रहे हैं ? तो इसकी तैयारी के लिए आपको हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Haryana Police constable Syllabus) को अवश्य देखना चाहिए । इनके सिलेबस को देखे बिना आप अच्छे से तैयारी नहीं कर सकते हैं । आप जानते हैं हरियाणा पुलिस परीक्षा का सिलेबस क्या है? यहाँ पर हम इनके एग्जाम पैटर्न, डिटेल सिलेबस एवं तैयारी कैसे करें? उनके टिप्स के बारे में जानेंगे ।

haryana police constable syllabus

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न

इनका एग्जाम पैटर्न (Haryana Police Constable Exam Paittern) इस प्रकार है । इसमें NCC Certificate और Socio Economic Criteria जिनका है उनको (03+2.5=5.5 अंक) का अतिरिक्त लाभ दिया जायेगा ।

विषय प्रश्न अंक समय
सामान्य अध्ययन 100 94.5 1 घंटा 45 मिनट
सामान्य विज्ञान
करेंट अफेयर्स
रीजनिंग & मेन्टल एप्टीटुड
गणित
कृषि एवं पशुपालन
कंप्यूटर ज्ञान
हरियाणा संबंधित ज्ञान

हरियाणा पुलिस एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें —

  • परीक्षा आपका ऑफलाइन (OMR Base) मोड में होगा ।
  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछा जाएगा, जो कुल 94.5 अंकों का होगा ।
  • प्रत्येक प्रश्न 0.945 अंक के होंगे ।
  • इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा ।
  • परीक्षा में 5 ऑप्शन दिया हुआ रहेगा, उसमें से एक सही उत्तर को चुनना होगा ।
  • आपको 100 में से 100 प्रश्न पर टिक मार्क करना आवश्यक है ।

नोट : यदि 100 में से एक भी प्रश्न को अटेम्प्ट नहीं करते हैं तो उसके बदले में आपका 0.945 अंक काट लिया जाएगा ।


हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Haryana Police Constable Syllabus in Hindi)

सामान्य अध्ययन

इस विषय में आपका निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है । जो इस प्रकार से हैं —

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – सामान्य अध्ययन


सामान्य ज्ञान

इसमें मुख्य रूप से इन तीन ही विषयों से प्रश्न आता है, जो निम्न है —

सामान्य विज्ञान

  • जीव विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान

यहाँ से देखें :


करेंट अफयर्स

हरियाणा पुलिस में करेंट अफेयर्स से निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है । जो निचे दिए हैं —

करेंट अफेयर्स

  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिक में नवीनतम विकास
  • भारतीय कला एवं संस्कृति
  • राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • पुस्तक एवं लेखक
  • खेल से संबंधित आदि ।

यह भी देखें :


रीजनिंग एवं मेन्टल एबिलिटी

इसमें दो सेक्शन हैं रीजनिंग और मेन्टल एबिलिटी इन दोनों से सवाल पूछा जाता है । आपको इनकी नियमित अभ्यास करते रहना पड़ेगा तभी आप इसमें पकड़ बना सकते हैं ।

रीजनिंग एंड मेन्टल एबिलिटी

  • क्लॉक
  • कैलेंडर
  • डायरेक्शन टेस्ट
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • सीटिंग अरैंजमेंट
  • रैंकिंग टेस्ट
  • पजल टेस्ट
  • वैन डायग्राम
  • सिलोलिजम
  • ब्लड रिलेशन
  • तार्किक आरेख (Logical Diagrams)
  • संकेत संबंध विश्लेषण (Symbol-Relationship Interpretation)
  • प्रत्यक्ष ज्ञान बोध (Perception Test)
  • शब्द रचना परीक्षण (Word Formation Test)
  • अक्षर और संख्या श्रृंखला (Letter and Number Series)
  • शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता (Word and alphabet analogy)
  • व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण (Common sense test)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction sense test) आदि ।

गणित

आपको गणित में कुछ ही टॉपिक पर अधिक ध्यान देने की जरुरत होती है । क्योंकि इन्हीं टॉपिक से अधिकतर प्रश्न आता है ।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – गणित

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fraction)
  • महत्तम और लघुत्तम समापवर्तक (LCM and HCF)
  • अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
  • औसत (Average)
  • आयु से संबंधित
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • नल और टंकी
  • क्षेत्रमिति आदि ।

कृषि एवं पशुपालन

इससे आपका निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछा जायेगा ।

कृषि एवं पशुपालन

  • भारत की कृषि
  • भारत की मिट्टी
  • सिंचाई की व्यवस्था
  • महत्वपूर्ण खाद्य उत्पादन
  • फसल एवं उसके प्रकार
  • बागवानी
  • पशुपालन और उसका महत्व
  • दूध उत्पादन
  • पशुओं का प्रजनन
  • पशुओं में होने वाले रोग
  • महत्वपूर्ण गुणसूत्र आदि ।

कंप्यूटर ज्ञान

आपका कंप्यूटर ज्ञान से 10% यानि लगभग 7 से 10 प्रश्न आएगा इसलिए इसको जरूर देखें । इसको आप छोड़ नहीं सकते हैं ।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस – कंप्यूटर ज्ञान

  • बेसिक कंप्यूटर ज्ञान (Basic computer fundamentals)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और बेसिक विंडोज ज्ञान (Operating system and Basics of windows)
  • कंप्यूटर का संक्षिप्त ज्ञान (computer abbreviation)
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft office)
  • इंटरनेट का बेसिक ज्ञान और उपयोग (Besic Knowledge of Internet use)
  • शॉर्टकट कीज (shortcut Keys)
  • टेक्नोलॉजी का अनुप्रयोग (Application of net technology)
  • बेसिक सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और उनके कार्य (Basic software and hardware and their functionalities)
  • वेब ब्राउजर (www and web browsers)

हरियाणा से संबंधित बेसिक जानकारी

अपना हरियाणा राज्य से संबंधित 20% प्रश्न पूछा जायेगा । यानि की कम से कम 10-20 प्रश्न ता आएगा ही आएगा ।

हरियाणा से संबंधित बेसिक जानकारी

  • हरियाणा का राजनैतिक इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन
  • हरियाणा की जनजातियां, कला एवं संस्कृति, त्यौहार और व्यंजन
  • लोकनृत्य, लोकगीत, महोत्स्व एवं खेलकूद ।
  • हरियाणा का भूगोल :
  • नदी, जंगल, पर्यटन स्थल
  • हरियाणा में उद्योग, कृषि एवं व्यापार
  • हरियाणा के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं उनका योगदान आदि ।

हरियाणा पुलिस की तैयारी कैसे करें

अगर आप सच में हरियाणा पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको निचे दिए गए बातों को अवश्य फॉलो करना चाहिए —

नए छात्र क्या करें :

  • अपना सिलेबस को कम्पलीट करना है ।
  • सिलेबस को कम्पलीट करने के लिए कोचिंग का सहारा ले सकते हैं ।
  • क्रैसे कोर्स बिलकुल ना लें । पूरा एक साल का कोर्स करें ।
  • हड़बड़ा के ना पढ़ें ! अपना कांसेप्ट को क्लियर करते जाएं ।
  • साथ में उनका नोट्स जरूर बनाएं ।
  • एग्जाम के प्रश्न का पैटर्न को समझने के लिए पिछले सालों के प्रश्न पत्र देखें ।

पुराने छात्र क्या करें :

  • पहले सिलेबस को अच्छे से दिमाग में बैठा लें क्या-क्या पढ़ना है ।
  • फिर ये देखें उनमें से आपका क्या कम्पलीट है उसको छोड़ें बाकि को पढ़ें ।
  • एक-एक विषय उठाएं और पढ़ें साथ में नोट्स बनाते जाएं ।
  • बेहतर तरीके से एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र देखें ।
  • उनको हल करें और पता करें किसमें आप कमजोर हैं उसको दूर करें ।
  • फिर प्रैक्टिस सेट बनाने का अभ्यास करें ।
  • एग्जाम से एक महीना पहले सिलेबस कम्पलीट करने की कोशिश करें ।
  • परीक्षा के पहले 15 दिन आपको रिवीजन करना है ।
  • आखिरी 15 दिन सिर्फ और सिर्फ आपको मॉक टेस्ट देना है । जितना अधिक दे सकें उतना मॉक लगाएं ।

तैयारी करने के टिप्स

  • आपको सेल्फ स्टडी पर जोर देना चाहिए ।
  • इसके लिए आप मॉक टेस्ट रोज कम से कम 2-3 लगाएं ।
  • मॉक टेस्ट देने के बाद उनका विश्लेषण करें ।
  • गणित और रीजनिंग के प्रश्न को प्रतिदिन अभ्यास करें ।
  • साथ में फिजिकल की भी तैयारी जारी रखें, क्योंकि फिजिकल ही पहले होगा ।
  • अपना माइंड एकदम सांत रखकर तैयारी जारी रखें ।

Conclusion

इस लेख में हमने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल सिलेबस (Haryana Police Constable Syllabus) की डिटेल पाठ्यक्रम को देखा । अगर आप हरियाणा पुलिस में जाने का सपना देख रखें हैं तो इसकी तैयारी के लिए सिलेबस को अच्छे से अपना दिमाग में बैठा लें ।

यदि आप अपनी पढ़ाई शुरू नहीं किए हैं तो अभी से ही शुरू कर दें । फॉर्म फिलअप पूरा होने के बाद आपको इसकी तैयारी करने का समय नहीं मिलेगा ।

error: Content is protected !!