रेलवे ने सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेंज कर दिया है । इस लेख में हम आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस (RRB Technician Syllabus) के नई पैटर्न पर आधारित ग्रेड 1 और ग्रेड 3 के पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा करेंगे । यदि आपने अभी तक नहीं देखा है तो एक बार देख लें ।
रेलवे टेक्नीशियन चयन प्रक्रिया क्या है
आपका चयन निम्न तीन चरणों में होंगे:
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) : एक ही परीक्षा होगा । इसी में ही आपका सिलेक्शन किया जायेगा ।
- डॉक्यूमेंट सत्यापन (DV) : परीक्षा में सफल होने पर आपको डॉक्यूमेंट जाँच के लिए बुलाया जाएगा ।
- मेडिकल जाँच (Medical Test) : डॉक्यूमेंट जाँच के बाद आपका मेडिकल जाँच होगा । इसके बाद आपका फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा ।
निचे में आपको ग्रेड 3 और ग्रेड 1 दोनों का एग्जाम पैटर्न दिए हैं । जिसमें आप भरें हैं उसी को देखकर अपना तैयारी करें । डेटल सिलेबस निचे में मिल जाएगा । आप अपना सिलेबस देख लें ।
रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-3 एग्जाम पैटर्न
RRB Technician Exam Pattern (Grade 3) | |||
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
अंकगणित | 25 | 25 | 90 मिनट (PwBD को 120 मिनट) |
रीजनिंग | 25 | 25 | |
सामान्य विज्ञान | 40 | 40 | |
सामान्य जागरूकता | 10 | 10 | |
Total | 100 | 100 |
ग्रेड 3 एग्जाम पैटर्न से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:
- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछा जाएगा, जो कुल 100 अंकों के होंगे ।
- इसको बनाने के लिए आपको 90 मिनट मिलेंगे । PwBD उम्मीदवार को 120 मिनट मिलेंगे ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेंगे ।
- प्रत्येक एक प्रश्न गलत करने पर 1/3 मार्क्स कटेंगे ।
- परीक्षा में प्रश्न हिंदी एवं इंग्लिश के साथ 13 अन्य भाषा में होंगे ।
रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड-1 एग्जाम पैटर्न
RRB Technician Exam Pattern (Grade 1) |
|||
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
अंकगणित | 20 | 20 | 90 मिनट (PwBD को 120 मिनट) |
रीजनिंग | 15 | 15 | |
सामान्य जागरूकता | 10 | 10 | |
कंप्यूटर ज्ञान | 20 | 20 | |
बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग | 35 | 35 | |
Total | 100 | 100 |
ग्रेड 1 एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:
- इसमें कुल 100 प्रश्न पूछा जाएगा, जो कुल 100 अंकों का होगा ।
- इसको बनाने के लिए कुल 90 मिनट मिलेंगे । PwBD उम्मीदवार को 120 मिनट मिलेंगे ।
- प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेगा ।
- प्रत्येक गलत उत्तर करने पर 1/3 अंक काटे जायेंगे ।
- परीक्षा में प्रश्न हिंदी एवं इंग्लिश के आलावा 13 अन्य भाषा में होंगे ।
रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस (Railway Technician Syllabus in Hindi)
यहाँ पर पहले ग्रेड 3 का सिलेबस है, उसके बाद ग्रेड 1 का सिलेबस । आप अपना सिलेबस देखें और उसे पूरा करने की तैयारी में लग जाएं । चूँकि प्रश्न कहाँ से आएगा किसी को नहीं पता है । इसलिए जितने अच्छे से आपकी तैयारी रहेगी उतना ही कम आप प्रश्न को बनाने में फसेंगे । अब अपना डिटेल पाठ्यक्रम देखें ।
आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 सिलेबस (RRB Technician Syllabus)
अंकगणित (Maths)
- संख्या प्रणाली
- बोडमास
- प्राथमिक सांखियकी
- वर्गमूल
- आयु से संबंधित
- कैलेंडर और घड़ी
- दशमलव भिन्न
- लघुतम समापवर्तक (LCM)
- महत्तम समापवर्तक (HCF)
- अनुपात और समानुपात
- प्रतिशत
- कार्य और समय
- समय और दूरी
- पाइप और टंकी
- साधारण ब्याज
- चक्रवृद्धि ब्याज
- लाभ हानि
- क्षेत्रमिति
- बीजगणित
- ज्यामिति और त्रिकोणमिति आदि ।
रीजनिंग (General Intelligence & Reasoning)
- मानसिक क्षमता
- सादृश्यता
- वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
- कोडिंग और डिकोडिंग
- गणितीय संचालन
- रिश्ते (Blood Relation)
- सिलोगिज्म
- जंबलिंग
- वेन आरेख
- देता व्याख्या और पर्याप्तता
- निष्कर्ष और निर्णय लेना
- समानताएं और अंतर
- विश्लेषणात्मक तर्क
- वर्गीकरण
- दिशाएं
- कथन-तर्क और धाराएं आदि ।
सामान्य विज्ञान (General Science)
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- जीव विज्ञान
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- सामान्य जागरूकता
- समसामयिक मामले
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- खेल
- संस्कृति
- व्यक्तित्व
- अर्थशास्त्र
- राजनीती और अन्य महत्व के विषय
यह भी देखें :
- पंचवर्षीय योजना महत्वपूर्ण तथ्य
- भारत के पड़ोसी देश से संबंधित
- बेसिक सामान्य विज्ञान : भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान
रेलवे टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिलेबस (Railway Technician Syllabus)
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- वर्तमान मामलों का ज्ञान
- भारतीय भूगोल
- भारतीय संस्कृति
- भारत के इतिहास का ज्ञान
- स्वतंत्रता संघर्ष
- भारतीय राजननीति
- संविधान से संबंधित
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे
- खेल
- सामान्य वैज्ञानिक और तकनिकी विकास आदि ।
गणित (Maths)
- संख्या प्रणाली
- तर्कसंगत और तर्कहीन संख्या
- बोडमास नियम
- द्विघात समीकरण
- अंकगणित प्रगति
- सामान त्रिकोण
- पाइथागोरस प्रमेय
- समन्वय ज्यामिति
- त्रिकोणमिति अनुपात
- ऊंचाई और दूरी
- सतह क्षेत्र और मात्रा
- सेट :
- सेट उनके अभ्यावेदन
- खाली सेट
- परिमिति और अनंत सेट
- समान सेट
- सबसेट
- वास्तविक संख्याओं के एक के सबसेट
- यूनिवर्सल सेट
- वेन आरेख
- संघ और सेट के चौराहे
- सेट का अंतर
- एक सेट का पूरक
- गुण पूरक की
- सांख्यिकी :
- फैलाव के उपाय
- सीमा (Range)
- माध्य विचलन (Mean Deviation)
- विचरण और अनग्रुप / समूहीकृत डेटा का मानक विचलन
- घटनाओं की संभावना घटना
- सम्पूर्ण घटनाओं
- पारस्परिक रूप से अनन्य घटनाओं
रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)
- उपमाएं
- वर्णमाला और संख्या श्रृंखला
- कोडिंग डिकोडिंग
- गणितीय संचालन
- संबंध
- सिलोगिज्म
- जंबलिंग
- वेन आरेख
- डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
- निष्कर्ष और निर्णय लेना
- समनताएँ और अंतर
- विश्लेषणात्मक तर्क
- वर्गीकरण
- निर्देश
- विवरण
- विवरण – तर्क और धारणा आदि ।
कंप्यूटर और अनुप्रयोग (Basics of Computers and Applications)
- इनपुट और आउटपुट डिवाइस
- स्टोरेज डिवाइस
- नेटवर्किंग
- ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे विंडोज, यूनिक्स, लिनक्स)
- एमएस ऑफिस
- विभिन्न डेटा प्रतिनिधित्व
- इंटरनेट और ईमेल
- वेबसाइट और वेब ब्राउज़र
- कंप्यूटर वायरस आदि ।
यहाँ से देखें :
बुनियादी विज्ञान और इंजिनीरिंग (Basic Science and Engineering)
- भौतिकी बुनियादी बातें :
- इकाईयां, माप, द्रव्यमान, वजन, घनत्व
- कार्य, शक्ति और ऊर्जा
- गति और वेग
- गर्मी और तापमान
- बिजली और चुंबकत्व :
- इलेक्ट्रिक चार्ज
- फील्ड और तीव्रता
- विद्युत क्षमता और संभावित अंतर
- सरल इलेक्ट्रिक सर्किट
- कंडक्टर, गैर कंडक्टर / इंसुलेटर
- ओम के नियम और इसकी सीमाएं
- श्रृंखला में प्रतिरोध और एक सर्किट और विशिष्ट प्रतिरोध के समान्तर
- संबंध, संबंध विद्युत क्षमता
- ऊर्जा और शक्ति
- एम्पियर का नियम
- चलती चार्ज कण पर चुंबकीय बल और लम्बे सीधे कंडक्टर
- विद्युत चुंबकीय प्रेरण
- फैराडे का नियम
- विद्युत चुंबकीय प्रवाह
- चुम्कीय क्षेत्र
- चुंबकीय प्रेरण
- इलेक्ट्रॉनिक्स और माप :
- बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स
- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस और सर्किट
- माइक्रोकंट्रोलर, माइक्रोप्रोसेसर
- इलेक्ट्रॉनिक्स माप
- माप प्रणाली और सिद्धांत
- रेंज एक्सटेंशन विधियां
- कैथोड रे ओसिलोस्कोप
- एलसीडी
- एलसीडी पैनल
- ट्रांसड्यूसर ।
रेलवे टेक्नीशियन की तैयारी कैसे करें
नए छात्र क्या करें
- सबसे पहले सिलेबस को कम्पलीट करें ।
- सिलेबस को कम्पलीट करने के लिए कोचिंग की सहायता ले सकते हैं ।
- मैथ्स और रीजनिंग के बेसिक कांसेप्ट पर पकड़ बनाएं ।
- विज्ञान और जीके का भी रेगुलर अध्ययन करते रहें ।
- साथ में रोज प्रैक्टिस सेट बनाने की कोशिश करें ।
- इससे आपके अंदर होने वाले प्रश्न का डर दूर होगा ।
पुराने छात्र क्या करें
- आपका क्या कम्पलीट है उसको छोड़ें बाकि को पढ़ें ।
- जिस टॉपिक में कमजोर हैं उन्हें मजबूत करें ।
- पिछले वर्षों के प्रैक्टिस सेट लगाएं और उनका एनालिसिस करें ।
- सिलेबस को एक बार पुनः रिवीजन कर लें ।
- कोई कन्फ्यूजन होने पर तुरंत उनको दूर करें ।
नोट : सभी टॉपिक का अलग से शार्ट नोट्स जरूर बनाएं ।
तैयारी करने के टिप्स
- पिछले वर्षों के पेपर को हल करें और प्रश्न का ट्रेंड को समझें ।
- रोज रेलवे टेक्नीशियन का मॉक टेस्ट लगाएं फिर उनका विश्लेषण करें ।
- जिस टॉपिक पर कमजोर हैं उनको दूर करें ।
- गणित और रीजनिंग के बेसिक कांसेप्ट को अच्छे से क्लियर कर लें ।
- विज्ञान और जीके का नियमित अध्ययन करते रहें ।
- नियमित रूप से बाकि के पेपर को भी देखते रहें ।
Conclusion
इस लेख में आपने आरआरबी रेलवे टेक्नीशियन सिलेबस को डिटेल में देखा । अब आपको सिलेबस से संबंधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए । यदि आप अभी तक अपनी तैयारी शुरू नहीं किए हैं तो जल्दी से शुरू कर दें ।
यह भी पढ़ें :