उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 – पोस्ट 60244 योग्यता 12वीं पास जॉब

12वीं पास छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में पुरुष एवं महिला कैंडिडेट के लिए कुल 60244 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है । ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Up Police Constable Bharti) से सबंधित कई सवाल आपके में में उठ रहे होंगे । जैसे यूपी पुलिस में हाइट कितनी चाहिए? इसमें अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट क्या है? आयु सीमा कितनी होती है? उम्र में छूट है की नहीं ! भर्ती के लिए दौड़ कितनी रहती है । इसकी तैयारी कैसे करें ? आदि । इन सारे सवालों की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें ।

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती

महत्त्वपूर्ण तिथि

Up Police Constable Bharti 2024

Up Police Constable Vacancy 2023

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती

  • ऑनलाइन आवेदन एवं फीस भरने की तिथि : 27 दिसम्बर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन एवं फीस भरने की अंतिम तिथि : 16 जनवरी 2024
  • फॉर्म करेक्शन करने की अंतिम तिथि : 18 जनवरी 2024
  • परीक्षा की तिथि : फरवरी 2024 (संभावित)
  • परीक्षा का माध्यम : ऑफलाइन (OMR Sheet)

Up Police Constable संक्षिप्त विवरण

भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस
कुल रिक्तियां 60244
योग्यता 12वीं  पास
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के लिए छात्रों से शुल्क के रूप में 400 रुपया लिया जाएगा । ऑनलाइन आवेदन के साथ ही फीस भी जमा कर सकते हैं । फीस जमा नहीं करने पर फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा ।

वर्ग फीस
सभी वर्ग के लिए 400 रूपया

शैक्षणिक योग्यता (Qualification)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता (Up Police Constable Eligibility) मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए । इस वर्ष 12वीं का एग्जाम देने वाला छात्र इसके लिए योग्य (Eligible) नहीं हैं । क्योंकि फॉर्म भरने के अंतिम तिथि तक आपके पास सर्टिफिकेट नहीं होंगे ।


आयु सीमा (Age Limit)

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा (Up Police Constable Age Limit) पुरुषों की 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच में होनी चाहिए । उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 तक होनी चाहिए । यानि आपका जन्म 02 जुलाई 2001 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होने चाहिए ।

महिला अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए । उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 तक होनी चाहिए । इसके अनुसार आपका जन्म 02 जुलाई 1998 से पहले और 01 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए ।

उम्र सीमा में निम्नलिखित वर्गों के छात्रों को छूट की सुविधा मिलेगी —

  • अनुसूचित जाती के लिए – 5 वर्ष
  • अनुसूचित जनजाति के लिए – 5 वर्ष
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए – 5 वर्ष
  • सरकार के आदेशानुसार सभी के लिए अतिरिक्त – 3 वर्ष की छूट

इस तरह से समझो यदि आपकी उम्र 1 जुलाई 2023 को 22 वर्ष पार हो गया । तो आपको 02 जुलाई 2001 में से (SC/ST/OBC वाले) 8 वर्ष घटा देना (UR/EWS वाले 3 वर्ष घटना) है, तो आपका जन्म (DOB) 02 जुलाई 1993 या 1998 हो जाएगा । इसी तरह से लड़कियों का उम्र भी घटा सकते हो ।


वेतन (Salary)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के बाद इसमें आपको पे बैंड 5,200 से 20,200 रूपये के बीच रहती है । इसमें आपको अनेक प्रकार के भत्ता भी मिलता है जिससे आपकी सैलरी लगभग 30,000 से 35,00 जाती है ।

इनमें से कुछ पैसे आपका PF और Tax आदि में कटता है । इनहैंड सैलरी (वेतन) आपको लगभग 25,000 रुपया मिलेगा । समय के साथ आपकी सैलरी बढ़ती जाती है ।


पद का विवरण (Post)

Up Police Constable में भर्ती के लिए कुल 60244 पदों पर वैकेंसी निकली है । जिसमें विभिन्न श्रेणी के अनुसार पदों का विवरण इस प्रकार है —

क्रम संख्या कैटेगरी पदों की संख्या
1. अनारक्षित (UR) 24102
2. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 16264
3. EWS 6024
4. अनुसूचित जाती 12650
5. अनुसूचित जनजाति 1204

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कैंडिडेट का चयन निम्न 4 चरणों में किया जाएगा । जो इस प्रकार है —

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • डॉक्यूमेंट की संवीक्षा (Document Verification) & शारीरिक मापदंड जाँच (Physical Standard Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)
  • सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा इसमें सफल होने पर डॉक्यूमेंट (DV) एवं शारीरिक मापदंड (PST) की जाँच होगी ।  इसमें आपका सब सही होने पर आपको दौड़ (PET) के लिए बुलाया जाएगा । इसमें सफल होने पर आपकी फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा ।

1. लिखित परीक्षा (Written Test)

लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगा जसमें कुल 150 प्रश्न पूछा जाएगा । जो कुल मार्क्स 300 अंकों का होगा । डिटेल जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) सेक्शन में जाके देखें ।

2. डॉक्यूमेंट की सत्यापन (Document Verification) & शारीरिक मापदंड जाँच (Physical Standard Test)

a) डॉक्यूमेंट की संवीक्षा (Document Verification) :

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में आपका 12th का सर्टिफिकेट को चेक किया जाएगा । साथ में यदि आपने आरक्षण का दवा किया है तो उसका सर्टिफिकेट की जाँच होगी ।

b) शारीरिक मापदंड जाँच (Physical Standard Test) :

  • Up Police Constable Height (लड़कों के लिए)
    • सामान्य (UR) / OBC और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
    • अनुसूचित जनजातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
  • सीना (Chest)
    • सामान्य / OBC और SC कैटेगरी के लिए न्यूनतम 79 सेंटीमीटर तथा
    • ST कैटेगरी के न्यूनतम 77 सेंटीमीटर होना चाहिए ।
    • नोट : सभी के लिए सीना साँस को भरने में कम से कम 5 सेंटीमीटर फूलना ही चाहिए । लड़कियों का सीना की नाप नहीं होगी ।
  • Up Police Constable Height (लड़कियों के लिए)
    • सामान्य / OBC और अनुसूचित जाती के महिला अभ्यार्थी के लिए न्यूनतम हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
    • अनसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम हाइट 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।
  • वजन (Weight)
    • महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन (Weight) 40 किलोग्राम होनी ही चाहिए । नहीं है तो वजन बढ़ाने की कोशिश करें ।

3. शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)

  • शारीरिक दक्षता परीक्षण में आपको दौड़ के लिए बुलाया जाएगा जिसमें लकड़ों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ को 25 मिनट में पुरे करने होते हैं ।
  • लड़कियों के लिए दौड़ 2.4 किलोमीटर दुरी को 14 मिनट में पुरे करने होते हैं ।

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है —

विषय प्रश्न अंक
सामान्य ज्ञान  150 प्रश्न कुल 300 अंक
सामान्य हिंदी
गणित एवं मानसिक योग्यता
रीजनिंग
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाएगा ।
  • गलत उत्तर करने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी ।

वस्तृत जानकारी के लिए निचे सिलेबस (Syllabus) लिंक से जाके देखें ।


आवेदन प्रक्रिया (Apply Online)

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा । आवेदन इनके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं ।

ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्त्वपूर्ण लिंक है —

Apply Online 27-12-2023
Official Website Click Here
Notification Click Here
Syllabus Click Here

तैयारी (Preparation)

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी के साथ इनकी लिखित परीक्षा की तैयारी भी साथ में करनी चाहिए । इनके पाठ्य सामग्री नहीं देखे हैं, तो ऊपर सिलेबस लिंक से जाके देखें और अपनी तैयारी शुरू करें ।


Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़े सारे जानकारी को देखा । क्या आप भी इसका आने का इंतजार कर रहे थे । लो आ गया ! अब फॉर्म भरने की तिथि भी आ गई है । क्या अब आप इसकी परीक्षा की तिथि आने का इंतजार कर रहे हैं या फिर अपनी तैयारी में जुट गए हैं ।

आशा है अब तो अपनी तैयारी में लग गए होंगे । नहीं लगे हैं, तो डेडिकेशन के साथ लग जाइए । फिजिकल की तैयारी के साथ लिखित की भी तैयारी करें । ऊपर सिलेबस सेक्शन में जाके जरूर चेक करें । ये आपकी आर या पार की लड़ाई होने वाली है ।


FAQs

Q. यूपी पुलिस के लिए आयु सीमा क्या है?

उत्तर- पुरुष के लिए 18 से 22 वर्ष और महिला के लिए 18 से 25 वर्ष है ।

 

Q. यूपी पुलिस के फिजिकल में क्या क्या होता है?

उत्तर- दौड़ के साथ हाइट की मेजरिंग किया जाता है ।

 

Q. यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कितने घंटे का होता है?

उत्तर- यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर कुल 2 घंटे का होता है ।

error: Content is protected !!