इस लेख में हम पढ़ेंगे क्रिया विशेषण किसे कहते हैं ? क्रिया विशेषण वह शब्द होता है जो क्रिया की विशेषता को शो करता है । यह शब्द क्रिया के समय, स्थान, मात्रा, परिमाण, ढंग, प्रकार और प्रश्न आदि को बतलाने का कार्य करती है । क्रिया विशेषण के उपयोग से वाक्य को समझने में आसानी होती है । इस आर्टिकल में हम क्रिया विशेषण की परिभाषा, इनके पांच भेद, प्रश्न उत्तर और उदाहरण सहित क्रियाविशेषण के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे ।
क्रिया विशेषण किसे कहते हैं ?
आपने पढ़ा होगा विशेषता बताने वाले शब्द को विशेषण कहते हैं क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द को क्रिया विशेषण कहते हैं । जैसे- अक्षय धीरे-धीरे चलता है । इसमें ‘चलता है’ क्रिया है और क्रिया की विशेषता है कि वह ‘धीरे-धीरे’ चलता है । धीरे-धीरे क्रियाविशेषण हो गया ।
- वह घोड़ा तेज दौड़ता है ।
- यहां दौड़ने की विशेषता तेज है, इसलिए ‘तेज’ क्रियाविशेषण हो गया है ।
क्रिया विशेषण के कितने भेद होते हैं?
क्रिया विशेषण के 5 भेद हैं :
- कालवाचक क्रिया विशेषण
- स्थान वाचक क्रिया विशेषण
- रीतिवाचक क्रिया विशेषण
- परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
- प्रश्न वाचक क्रिया विशेषण
इनको याद रखने का सबसे आसान तरीका है इनके अर्थ को समझो
- कालवाचक का अर्थ → समय ।
- स्थानवाचक का अर्थ → जगह ।
- परिमाणवाचक का अर्थ → माप-तोल/मात्रा ।
- रीतिवाचक का अर्थ → प्रकार या ढंग ।
- प्रश्नवाचक का अर्थ → सवाल करना ।
यानि की जब भी आपको कोई भी वाक्य से अव्यय या विशेषण पहचानना रहे तो ऊपर दिए गए अर्थ को ध्यान में रखोगे तो आसानी के साथ पहचान जाओगे । यहाँ निचे में आप इनके उदाहरण को देख सकते हैं ।
यहां 4 वाक्य दिए हैं :
- आप ऊपर जाओ
- वह दूध थोड़ा लाया
- मैं अभी आया हूं
- वह अचानक आ गया वह क्यों गया
अब आप इन वाक्यों को भेद के अनुसार रख कर के देखो ।
- आप ऊपर जाओ इसमें→ ऊपर ना समय को दिखा रहा है और ना मात्रा को ना ही प्रकार या ढंग को । ये तो जगह ही हो सकता है । इसलिए ऊपर स्थान वाचक अव्यय है ।
- वह दूध थोड़ा लाया → परिमाणवाचक विशेषण
- मैं अभी आया हूँ → कालवाचक विशेषण
- वह अचानक आ गया → रीतिवाचक विशेषण है ।
यहाँ पर आपने क्रिया विशेषण पहचानने का तरीका भी देख लिया । अब हम इनके भेद को थोड़ा विस्तार से समझते हैं ।
1.कालवाचक क्रिया विशेषण
कालवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं ?
हमें जिस शब्द से क्रिया (काम) के काल यानि समय का होने का बोध कराये, उसको हम कालवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं । जैसे— कल, आज, तब, सर्वदा, अभी, परसों, शाम, सुबह, दोपहर, अभी-अभी, कब तक आदि ।
कालवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण :
- आपको विशेषण अभी पढ़ना था ।
- गणित को रोज सुबह में एक बार हल करना चाहिए ।
- उनको दोपहर तक आ जाना चाहिए था ।
- तुम रात में कहाँ गए थे ।
- हम परसों दिल्ली जा रहे हैं ।
- ट्रेन अभी-अभी रुकी है ।
2.स्थानवाचक क्रिया विशेषण
स्थानवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं ?
जिस शब्द से हमें क्रिया (काम) के स्थान या जगह का होने का बोध कराये, उसे हम स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं । जैसे— ऊपर, निचे, दाएं, बाएं, वहां, यहाँ, सामने, पीछे, बहार, समीप, बगल में, बिच में आदि ।
स्थानवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण :
- मैं यहाँ रहता हूँ ।
- हम वहां खेलने जाते थे ।
- महेश के बगल में सुरेश बैठा है ।
- रोड क्रॉस करते वक्त दाएं-बाएं देख लेना चाहिए ।
- हॉस्पिटल के सामने में मेडिकल है ।
- धुप में घर के बहार कोई नहीं निकलता है ।
- बारिस में पानी नदी से ऊपर आ जाता है ।
3.परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
परिमाणवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं ?
जिस शब्द से हमें ये पता चले की क्रिया का परिमाण, माप-तौल या मात्रा या फिर निश्चित संख्या होने का बोध कराये, उसे हम परिमाणवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं । जैसे— बहुत, काफी, कम, अधिक, ज्यादा, कुछ, तनिक, थोड़ा, कितना, पूर्णतया, प्रयाप्त आदि ।
परिमाणवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण :
- प्रीति अधिक खाना खाती है ।
- इस साल काफी फसल बर्बाद हो गयी है ।
- चिड़ियाँ के लिए तनिक दाना डाल दिया करो ।
- इस साल मैट्रिक में बच्चे कम पास हुए हैं ।
- आपको कितने पैसे चाहिए थे ।
- रोज प्रयाप्त मात्रा में पानी पिया करो ।
4.रीतिवाचक क्रिया विशेषण
रीतिवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते हैं ?
जिस शब्द से यह पता चले की क्रिया (काम) के प्रकार, ढंग, रीति, भाव, विधि, निश्चय, अनिश्चय, निषेध, स्वीकार या फिर कहें तरीका का होने का बोध हो, उसे हम रीतिवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं । जैसे— अचानक, धीरे-धीरे, इसलिए, अवश्य, मत, चूँकि, ध्यानपूर्वक, नहीं, ठीक, यथासम्भव, वैसे, तेज, सचमुच आदि ।
रीतिवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण :
- आज अचानक से बारिस होने लगी ।
- गाड़ी तेज नहीं चलाना चाहिए ।
- आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ।
- मोहित गलत काम मत करो ।
- घड़ी आप ठीक कर दीजियेगा ।
5.प्रश्नवाचक क्रिया विशेषण
प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण किसे कहते हैं ?
जिस क्रियाविशेषण से हमें प्रश्न या सवाल करने का बोध हो, उन्हें हम प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं । जैसे— क्या ? क्यों ? किसलिए ? कौन ? आदि ।
प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण के उदाहरण :
- आपका क्या नाम है ?
- राधा क्यों जाती है ?
- रोहन किसलिए रो रहा है ?
- वो कौन है ?
अब यहाँ पर चार वाक्य को देखें और इसका भेद को लिखने की कोशिश करें । इसका उत्तर आपको निचे में मिल जायेगा ।
Q1.काजल मंदिर किसलिए जाती है ?
उत्तर→
Q2.आप मत चले जाना ।
उत्तर→
Q3.परीक्षा में फैल हो जाओगे तब देखना ।
उत्तर→
Q4.दुकानदार हमेशा कम तौलता है ।
उत्तर→
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने पढ़ा क्रिया विशेषण किसे कहते हैं । क्रिया विशेषण के 5 भेद कालवाचक, स्थानवाचक, परिमाणवाचक, रीतिवाचक और प्रश्नवाचक विशेषण और इनके उदाहरण सहित देखा । परीक्षा में आपसे विशेषण के भेद बताने के लिए पूछा जाता है या फिर इनके अव्यय को पहचानने के लिए बोला जायेगा । अव्यय आप नहीं पढ़ें हैं तो निचे लिंक दिया है वहां से जाकर पढ़ लें । धन्यवाद !
FAQs
Q1.क्रिया विशेषण का अर्थ क्या है?
उत्तर→ क्रिया विशेषण का अर्थ है वैसे शब्द जो क्रिया की विशेषता बताता हो । जैसे— गीता क्रिया विशेषण को अच्छी से पढ़ रही है । यहाँ पर पढ़ना “क्रिया” है और पढ़ने की विशेषता “अच्छी” है इसलिए अच्छी पढ़ने की क्रिया विशेषण है ।
Q2.क्रियाविशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर→ क्रिया विशेषण पांच प्रकार के हैं : (क) कालवाचक क्रियाविशेषण (ख) स्थानवाचक क्रियाविशेषण (ग) रीतिवाचक क्रियाविशेषण (घ) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण (ड·) प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण ।
Q3.विशेषण और क्रियाविशेषण में क्या अंतर है?
उत्तर→ विशेषण में शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है जबकि क्रियाविशेषण में शब्द क्रिया की विशेषता बताता है । जैसे— यह बहुत तेज घोड़ा है और यह घोड़ा तेज दौड़ता है । यहाँ पहला वाला तेज घोड़ा (संज्ञा) की विशेषता बता रहा है जबकि दूसरा वाला तेज दौड़ना (क्रिया) की विशेषता बता रहा है ।
Q4.क्रिया विशेषण की पहचान कैसे करें?
उत्तर→ क्रिया विशेषण को पहचानने के लिए इसमें क्रिया की विशेषता का जिक्र होता है । इसके लिए आपको अव्यय और क्रिया विशेषण को अच्छे से पढ़े लें नहीं तो आपको Confusion हो सकता है । निचे अव्यय का लिंक दिए हैं ।
यहाँ से पढ़ें :
सम्पूर्ण व्याकरण को डिटैल में देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें ।
संज्ञा | सर्वनाम | विशेषण |
क्रिया | अव्यय | |
वाच्य | वर्ण विचार | शब्द विचार |
वाक्य विचार | हिंदी वर्णमाला |
उत्तर :
- Q1.→ प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण
- Q2.→ रीतिवाचक क्रियाविशेषण
- Q3.→ कालवाचक क्रियाविशेषण
- Q4.→ परिमाणवाचक क्रियाविशेषण