SSC CGL Tier 1 Exam : एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2024 की तिथि घोषित हो चूका है । ऐसे में इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास काफी कम समय बचा हुआ है । SSC CGL Ki Taiyari Kaise Karen इस कम समय में कैसे मैथ्स में अच्छे स्कोर करें की आपकी सलेक्शन फाइनल के लिए हो जाये ।
Tier-1 में चार सेक्शन हैं :
- Math ( गणित ),
- Reasoning ( रीजनिंग ),
- English ( अंग्रेजी ) , और
- GS ( सामान्य ज्ञान ) ।
एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न (SSC CGL Exam Pattern) और कम्पलीट सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें : SSC CGL Syllabus (Tier 1 & Tier 2)
एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें । SSC CGL Ki Taiyari Kaise Karen
मैथ्स में पुरे नंबर कैसे लायें
इस बार एसएससी सीजीएल का Question Patern को चेंज किया गया है अब क्वांटिटेटिव मैथ्स में 55 Questions (25 Pre+30 Mains) रहेंगे । इसमें आप फुल मार्क्स प्राप्त कर सकतें हैं । आपको सिर्फ ये पता होना चाहिए कि Question किस फॉर्मूले पर बेस्ड है तो आप आसानी से सही कैलकुलेशन और शुद्धता के साथ कर सकतें हैं । तब आपका आंसर भी सही आयेगा और नंबर भी पुरे के पुरे मिलेंगे ।
वही अगर आपको ये ही नहीं मालूम की Question किस फॉर्मूले पर बेस्ड है तो आप नहीं बना सकते हैं, तो आप क्या करेंगे तुक्का लगाने की कोशिश करेंगे और यही तुक्का आपको नगेटिव मार्क्स दिलाता है और आपके नंबर को घटता है ।
इसलिए आपको ये ध्यान रखना है की Question किस फॉर्मूले पर बेस्ड है यही रामबाण साबित होगा आपके लिए ।
पूरा सिलेबस पढ़ें
इस सेक्शन में कुछ महत्त्वपूर्ण टॉपिक है :
|
आदि जैसे चैप्टर्स से जयादा सवाल पूछे जाते हैं ।
और सबसे जरूरी है Statistics and Probability के Mean, Median, Mode और Standard Deviation से आपके सवाल आने ही आने हैं । इसलिए इसको अच्छे से तैयारी कर लें ताकि सवाल हल करते वक्त कोई कन्फयूजन न हो ।
निगेटिव मार्किंग का रखें ध्यान
इस बार के एग्जाम में 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग है । इसलिए गलत आंसर या तुक्का देने से बचें । अगर आपने 2 गलत आंसर दिए तो आपके 1 अंक काट लिए जायेगा । इस एग्जाम में लाखों कैंडिडेट्स बैठतें हैं । ऐसे में 0.50 अंक आपको लिए काफी अहम हो जाता है, जो आपकी सफलता और असफलता तय कर सकता है ।
सफलता के टिप्स
- चैप्टर वाइज फॉर्मूले अच्छी तरह से याद कर लें ।
- हर फॉर्मूले का एप्लिकेशन आपको आनी चाहिए ।
- फिक्सड टाइम में पेपर सॉल्व करने का प्रैक्टिस करें ।
- पांचवीं से 10वीं क्लास तक की बेसिक मैथ्स अच्छे से पढ़ें ।
- डेली मॉक टेस्ट कम से कम एक लगायें ।
यहाँ से देखें :
100 में पाएं 100 स्कोर
SSC CGL प्री लेवल एग्जाम में सबसे ज्यादा जरुरी होता है टाइम मैनेजमेंट । 100 Questions 1 घंटा में सॉल्व करने होते हैं । वहीं इस बार के फाइनल एग्जाम टियर-2 में 150 सवाल को 2 घंटे 15 मिनट में हल करने हैं । मैथ्स में अच्छे स्कोर करने का सबसे इम्पोर्टेन्ट बात ये है कि यहां Questions किस फॉर्मूले से सॉल्व होगा, अगर यह आपको पता है और सही कैलकुलेशन रही तो आंसर सही आना ही है । इस तरह से आप 100 में से 100% स्कोर कर सकते हैं ।
सक्सेस ट्रिक्स
- सिलेबस के हर चैप्टर का फार्मूला वाइज तैयारी करें ।
- 12th क्लास तक की मैथ्स को अच्छी तरह से पढ़ के जायें ।
- Questions को पढ़ कर इमेजिन करें, इससे आप बेहतर समझ डेवलप कर सकतें हैं ।
- किसी भी थ्योरम या फार्मूला को माइंड मैप बनाकर याद करें ।
- ट्रिगोनोमेट्री, एल्जेब्रा और कैलकुलस से सबसे ज्यादा Question होतें हैं, इसलिए थोड़ा रिवाइज कर लें ।
- फार्मूला रटने की प्रवृति से बचें ।
- फार्मूला कैसे डेराइव हुआ और उसका एप्लिकेशन (Use) कैसे करना है, इसका भी ध्यान रखें ।
- स्पीड और एक्यूरेसी के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट लगायें ।
बुक्स कौन- कौन से पढ़ें
- ऑब्जेक्टिव अर्थमेटिक : आर एस अग्रवाल
- न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड : आर एस अग्रवाल
- चैप्टर वाइज मैथ्स : किरण SSC मैथ्स और
- प्रैक्टिस सेट : पिछले साल के सेट लगायें
निष्कर्ष :
उपर्युक्त दिए गए टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आपको मैथ्स के सेक्शन को हल करने में जरूर मदद मिली होगी । आशा है आप ऐसे ही फॉलो करतें रहेंगे और धीरे-धीरे आप अपनी मंजिल की और बढ़ रहे होंगे और हाँ ये अपने दोस्तों को भी शेयर करना ना भूलें जिससे उनकी भी थोड़ी मदद हो जाये ।
यह अवश्य पढ़ें :