इस लेख में हम भूकंप से खुद को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी को देखेंगे । क्या-क्या हमें सावधानी बरतनी चाहिए ? जब भी कोई भूकंप आता है तो उस वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है । भूकंप से काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। तो क्यों ना उससे पहले तैयारी की जाए। इसी भूकंप से खुद सुरक्षित रहने के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे ।
भूकंप से खुद को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी
कैसे आप भूकंप से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं । यहाँ पर कुछ महत्त्वपूर्ण पॉइंट दिए हैं । जिसको ध्यान में रखकर खुद को भूकंप के खतरे से बचा सकते हैं । जो निम्न हैं :
भूकंप आने से पूर्व तैयारी
- अपने घर को जब भी बनवाएं हमेशा भूकंप रोधी घर ही बनाएं । ऐसा करने पर आप और आपके परिवार भूकंप से सुरक्षित रह सकते हैं ।
- घर पर भारी चीजें या सामान को ऊपर के तला में नहीं रखना चाहिए ।
- बिल्डिंग या घरों के कांच के दीवारों से दूर रहें क्योंकि वो टूटकर आप पर गिर सकती है ।
- जहाँ पर घर में ऊपर लटकी सामने हैं वहां से दुरी बना करके रखें ।
- घरों में उपयोग किए जाने वाले सिलिंडर, हीटर या ज्वलनशील चीजें को किसी सुरक्षित जगह पर रख दें ।
- घरों, दीवारों, बिजली के खम्बों या पेड़ों के निचे ना रहें ।
- भूकंप के बारे में अपने घर वालों को जानकारी दें ।
आपातकालीन किट को तैयार रखना
- आपातकालीन किट में जैसे की स्वास्थ्य चिकित्सा का सामान (फर्स्ट ऐड किट) ।
- अपने साथ टोर्च को रखें इसके साथ एक्स्ट्रा बैटरी भी होनी चाहिए ।
- आपातकालीन खाने की कुछ सामान ।
- डिब्बा बंद पानी की बोतलें ।
- जलाने के लिए माचिस के बंद पैकेट आदि ।
भूकंप आने पर हमें क्या करना चाहिए
जब कभी अचानक भूकंप आ जाए तो सबसे पहले हमें घबराना नहीं चाहिए । इस वक्त हमारे दिमाग का सही और जल्दी (Quick) इस्तेमाल करके सही निर्णय लेना चाहिए । भूकंप के समय यदि घबराहट में हम हड़बड़ी करते हैं तो ऐसे में हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकती है । सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें की अभी आप कहाँ पर हैं । उसी के अनुसार आप अपना सुरक्षा का उपाय ढूंढ सकते हैं । मान लेते हैं आप बहार से घर घुसने वाले हैं और भूकंप आ जाता है । तो ऐसे वक्त में आपको तुरंत घर से दूर खुली जगह पर जाना चाहिए, ना की घर के अंदर जाना चाहिए ।
दूसरे केस में मान लेते हैं आप घर के अंदर हैं और उस वक्त भूकंप आ जाता है । तो क्या आप पहले वाले केस का ही चुनाव करेंगे, बिलकुल नहीं करेंगे । ऐसे में आपको किसी मजबूत घर के कोने या फिर मजबूत मेज को देखना है जो एकदम सुरक्षित हो ।
भूकंप से बचने के 5 उपाय
यहाँ पर भूकंप से बचने के तीन मुख्य उपाय के बारे में जानेंगे । उस स्थित में बचने के लिए क्या-क्या उपाय कर सकते हैं ।
(a) जब आप घर पर हों
यदि घर, स्कूल या फिर कॉलेज पर हैं तो आपको इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए :
- भूकंप के वक्त घर पर हैं तो आप किसी सेफ कोने में चले जाएं ।
- घर पर पड़े मेज के निचे सिर को निचे करके बैठ जाएं ।
- आप बिस्तर पर हैं, तो तुरंत तकिये को चेहरे के ऊपर कर लें ।
- घर पर लगे शीशे की खिड़की से दूर रहें । ये टूट कर आप पर गिर सकता है ।
- गैस के चूल्हे को तुरंत ऑफ कर दें और उनसे दूर हो जाएं ।
- घर के सारे बिजली उपकरणों को बंद कर दें ।
(b) जब आप बाहर हों
- बहार ऐसे स्थान पर जाएं जहाँ पर पेड़-पौधा, बिल्डिंग, बिजली के तार आदि ना हो ।
- यदि आप घर के पास हैं और उसी वक्त भूकंप के आ जाए तो तुरंत घर से सेफ दूरी बना कर खड़े हों ।
- ढलान वाले जगह पर हैं तो हमेशा ऊपर देखते रहें किसी कारणवस ऊपर से कोई चीज लुढ़कर आपके ऊपर ना आ जाए ।
(c) जब आप गाड़ी पर हों
- यदि आप गाड़ी चला रहें हैं तो गाड़ी को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दें ।
- अपनी गाड़ी को किसी पुल के ऊपर, पेड़ के निचे या फिर बड़ी बिल्डिंग के निचे ना करके किसी सुरक्षित जगह पर खड़ी करें ।
- कभी भी भूकंप के वक्त गाड़ी से उतरकर, गाड़ी के निचे ना जाएं । गाड़ी पर ही रुके रहें जब तक भूकंप रुक ना जाए ।
भूकंप के बाद
भूकंप के पूरी तरह से रुक जाने के बाद क्या करना है । इसके लिए हमें क्या कदम उठाना चाहिए । यहाँ पर कुछ बिंदु दिए हैं जिसको हमें ध्यान रखना है ।
यदि आप सुरक्षित हैं :
- अगर आप भूकंप से सुरक्षित है । यानि आपको कोई नुकशान नहीं हुआ है तो आपको दूसरे की मदद करना चाहिए ।
- फैमली का कोई सदस्य बहार काम पर गए हैं । तो आपको अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश करनी चाहिए ।
- आपको अपने फैमली को देखना चाहिए किसी को कोई चोट तो नहीं लगी है ।
- एम्बुलेंस के आने-जाने के लिए रास्ता तैयार करना चाहिए ।
यदि आप घायल हैं :
- अगर आप भूकंप से घायल हो गए हैं तो आपको एम्बुलेंस को इंतजार करना चाहिए ।
- यदि आपको ज्यादा चोट नहीं लगी है तो अपनी बारी का इंतजार करें ।
- अपने पास पहले से पड़े आपातकालीन किट है तो उसका उपयोग करना चाहिए ।
बिल्डिंग के निचे फसें होने पर :
- यदि आप बिल्डिंग के निचे में फंस गए हैं तो आपको रेस्क्यू टीम के आने का इंतजार करना चाहिए ।
- अगर आप मलबे के निचे दबे हैं, तो आपको किसी चीज से आवाज करना चाहिए । ताकि आपके आवाज को सुन के रेस्क्यू टीम आप तक पहुंच जाए ।
- कोई भी चीज जलाने की कोशिश ना करें, ऐसा करने पर आग पकड़ सकती है और आप उसकी चपेट में आ सकती हैं ।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने भूकंप से खुद को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी को पढ़ा । कैसे हम अपने और परिवार को भूकंप से सुरक्षित रख सकते हैं । यदि हम भूकंप से प्रभावित हैं तो उस समय हमको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए । भूकंप के आने से पहली की तैयारी क्या होनी चाहिए और भूकंप के आने के बाद हमको क्या करनी चाहिए । यह जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करें धन्यवाद ।
Read this :
FAQs
Q1. भूकंप से बचने की लिए घर कैसे बनाएं?
उत्तर- भूकंप से बचने के लिए घर हमेशा भूकंपरोधी होने चाहिए ।
Q2. भूकंप कितने समय तक रहता है?
उत्तर- भूकंप के झटके केवल कुछ सेकंड या मिनट तक ही रहता है ।
Q3. भूकंप क्यों आते हैं ?
उत्तर- भूकंप आने का कारण पृथ्वी के निचे प्लेटों का खिसकना है । यह प्लेट गति करती रहती है ।