अगर आप 2024 बोर्ड परीक्षा दे रहें हैं और बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें ? यह सवाल आपके मन में भी उठ रहा होगा । आपको पास होना है तो कुछ तिकड़म तो लगाना पड़ेगा ना । ऐसी हालत में सबसे पहले तो आप घबराएं नहीं । क्योंकि टॉपर को भी ऐसे सवाल नहीं आता है पर वो वैसा प्रश्न का भी जवाब लिख के आ जाता है और आप नहीं, तो आप कैसे ऐसे प्रश्न को बना सकते हैं । कुछ तरीका तो लगाना ही पड़ेगा ना पास होने के लिए । यहाँ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हें परीक्षा के समय आजमा सकते हैं ।
बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें
परीक्षा में तीन तरह के सवाल पूछे जाते हैं । पहला आसान सवाल, दूसरा मॉडरेट और तीसरा टफ यानि मुश्किल सवाल । वैसे सवाल मुश्किल नहीं होता है पर हम बना देते हैं, चूँकि हमने पढ़ा ही नहीं । तो ऐसे सवाल को बनाते वक्त क्या ध्यान रखना है । यदि कोई प्रश्न नहीं आ रहा है तो उस सवाल का जवाब कैसे बना के लिखना है । जिससे की आपका नंबर ना कटे और आपको पुरे नंबर मिल जाए । कॉपी जांचने वाले भी पेपर देखकर खुश हो जाए । पहले देखते हैं बोर्ड परीक्षा में क्या गलती नहीं करना है ।
बोर्ड परीक्षा में इन 5 गलतियां ना करें
- जरुरी निर्देशों को ना पढ़ना
- पहले आसान सवाल को हल ना करना
- एक प्रश्न में ही काफी समय देना
- प्रश्न देखकर घबराना
- सभी सवाल को हल ना करना
इन पांच गलतियां से आपको बचना है ।
1. पेपर मिलने पर क्या करें
कई छात्र क्या करते हैं जब भी उनको पेपर मिलता है वे आंसर लिखने लगते हैं । माना एग्जाम हॉल में आपको सारे सवाल का जवाब लिखने के लिए समय कम पड़ जाता है ।
लेकिन आपको क्या करना है, सबसे पहले तो आप परीक्षा में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें । उसी के अनुसार आप प्लान बनाओ की किस तरह के सवाल पर आपको कितना समय व्यतीत करना है ।
ऐसा ना हो पेपर मिला और आंसर लिखना शुरू कर दिया । ये काम वही छात्र करतें हैं जिसको आगे के सवाल में फंसना ही फंसना है । पहले आप देखो कैसा सवाल पूछा गया है । उनमें से आपको कौन-कौन से सवाल आसान लग रहें हैं देखो ।
2. आसान सवाल से शुरू करना
कमजोर छात्र क्या करते हैं ? जब पेपर मिलता है तो वे लिखना शुरू करते हैं, सबसे पहले तो आप प्रश्न को सरसरी नजर से एक बार देख तो लें । फिर डिसाइड करें की कौन से सवाल आसान है और कौन से सवाल मुश्किल है ।
कठिन सवाल को पहले बनाना ना शुरू करें । आसान सवाल से शुरू करें और आपका पहला आंसर एकदम सही और साफ सुथरा होना चाहिए । क्योंकि परीक्षक जब भी बोर्ड कॉपी चेकिंग करता है तो पहला अंसार देखता है ।
उसके बाद उसी को एवरेज मानते हुए आगे आपको नंबर देता है । आपने आंसर के बिच में क्या लिखा है ये नहीं देखता है । क्योंकि उसको आपका एक कॉपी चेक नहीं करना है कई छात्रों का कॉपी चेक करना रहता है ।
इसलिए जब भी लिखे पहला उत्तर आपका एकदम साफ और सुन्दर अक्षर में लिखा हुआ होना चाहिए । इससे आपके नंबर नहीं कटेंगे ।
3. एक प्रश्न में कितना समय बिताएं
बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जिनको पेपर मिलते ही अंसार लिखना चालू कर देता है । कारण यह है की उनका टाइम मैनेजमेंट सही नहीं होता है । इस वजह से उनको टाइम की कमी होती है ।
अगर आप चाहते हैं बोर्ड परीक्षा में टाइम की कमी ना हो तो आपको अभी से ही बोर्ड के मॉडल पेपर को अभ्यास करना चाहिए । बोर्ड परीक्षा देने जाने से पहले तक कम से कम 3-4 बार मॉडल पेपर का अभ्यास कर चुके होने चाहिए ।
यदि आप सभी विषयों का मॉडल पेपर अभ्यास करके जाते हैं, तो सौ प्रतिशत आपको बोर्ड परीक्षा में कोई दिक्क्त नहीं होगी । आपको लगेगा की कौन मॉडल पेपर को अभ्यास करता है ।
लेकिन जो टॉपर बंदा होता है वो कम से कम 3-4 बार मॉडल पेपर का भ्यास करके जाता है । अभ्यास ही नहीं वो यह भी चेक करता है की कौन से सवाल पर कितना समय लगता है ।
और किस तरह के सवाल थोड़े मुश्किल होता है । वो अपना सारा वीकनेस और स्ट्रेंथ को पहचान करके एग्जाम देता है । इस वजह से वो टॉपर बनता है और आप नहीं ।
तो आप अभी से ही मॉडल पेपर अभ्यास करना शुरू कर दीजिए । और अपनी कमजोरी और स्ट्रेंथ को पहचानिए । उसी के अनुसार अपनी तैयारी को समय दीजिए । आपको परीक्षा में समय की कमी नहीं होगी ।
4. घबराना नहीं चाहिए
एग्जाम हाल में आप बैठे हैं और आपको प्रश्न मिलने से पहले ही घबरा जाते हैं ऐसा हरगिज नहीं करना है । कॉपी मिलने पर झट से रखो और प्रश्न के निर्देश को पढ़ना शुरू कर दो । उसके बाद गहरी सांसे लो फिर बनाना शुरू करो । और अपने से कहो एक भी सवाल या प्रश्न नहीं छूटना चाहिए । सारे के सारे प्रश्न को लिख के आना है चाहे जो हो जाए । ये याद रखना है ।
5. सभी प्रश्न हल करना है
कमजोर स्टूडेंट की सबसे बड़ी गलती होती है वे सारे सवाल का जवाब लिख के नहीं आते हैं । जिस वजह से वे फैल हो जाते हैं । आपको क्या करना है परीक्षा में एक भी सवाल को खाली छोड़ के नहीं आना है । सारे के सारे सवाल का जवाब लिख के आना है चाहे आपको उस सवाल का जवाब आए या ना आए । ये तो तय है की आपको पुरे नंबर नहीं मिलेंगे ।
लेकिन प्रश्न को छोड़ के आने से तो अच्छा है कुछ बना के या लिख के आएं । जिससे आपको 5 नंबर में से 3 नंबर तो मिलेंगे ही । जो प्रश्न आपको नहीं आता हो उस प्रश्न को कैसे बना के लिखना है वो थोड़ा देखें ।
बोर्ड परीक्षा में प्रश्न का उत्तर ना आए तो कैसे लिखें
आपके दिमाग में बोर्ड परीक्षा में कुछ प्रश्न का जवाब ना आए, तो क्या करें ? सबसे पहले तो आपको अपना कॉन्फिडेंस लेवल को लूज ना करें ऐसे में आप नर्वेसनेस हो सकते हैं । प्रश्न का जवाब बनाने के लिए आप निम्न तरिके या उपाय कर सकते हैं :
- थोड़े देर के लिए शांत हो जाएं ।
- फिर ऑंखें बंद करके 2-4 लम्बी-लम्बी सांसे लो और छोड़ो ।
- अब फिर से प्रश्न को दुबारा आराम से पढ़ो ।
- फिर आप उस प्रश्न का ऐसे शब्द को पकड़ो जो आपने कभी कहीं पढ़ा था ।
- उस शब्द से संबंधित जो भी आपको याद आए उसका इमेजिन करना है ।
- फिर उस प्रश्न का उत्तर को बना के लिख देना है ।
- प्रश्न लिखने के शुरुआत में और अंत में उस प्रश्न से संबंधित शब्द लिख देने हैं, बस इतना करके आ जाना है ।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Q1. बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें?
उत्तर- बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक या मॉडल पेपर हल करें ।
Q2. दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
उत्तर- दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी सिलेबस की हिसाब से टाइम टेबल बना के करें ।
Q3. बोर्ड के पेपर में कैसे लिखें?
उत्तर- बोर्ड के पेपर में लिखते वक्त हमेशा आसान सवाल से शुरू करें और बिलकुल साफ सुथरा होना चाहिए ।
Q4. बोर्ड एग्जाम के लिए कौन सा पेन बेहतर है?
उत्तर- बोर्ड एग्जाम के लिए ब्लू पेन सबसे बेस्ट है । अपने पास एक्स्ट्रा पेन साथ रखें ।
यह भी देखें :
- 1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें
- 2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
- दसवीं का गणित के सभी सूत्र
Conclusion
हम अब आपसे उम्मीद करते हैं अब आप इस आर्टिकल को पढ़ करके बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें की आप फैल तो बिलकुल नहीं होंगे । हमने आपको बताया की कैसे आप परीक्षा हाल में भी एकदम टॉपर की जैसा अपना दिमाग एकदम खुला रखेंगे । और जितने भी सवाल आपको आए चाहे ना आए एक भी प्रश्न को छोड़ करके बिलकुल नहीं आएँगे । उम्मीद करते हैं आप परीक्षा के लिए जम करके परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं धन्यवाद ।
Home Page | Click Here |