बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें – ये 5 स्मार्ट तरीका अपनाओ

अगर आप 2024 बोर्ड परीक्षा दे रहें हैं और बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें ? यह सवाल आपके मन में भी उठ रहा होगा । आपको पास होना है तो कुछ तिकड़म तो लगाना पड़ेगा ना । ऐसी हालत में सबसे पहले तो आप घबराएं नहीं । क्योंकि टॉपर को भी ऐसे सवाल नहीं आता है पर वो वैसा प्रश्न का भी जवाब लिख के आ जाता है और आप नहीं, तो आप कैसे ऐसे प्रश्न को बना सकते हैं । कुछ तरीका तो लगाना ही पड़ेगा ना पास होने के लिए । यहाँ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हें परीक्षा के समय आजमा सकते हैं ।

बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें

बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें

परीक्षा में तीन तरह के सवाल पूछे जाते हैं । पहला आसान सवाल, दूसरा मॉडरेट और तीसरा टफ यानि मुश्किल सवाल । वैसे सवाल मुश्किल नहीं होता है पर हम बना देते हैं, चूँकि हमने पढ़ा ही नहीं । तो ऐसे सवाल को बनाते वक्त क्या ध्यान रखना है । यदि कोई प्रश्न नहीं आ रहा है तो उस सवाल का जवाब कैसे बना के लिखना है । जिससे की आपका नंबर ना कटे और आपको पुरे नंबर मिल जाए । कॉपी जांचने वाले भी पेपर देखकर खुश हो जाए । पहले देखते हैं बोर्ड परीक्षा में क्या गलती नहीं करना है ।

 

बोर्ड परीक्षा में इन 5 गलतियां ना करें

  • जरुरी निर्देशों को ना पढ़ना
  • पहले आसान सवाल को हल ना करना
  • एक प्रश्न में ही काफी समय देना
  • प्रश्न देखकर घबराना
  • सभी सवाल को हल ना करना

इन पांच गलतियां से आपको बचना है ।

 

1. पेपर मिलने पर क्या करें

कई छात्र क्या करते हैं जब भी उनको पेपर मिलता है वे आंसर लिखने लगते हैं । माना एग्जाम हॉल में आपको सारे सवाल का जवाब लिखने के लिए समय कम पड़ जाता है ।

लेकिन आपको क्या करना है, सबसे पहले तो आप परीक्षा में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें । उसी के अनुसार आप प्लान बनाओ की किस तरह के सवाल पर आपको कितना समय व्यतीत करना है ।

ऐसा ना हो पेपर मिला और आंसर लिखना शुरू कर दिया । ये काम वही छात्र करतें हैं जिसको आगे के सवाल में फंसना ही फंसना है । पहले आप देखो कैसा सवाल पूछा गया है । उनमें से आपको कौन-कौन से सवाल आसान लग रहें हैं देखो ।

 

2. आसान सवाल से शुरू करना

कमजोर छात्र क्या करते हैं ? जब पेपर मिलता है तो वे लिखना शुरू करते हैं, सबसे पहले तो आप प्रश्न को सरसरी नजर से एक बार देख तो लें । फिर डिसाइड करें की कौन से सवाल आसान है और कौन से सवाल मुश्किल है ।

कठिन सवाल को पहले बनाना ना शुरू करें । आसान सवाल से शुरू करें और आपका पहला आंसर एकदम सही और साफ सुथरा होना चाहिए । क्योंकि परीक्षक जब भी बोर्ड कॉपी चेकिंग करता है तो पहला अंसार देखता है ।

उसके बाद उसी को एवरेज मानते हुए आगे आपको नंबर देता है । आपने आंसर के बिच में क्या लिखा है ये नहीं देखता है । क्योंकि उसको आपका एक कॉपी चेक नहीं करना है कई छात्रों का कॉपी चेक करना रहता है ।

इसलिए जब भी लिखे पहला उत्तर आपका एकदम साफ और सुन्दर अक्षर में लिखा हुआ होना चाहिए । इससे आपके नंबर नहीं कटेंगे ।

 

3. एक प्रश्न में कितना समय बिताएं

बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जिनको पेपर मिलते ही अंसार लिखना चालू कर देता है । कारण यह है की उनका टाइम मैनेजमेंट सही नहीं होता है । इस वजह से उनको टाइम की कमी होती है ।

अगर आप चाहते हैं बोर्ड परीक्षा में टाइम की कमी ना हो तो आपको अभी से ही बोर्ड के मॉडल पेपर को अभ्यास करना चाहिए । बोर्ड परीक्षा देने जाने से पहले तक कम से कम 3-4 बार मॉडल पेपर का अभ्यास कर चुके होने चाहिए ।

यदि आप सभी विषयों का मॉडल पेपर अभ्यास करके जाते हैं, तो सौ प्रतिशत आपको बोर्ड परीक्षा में कोई दिक्क्त नहीं होगी । आपको लगेगा की कौन मॉडल पेपर को अभ्यास करता है ।

लेकिन जो टॉपर बंदा होता है वो कम से कम 3-4 बार मॉडल पेपर का भ्यास करके जाता है । अभ्यास ही नहीं वो यह भी चेक करता है की कौन से सवाल पर कितना समय लगता है ।

और किस तरह के सवाल थोड़े मुश्किल होता है । वो अपना सारा वीकनेस और स्ट्रेंथ को पहचान करके एग्जाम देता है । इस वजह से वो टॉपर बनता है और आप नहीं ।

तो आप अभी से ही मॉडल पेपर अभ्यास करना शुरू कर दीजिए । और अपनी कमजोरी और स्ट्रेंथ को पहचानिए । उसी के अनुसार अपनी तैयारी को समय दीजिए । आपको परीक्षा में समय की कमी नहीं होगी ।

 

4. घबराना नहीं चाहिए

एग्जाम हाल में आप बैठे हैं और आपको प्रश्न मिलने से पहले ही घबरा जाते हैं ऐसा हरगिज नहीं करना है । कॉपी मिलने पर झट से रखो और प्रश्न के निर्देश को पढ़ना शुरू कर दो । उसके बाद गहरी सांसे लो फिर बनाना शुरू करो । और अपने से कहो एक भी सवाल या प्रश्न नहीं छूटना चाहिए । सारे के सारे प्रश्न को लिख के आना है चाहे जो हो जाए । ये याद रखना है ।

 

5. सभी प्रश्न हल करना है

कमजोर स्टूडेंट की सबसे बड़ी गलती होती है वे सारे सवाल का जवाब लिख के नहीं आते हैं । जिस वजह से वे फैल हो जाते हैं । आपको क्या करना है परीक्षा में एक भी सवाल को खाली छोड़ के नहीं आना है । सारे के सारे सवाल का जवाब लिख के आना है चाहे आपको उस सवाल का जवाब आए या ना आए । ये तो तय है की आपको पुरे नंबर नहीं मिलेंगे ।

लेकिन प्रश्न को छोड़ के आने से तो अच्छा है कुछ बना के या लिख के आएं । जिससे आपको 5 नंबर में से 3 नंबर तो मिलेंगे ही । जो प्रश्न आपको नहीं आता हो उस प्रश्न को कैसे बना के लिखना है वो थोड़ा देखें ।

 

बोर्ड परीक्षा में प्रश्न का उत्तर ना आए तो कैसे लिखें

आपके दिमाग में बोर्ड परीक्षा में कुछ प्रश्न का जवाब ना आए, तो क्या करें ? सबसे पहले तो आपको अपना कॉन्फिडेंस लेवल को लूज ना करें ऐसे में आप नर्वेसनेस हो सकते हैं । प्रश्न का जवाब बनाने के लिए आप निम्न तरिके या उपाय कर सकते हैं :

  • थोड़े देर के लिए शांत हो जाएं ।
  • फिर ऑंखें बंद करके 2-4 लम्बी-लम्बी सांसे लो और छोड़ो ।
  • अब फिर से प्रश्न को दुबारा आराम से पढ़ो ।
  • फिर आप उस प्रश्न का ऐसे शब्द को पकड़ो जो आपने कभी कहीं पढ़ा था ।
  • उस शब्द से संबंधित जो भी आपको याद आए उसका इमेजिन करना है ।
  • फिर उस प्रश्न का उत्तर को बना के लिख देना है ।
  • प्रश्न लिखने के शुरुआत में और अंत में उस प्रश्न से संबंधित शब्द लिख देने हैं, बस इतना करके आ जाना है ।

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1. बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करें?

उत्तर- बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक या मॉडल पेपर हल करें ।

 

Q2. दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

उत्तर- दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी सिलेबस की हिसाब से टाइम टेबल बना के करें ।

 

Q3. बोर्ड के पेपर में कैसे लिखें?

उत्तर- बोर्ड के पेपर में लिखते वक्त हमेशा आसान सवाल से शुरू करें और बिलकुल साफ सुथरा होना चाहिए ।

 

Q4. बोर्ड एग्जाम के लिए कौन सा पेन बेहतर है?

उत्तर- बोर्ड एग्जाम के लिए ब्लू पेन सबसे बेस्ट है । अपने पास एक्स्ट्रा पेन साथ रखें ।

 

यह भी देखें :

 

Conclusion

हम अब आपसे उम्मीद करते हैं अब आप इस आर्टिकल को पढ़ करके बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें की आप फैल तो बिलकुल नहीं होंगे । हमने आपको बताया की कैसे आप परीक्षा हाल में भी एकदम टॉपर की जैसा अपना दिमाग एकदम खुला रखेंगे । और जितने भी सवाल आपको आए चाहे ना आए एक भी प्रश्न को छोड़ करके बिलकुल नहीं आएँगे । उम्मीद करते हैं आप परीक्षा के लिए जम करके परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं धन्यवाद ।

 

Home Page Click Here
error: Content is protected !!