IB ACIO Recruitment 2023 : भारत सरकार के इंटेलिजेंस विभाग ने आईबी एसीआईओ भर्ती (IB ACIO) के लिए 995 पदों के लिए भर्ती का रिक्तियां निकाली हैं । ये रिक्तियां असिस्टेंट ऑफिसर ग्रेड-2 के लिए भरे जाने हैं । सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले के लिए ये सुनहरा मौका है जो भारत सरकार के साथ खुफिया विभाग में काम करना चाहते हैं । आईबी एसीआईओ के लिए क्या योग्यता है? इसकी चयन प्रक्रिया क्या है? परीक्षा का पैटर्न क्या है? आवेदन की अंतिम तिथि क्या है? आवेदन शुल्क कितनी है? कहाँ से आवेदन भरना है? आईबी एसीआईओ की तैयारी कैसे करनी है । ये सारी जानकारी प्रदान किए हैं ।
आईबी एसीआईओ भर्ती महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन की तिथि | 25 नवंबर – 15 दिसंबर 2023 |
फीस भरने की अंतिम तिथि | 19 दिसम्बर 2023 |
IB ACIO महत्त्वपूर्ण पॉइंट
भर्ती विभाग | खुफिया विभाग (IB) |
कुल रिक्तियां | 995 |
पद का नाम | असिस्टेंट ऑफिसर ग्रेड-2 |
योग्यता | ग्रेजुएशन |
आयु सीमा | 18 वर्ष – 27 वर्ष |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आईबी एसीआईओ पद (Post)
भारत सरकार के खफिया विभाग में इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड-2 एक्सक्यूटिव ग्रुप सी पद के लिए 995 पदों पर भरे जाने हैं
सैलरी (IB ACIO Salary)
इसमें सैलरी के रूप में आपको पे लेवल 7 दिया जायेगा , जिसमें आपको 44,900 से 1,42,400 तक मिलेगा । यह स्थान के अनुसार अलग-अलग होगा ।
आईबी एसीआईओ की योग्यता (IB ACIO Eligibility)
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसमें किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या इसके समकक्ष कॉलेज से ग्रेजुएशन पास होने चाहिए । ग्रेजुएशन में आप किसी भी स्ट्रीम से किये हैं तो इसके लिए आप इलिजिबल हैं ।
आयु सीमा (IB ACIO Age Limit)
इस आईबी एसीआईओ भर्ती में फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होने चाहिए ।
आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट दिया गया है :
- SC/ST के लिए – 5 साल
- OBC के लिए – 3 साल
आईबी एसीआईओ चयन प्रक्रिया (IB ACIO Selection Process)
भारत सरकार के इस खुफिया विभाग आईबी एसीआईओ में सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के बेसिस पर किया जायेगा । लिखित परीक्षा दो चरण में टियर 1 और टियर 2 में होगा । वहीं टियर 3 में व्यक्तिगत परीक्षण यानि इंटरव्यू होगा । इनका पैटर्न निचे देखें
आईबी एसीआईओ परीक्षा पैटर्न (IB ACIO Exam Pattern)
इनका एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है :
चरण | विषय | अंक | समय |
टियर 1 | Reasoning | 100 | 1 घंटा |
Numerical Aptitude | |||
General Studies | |||
Current Affairs | |||
English | |||
टियर 2 | Essay Writing | 50 | 1 घंटा |
English Comprehension | |||
Precis Writing | |||
टियर 3 | Interview | 100 | ∞ |
- इस इंटेलिजेंस ब्यूरो के पैटर्न से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए निचे Syllabus पर जाएं ।
आवेदन प्रक्रिया (IB ACIO Apply Online)
आईबी एसीआईओ (IB ACIO) की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । आप आईबी के ऑफिशल साइट में जाकर आवेदन भर सकते हैं । अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक आपको निचे मिल जाएगा यहाँ से आप अप्लाई कर सकते हैं ।
सुचना आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा । उसके लिए आपके पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए । जिसमें आपको यूजर नंबर और पासवर्ड ईमेल या मैसेज के जरिए आपके पास आएगा । |
आप यहाँ से डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं ।
Apply Online | Click Here |
Syllabus | Click Here |
आवेदन शुल्क (Fees)
आईबी के लिए आवेदन शुल्क के रूप में आपसे कुछ चार्ज किया जाएगा । परीक्षा फीस 100 रुपया और रिक्रूटमेंट फीस 450 रुपया है ।
जिसमें :
- सभी कैंडिडेट के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस चार्ज — 450 रुपया
- सामान्य, EWS और OBC कैंडिडेट के लिए चार्ज — 550 रुपया (कुल चार्ज= 450+100)
तैयारी कैसे करना है (Preparation)
आईबी एसीआईओ की स्मार्ट तरिके से तैयारी के लिए सबसे पहले आपको पिछले सालों के पेपर को हल करें । फिर इनके सिलेबस को देखना है और सिलेबस के किस भाग से किस टाइप के प्रश्न पूछा जाता है उसी हिसाब से तैयारी करना है ।
आईबी एसीआईओ (IB ACIO Syllabus) के सिलेबस देखने के लिए ऊपर लिंक है वहां से जाके देख सकते हैं ।
Conclusion
आईबी एसीआईओ भर्ती की तैयारी के लिए डेडिकेशन के साथ लगातार तैयारी करने पर इसमें सफल हो सकते हैं । इनके परीक्षा पैटर्न को समझो और एक योजनाबद्ध तरिके से तैयारी करो तो इसमें सक्सेस होना का चांस ज्यादा रहता है ।
FAQs
Q. आईबी में एसीआईओ का जॉब प्रोफाइल क्या है?
उत्तर- भारत के आंतरिक खतरों का जांचना, देश के हालत को आकंलन करना
Q. क्या आईबी सरकारी नौकरी है?
उतर- जी हाँ, आईबी भारत सरकार की एक सरकारी नौकरी है ।
Q. क्या इंटेलिजेंस ब्यूरो में नेगेटिव मार्किंग होती है?
उत्तर- जी हाँ, इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, जिसमें 1/4 मार्क्स गलत उत्तर पर काटा जाता है ।
यहाँ से देखें : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन