IGNOU Recruitment 2023: अगर आप अपने जिला या घर से जॉब करना चाहते हैं? तो ये एक बेहतर मौका है इग्नू में जॉब करने का । इंदिरा गाँधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी यानि इग्नू भर्ती के लिए जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए कुल 102 पदों पर वैकेंसी निकाली है । सरकारी जॉब (Sarkari Job) की तैयारी करने वाले 12वीं पास कैंडिडेट के लिए इग्नू में जॉब पाने का ये सुनहरा मौका है ।
महत्त्वपूर्ण तिथि
IGNOU Recruitment 2023 Indira Gandhi National Open University (IGNOU) Junior Assistant Cum Typist & Stenographer Vacancy 2023
|
IGNOU Recruitment 2023 संक्षिप्त विवरण
भर्ती विभाग | IGNOU |
कुल रिक्तियां | 102 |
पद का नाम | सहायक टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर |
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
इग्नू (IGNOU) के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए । जूनियर सहायक कम टाइपिस्ट पदों के लिए हिंदी टाइपिंग और स्टेनोग्राफर पदों के लिए टाइपिंग के साथ शॉर्टहैंड अच्छे से आता हो ।
आयु सीमा (Age Limit)
जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
वहीं स्टेनोग्राफर पदों के लिए उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
उम्र सीमा में निम्नलिखित वर्ग को छूट मिलेगा—
- SC/ST के लिए — 5 साल
- OBC (Ncl) के लिए — 3 साल
- PWBD के लिए — 10 साल
नोट: सरकार के नियमानुसार उम्र में छूट का प्रावधान है ।
वेतन (Salary)
इग्नू में आपको इन हैंड सैलरी (वेतन) जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों पर 19,000 से 63,200 के बीच मिलेगा । इसमें आपका पे लेवल 2 रहेगा 7th CPC के अनुसार ।
वहीं पर स्टेनोग्राफर पदों पर 25,000 से 81,100 रुपया के बीच मिलेगा । यह स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकता है । इसमें आपका पे लेवल 4 रहेगा ।
पद का विवरण (Post)
इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानि इग्नू भर्ती के लिए कुल 102 पदों पर वैकेंसी निकलीं है । जिसमें पदों का विवरण इस प्रकार है :
- जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए : 50
- स्टेनोग्राफर पद के लिए : 52
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसमें आपका चयन (Selection) पदों के अनुसार लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा ।
- जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए लिखित एवं टाइपिंग टेस्ट के द्वारा चयन होगा ।
- वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग टेस्ट और शॉर्टहैंड टेस्ट के द्वारा सिलेक्शन किया जायेगा ।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
इग्नू (IGNOU) रिक्रूटमेंट के लिए परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है —
टियर | विषय | अंक |
टियर 1 | गणित | 30 |
रीजनिंग | 30 | |
हिंदी/इंग्लिश | 30 | |
सामान्य अध्ययन | 30 | |
कंप्यूटर ज्ञान | 30 | |
टियर 2 | टाइपिंग टेस्ट (इंग्लिश/हिंदी 40/35 शब्द) | क्वॉलिफिंग |
टियर 3 | टाइपिंग टेस्ट + शार्ट हैंड (80 शब्द) | क्वॉलिफिंग |
- टियर 2 और टियर 3 देने के लिए उन्हीं कैंडिडेट को बुलाया जायेगा, जो टियर 1 को क्लियर करेगा ।
- टियर 2 : टेस्ट जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए है होगा ।
- टियर 3 : स्टेनोग्राफर पदों के लिए ये टेस्ट लिया जायेगा ।
आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)
इग्नू भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है । आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप इनके ऑफिसियल साइट में जा करके अप्लाई कर सकते हैं ।
इग्नू रिक्रूटमेंट ऑनलाइन करने के लिए महत्त्वपूर्ण लिंक है —
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Syllabus | Click Here |
आवेदन शुल्क (Examination Fees)
इग्नू रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन शुल्क के रूप में कैंडिडेट से निम्न चार्ज लिया जा रहा है —
वर्ग | रुपया |
सामान्य वर्ग के लिए | 1000 रुपया |
SC, ST, EWS, और महिला के लिए | 600 रुपया |
PwBD के लिए | Nil |
तैयारी (Preparation)
यदि आप इग्नू भर्ती (IGNOU Bharti) का फॉर्म भर रहें हैं तो तैयारी करने के लिए सबसे पहले इनके सिलेबस (Syllabus) का अध्ययन करें । और देखें की इसमें से आपका कौन-कौन सा चैप्टर्स कम्पलीट है । इनके सिलेबस के बिना तैयारी करना किसी अंधेरे में तीर मारने जैसा है ।
Conclusion
आपने यहाँ पर इग्नू भर्ती प्रक्रिया (IGNOU Recruitment) के लिए शैक्षिणक योग्यता, आयु सीमा, पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, परीक्षा का पैटर्न क्या है ? आदि के बारे में जाना । अब देखने से तो आपका चयन नहीं होगा इसके लिए आपको अप्लाई करना पड़ेगा । फिर इसके लिए तैयारी भी करनी पड़ेगी तभी आपको जॉब मिलेगा ।
उम्मीद करते हैं आप IGNOU का फॉर्म को अप्लाई कर दिए हैं और अपनी तैयारी में लग गए हैं धन्यवाद ।
FAQs
Q. इग्नू की नई वेबसाइट कौन सी है?
उत्तर- इग्नू (IGNOU) की नै वेबसाइट www.ignou.ac.in है ।
Q. इग्नू का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- इग्नू (IGNOU) का पूरा नाम इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी है ।
Q. इग्नू प्राइवेट है या सरकारी यूनिवर्सिटी?
उत्तर- इग्नू एक सरकारी ओपन यूनिवर्सिटी है जो भारत सरकार संचालित करता है ।
यहाँ से देखें : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन