आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस 2024 (RPF & SI) की तैयारी कैसे करें

अगर आप रेलवे पुलिस फोर्स में कांस्टेबल या एसआई में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं । तो सटीक तैयारी के लिए आपको आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) को अवश्य देखना चाहिए । इनके बिना आपकी तैयारी रेलवे एग्जाम के अनुसार नहीं हो सकती है । यदि लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इनके सिलेबस अवश्य देखें ।

आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस


आरपीएफ कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न

रेलवे कांस्टेबल की तैयारी के लिए, आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) का एग्जाम पैटर्न एक चाबी की छेद की तरह है । जिसको जाने बिना आप उनके दरवाजा को नहीं खोल सकते हो । तैयारी करने से पहले इनके एग्जाम पैटर्न को अच्छे तरीके से दिमाग में बैठा लो । ये रहा इनके एग्जाम पैटर्न —

विषय प्रश्नों की संख्या अंकों की संख्या समय
गणित 35 35 1 घंटा 30 मिनट
रीजनिंग 35 35
सामान्य अध्ययन 50 50
Total 120 120 1 घंटा 30 मिनट

आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी —

  • इसमें आपका कुल 120 प्रश्न होंगे, जो 120 अंक के रहेंगे ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेंगे । गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स कट जाएंगे ।
  • यानि तीन प्रश्न गलत होने पर 1 अंक काटे जाएंगे ।
  • कुल 120 प्रश्न को बनाने के लिए 90 मिनट मिलेंगे ।

आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus in Hindi)

RPF और SI की तैयारी के लिए आपने इनका एग्जाम पैटर्न अच्छे से देख लिया । अब आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस की डिटेल टॉपिक को देखतें हैं । यही इनका असली जड़ है बेहतर प्लान के साथ तैयारी करने का । यहाँ निचे में देखें इनके डिटेल टॉपिक की जानकारी —

आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) – गणित

गणित

  • संख्या पद्धति (Number Systems)
  • पूर्ण संख्या (Whole Number)
  • दशमलव और भिन्न (Decimal and Fractions)
  • मिश्रण (Mixture and Alligation)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • वर्गमूल (Square Roots)
  • महत्तम और लघुतम (HCF & LCM)
  • औसत (Averages)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • समय और दुरी (Time and Distance)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • ग्राफीय निरूपण (Graphs of Linear)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Trigonometry (त्रिकोणमिति):
    त्रिकोणमिति अनुपात (Trigonometric Ratios)
    कोण निकालना (Complementary Angles)
    ऊंचाई एवं दुरी ज्ञात करना (Height and Distances)
  • Statistics and Probability (सांखियकी और संभावना):
    Mean, Median, Mode, Standard Deviation etc.

आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) – रीजनिंग

रीजनिंग

  • समरूपता (Analogies)
  • समानता (Similarities)
  • भिन्नता (Differences)
  • खाली स्थान भरना (Space visualization)
  • समस्या को सुलझाना (Problem solving)
  • विश्लेषण निर्णय (Analysis judgement)
  • निर्णायक क्षमता (Decision making)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-decoding)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • विभेदन क्षमता (Discrimination)
  • पर्यवेक्षक (Observation)
  • संबंध (Relationship)
  • श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण (Series completion test)
  • दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction test)
  • रक्त संबंध (Blood relation)
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न (Alphabet test)
  • वेन आरेख और चार्ट सदृश्य टेस्ट (Venn diagram and chart test)
  • अवधारणा (Concepts)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical number series)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figure classification)
  • संबंध व आंशिक समानता परीक्षण (Relationship and analogy)
  • असमान को चिन्हित करना (Spotting out the dissimilar)
  • गणितीय योग्यता (Mathematical ability test)
  • क्रम में साजना (Arranging in order) etc.

आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस (RPF Constable Syllabus) – सामान्य अध्ययन

सामान्य अध्ययन


आरपीएफ की तैयारी कैसे करें

यदि आप आरपीएफ (RPF) या एसआई (SI) तैयारी कर रहें हैं, तो सबसे पहले सिलेबस में ये देखें की इनमें से आपका क्या-क्या टॉपिक कम्पलीट है । फिर इनकी तैयारी शुरू करें । सिलेबस को जल्दी कम्पलीट करने के लिए आपको इनको छोटे-छोटे भागों में बाँट करके तैयारी करनी है । तैयारी करते वक्त कठिन विषय को एक जगह नॉट कर लें ताकि बाद में इसकी दुबारा एक्स्ट्रा समय देकर रिवीजन कर सकें । आधा-अधूरा टॉपिक कवर करने से बचें । अपने पर विश्वास बनाए रखें और तैयारी में लगे रहें ।


स्मार्ट तैयारी के टिप्स

  • पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करें । उनका विश्लेषण करें ।
  • जिस विषय में कमजोर हैं उसकी तैयारी के लिए थोड़ी समय बढ़ा दें ।
  • रोज 2-3 मॉक टेस्ट लगाएं । इससे आपकी अदद बन जाएगी ।
  • मैथ्स और रीजनिंग का हर रोज अभ्यास करें ।
  • तैयारी के लिए नियमित शेड्यूल बनाए रखें ।
  • अपनी स्वाथ्य पर भी ध्यान रखें । इससे आपकी तैयारी में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
  • प्रभावी तरीके से तैयारी के लिए ट्रिक से बनाने की कोशिश करें ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q. आरपीएफ कांस्टेबल के लिए सिलेबस क्या है?

उत्तर- RPF कांस्टेबल में सामान्य अध्ययन, गणित और रीजनिंग ये तीन विषय से ही प्रश्न पूछा जाता है ।

 

Q. आरपीएफ परीक्षा किस भाषा में आयोजित की जाती है?

उत्तर- आरपीएफ की परीक्षा हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में लिया जाता है ।

 

Q. रेलवे एसआई सिलेबस (Railway SI Syllabus) क्या है?

उत्तर- रेलवे आरपीएफ और एसआई दोनों का सिलेबस एक ही है ।


Conclusion

जी हाँ, तो आपने आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई का सिलेबस (RPF Constable Syllabus in Hindi) को डिटेल में देखा । यदि रेलवे पुलिस में जाने की चाहत रखें हुए हैं तो आपको तैयारी में देरी नहीं करनी चाहिए । अभी तक शुरू नहीं किए हैंतो जल्दी से शुरू कर दें । परीक्षा की तिथि आने का इंतजार कभी मत करें । चूँकि जब भी परीक्षा तिथि घोषित की जाती है तो एक महीना का समय भी नहीं मिलता है ।

error: Content is protected !!