DSSSB Syllabus । डीएसएसएसबी (सिलेबस) की तैयारी कैसे करें

यदि आप दिल्ली में जॉब पाना चाहते है और डीएसएसएसबी (DSSSB) एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं । तो सबसे पहले डीएसएसएसबी सिलेबस के एग्जाम पैटर्न को अच्छे से देखना चाहिए । तभी आपको इनके सिलेबस को समझने में आसानी होगी । कि कौन से टॉपिक से कितने-कितने प्रश्न आते हैं । निचे देखें इनके डिटेल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न । साथ ही DSSSB की तैयारी कैसे करें? कुछ टिप्स भी शेयर किये हैं ।

DSSSB Syllabus


डीएसएसएसबी एग्जाम पैटर्न

यहाँ पर डीएसएसएसबी एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है । ये DSSSB LDC, Junior Assistant, Stenographer आदि सभी परीक्षा के एक ही Exam Pattern है ।

पेपर विषय कुल प्रश्न कुल अंक समय
पेपर 1 सामान्य अध्ययन 35 35 2 घंटा
मानसिक योग्यता & रीजनिंग 35 35
गणित & डेटा व्याख्या 35 35
हिंदी भाषा 35 35
इंग्लिश 35 35
बेसिक कंप्यूटर ज्ञान 25 25
Total 200 200

डीएसएसएसबी एग्जाम पैटर्न से जुड़े महत्वपूर्ण बातें —

  • परीक्षा में प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों में रहेंगे ।
  • इसमें कुल प्रश्न 200 पूछे जायेंगे, जो 200 अंकों की होगी ।
  • सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा ।
  • गलत उत्तर करने पर 0.25 काटे जायेंगे ।

डीएसएसएसबी सिलेबस 2024 (DSSSB Syllabus)

यहाँ DSSSC LDC, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, जूनियर स्टेनोग्राफर, आदि के डिटेल Syllabus को देखने वाले हैं । डीएसएसएसबी के सिलेबस में इन छह सेक्शन से प्रश्न पूछा जाता है । निचे में देखें इनके डिटेल सिलेबस —

1. Dsssb Syllabus – General awareness (सामान्य अध्ययन)

सामान्य अध्ययन (General Awareness)

  • इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय राजनीती
  • भारतीय संविधान
  • कला और संस्कृति
  • खेल-कूद
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • राष्ट्रिय तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • वैज्ञानिक खोज
  • सामान्य ज्ञान आदि ।

यहाँ से देखें : पंचवर्षीय योजना नोट्स


2. Dsssb Syllabus – Mental ability & Reasoning (मानसिक योग्यता & रीजनिंग)

इस सेक्शन में इन दो भागों से प्रश्न आता है । इनके डिटेल सिलेबस इस प्रकार है —

मानसिक योग्यता (Mental ability)

  • Logical Diagrams (तार्किक आरेख)
  • Direction Sense Test (दिशा ज्ञान परीक्षण)
  • Word Formation Test (शब्द रचना परीक्षण)
  • Letter and Number Series (अक्षर और संख्या श्रृंखला)
  • Symbol Relationship Interpretation (संकेत संबंध विश्लेषण)
  • Perception Test (प्रत्यक्ष ज्ञान बोध)
  • Word and Alphabet Analogy (शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता)
  • Common Sense Test (व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण)
  • Logical Interpretation of Data (आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण)
  • Forcefulness of argument (प्रभावी तर्क)
  • Determine implied meaning (अंतर्निहित भावों का विनिश्चय करना)

रीजनिंग (Reasoning)

  • समरूपता (Analogies)
  • समानता (Similarities)
  • भिन्नता (Differences)
  • खाली स्थान भरना (Space visualization)
  • समस्या को सुलझाना (Problem solving)
  • विश्लेषण निर्णय (Analysis judgement)
  • निर्णायक क्षमता (Decision making)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • विभेदन क्षमता (Discrimination)
  • पर्यवेक्षक (Observation)
  • संबंध (Relationship)
  • अवधारणा (Concepts)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetical number series)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical reasoning)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and figure classification) etc.

3. Dsssb Syllabus – Numerical ability & Data interpretation (गणित & डेटा व्याख्या)

गणित (Numerical ability)

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • मिश्रण (Mixture and Alligation)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals and Fraction)
  • महत्तम और लघुत्तम समापवर्तक (LCM and HCF)
  • अनुपात और समानुपात (Ration and Proportion)
  • औसत (Average)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • छूट (Discount)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • समय और कार्य (Time and Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • क्षेत्रमिति (Menstruation)
  • विविध (Miscellaneous) आदि ।

डेटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation)

  • आकड़ों का ग्राफ
  • टेबल का ग्राफ
  • चार्ट ग्राफ
  • प्रतिशत का ग्राफ
  • सारणी और ग्राफ का प्रयोगआदि ।

4. Dsssb Syllabus – Hindi language (हिंदी भाषा)

मुख्यतः डीएसएसएसबी सिलेबस के हिंदी सेक्शन से हिंदी व्याकरण से अधिकांश प्रश्न आते हैं । यहाँ पर हिंदी के सारे टॉपिक उपलब्ध कराएं हैं ताकि एक बार सभी को देख लें ।

  • हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं
  • हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान :
    • संज्ञा
    • सर्वनाम
    • विशेषण
    • क्रिया
    • क्रिया-विशेषण
    • लिंग
    • वचन
    • कारक
    • काल
    • वाच्य
    • अव्यय
    • उपसर्ग
    • प्रत्यय
    • संधि
    • समास
    • विराम-चिह्न
    • हिंदी वर्णमाला
    • तत्सम-तद्भव
    • पर्यायवाची शब्द
    • विलोम शब्द
    • अनेकार्थी शब्द
    • वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द
    • समरूपी शब्द
    • भिन्नार्थक शब्द
    • अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना
    • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • रस, छंद, अलंकार आदि ।
  • प्रशिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएं
  • विविध ।

5. Dsssb Syllabus – English language (इंग्लिश)

इंग्लिश लैंग्वेज के इस भाग में आपसे अंग्रेजी भाषा को आप कितना समझ पा रहें हैं यह चेक किया जाता है । मुख्यतः इसमें निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है —

English Language:

  • Vocabulary
  • Grammar
  • Synonyms & Antonyms
  • Fill in the Blanks
  • Sentence Structure
  • Spelling/Detecting mis-spelt Words
  • Spot the Error
  • Active & Passive Voice of Verbs
  • Direct & Indirect Narration
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • Idioms & Phrases etc.

6. Dsssb Syllabus – Basic computer fundamental (बेसिक कंप्यूटर ज्ञान)

इस परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकरी पूछा जाता है । ताकि आपको कंप्यूटर पर काम करते वक्त उसके बारे में पहले से जानकारी हो । कंप्यूटर के निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछ सकता है —

बेसिक कंप्यूटर ज्ञान (Basic computer fundamentals)

  • Basic Computer
  • Organization of a Computer
  • Central Processing Unit (CPU)
  • Input/Output Devices
  • Computer Memory
  • MS Word
  • MS Excel
  • Power Point
  • Working with Internet and e-mails:
  • Web Browsing & Searching
  • Downloading & Uploading file
  • Managing an E-mail Account etc.

डीएसएसएसबी की तैयारी कैसे करें?

  • सिलेबस को अच्छे दिमाग में बैठा लें ।
  • एक-एक टॉपिक को उठाएं और उनके नोट्स बनाते जाएं ।
  • लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग एवं जरुरी स्किल्स की भी प्रैक्टिस करते रहें ।
  • नियमित रूप से तैयारी जारी रखें ।
  • किसी सवाल में कन्फ्यूजन होने पर यूट्यूब का सहारा लें ।

DSSSB की स्मार्ट स्टडी टिप्स

  • अधिक से अधिक सेल्फ स्टडी पर जोर दें ।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न को हल करें । उनके पैटर्न को समझें ।
  • रोज 3-4 प्रैक्टिस सेट लगाएं । उनका विश्लेषण करें ।
  • जिस विषय में कमजोर हैं उनको दूर करें ।
  • तैयारी के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लें जिससे आपका दिमाग फ्रेश रहेगा ।
  • गणित के सवालों को हल करने के लिए ट्रिक का इस्तेमाल करने की कोशिश करें ।
  • रीजनिंग का भी अभ्यास करते रहें ।

निष्कर्ष

आपको याद दिला दूँ हमने डीएसएसएसबी सिलेबस (DSSSB Syllabus) के डिटेल पाठ्यक्रम को देखा । जिसमें सामान्य अध्ययन, मानसिक योग्यता & रीजनिंग, गणित & डेटा इंटरप्रिटेशन, हिंदी, इंग्लिश और कंप्यूटर आदि के बारे कम्पलीट सिलेबस को जाना । यदि आप इसकी तैयारी शुरू नहीं किए हैं तो इसकी शुरुआत अभी से ही कर देना चाहिए ।

error: Content is protected !!