यदि आप दिल्ली में जॉब पाना चाहते है और डीएसएसएसबी (DSSSB) एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं । तो सबसे पहले डीएसएसएसबी सिलेबस के एग्जाम पैटर्न को अच्छे से देखना चाहिए । तभी आपको इनके सिलेबस को समझने में आसानी होगी । कि कौन से टॉपिक से कितने-कितने प्रश्न आते हैं । निचे देखें इनके डिटेल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न । साथ ही DSSSB की तैयारी कैसे करें? कुछ टिप्स भी शेयर किये हैं ।
डीएसएसएसबी एग्जाम पैटर्न
यहाँ पर डीएसएसएसबी एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है । ये DSSSB LDC, Junior Assistant, Stenographer आदि सभी परीक्षा के एक ही Exam Pattern है ।
पेपर | विषय | कुल प्रश्न | कुल अंक | समय |
पेपर 1 | सामान्य अध्ययन | 35 | 35 | 2 घंटा |
मानसिक योग्यता & रीजनिंग | 35 | 35 | ||
गणित & डेटा व्याख्या | 35 | 35 | ||
हिंदी भाषा | 35 | 35 | ||
इंग्लिश | 35 | 35 | ||
बेसिक कंप्यूटर ज्ञान | 25 | 25 | ||
Total | 200 | 200 |
डीएसएसएसबी एग्जाम पैटर्न से जुड़े महत्वपूर्ण बातें —
- परीक्षा में प्रश्न हिंदी और इंग्लिश दोनों में रहेंगे ।
- इसमें कुल प्रश्न 200 पूछे जायेंगे, जो 200 अंकों की होगी ।
- सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा ।
- गलत उत्तर करने पर 0.25 काटे जायेंगे ।
डीएसएसएसबी सिलेबस 2024 (DSSSB Syllabus)
यहाँ DSSSC LDC, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, जूनियर स्टेनोग्राफर, आदि के डिटेल Syllabus को देखने वाले हैं । डीएसएसएसबी के सिलेबस में इन छह सेक्शन से प्रश्न पूछा जाता है । निचे में देखें इनके डिटेल सिलेबस —
1. Dsssb Syllabus – General awareness (सामान्य अध्ययन)
सामान्य अध्ययन (General Awareness)
|
यहाँ से देखें : पंचवर्षीय योजना नोट्स
2. Dsssb Syllabus – Mental ability & Reasoning (मानसिक योग्यता & रीजनिंग)
इस सेक्शन में इन दो भागों से प्रश्न आता है । इनके डिटेल सिलेबस इस प्रकार है —
मानसिक योग्यता (Mental ability)
रीजनिंग (Reasoning)
|
3. Dsssb Syllabus – Numerical ability & Data interpretation (गणित & डेटा व्याख्या)
गणित (Numerical ability)
डेटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation)
|
4. Dsssb Syllabus – Hindi language (हिंदी भाषा)
मुख्यतः डीएसएसएसबी सिलेबस के हिंदी सेक्शन से हिंदी व्याकरण से अधिकांश प्रश्न आते हैं । यहाँ पर हिंदी के सारे टॉपिक उपलब्ध कराएं हैं ताकि एक बार सभी को देख लें ।
|
5. Dsssb Syllabus – English language (इंग्लिश)
इंग्लिश लैंग्वेज के इस भाग में आपसे अंग्रेजी भाषा को आप कितना समझ पा रहें हैं यह चेक किया जाता है । मुख्यतः इसमें निम्नलिखित टॉपिक से प्रश्न पूछा जाता है —
English Language:
|
6. Dsssb Syllabus – Basic computer fundamental (बेसिक कंप्यूटर ज्ञान)
इस परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकरी पूछा जाता है । ताकि आपको कंप्यूटर पर काम करते वक्त उसके बारे में पहले से जानकारी हो । कंप्यूटर के निम्न टॉपिक से प्रश्न पूछ सकता है —
बेसिक कंप्यूटर ज्ञान (Basic computer fundamentals)
|
डीएसएसएसबी की तैयारी कैसे करें?
- सिलेबस को अच्छे दिमाग में बैठा लें ।
- एक-एक टॉपिक को उठाएं और उनके नोट्स बनाते जाएं ।
- लिखित परीक्षा के साथ टाइपिंग एवं जरुरी स्किल्स की भी प्रैक्टिस करते रहें ।
- नियमित रूप से तैयारी जारी रखें ।
- किसी सवाल में कन्फ्यूजन होने पर यूट्यूब का सहारा लें ।
DSSSB की स्मार्ट स्टडी टिप्स
- अधिक से अधिक सेल्फ स्टडी पर जोर दें ।
- पिछले वर्षों के प्रश्न को हल करें । उनके पैटर्न को समझें ।
- रोज 3-4 प्रैक्टिस सेट लगाएं । उनका विश्लेषण करें ।
- जिस विषय में कमजोर हैं उनको दूर करें ।
- तैयारी के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लें जिससे आपका दिमाग फ्रेश रहेगा ।
- गणित के सवालों को हल करने के लिए ट्रिक का इस्तेमाल करने की कोशिश करें ।
- रीजनिंग का भी अभ्यास करते रहें ।
निष्कर्ष
आपको याद दिला दूँ हमने डीएसएसएसबी सिलेबस (DSSSB Syllabus) के डिटेल पाठ्यक्रम को देखा । जिसमें सामान्य अध्ययन, मानसिक योग्यता & रीजनिंग, गणित & डेटा इंटरप्रिटेशन, हिंदी, इंग्लिश और कंप्यूटर आदि के बारे कम्पलीट सिलेबस को जाना । यदि आप इसकी तैयारी शुरू नहीं किए हैं तो इसकी शुरुआत अभी से ही कर देना चाहिए ।